नई दिल्ली।Mahindra XUV300 And Tata Nexon SUV August 2021 Sales: भारत में लंबे समय से Maruti Suzuki और Hyundai Motors ऑटोमोबाइल सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियां हैं और क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है, लेकिन हालिया वर्षों में उन्हें Tata Motors और Hyundai Motors जैसी शुद्ध देसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि, सेल्स रिपोर्ट देखें तो ह्यूंदै और मारुति सुजुकी के आंकड़े टाटा और महिंद्रा से काफी ज्यादा हैं, लेकिन कुछ-कुछ कार सेगमेंट में टॉप 2 कंपनियों को टाटा और महिंद्रा से कड़ी टक्कर मिल रहा है। ऐसा ही एक सेगमेंट है SUV सेगमेंट। ये भी पढ़ें- एसयूवी सेगमेंट में काफी अग्रेसिव है टाटा मोटर्सबीते महीने यानी अगस्त 2021 के आंकड़े देखें तो SUV सेगमेंट में Tata Motors की Tata Nexon और Mahindra & Mahindra की Mahindra XUV300 जैसी कारों से Hyundai और Maruti Suzuki की कारों को कड़ी चुनौती मिल रही है। खासकर टाटा मोटर्स तो एसयूवी सेगमेंट में बड़ी कंपनियों की बादशाहत को खुली चुनौती दे रही है और आने वाले समय में हालात काफी बदल सकते हैं, क्योंकि टाटा इस सेगमेंट में काफी अग्रेसिव है और बीते दिनों उसने Tata Safari जैसे मॉडल पेश किए हैं। इसके साथ ही Tata Harrier SUV भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। ये भी पढ़ें- जरा अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट देख लेंफिलहाल आपको ये बता दें कि अगस्त 2021 की SUV Sales Report की मानें तो Tata Nexon की 10,006 यूनिट बिकी है और इसने बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी कर टॉप 3 में जगह बना ली है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और ह्यूंदै क्रेटा के बाद टाटा नेक्सॉन की भारत में सबसे ज्यादा बिक्री होती है। वहीं, देसी कंपनी महिंद्रा मोटर्स की एसयूवी Mahindra XUV300 की बीते अगस्त में खूब बिक्री हुई है और अगस्त 2021 में इसकी 5,861 यूनिट बिकी है। ऐसे में कह सकते हैं टाटा मोटर्स और महिंद्रा मोटर्स विदेशी कार कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। ये भी पढ़ें- टॉप 10 कारेंभारत में सबसे बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 के साथ ही ह्यूंदै क्रेटा, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै वैन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा थार और ह्यूंदै अल्कजार जैसी कारें प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, September 6, 2021
Maruti Vitara Brezza ने Creta, Nexon, Seltos को पीछे छोड़ा, SUV सेगमेंट में टॉप पर September 06, 2021 at 06:31PM
नई दिल्ली।Maruti Vitara Brezza Best Selling SUV August 2021: भारत में एसयूवी सेगमेंट की कारों की बंपर बिक्री हो रही है और इस सेगमेंट में ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। लंबे समय तक एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta और Hyundai Venue जैसी कारों तहलका मचाने वाली ह्यूंदै मोटर्स को अब Maruti Suzuki कड़ी टक्कर दे रही है और Maruti Suzuki Vitara Brezza अगस्त 2021 में बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनकर सामने आई है। ये भी पढ़ें- मारुति ने खोई पोजिशन फिर से हासिल की अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, Maruti Vitara Brezza फिलहाल भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है और इसकी 12,906 यूनिट पिछले महीने बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 87 फीसदी ग्रोथ के साथ है। कम दाम में अच्छे लुक और फीचर्स की वजह से मारुति सुजुकी की इस मिड साइड एसयूवी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। भारत में लंबे समय तक नंबर 1 एसयूवी की कुर्सी पर काबिज Hyundai Creta अगस्त 2021 में दूसरे नंबर पर खिसक गई और इसकी 12,597 यूनिट की पिछले महीने बिक्री हुई है। क्रेटा की बिक्री में अगस्त 2020 के मुकाबले 7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये भी पढ़ें- इन कारों की सेल्स रिपोर्ट भी देख लेंभारत में Tata Motors एसयूवी सेगमेंट में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और अगस्त 2021 में Tata Nexon की 10,006 यूनिट बिकी है, जो कि अगस्त 2020 के मुकाबले 93 पर्सेंट ग्रोथ के साथ है। भारत में एसयूवी सेगमेंट में जलवा बिखेरने वाली Kia Motors की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Kia Seltos की 8,619 यूनिट पिछले महीने बिकी है, जो कि सालाना ग्रोथ के मामले में 19 फीसदी पीछे है। इसके बाद Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300, Mahindra Thar और Hyundai Alcazar जैसी कंपनी टॉप 10 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में शामिल है। ये भी पढ़ें-
बुरी खबर! महंगी हो गईं Maruti Suzuki की गाड़ियां, जानें कितनी बढ़ी कीमतें September 06, 2021 at 04:42AM
नई दिल्ली। अगर आप की नई कार खरीदने जा रहे हैं तो, आपके लिए एक बुरी खबर है। मारुति सुजुकी इंडिया () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी कारों को 6 सितंबर से महंगा कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने अपनी पूरी लाइनअप की कीमतों को 6 सितंबर 2021 से 1.9 फीसदी महंगा () कर दिया है। बढ़ी कीमतों के पीछे कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला दिया है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एक नियामक फाइनिंग के दौरान इसी साल जून महीने में मारुति सुजुकी ने कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया था। तब कंपनी की तरफ से कहा गया था कि वाहनों को बनाने में आ रही लागत में बढ़ोतरी के कारण गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाया जाएगा। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अपनी 15 कारों की बिक्री करती है। इनमें Arena और Nexa ब्रांड्स शामिल हैं।
Skoda की गाड़ियों ने भारत में मचाया धमाल, Kushaq बनी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार September 06, 2021 at 03:43AM
नई दिल्ली। ऑटो इंडिया () ने अगस्त 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि अगस्त 2021 में उसने कुल 3,824 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, अगस्त 2020 में स्कोडा ने 1,003 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। यानी, अगस्त 2021 की तुलना इस साल अगस्त महीने में कंपनी की बिक्री में 282 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। इतना ही नहीं इस साल के जुलाई महीने के मुकाबले भी कंपनी की बिक्री बढ़ी है। बता दें कि जुलाई 2021 में स्कोडा ने 3,080 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। ऐसे में जुलाई 2021 के मुकाबले अगस्त 2021 में कंपनी की बिक्री 24 फीसदी बढ़ी है। बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में कंपनी अपनी Kushaq एसयूवी की भारत में बिक्री नहीं करती थी, जो मौजूदा समय में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। बता दें कि जुलाई 2021 में स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के 1822 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, कंपनी ने Rapid, Octavia और Superb के कुल 1,258 यूनिट्स की बिक्री की थी। इन गाड़ियों की अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।
बंपर ऑफर! Honda Amaze और Honda City समेत होंडा की इन कारों पर 57 हजार तक की छूट September 06, 2021 at 03:30AM
नई दिल्ली। Cars: भारत में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों की कीमतें बढ़ा रही हैं, लेकिन ऐसे वक़्त में Honda Car India ने अपनी पॉपुलर कारों पर 57 हजार रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है। होंडा की जिन कारों की भारत में खूब बिक्री होती है, वो सिडैन सेगमेंट में Honda Amaze और Honda Ciy हैं। वहीं, प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Honda Jazz और मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Honda WRV हैं। ये भी पढ़ें- जल्दी करें, मौका सीमित समय के लिएहोंडा ने अपनी कारों पर 57 हजार रुपये के डिस्काउंट-ऑफर्स की घोषणा की है, जो कि 30 सितंबर पर लागू है। हो सकता है कि यह ऑफर आगे भी कंटिन्यू रहे। ऐसे में आप होंडा की सिडैन, हैचबैक या एसयूवी सेगमेंट की कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सितंबर का महीना फायदेमंद रहेगा। होंडा की कारों पर आपको इस अवधि में मिलने वाले 57 हजार रुपये तक के फायदे कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट्स के रूप में हैं। हालांकि, ये फायदे वेरिएंट्स, ग्रेड और लोकेशन बेस्ड है। तो चलिए, आपको बताते हैं कि किन कारों पर कितनी छूट मिलेगी और आपको किस तरह फायदा होगा? ये भी पढ़ें- Honda City पर लाभ ही लाभ नई Honda City सिडैन पर कुल 37,708 रुपये का फायदा दिया जा रहा है, जो कि सभी ग्रेड पर अप्लिकेबल है। होंडा सिटी खरीदने पर अभी आपको 10,000 रुपये कैशबैक या 10,708 रुपये के एक्सेसरीज से जुड़े लाभ मिल सकते हैं। इसके साथ ही 5,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर के रूप में है। लॉयल्टी बोनस के रूप में 5 हजार रुपये, एक्सचेंज बोनस के रूप में 9,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 8,000 का लाभ मिल रहा है। यहां बता दें कि फोर्थ जेनरेशन होंडा सिटी पर 22,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है। ये भी पढ़ें- Amaze, Jazz और WR-V पर इतनी छूटसिडैन सेगमेंट की धांसू कार Honda Amaze पर आपको इस महीने 57,044 रुपये तक का लाभ मिल सकता है, जो कि कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट के रूप में है। हालांकि, यहां बता दें कि 2021 Amaze Facelift की खरीद पर महज 18,000 रुपये का लाभ मिल सकता है। होंडा की प्रीमियम हैचबैक Honda Jazz पर फिलहाल 39,947 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। वहीं, धांसू एसयूवी Honda WR-V पर आपको इस महीने 39,998 रुपये का लाभ मिल जाएगा। ये भी पढ़ें-
आपके बजट में कितनी पैसा वसूल कार है Hyundai i20 N Line? 2 मिनट में खुद करें फैसला September 06, 2021 at 12:37AM
नई दिल्ली। ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने हाल ही में अपनी ह्यूंदै मोटर () को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। यह N लाइन में कंपनी की भारत में पहली कार है। इसके कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स () और कीमतों (Hyundai i20 N Line price) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में Hyundai i20 N Line कैसी कार है। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai i20 N Line: कितने लोग बैठ सकते हैं? 'ह्यूंदै आई20 एन' एक 5 सीटर कार है, जिसमें आगे 2 लोग और पीछे 3 लोग बैठ सकते हैं। Hyundai i20 N Line: फ्यूल टैंक इसमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। Hyundai i20 N Line: इंजन ह्यूंदै आई20 एन लाइन में पावर के लिए 998 सीसी का इंजन दिया गया है। Hyundai i20 N Line: परफॉर्मेंस इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 120 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-4000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai i20 N Line: ट्रांसमिशन ह्यूंदै आई20 एन लाइन में इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (7DCT) का विकल्प मिलता है। Hyundai i20 N Line: डायमेंशन इसकी लंबाई 3,995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,505 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिलीमीटर है। Hyundai i20 N Line: ब्रेकिंग Renault Kwid के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में भी ड्रम ब्रेक मिलता है। Hyundai i20 N Line: सस्पेंशन इसके फ्रंट में MacPherson strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में कपल्ड टॉरसन बीम एक्सेल दिया गया है। Hyundai i20 N Line: फीचर्स ह्यूंदै आई20 एन लाइन के N8 वैरिएंट में 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। वहीं इसके N6 वैरिएंट में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है। Hyundai i20 N Line: कीमत 2021 रेनो क्विड की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 11.91 लाख रुपये तक जाती है।
Tata Nexon EV का भारत में जलवा, हर महीने 2000 से ज्यादा बुकिंग, देखें प्राइस-फीचर्स September 05, 2021 at 10:38PM
नई दिल्ली।Tata Nexon EV Price Features Battery Range Booking: भारत में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है और इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि Tata Nexon EV की भारत में हर महीने 2000 से ज्यादा बुकिंग हो रही है। जी हां, आपने सही सुना कि टाटा मोटर्स की इस मिड साइज एसयूवी के न सिर्फ पेट्रोल-डीजल, बल्कि इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी भारत में बंपर बिक्री हो रही है। Tata Nexon Electric वैसे ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है15 लाख रुपये से भी कम में लॉन्च Tata Nexon EV अपने शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज और टॉप स्पीड के लिए जानी जाती है। इस कार की भारत में अच्छी डिमांड का सबसे बड़ा कारण इस देसी होना है, जिसपर लोग भरोसा जता रहे हैं। इसके साथ ही यह देखने में भी अच्छी है और बैटरी रेंज के साथ ही टॉप स्पीड भी लोगों को लुभा रही है। जनवरी 2020 में भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद अब तक 6,000 से ज्यादा Nexon EV की बिक्री हो चुकी है, लेकिन इसकी डिमांड फिलहाल सबसे ज्यादा है, जिसकी वजह से हर महीने इसकी 2000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो रही है। ये भी पढ़ें- कुछ दिन पहले Tata Tigor EV होगी लॉन्चदरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमतें काफी बढ़ गई है और लोग फ्यूचर मोबिलिटी के रूप में इलेक्ट्रिक कारों का रुख कर रहे हैं। टाटा मोटर्स का कहना है कि आने वाले 5 वर्षों में भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा की हिस्सेदारी 25 पर्सेंट तक होगी। हाल ही में कंपनी ने अपनी पॉपुलर सिडैन टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Tata Tigor EV लॉन्च किया है, जो 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आई है। ये भी पढ़ें- जरा इनके पांचों वेरिएंट की कीमत देख लेंTata Nexon EV को भारत में 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें Tata Nexon EV XM वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये, Tata Nexon EV XZ+ वेरिएंट की कीमत 15.65 लाख रुपये, Tata Nexon EV XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत 16.65 लाख रुपये, Tata Nexon EV Dark वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये और Tata Nexon EV XZ+ LUX Dark वेरिएंट की कीमत 16.85 लाख रुपये है। इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर अच्छी खासी सब्सिडी भी मिल जाती है। ये भी पढ़ें- सिंगल चार्ज पर चलेगी 312 किलोमीटर Tata Nexon EV में 30.2kWh की Lithium-ion बैटरी लगी है, जो कि 125bhp की पावर और 245Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को सिंगल चार्ज में 312km तक चला सकते हैं। इस कार को स्टैंडर्ड एसी चार्जर से 8-9 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं, वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग पॉइंट पर महज एक घंटे में 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज कर सकते हैं। टाटा नेक्सॉन ईवी की टॉप स्पीड 120kmph की है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)