नई दिल्ली।निसान इंडिया ने सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर तहलका मचा दिया है और यह कार बुकिंग्स के मामले में रेकॉर्ड बना रही है। आलम ये है कि निसान मैग्नाइट के बेस वेरियंट के लिए ग्राहकों को अब 6 महीने का इंतजार करना पड़ेगा, यानी Nissan Magnite XE वेरियंट के लिए वेटिंग पीरियड 6 महीने हो गया है। वहीं इस कार के टॉप वेरियंट के लिए भी ग्राहकों को एक महीने से ज्यादा समय तक इंतजार करना होगा। वेरियंट्स और प्राइसदरअसल, निसान अपनी इस मिड साइज एसयूवी पर 31 दिसंबर तक इंट्रोडक्टरी ऑफर दे रही है, जहां ग्राहक निसान मैग्नाइट का बेस वेरियंट महज 4.99 लाख रुपये (एक्स शो रूम प्राइस) में खरीद सकते हैं। भारत में निसान मैग्नाइट को XL, XV और XV Premium वेरियंट्स के कई मॉडल और कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमतें 4.99 लाख रुपये से लेकर 9.97 लाख रुपये तक है। हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के सामने चुनौतीबीते दिनों निसान इंडिया ने बताया कि 2 दिसंबर को इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट की लॉन्च के 5 दिन के अंदर ही 5000 से ज्यादा बुकिंग्स और 50,000 से ज्यादा इनक्वॉयरी आई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस एसयूवी ने प्राइस के साथ ही फीचर्स के मामले में न सिर्फ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, बल्कि हैचबैक कारों के सामने भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। यही वजह है कि जो लोग 5 लाख तक की हैचबैक कार लेना चाहते थे, वे अब निसान मैग्नाइट को बेहतर विकल्प के रूप में देखने लगे हैं। इंजन पावरNissan Magnite के इंजन की बात करें को निसान ने इस 4 मीटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को दो इंजन ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है, जिनमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च हुई है। निसान मैग्नाइट के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 18.75 kmpl से लेकर 20 kmpl तक है। स्टैंडर्ड फीचर्स और सेफ्टीNissan Magnite कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ है, जिनमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, निसान स्मार्ट कनेक्टिविटी, एंबियंट मूड लाइटिंग, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसी खूबियां हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स में ABS, EBD, डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत कई और खूबियां भी हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, December 9, 2020
Hero, Bajaj, Honda समेत इन बाइक कंपनियों की सालाना सेल्स ग्रोथ घटी, देखें डीटेल्स December 09, 2020 at 07:28PM
नई दिल्ली।कोरोना संकट का लगभग सभी टू व्हीलर्स कंपनियों (Two Wheelers Companies) पर व्यापक असर पड़ा है और उनकी सालाना सेल्स ग्रोथ घटी है। हालांकि, इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि इनकी मंथली सेल्स बढ़ रही है। भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स/स्कूटर बेचने वाली Hero MotoCorp की भी सालाना ग्रोथ घट गई है। वहीं TVS और BMW कंपनियों की सालाना ग्रोथ बढ़ी है, जो कि इन दो कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। ये भी पढ़ें- FADA के डेटा से मिली जानकारीFederation of Automobile Dealers Association (FADA) की डेटा में इसका खुलासा हुआ है। आइए, जानते हैं कि नवंबर 2019 के मुकाबले Hero, Bajaj, Honda, Suzuki, TVS, Yamaha, Royal enfield, Java, BMW समेत बाकी बाइक कंपनियों के सालाना (YoY) और मंथली (MoM) ग्रोथ के क्या हाल हैं और किसे क्या फायदा-नुकसान हो रहा है? ये भी पढ़ें- Hero, Honda, TVS के हालHero Motocorp ने नवंबर 2020 में अपनी पॉप्युलर बाइक्स की 5,24,986 यूनिट्स बेचीं, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 23.20 फीसदी कम है। नवंबर 2019 में हीरो मोटोकॉर्प ने 6,83,591 बाइक्स बेची थीं। वहीं Honda कंपनी ने इस साल नवंबर में 3,80,088 बाइक्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 17.33 फीसदी कम है। नवंबर 2019 में होंडा ने कुल 4,59,774 यूनिट्स बेची थीं। तीसरे नंबर पर मौजूद TVS के सालाना ग्रोथ में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल नवंबर में टीवीएस मोटर्स के 2,42,824 यूनिट्स की सेल हुई थी, वहीं नवंबर 2020 में कंपनी ने कुल 2,95,559 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि 21.72 फीसदी ज्यादा है। ये भी पढ़ें- Bajaj और Suzuki की हालतBajaj Auto ने नवंबर 2020 में 1,52,965 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 30.80 फीसदी कम है। नवंबर 2019 में बजाज ने 2,21,063 यूनिट्स की बिक्री की थी। Suzuki Motors ने नवंबर 2019 में 60,694 बाइक्स की बिक्री की थी, जो कि नवंबर 2020 में बिकी 51,194 बाइक्स से 15.65 फीसदी ज्यादा है। Royal Enfield ने बीते नवंबर में 48,881 बाइक्स की बिक्री की, जो कि पिछले साल नवंबर में बिकी कंपनी की 64,368 बाइक्स से 24.06 फीसदी कम है। yamaha Motors ने इस साल नवंबर में 47,208 बाइक्स बेचीं, जो कि पिछले साल नवंबर के मुकाबले 8.48 फीसदी कम है। इसी तरह Piaggio, Jawa जैसी कंपनियों ने भी पिछले साल नवंबर के मुकाबले नवंबर 2020 में कम बाइक्स बेचीं। ये भी पढ़ें- इन कंपनियों की हालत खस्तासालाना ग्रोथ में सबसे ज्यादा कमी Kawasaki, Harley और Ducati जैसी कंपनियों की हुई है, जहां पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस साल नवंबर में 50 कावासाकी ने 62.80, हर्ले ने 67.45 और डुकाटी ने 80 फीसदी कम बाइक्स बेची हैं। हालांकि इलेक्ट्रिक बाइक्स या स्कूटर की पिछले साल के मुकाबले बिक्री बढ़ी है। कुल डेटा देखें तो पिछले साल नवंबर में टू व्हीलर कंपनियों ने 17,98,050 बाइक्स बेची थीं, वहीं नवंबर 2020 में 15,13,202 बाइक्स ही बिकीं। ये भी पढ़ें- मंथली सेल खूब बढ़ रहीइन सबसे बीच अच्छी खबर ये है मंथली ग्रोथ के मामले में Hero, Honda, TVS, Bajaj, Suzuki, Royal Enfield, Yamaha, Piaggio, jawa, BMW और इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी फायदे में है। अक्टूबर 2020 के मुकाबले हीरो मोटोकॉर्प ने 57.39 फीसदी, होंडा ने 30.05 फीसदी, टीवीएस ने 89.38 फीसदी, बजाज ने 29.10 फीसदी, सुजुकी ने 18.06 फीसदी, रॉयल एनफील्ड ने 4.91 फीसदी, यामाहा ने 12.50 फीसदी, पियाजियो ने 29.62 फीसदी, जावा ने 27.31 फीसदी और सबसे ज्यादा बीएमडब्ल्यू ने 310 फीसदी ज्यादा बाइक्स बेची हैं। वहीं इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की मंथली सेल भी 42 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। ये भी पढ़ें-
Royal Enfield लॉन्च करेगी Electric Bike, Meteor 350 पर नजर December 09, 2020 at 02:30AM
नई दिल्ली।भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मोटरसाइकल और कार कंपनियां जोर देने लगी हैं और सड़कों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर और कारें (Electric cars and scooters) दिखने भी लगी हैं। इसी प्रयास के तहत अब रॉयल एनफील्ड भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर जोर देने वाली है और कंपनी ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि वह निकट भविष्य में Royal Enfield Electric Bikes भी लॉन्च करेगी। ये भी पढ़ें- हाल ही में एक डिजिटल प्लैटफॉर्म पर Variant की झलक दिखी है, जो कि बेहतरीन डिजाइन और लुक में है। हालांकि, कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल्स के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीटियर 350 के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। ये भी पढ़ें- डुअल टोन कलर मेंरॉयल एनफील्ड साल 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है, जो कि इसकी मौजूदा बाइक में से किसी एक का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। इंडियन ऑटो ब्लॉग डॉट कॉम पर रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के डमी इलेक्ट्रिक मॉडल की झलक दिखी है, वह डुअल टोन कलर थीम में है, जो कि ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में है। रेट्रो डिजाइन वाली इस बाइक के इंजन और चेसिस अलग अंदाज के हैं। ये भी पढ़ें- बड़ी बैटरीरॉयल एनफील्ड की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के फ्यूल टैंक का ऊपरी हिस्सा वाइट और निचला हिस्सा ब्लू कलर का हो सकता है। साथ ही व्हील रिम्स में ब्लैक के साथ ब्लू टच देखने को मिल सकता है। रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक में बड़ी बैटरी दिख सकता है और इसके इंजन वाले हिस्से में बड़े बैटरी पैक देखने को मिल सकते हैं। कंपनी इस बाइक के साइड पैनल में बाइक नेम के साथ EV लिख सकती है। ये भी पढ़ें- आने वाली हैं कई इलेक्ट्रिक बाइकआपको बता दूं कि रॉयल एनफील्ड भारत में 200 से 500 cc बाइक सेगमेंट में पूरी तरह छाई हुई है और हाल ही में उसने मीटियर 350 बाइक्स लॉन्च की है, जो कि लुक और पावर के मामले में जबरदस्त है। भारत में कई कंपनियां आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत कितनी होगी? ये भी पढ़ें-
Bajaj Pulsar 125, Platina बाइक्स पर कैश डिस्काउंट और ऑफर्स की भरमार December 09, 2020 at 12:26AM
नई दिल्ली।साल खत्म होने को हैं और ऑटोमोबाइल के साथ ही बाइक कंपनियां ईयर एंड सेल में स्टॉक क्लियर करने के लिए अपनी बाइक्स पर कैश डिस्काउंट के साथ ही धांसू ऑफर्स दे रही है। इसी कोशिश में बजाज ऑटो ने भी Bajaj Pulsar 125 और Bajaj Platina जैसी बाइक पर कैश डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ ही ईजी ईएमआई ऑप्शन की सुविधा दे रही है। बजाज ऑटो की ये दोनों बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर्स हैं। पिछले महीने फेस्टिव सीजन में बजाज ऑटो ने 150 सीसी से लेकर इसके ऊपर के सेगमेंट की कई बाइक्स के दाम बढ़ा दिए थे और अब ईयर एंड सेल में धांसू बाइक्स पर भारी छूट दे रही है। ये भी पढ़ें- 2500 से 2800 तक कमबजाज ऑटो ने Bajaj Pulsar 125 के कुछ वेरियंट्स पर 2000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट के साथ ही ईजी डाउन पेमेंट जैसी सुविधाएं दे रही हैं। भारत में फिलहाल बजाज ऑटो की एंट्री लेवल बाइक पल्सर 125 के चार वेरियंट्स की बिक्री हो रही है, जिनमें Single seat drum, split seat drum, single seat disc और slit seat disc प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- बजाज ऑटो पल्सर 125 के drum brake वेरियंट पर 2000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं Disc Brake वेरियंट पर 1500 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही 15 दिसंबर तक के लिए महज 12,725 रुपये के डाउन पेमेंट पर यह धांसू बाइक खरीदने का मौका है। ये भी पढ़ें- प्लैटिना पर ये ऑफरबजाज ऑटो ने अपनी पॉप्युलर बाइक Bajaj Platina के दो सेगमेंट Platina 100 और Platina 110 H-Gear पर भी कैश डिस्काउंट की घोषणा की है। बजाज प्लैटिना 100 पर 2800 रुपये और बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर पर 2500 रुपये तक की छूट मिल रही है। इन सबके साथ इन बाइक्स पर 5 साल तक की स्टैंडर्ड वॉरंटी भी मिल रही है। भारत में प्लैटिना 100 की कीमत 58,605 रुपये और प्लैटिना 110 एच-गियर की कीमत 63,027 रुपये है। ये भी पढ़ें-
किआ मोटर्स जल्द लॉन्च करेगी Kia Seltos EV, देखें संभावित कीमत और फीचर्स December 08, 2020 at 10:47PM
नई दिल्ली।भारत में 2 साल से भी कम समय में कार मार्केट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाली साउथ कोरिया की ऑटोमाबाइल कंपनी Kia Motors जल्द ही अपनी पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी Kia Seltos का इलेक्ट्रिक वेरियंट लॉन्च करने वाली है। अगले साल चीन में SUV की ग्लोबल लॉन्चिंग होगी। माना जा रहा है कि किआ बेहद कम दाम में किआ सेल्टॉस ईवी लॉन्च कर सकती है। चीन के जियांग्सू प्रांत स्थित Dongfeng Yueda Kia plant में इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। ये भी पढ़ें- रेगुलर सेल्टॉस से अलग डिजाइन डिजाइन और स्टाइल के मामले में रेगुलर किआ सेल्टॉस से काफी अलग है। इस कार की झलक देखने के बाद पता चलता है कि इसके फ्रंट में क्लोज्ड अपर और लोअर ग्रिल्स दिखते हैं। इसके अपर ग्रिल में बॉडी कलर जैसा पैनल है और टॉप में ब्लू स्ट्रिप देखने को मिलता है। इसके फॉग लैंप और लोअर रेडिएटर ब्लैक ग्रिल में ब्लू हाईलाइट्स देखने को मिलते हैं। किआ सेल्टॉल के इलेक्ट्रिक वेरियंट में भी रेगुलर सेल्टॉस जैसे ही LED हेडलैंप्स और DRL देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंटीरियर और फीचर्स में बदलाव नहींKia Seltos EV के बंपर का डिजाइन अलग रखा गया है। हालांकि, किआ सेल्टॉस ईवी में भी रेगुलर सेल्टॉस जैसे ही फीचर्स और इंटीरियर देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक वेरियंट के केबिन में ब्लू हाईलाइट्स देखने को मिलेंगे, जो कि एक तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की पहचान जैसे हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल बैटरी Kia Seltos इलेक्ट्रिक की बैटरी की बात करें तो इसमें Hyundai Kona EV जैसी 64kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जो कि 204bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। या हो सकता है कि इसमें 56.5kWh का बैटरी पैक देखने को मिले, जो कि Kia K3 EV जैसी कार में है। किआ का दावा है कि इस कार ने न्यू यूरोपियन ड्राइविंग टेस्ट साइकल (NEDC) में सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर का माइलेज दिया। हालांकि, आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि यह कार कितना माइलेज देती है। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती है कीमतमाना जा रहा है कि किआ मोटर्स सेल्टॉस के इलेक्ट्रिक वेरियंट को 20 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है, ऐसे में लोगों के पास टाटा नेक्सॉन ईवी, ह्युंदै कोना और एमजी जेडएस ईवी के साथ ही एक और विकल्प आ जाएगा। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)