Monday, May 25, 2020

सुजुकी लाई छोटी स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत May 25, 2020 at 07:59PM

नई दिल्ली।Suzuki ने एक नई बाइक GSX-R125 लॉन्च की है। कंपनी ने अभी इसे जापान के मार्केट में उतारा है, जहां इसकी कीमत 393,800 येन, यानी करीब 2.77 लाख रुपये है। Suzuki GSX-R125 कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे छोटी फुल-फेयर्ड मोटरसाइकल है।

सुजुकी GSX-R125 बाइक की स्टाइलिंग काफी अग्रेसिव है। इसकी स्टाइलिंग इंटरनैशनल मार्केट में उपलब्ध इससे बड़ी बाइक GSX-R150 से ली गई है। इस छोटी फुल फेयर्ड बाइक में स्लीक फुल-एलईडी हेडलैम्प, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट्स के साथ अपस्वेप्ट टेल सेक्शन दिया गया है।

पावर की बात करें, तो सुजुकी की इस नई बाइक में 124.4 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000 rpm पर 14.8 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 11.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि बाइक का वजन (कर्ब वेट) मात्र 134 किलोग्राम है।

सुजुकी GSX-R125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्पीड, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक और गियर पोजिशन इंडिकेटर को डिस्प्ले करता है। बाइक में की-लेस इग्निशन, ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और अलॉय वील्ज जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

जापान में सुजुकी, भारत में मिलने वाली Gixxer 250, Gixxer SF250 और Gixxer 150 बाइक्स बेचती है। अगर नई बाइक GSX-R125 की कीमत को किफायती बनाया जाए, तो यह मोटरसाइकल निश्चित रूप से भारत में भी अच्छा करने की क्षमता रखती है। हालांकि, हाल-फिलहाल सुजुकी GSX-R125 के इंडियन मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है, जो मार्केट में इसकी टक्कर KTM RC 125 से होगी।


पढ़ें: ऑल्टो या क्विड, जानें ₹3 लाख से कम में कौन सी कार बेस्ट


Live updates: Skoda India to launch Karoq, facelifted Superb, Rapid May 25, 2020 at 08:26PM

How Maruti Suzuki is trying to ensure safer dealership visits May 25, 2020 at 07:54PM

Toyota, Nissan and Honda gear up for Mexico reboot after COVID-19 lockdowns May 25, 2020 at 07:58PM

Mexican officials in mid-May said the automotive industry could exit the coronavirus lockdown before June 1 if approved safety measures were in place.

First 100% 'desi' electric motorcycle to cost around Rs 1 lakh May 25, 2020 at 03:54AM

TVS Motor announces 6-month salary cut as sales plummet May 25, 2020 at 04:18AM

In an issued statement TVS Motor Company said, "In the wake of the unprecedented crisis, TVS Motor Company has rolled out a temporary salary reduction across different levels for a period of six months (May to October 2020)."

Drones come to rescue as Covid-19 pins down Irish service sector May 25, 2020 at 03:40AM

क्रेटा या किक्स, जानें कौन सी SUV ज्यादा दमदार May 25, 2020 at 03:25AM

नई दिल्ली।Nissan ने हाल में BS6 Kicks एसयूवी लॉन्च की है। यह दो पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। इनमें एक 1.5-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन, जबकि दूसरा नया 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। किक्स की मार्केट में टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस से है। ये दोनों एसयूवी भी टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं। इसका मतलब अगर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अब आपके पास किक्स के रूप में एक और ऑप्शन है। यहां हम आपको Nissan Kicks Turbo और Hyundai Creta Turbo के बारे में बता रहे हैं। इससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि दोनों में कौन ज्यादा पावरफुल है।

निसान किक्स 4,384 mm लंबी, 1813 mm चौड़ी, 1656 mm ऊंची है और इसका वीलबेस 2,673 mm लंबा है। क्रेटा की लंबाई 4300 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1635 mm और वीलबेस 2,610 mm है। किक्स में सामान रखने के लिए 400-लीटर का बूट स्पेस (डिग्गी), जबकि क्रेटा में 433-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। क्रेटा के मुकाबले किक्स की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई ज्यादा है। किक्स का वीलबेस भी लंबा है। हालांकि, क्रेटा में सामान रखने की जगह (बूट स्पेस/डिग्गी) किक्स से ज्यादा है। किक्स का ग्राउंड क्लियरेंस 210 mm है, जो क्रेटा टर्बो के 190 mm ऊंचे ग्राउंड क्लियरेंस के मुकाबले ज्यादा है।

निसान किक्स में मिलने वाला 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 154 bhp की पावर और 254 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और X-tronic CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। क्रेटा टर्बो में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 138 bhp की पावर और 242 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ सिर्फ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। पावर के मामले में निसान किक्स टर्बो, ह्यूंदै क्रेटा टर्बो से ज्यादा पावरफुल है। इतना ही नहीं, किक्स टर्बो फिलहाल अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी है।

किक्स टर्बो में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें निसान कनेक्ट ऐप के माध्यम कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जो 50 से ज्यादा फंक्शनैलिटी प्रोवाइड करता है। इसके अलावा एसयूवी में रिमोट इंजन स्टार्ट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग व्यू, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऐम्बिएंट लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाइपर्स और ऑटोमैटिक हेडलैम्प जैसे फीचर हैं।

दूसरी ओर, ह्यूंदै क्रेटा टर्बो में ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, BOSE साउंड सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ब्लूलिंक इंटीग्रेटेड स्मार्टवॉच ऐप, लोलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लू ऐम्बिएंट लाइटिंग, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर हैं। इसके अलावा एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स, ड्राइव मोड सेटिंग्स, पुश बटन स्टॉप-स्टार्ट, 8-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच MID जैसी खूबियां हैं।

सेफ्टी की बात करें, तो बीएस6 किक्स में 4-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, वीइकल डायनैमिक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम और 360-डिग्री व्यू के साथ रिवर्स कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। ह्यूंदै क्रेटा टर्बो में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग्स, रिसर्व पार्किंग कैमरा, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर हैं।


पढ़ें: विराट कोहली के भाई ने ली धांसू स्पोर्ट्स कार

निसान किक्स टर्बो के मैन्युअल ट्रांसमिशन मॉडल की कीमत 11.85 लाख से 13.9 लाख रुपये के बीच है, जबकि सीवीटी ट्रांसमिशन मॉडल की 13.45 लाख से 14.15 लाख रुपये के बीच है। क्रेटा टर्बो की कीमत 16.16 लाख से 17.20 लाख रुपये के बीच है। निसान किक्स टर्बो की कीमत क्रेटा टर्बो से कम है और यह ज्यादा पावरफुल भी है। हालांकि, फीचर्स के मामले में क्रेटा टर्बो आगे है और इसमें बूट स्पेस ज्यादा मिलेगा।


पढ़ें: ऑल्टो या क्विड, जानें ₹3 लाख से कम में कौन सी कार बेस्ट


Lockdown extensions economically disastrous, create another medical crisis: Anand Mahindra May 25, 2020 at 02:37AM

Toyota Kirloskar Motor to resume production on May 26 May 25, 2020 at 12:54AM

VW's Jetta builds on strong start in China, captures 1% market share within 8 months May 25, 2020 at 02:44AM

Touted as one of the best brands starts in the country, Jetta delivered 13,500 units in April bringing the tally of total delivered cars to 81,000.

Daimler aims for worldwide carbon-neutral production by 2022: CEO May 25, 2020 at 03:21AM

...तो बजाज ला रहा सबसे पावरफुल पल्सर May 25, 2020 at 01:38AM

नई दिल्लीBajaj Auto ने साल 2014 के ऑटो एक्सपो में 400cc की दो कॉन्सेप्ट मोटरसाइकल पेश की थीं। इनमें एक क्रूजर स्पोर्ट CS400 और दूसरी रेस स्पोर्ट थी। इसके बाद कंपनी ने Dominar 400 बाइक लॉन्च की, जो काफी हद तक CS400 की तरह दिखती है। मगर बजाज ने Pulsar RS400 को अभी तक बाजार में नहीं उतारा है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अब कंपनी इस शानदार मोटरसाइकल को लॉन्च करने की तैयारी में है। RS400 परिमीटर फ्रेम चेसिस के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित हो सकती है, जिसका इस्तेमाल पल्सर RS200 और Dominar 400 में किया गया है। पल्सर RS200 अपनी कैटिगरी में देश की एकमात्र फुल-फेयर्ड मोटरसाइकल है। RS400 भले ही RS200 वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसकी स्टाइलिंग बिल्कुल नई रहने की उम्मीद है। नई पल्सर RS400 में काफी बड़ी फेयरिंग, बड़ा व बोल्ड फ्यूल टैंक और नया टेललैम्प मिलने की उम्मीद है। बाइक में ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा। फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाने की उम्मीद है। हालांकि, बाइक की कीमत कम करने के लिए कंपनी इसमें टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स भी दे सकती है। RS400 में ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड मिलेगा। पल्सर रेंज की सबसे पावरफुल बाइकपल्सर RS400 में डॉमिनार 400 वाला 373.2cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा। यह इंजन 40bhp की पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट करता है। RS400 में पावर का आंकड़ा अलग हो सकता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। RS400 बाइक पल्सर रेंज की अब तक की सबसे पावरफुल इंजन वाली मोटरसाइकल होगी। कब होगी लॉन्च?रिपोर्ट में दावा किया गया है कि को अगस्त में इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसे कुछ समय बाद उतारे जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर TVS Apache RR 310 और KTM RC390 जैसी बाइक से होगी। बता दें कि ने पल्सर RS400 के बारे में अभी ऑफिशल घोषणा नहीं की है।

Top German court grants buybacks for Volkswagen diesel car owners May 25, 2020 at 01:21AM

Almost five years after Volkswagen's admission to cheating on emissions tests involving millions of diesel-engined cars, the ruling is the first real legal setback for VW in its home country.

Mercedes Benz introduces Wishbox 2.0, ensures 3 months EMI waiver May 25, 2020 at 12:29AM

The new financial scheme includes a first time 10 year extended loan tenure. Wish Box also comes with no EMI for the first three months.

In China's auto market, worries grow that cashback deals and gifts presage damaging price war May 24, 2020 at 11:28PM

Cashback offers, up to 10 free oil changes, generous prepaid gasoline cards - these are just some of the giveaways China's auto dealerships are using to woo customers out and about after spending much of February and March in lockdown.

ऑल्टो या क्विड, जानें ₹3 लाख से कम में कौन सी कार बेस्ट May 24, 2020 at 11:37PM

नई दिल्ली।एंट्री लेवल सेगमेंट में मारुति सुजुकी की ऑल्टो और रेनॉ की क्विड एक-दूसरे को टक्कर देती हैं। ये दोनों कारें 3 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत में उपलब्ध हैं। अगर आप क्विड या ऑल्टो खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां दी गई डीटेल को जरूर देखें। यहां हम आपको Maruti Suzuki Alto और Renault Kwid की खूबियों के बारे में बता रहे हैं। इससे आप आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे कि क्विड और ऑल्टो में से आपके लिए कौन सी कार बेस्ट है।

मारुति ऑल्टो में 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन है। रेनॉ क्विड 0.8-लीटर और 1.0-लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। 0.8-लीटर इंजन दोनों कारों में मिलता है, इसलिए हम यहां पर इसी इंजन वाली क्विड के बारे में बात करेंगे। ऑल्टो का इंजन 47 hp की पावर और 69 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। क्विड का 0.8-लीटर इंजन 53 hp की पावर और 72 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ऑल्टो में सीएनजी वर्जन का ऑप्शन मिलता है, जबकि क्विड में यह ऑप्शन नहीं है।

ऑल्टो का माइलेज पेट्रोल वर्जन में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर, जबकि सीएनजी में 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। रेनॉ क्विड के 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। माइलेज के आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं।

मारुति ऑल्टो 3445 mm लंबी, 1490 mm चौड़ी और 1475 mm ऊंची है, जबकि इसका वीलबेस 2360 mm है। रेनॉ क्विड 3731 mm लंबी, 1579 mm चौड़ी, 1474 ऊंची है, जबकि वीलबेस 2422 है। साइज के मामले में ऑल्टो के मुकाबले क्विड लंबी और चौड़ी है, जबकि ऊंचाई दोनों कारों की लगभग बराबर है।

दोनों कारों में एसी, फ्रंट पावर विडो, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। ऑल्टो में 7-इंच और क्विड में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

पढ़ें: जल्द आ रही होंडा की नई SUV, तस्वीरें लीक

मारुति ऑल्टो की कीमत 2.95 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है। यह कार चार वेरियंट लेवल में उपलब्ध है। रेनॉ क्विड के 0.8-लीटर इंजन मॉडल की कीमत 2.92 लाख से 4.22 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: रेनॉ लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या है खास


Great Wall expects mild domestic auto sales growth in H2 in China May 24, 2020 at 10:51PM

This car’s yearly tune-up costs as much as a Civic May 24, 2020 at 11:22PM

Nissan, Renault to unveil strategic plan on slashing production May 24, 2020 at 09:12PM