Saturday, June 27, 2020
थोड़ा इंतजार! भारतीय कंपनियां ला रहीं ये धांसू कारें June 27, 2020 at 06:21PM
फोर्स मोटर्स भारत में फोर्स गुरखा कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। एक्सपो में कंपनी ने फोर्स गुरखा का मोडिफाइड वर्जन भी पेश किया था। यह एक बड़े टायरों, बड़े ग्राउंड क्लियरेंस और काफी ऊंची कार है। मिलिटरी ग्रीन शेड वाली इस कार में कई ऑफ-रोडिंग अक्सेसरीज दी हुई थी, जो कार को टफ लुक देती हैं।
महिंद्रा अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 का ज्यादा पावरफुल वेरियंट लाने की तैयारी में है। हाल में हुए ऑटो एक्सपो में इसे Mahindra XUV300 Sportz नाम से पेश किया गया था। इसमें नया 1.2-लीटर T-GDI (टर्बोचार्ज्ड-गैसोलिन डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन मिलेगा। स्टैंडर्ड एक्सयूवी300 के मुकाबले इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
महिंद्रा अपनी सबसे पॉप्युलर कार महिंद्रा स्कॉर्पियो भी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अप्रैल में इस कार को BS6 इंजन के साथ पेश किया था। बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो के लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अपडेटेड मॉडल भी पहले की तरह 7-स्लॉट ग्रिल, बड़े प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी गाइड लाइट्स, क्रोम एक्सेंट्स के साथ राउंड फॉग लैम्प्स, हुड स्कूप, 5-स्पोक 17-इंच अलॉय वील्ज, टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स और रेड लेंस एलईडी टेल लैम्प्स के साथ आएगी।
टाटा मोटर्स की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज पर आधारित इस इलेक्ट्रिक कार को जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। यह 250-300 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी। फास्ट चार्जिंग के साथ यह 1 घंटे में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी। इसे अगले साल के अंत लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होगी।
टाटा ग्रैविटस फेस्टिवल सीजन में भारतीय बाजार में दस्तक देगी। यह कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है जो कि टाटा हैरियर का बड़ा रूप है। इसमें बैठने के लिए तीसरी लाइन भी दी गई है। BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आने वाली टाटा ग्रैविटस (Tata Gravitas) में 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
पहली बार भारत में नजर आई MG की सबसे धांसू SUV, जानें डीटेल June 27, 2020 at 12:11AM
इंडिया की सबसे सस्ती कारें, कीमत 3 लाख रुपये से कम June 26, 2020 at 07:35PM
यह कार इस लिस्ट की सबसे अफोर्डेबल कार है। इसकी कीमत 2.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस कार के लुक में हाल ही में काफी बदलाव किया गया है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसका फेसलिफ्ट लॉन्च किया था। दैटसन ने इसे चार वेरियंट लेवल (D, A, T, T(O) में बाजार में उतारा है। रेडी-गो पहले की तरह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आई है। पुराने मॉडल के मुकाबले 2020 Datsun Redi-GO के लुक में कई बदलाव हुए हैं। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ऑल्टो, रेनॉ क्विड और मारुति एस-प्रेसो जैसी कारों से होगी।
रेनॉ क्विड का सिर्फ एक वेरियंट ही 3 लाख से कम कीमत में आता है। कार के Std वेरियंट की कीमत 2.92 लाख रुपये है। इसका 800cc का इंजन 54hp पावर और 72Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस वेरियंट में सिर्फ एक इयरबैग ही मिलता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत की पहली BS6 कार थी। मौजूदा समय में कार के बेस वेरियंट की कीमत 2.94 लाख रुपये है। वहीं Std (O) वेरियंट की कीमत 5000 रुपये ज्यादा यानी 2.99 लाख रुपये है। Std (O) वेरियंट एक बेहतर विकल्प है क्योंकि इस वेरियंट में आपको पेसेजर एयरबैग भी मिलता है।