नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड Honda Shine लॉन्च की है। BS6 इंजन के साथ आई होंडा साइन में नया 5 स्पीड ट्रांसमिशन और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। BS6 कंप्लायंट इंजन वाली न्यू जेनरेशन Honda Shine की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 67,857 रुपये है। होंडा साइन और Honda SP 125 में एक सा इंजन दिया गया है। होंडा साइन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc मोटरसाइकल है। 14 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफीशिएंट नया फ्यूल इंजेक्टेड 125cc इंजन, पुरानी Honda CB Shine से कहीं ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करता है। नया इंजन 7500 rpm पर 10.72 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नए BS6 कंप्लायंट 125cc इंजन में साइलेंट स्टार्टर के साथ इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नए 125cc इंजन के कारण बाइक 14 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफीशिएंट है। बाइक के रियल वील में लो-रेजिस्टेंस ट्यूबलेस टायर फिट किए गए हैं, जो कि ऑप्टिमम ग्रिप मेंटेन करते हुए एनर्जी लॉस को घटाते हैं। बाइक के साथ 6 साल का स्पेशल वॉरंटी पैकेज BS6 इंजन वाली होंडा साइन दो वेरियंट्स (ड्रम और डिस्क) में आई है। यह बाइक रेबेल रेड मैटलिक, जेनी ग्रे मैटलिक, अथेंटिक ब्लू मैटलिक और ब्लैक इन 4 कलर ऑप्शंस में आई है। कंपनी अपडेटेड साइन के साथ स्पेशल 6 ईयर वॉरंटी पैकेज भी ऑफर कर रही है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी और 3 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल है। बाइक में 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए वील्स को पावर डिलीवर किया जाता है। 2020 होंडा साइन 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस और वीलबेस क्रमशः 5mm और 19mm बढ़ाया गया है। बाइक नए DC हेडलैंप, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच के साथ आई है। बाइक की सीट 27mm लंबी है। बाइक में 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Friday, February 21, 2020
Mercedes cause stir by reinventing the steering wheel February 20, 2020 at 09:15PM
Mercedes brought intrigue to Formula One testing on Thursday with television images showing Lewis Hamilton moving his car's steering wheel forwards and backwards as he drove. The mechanism appeared to alter the alignment of the front wheels, with the six-times world champion pulling the wheel towards him on the straights and pushing it back as he approached corners.
Hyundai Creta पर मिल रहा 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट February 20, 2020 at 11:46PM
नई दिल्ली ह्यूंदै (Hyundai) 17 मार्च 2020 को अपनी सेकंड जेनरेशन SUV लॉन्च करने जा रही है। इस बीच, अपना स्टॉक खत्म करने के लिए ह्यूंदै BS4 कंप्लायंट इंजन के साथ आने वाली पर 1.15 लाख रुपये तक का हेवी डिस्काउंट दे रही है। ह्यूंदै केवल Creta पर ही डिस्काउंट नहीं दे रही है। कंपनी अपनी पूरी लाइन-अप पर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। मौजूदा समय में फर्स्ट जेनरेशन Hyundai Creta की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख से 15.72 लाख रुपये के बीच है। ह्यूंदै की कारों पर 2.5 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स BS4 कंप्लायंट Hyundai Creta के अलावा कंपनी इन गाड़ियों के बीएस-4 मॉडल्स पर भी तगड़े डिस्काउंट दे रही है। कंपनी Elantra (पेट्रोल/डीजल) पर 2.5 लाख रुपये तक, Tucson पर 2.5 लाख रुपये तक, ह्यूंदै Verna पर 90,000 रुपये तक बेनेफिट्स दे रही है। इसके अलावा, Hyundai i20 (पेट्रोल/डीजल) पर 65,000 रुपये तक, Xcent पर 95,000 रुपये तक, Hyundai Grand i10 Nios (डीजल) पर 55,000 रुपये तक का बेनेफिट रही है। वहीं, Grand i10 (पेट्रोल/डीजल) पर 75,000 रुपये तक और सैंट्रो (पेट्रोल) पर 55,000 रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। नए प्लैटफॉर्म पर आ रही नई क्रेटा BS4 कंप्लायंट Hyundai Creta फिलहाल 3 इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। यह SUV 1.6 लीटर ड्यूल VTVT पेट्रोल, 1.6 लीटर CRDi डीजल और 1.4 लीटर CRDi डीजल ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी Creta पेट्रोल और Creta 1.6 लीटर डीजल पर 1.15 लाख रुपये के बेनेफिट दे रही है। ह्यूंदै ने ऑटो एक्सपो 2020 में सेकंड जेनरेशन क्रेटा SUV पेश की थी। नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड नई ह्यूंदै क्रेटा ऑल-न्यू एक्सटीरियर, इंटीरियर और BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ आती है। ह्यूंदै ने अपनी SUV की लेंग्थ 30 mm बढ़ाई है। डायमेंशंस में की गई बढ़ोतरी से कंपनी को बेहतर केबिन स्पेस ऑफर करने में मदद मिलेगी। अगर स्टायलिंग की बात करें तो Hyundai Creta का नया मॉडल चीन में लॉन्च हो चुकी सेकंड जेनरेशन iX25 से काफी मिलता-जुलता है। नई Creta में फ्लैशी डिजाइन एलिमेंट्स के साथ ज्यादा राउंडेड फ्रंट प्रोफाइल दिया गया है, जिसमें क्रोम ट्रीटमेंट के साथ लॉर्ज कैस्केडिंग ग्रिल और एग्रेसिव बंपर शामिल हैं। नई क्रेटा में Seltos SUV से इंजन ऑप्शन सोर्स किए गए हैं। नई क्रेटा CVT के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ 1.5 लीटर डीजल और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)