नई दिल्ली BMW ने अपनी क्रूजर बाइक R18 का प्रॉडक्शन पेश कर दिया है। इस बाइक के बारे में काफी समय से चर्चा चल रही थी। इस बाइक में एक जर्मन कंपनी के 1800cc बॉक्सर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक के कॉन्सेप्ट वर्जन को कंपनी ने EICMA ऑटो शो में पेश किया गया था। यह बाइक BMW R5 से इंस्पायर्ड है। बाइक में 49mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। यह एक मॉडर्न हैवीवेट क्रूजर बाइक है। कंपनी का कहना है कि यह बाइक क्लासिक स्टाइलिंग और मॉडर्न टेक्नॉलजी दोनों का इस्तेमाल करके बनाई गई है। दो वेरियंट में लॉन्च होगी यह बाइक BMW की R18 बाइक लॉन्च होने के बाद दो वेरियंट में उपलब्ध होगी। इस बाइक स्टैंडर्ड वेरियंट और फर्स्ट एडीशन वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। दोनों वेरियंट्स के इंडिया लॉन्च के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कितनी होगी कीमत इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरियंट की यूएस में कीमत 17,495 डॉलर यानी ₹ 13.36 लाख है। वहीं बाइक के फर्स्ट एडीशन वेरियंट की कीमत 19,870 डॉलर यानी ₹ 15.18 लाख रुपये है। इस बाइक का फर्स्ट एडीशन मॉडल क्लासिक प्री-वॉर BMW बाइक्स की तरह ही है। बाइक के साथ टैंक एंबलेंब्स, स्लॉटेड स्क्रू, लेदर बेल्ट, स्क्रू ड्राइवर, ग्लव्स और एक बुक मिलती है। इस बुक में BMW का 97 साल पुराना इतिहास दिखाया गया है। दोनों मॉडल्स की अगर तुलना की जाए तो फर्स्ट एडीशन ओल्ड स्कूल की तुलना में ज्यादा ओल्ड स्कूल यानी पुराने स्टाइल पर आधारित है। भारत में कब होगी उपलब्ध BMW की यह धांसू बाइक भारत में कब लॉन्च होगी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई बयान अभी नहीं आया है। हो सकता है कि कंपनी इस बाइक को लिमिटेड नंबर में CBU मॉडल के तौर पर भारत में सेल करे।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, April 5, 2020
बजाज की दमदार बाइक हुई महंगी, जानें नई कीमत April 05, 2020 at 03:19AM
नई दिल्लीBajaj Auto ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकल Dominar 400 का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च कर दिया। की कीमत 1,91,751 रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 1,749 रुपये ज्यादा है। खास बात यह है कि बीएस6 में अपग्रेड होने के बाद भी इसके इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएस6 में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ 373.3cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 39.4bhp का पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन और ब्रेकिंगडॉमिनार 400 के फ्रंट में 43mm USD टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रोक्स सस्पेंशन यूनिट के साथ मल्टी-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक हैं। डॉमिनार 400 ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। कलर ऑप्शन अपडेटेड डॉमिनार 400 के डायमेंशन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी लंबाई 2156mm, चौड़ाई 836mm, ऊंचाई 1112mm और वीलबेस 1453mm है। बजाज की यह प्रीमियम बाइक दो कलर ऑप्शन- वाइन ब्लैक और ऑरोरा ग्रीन में उपलब्ध है। पढ़ें: हाल में लॉन्च हुई है छोटी डॉमिनार बजाज ने हाल में Dominar 250 लॉन्च की है। इस छोटी डॉमिनार की कीमत 1.60 लाख रुपये है। इसमें 248.8cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 27bhp का पावर और 23.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक डॉमिनार400 की तरह ही दिखती है। पढ़ें:
नई i20 का इंतजार हुआ लंबा, जानें कब होगी लॉन्च April 05, 2020 at 12:31AM
नई दिल्ली ह्यूंदै i20 () की लॉन्चिंग का इंतजार लंबा होने जा रहा है। हाल ही में सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक i20 की लॉन्चिंग सितंबर तक के लिए टाल दी गई है। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि यह कार जून 2020 में बाजार में उतार दी जाएगी। नया मॉडल 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी 1.4 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन को अलविदा कहेगी और इसे 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन से रिप्लेस करेगी। मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन मौजूदा समय में यह इंजन Venue, Creta, 2020 Verna और Seltos में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह इंजन 113bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेयर्ड हो सकता है। कंपनी डीजल ऑटोमैटिक वर्जन भी ला सकती है जिसमें 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर दिया जा सकता है। नई ह्यूंदै i20 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। इस इंजन का इस्तेमाल मौजूद समय में वेन्यू, ऑरा और ग्रैंड i10 में किया जाता है। यह इंजन 118bhp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक यूनिट दी जा सकती है। इसके अलावा इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो 82bhp पावर 114Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। शानदार है लुक नई i20 की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। जिनमें कार का रियर और फ्रंट लुक सामने आया। बात करें फ्रंट लुक की तो नई आई20 के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, शार्प हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। हेडलैम्प की डिजाइन कंपनी की नई सोनोटा की तरह है। बोनट पर कई मस्क्युलर एलिमेंट हैं। रूफलाइन और शार्प स्टाइल वाला सी-पिलर इसके लुक को शानदार बनाते हैं। रियर लुक की बात करें, तो नई आई20 में पीछे की तरफ बड़ी रैपअराउंड एलईडी टेललाइट हैं। रियर बंपर में बड़े डिफ्यूजर दिए गए हैं और डिग्गी का दरवाजा काफी स्टाइलिश है। लीक तस्वीरें नई ह्यूंदै आई20 के ड्यूल-टोन वेरियंट की हैं, जिसमें ब्लैक रूफ और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर हैं।
PGIMER doctor accuses Mahindras of stealing his low-cost ventilator design April 04, 2020 at 10:30AM
A PGIMER Chandigarh professor has accused business house Mahindra and Mahindra of stealing his idea of a low-cost ventilator. Dr Rajeev Chauhan, assistant professor, at PGI has been working on the ventilator design for the last one year with experts from the Indian Institute of Science, Bengaluru. The Mahindra group has denied this allegation.
बजाज डिस्कवर हुई बंद! जानें क्या है वजह April 05, 2020 at 12:09AM
नई दिल्ली अपनी कम्यूटर मोटरसाइकल Discover को बंद कर सकता है। दरअसल, कंपनी ने अपनी ज्यादातर बाइक्स को नए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है, लेकिन रेंज को बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि और को बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया जाएगा, क्योंकि डिस्कवर रेंज को भारत में बंद कर दिया गया है। डिस्कवर रेंज की पुरानी बाइक्स में से है। पिछले 16 से अलग-अलग डिस्प्लेसमेंट में डिस्कवर का प्रॉडक्शन हो रहा था। इस डेढ़ दशक के दौरान कंपनी ने कई रेंज में डिस्कवर बाइक लॉन्च की। शुरुआत में इसका 125सीसी मॉडल आया था। इसके बाद डिस्कवर को 100सीसी, 125सीसी, 135सीसी और 150सीसी में भी बाजार में उतारा गया। बजाज ने डिस्कवर के 30 से ज्यादा वेरियंट बाजार में उतारे। हालांकि, डिस्कवर की बिक्री कंपनी की उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। साल 2018 में लॉन्च हुए दो वेरियंट साल 2018 में बजाज ऑटो ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए डिस्कवर के सिर्फ दो वेरियंट- डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 को बाजार में उतारा। ये दोनों बाइक सिंपल और बजाज की फैमिलियर डिजाइन लैंग्वेज के साथ लॉन्च की गईं। हालांकि, इसके बाद भी इनकी पॉप्युलैरिटी कंपनी की उम्मीदों के अनुसार नहीं रही। माना जा रहा है कि इसे देखते हुए बजाज ने डिस्कवर रेंज को भारत बंद करने का फैसला किया है। कंपनी की वेबसाइट पर अभी लिस्टेड हालांकि, बजाज ऑटो की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी डिस्कवर रेंज की दोनों बाइक लिस्टेड हैं, जो बीएस4 एमिशन नॉर्म्स वाली हैं। डिस्कवर 110 की कीमत 53,811 रुपये है। वहीं, डिस्कवर 125 ड्रम वेरियंट की कीमत 58,752 रुपये, जबकि डिस्क वेरियंट की कीमत 62,253 रुपये है।
Subscribe to:
Posts (Atom)