Thursday, October 7, 2021

आ रही है धांसू कार Skoda Slavia, सिडैन सेगमेंट में Maruti Ciaz, City और Verna से टक्कर October 07, 2021 at 07:22PM

नई दिल्ली।Skoda New Sedan Launch Features: चेक रिपब्लिक की ऑटोमाइल कंपनी Škoda Auto भारत में लोगों के सामने एक से बढ़कर एक कारें पेश कर रही हैं। कुछ समय पहले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की Skoda Kushaq पेश करने के बाद कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में नई Mid Size Sedan Skoda Slavia पेश करने वाली हैस जो कि लुक और फीचर्स के मामले में शानदार होगी। अपकमिंग स्कोडा स्लैविया की भारत में All New Honda City, Hyundai Verna और Volkswagen Vento जैसी सिडैन कारों से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें- पावरफुल प्लैटफॉर्म पर बेस्डमिड साइज सिडैन Skoda Slavia को नवंबर में अनवील किया जा सकता है। इसे स्कोडा कुशाक की तरह ही MQB AO IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा और यह VW Group के India 2.0 प्रोजेक्ट के तहत बनी तीसरी कार होगी। स्कोडा स्लैविया भारत में Skoda Rapid से ऊपर की सेगमेंट की कार होगी, जिसमें खास लुक और फीचर्स का ध्यान रखा गया है। इस सिडैन की लंबाई 4.5 मीटर के करीब होगी और इसके केबिन में काफी जगह देखने को मिलेगी। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्सअपकमिंग Skoda Slavia के लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रोम से लैस सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ शार्प हेडलैंप, स्लॉपिंग रूफलाइन, एलईडी टेल लाइट्स, डायमंड कट अलॉय व्लील्ज, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वेंटिलेटेड सीट्स, 6 एयरबैग्स के साथ ही प्रीमिय साउंड सिस्टम और अन्य कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- संभावित कीमत और इंजन पावरSkoda Slavia के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 115bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस सिडैन को 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो 147bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। संभावित कीमत की बात करें तो स्कोडा स्लैविया सिडैन कार को 9 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

73,400 रुपये में कितनी पैसा वसूल है नई TVS Jupiter 125? दो मिनट में खुद करें फैसला October 07, 2021 at 06:08AM

नई दिल्ली। () हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ है। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने इसे 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग (TVS Jupiter 125 booking) शुरू कर दी है, जहां ग्राहक टीवीएस के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स (TVS Jupiter 125 features), स्पेसिफिकेशन्स () और कीमतों ( ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में यह कैसी बाइक है। तो डालते हैं एक नजर... 125: इंजन टीवीएस जुपिटर 125 में पावर के लिए 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। TVS Jupiter 125: परफॉर्मेंस टीवीएस जुपिटर 125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Jupiter 125: ट्रांसमिशन टीवीएस जुपिटर 125 का इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। TVS Jupiter 125: कलर ऑप्शन्स भारतीय बाजार में TVS Jupiter 125 तीन कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें ऑरेंज, ब्लू और ग्रे शामिल हैं। TVS Jupiter 125: ब्रेक टीवीएस जुपिटर 125 के फ्रंट में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। TVS Jupiter 125: डायमेंशन टीवीएस जुपिटर 125 की लंबाई 1852 मिलीमीटर, चौड़ाई 681 मिलीमीटर और ऊंचाई 1168 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। TVS Jupiter 125: वजन टीवीएस जुपिटर 125 का कर्ब वजन 108 किलोग्राम है। TVS Jupiter 125: सस्पेंशन टीवीएस Jupiter 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रालिक और रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स (MIG) के साथ स्प्रिंग एड 3 स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। TVS Jupiter 125: फ्यूल क्षमता टीवीएस जुपिटर 125 में 5.1 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। TVS Jupiter 125: अंडर सीट स्टोरेज टीवीएस जुपिटर 125 में 33 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। TVS Jupiter 125: कीमत भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर 125 के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत (TVS Jupiter 125 price) 81,300 रुपये है।

Hero XPulse 200 4V का नया अवतार भारत में लॉन्च, अब मिलेगा और भी ज्यादा पावर, जानें कीमत October 07, 2021 at 05:42AM

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी एडवेंचर बाइक Hero (2020 हीरो एक्सपल्स 200वी) का नया वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो अब इसमें 4-वाल्व वर्जन वाला इंजन दिया गया, जिससे इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा पावर मिलेगा। इंजन के अलावा कंपनी ने इसके कई फीचर्स (2022 features) को भी अपग्रेड किया है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 199.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 18 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी तुलना अगर 2-वाल्व वर्जन से करें तो पुरानी XPulse 200 4V का इंजन 17.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 16.45 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई XPulse 200 4V पहले के मुकाबले 5000 रुपये महंगी ( price) हो गई है। बता दें कि भारतीय बाजार में पुरानी Hero XPulse 200 सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में अब इसकी जगह नई Hero XPulse 200 4V लेगी। 2022 Hero XPulse 200 4V ( ) भारतीय बाजार में तीन नए कलर स्कीम के साथ लॉन्च हुई है। इसमें ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड रेड शामिल हैं। इसके स्विच गियर को इंटीग्रेटेड स्टार्टर और इंजन कट ऑफ स्विच के साथ अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें बाकी सारे फीचर्स पहले जैसे ही मिलेंगे। इसमें पहले जैसा ही LED हेडलैंप और टेललैंप, ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल चैनल एबीस फीचर मिलेगा। इसके फ्रंट में 190 मिलीमीटर ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 170 मिलीमीटर ट्रैवल के साथ 10-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें डुअल परपड टायर्स दिए गए हैं। इसकी सीट की ऊंचाई 825 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर है।

भारत में इन 20 कारों का है जलवा, Maruti की यह कार नंबर 1, देखें इनकी कीमत-खासियत October 07, 2021 at 01:55AM

नई दिल्ली।Top 20 Maruti Tata Kia: भारत में ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए मौजूदा समय ठीक नहीं चल रहा है और सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से प्रोडक्शन और सेल्स पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। लेकिन इस बीच Maruti Suzuki मार्केट में अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी है और सितंबर 2021 में भी टॉप 2 कारों में मारुति की कारें रही हैं, जो कि Maruri Alto और Maruti Suzuki Ertiga है। आज हम आपको भारत में पिछले महीने बिकीं टॉप 20 कारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने मुश्किल समय में भी अच्छा परफॉर्म किया। ये भी पढ़ें- टॉप 20 में मारुति की सबसे ज्यादा कारेंटॉप 20 बेस्ट सेलिंग कारों की बात करें तो पिछले महीने, यानी सितंबर 2021 में सबसे ज्यादा Maruti Alto की 12,143 यूनिट बिकी। इसके बाद Maruti Ertiga की 11,308 यूनिट बिकी। इसके बाद Kia Seltos का नंबर आता है, जिसकी कुल 9,583 यूनिट बिकी। चौथे नंबर पर रही Tata Nexon की कुल 9,211 यूनिट बिकी। इसके बाद Hyundai Creta का नंबर आता है, जिसकी कुल 8,193 यूनिट पिछले महीने बिकी है। ये भी पढ़ें- बिक्री में काफी उठापटकMaruti Baleno की सितंबर 2021 में कुल 8,077 यूनिट बिकी है। वहीं बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में सातवें नंबर पर काबिज Hyundai Venue की 7,924 यूनिट बिकी। इसके बाद Maruti Eeco की कुल 7,844 यूनिट बिकी। Maruti WagonR की कुल 7,632 यूनिट बिकी। 10वें नंबर पर मौजूद Tata Altroz की कुल 5,772 यूनिट बिकी। टॉप 20 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 11वें नंबर पर Hyundai i20 है, जिसकी कुल 5,153 यूनिट बिकी हैं। इसके बाद Tata Tiago की कुल 5,121 यूनिट बिकी। वहीं Toyota Innova की पिछले महीने 4,724 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- इन कारों के हाल देख लेंKia Sonet की 4,454 यूनिट बिकी। वहीं Hyundai i10 Nios की 4,168 यूनिट बिकी। Maruti XL6 की 3,748 यूनिट बिकी। महिंद्रा की धांसू मिड साइज एसयूवी Mahindra XUV300 की कुल 3,693 यूनिट पिछले महीने बिकी है। Honda City की कुल 3,348 यूनिट बिकी हैं। वहीं Mahindra Thar की 3,134 यूनिट और Hyundai Aura की कुल 2,821 यूनिट बिकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि टॉप 20 कारों की लिस्ट में एमजी मोटर्स की एक भी कार नहीं है। ये भी पढ़ें-

धांसू फीचर्स से लैस TVS Jupiter 125 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें October 07, 2021 at 01:50AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने 125 सीसी सेगमेंट को बढ़ाते हुए अपनी नई () को लॉन्च कर दिया है।भारतीय बाजार में नई 125 के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत () 81,300 रुपये है। 125 सीसी सेगमेंट में यह कंपनी की TVS NTorq 125 के साथ शामिल हो गई है। इसमें TVS Jupiter 110 जैसा ही व्हीलबेस मिलेगा, लेकिन नया मॉडल ज्यादा लंबा और चौड़ा है। इसके अलावा इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग (TVS Jupiter 125 booking) शुरू कर दी है, जहां ग्राहक टीवीएस के आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

60 लाख रुपये सस्ती आईं Made In India Mercedes Benz S-Class कारें, फीचर्स धांसू October 07, 2021 at 12:30AM

नई दिल्ली।2021 Made in India Mercedes Benz S Class Price: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Mercedes Benz ने भारत में बनीं 2021 Mercedes Benz S-class कारें लॉन्च कर दी है, जो इसकी कंप्लीटली बिल्ड यूनिट (CBU) के मुकाबले 60 लाख रुपये तक सस्ती हैं। मर्सिडीज ने आज यानी 7 अक्टूबर को अपनी मेड इन इंडिया Mercedes Benz S 350d 4Matic और Mercedes Benz S 450 4Matic फ्लैगशिप सिडैन की कीमत का खुलासा किया। मेड इन इंडिया मर्सिडीज एस क्लास कारों में भारतीय सड़कों के अनुसार कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस काफी कम हो गई है2021 Mercedes-Benz S-Class कारों की कीमत की बात करें तो इसके एंट्री लेवल Mercedes-Benz S 350d वेरिएंट की कीमत 1.57 करोड़ रुपये और टॉप वेरिएंट Mercedes-Benz S 450 की कींमत 1.62 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी ने इस साल जून में इसका इंपोर्टेड मॉडल पेश किया था, जिसकी कीमत क्रमश: 2.1 करोड़ रुपये और 2.19 करोड़ रुपये थी, यानी भारत में बनीं न्यू जेनरेशन मर्सिडीज बेंज एस क्लास कारें S 400d और S 450 की कीमत क्रमश: 60 लाख और 55 लाख रुपये कम है। 2021 मर्सिडीज एस क्लास कारों का मुकाबला BMW 7 Series और Audi A8 जैसी लग्जरी कारों से है। ये भी पढ़ें- कुछ बदलाव के साथ ही कई खास फीचर्समेड इन इंडिया Mercedes Benz S-class की खास बात यह है कि इसे भारत में ही असेंबल किया गया है और इसी वजह से इसकी कीमत काफी कम है। वहीं फीचर्स की बात करें तो मेड इन इंडिया Mercedes Benz S-class कारों में रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन की 19 इंच की अलॉय व्हील्ज, Car-to-Xtec फीचर जैसी नई बातें देखने को मिलेंगी। वहीं इसमें सीकेडी यूनिट की तरह ही 12.8 इंच का पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अडजस्टेबल फ्रंट सीट, ऐंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4D सराउंड साउंड सिस्टम, रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन काफी पावरफुलNew 2021 Mercedes S-Class में OM656 6 सिलिंडर डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 286bhp की पावर और 600Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इनका पेट्रोल इंजन 6 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है, जो 367bhp की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। दोनों ही इंजन 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4matic 4WD सिस्टम से लैस है। स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में यह कार बेहद जबरदस्त है। ये भी पढ़ें-

महज 57 मिनट में बुक हो गए Mahindra XUV700 के 25000 मॉडल, भारी मांग पर कंपनी ने उतारे 2 नए वैरिएंट्स October 07, 2021 at 12:19AM

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी Mahindra XUV700 () की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था। कंपनी का दावा है कि महज 57 मिनट में इसे 25,000 बुकिंग () मिल गई है। दरअसल, कंपनी की तरफ से लॉन्च के दौरान बताया गया था कि शुरुआती 25,000 बुकिंग करने वाले ग्राहकों को यह एसयूवी इंट्रोडक्ट्री कीमतों () पर मिलेंगी। यही कारण है कि इसकी बुकिंग में इतनी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। 25000 बुकिंग तक XUV700 की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये थी, जो अब 50000 रुपये बढ़कर 12.49 लाख रुपये हो गई है। वहीं, अब इसके डीजल मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये हो गई है। कंपनी की तरफ से सभी वैरिएंट्स की कीमतों में औसतन 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले महिंद्रा ने हाल ही में अपनी Mahindra XUV700 (महिंद्रा एक्सयूवी700) के दो नए हाई स्पेसिफिकेशन वैरिएंट्स को पेश किया। जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में Mahindra XUV700 के पहले से ही 17 वैरिएंट्स की बिक्री हो रही है। ऐसे में कंपनी ने अब इसके टॉप स्पेसिफिकेशन AX7 Luxury डीजल ट्रिम का नया मैनुअल और AWD के साथ ऑटोमैटिक वैरिएंट भी पेश कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की भारी मांग के चलते इन दो वैरिएंट्स को शामिल किया गया है। नए मैनुअल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन पर 22.89 लाख रुपये तक जाती है। Mahindra XUV700 के नए वैरिएंट्स की कीमतें
Mahindra XUV700 के वैरिएंट्स पेट्रोल डीजल
Mahindra XUV700 MX 12.49 लाख रुपये 12.99 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX3 मैनुअल ट्रांसमिशन 14.49 लाख रुपये 14.99 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX3 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 15.69 लाख रुपये 16.69 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX5 मैनुअल ट्रांसमिशन 15.49 लाख रुपये 16.09 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX5 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 17.09 लाख रुपये 17.69 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 मैनुअल ट्रांसमिशन 17.99 लाख रुपये 18.59 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 19.59 लाख रुपये 20.19 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 Luxury मैनुअल ट्रांसमिशन - 20.29 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 Luxury ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 21.29 लाख रुपये 21.89 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन AWD - 22.99 लाख रुपये
Mahindra XUV700 AX7 Luxury ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन AWD - 22.89 लाख रुपये

क्या ​Hero XPulse 200 4V का नया मॉडल आज होगा लॉन्च? कंपनी ने जारी किया टीजर October 06, 2021 at 11:27PM

नई दिल्ली। Hero का नया वर्जन भारत में आज (7 अक्तूबर) लॉन्च हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में इसके अपडेटेड मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नई XPulse 200 में 4-वाल्व इंजन दिया जा सकता है, जिसमें पहले के मुकाबले ज्यादा पावर मिल सकता है। कंपनी इसके परफॉर्मेंस को और ट्यून कर सकती है। बता दें कि मौजूदा Hero XPulse 200 में 199 सीसी का 2-वाल्व सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है। मौजूदा Hero XPulse 200 का 199.6 सीसी वाला एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन 8,500 आरपीएम पर 17.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 16.45 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। माना जा रहा है कि अपडेटेड मॉडल में पहले के मुकाबले ज्यादा पावर और टॉर्क मिल सकता है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) पिछले कुछ समय से अपनी नई XPulse 200 4V को टीज कर रही है। कंपनी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट पर इसे टीज कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी अपडेटेड XPulse 200 4V के इंजन में बदलाव के साथ इसमें नए कलर्स और ग्राफिक्स शामिल कर सकती है। इसके अलावा इसमें लंबी सीट के साथ लंबा ट्रैवल सस्पेंशन दिया जा सकता है। भारतीय बाजार में मौजूदा Hero XPulse 200 सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है। नई Hero XPulse 200 4V भारतीय बाजार में इसकी जगह लेगी। माना जा रहा है कि कंपनी इसे 1.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है।

Toyota Fortuner Legender 4X4 Automatic SUV भारत में लॉन्च, देखें प्राइस-फीचर्स October 06, 2021 at 10:51PM

नई दिल्ली। Features: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में Toyota Fortuner Legender 4X4 Automatic लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत का खुलासा हो गया है। Fortuner Legender 4X2 मॉडल भारत में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी इसका Legender 4X4 मॉडल लेकर आई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इसमें पावर, स्टाइल और कंफर्ट का खास खयाल रखा गया है। भारत में इस साल जनवरी में लॉन्च Fortuner Legender 4X2 मॉडल की अब तक 2,700 यूनिट बिक चुकी है। ये भी पढ़ें- प्राइस और कलरToyota Fortuner Legender 4X4 ऑटोमैटिक वेरिएंट को भारत में 42.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रुपये में लॉन्च किया गया है। आप भी अगर यह धांसू एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन साइट पर जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर 4X4 वेरिएंट को पर्ल वाइट और ब्लैक रूफ जैसे डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। पहले वाले Lengender 4X2 मॉडल की तरह ही इसमें भी ब्लैक और मैरून कलर का डुअल टोन इंटीरियर देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन और शानदार फीचर्सToyota Fortuner Legender 4X4 ऑटोमैटिक वेरिएंट में 2.8 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो कि 204bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो कि 4WD सिस्टम से लैस है। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजंडर 4X4 मॉडल के फीचर्स की बात करें तो इसमें कैटामारेन स्टाइल फ्रंट और रियर बंपर के साथ ही पियानो ब्लैक एक्सेंट वाली ग्रिल, 18 इंच की मल्टी लेयर्ड मशीन कट अलॉय व्हील्ज, क्वॉड एलईडी हेडलैंप्स, एंबिएंट इल्यूमिनेशन इंटीरियर, वेंटिलेटेड सीट, रियर यूएसबी पोर्ट, पावर बैक डोर, 11 स्पीकर के साथ JBL ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने लिथियम आयन बैटरी के लिए Exicom के साथ की साझेदारी October 06, 2021 at 10:44PM

नई दिल्ली। एंग्लियन ओमेगा समूह की ओमेगा सेकी मोबिलिटी ( Mobility) प्राइवेट लिमिटेड (ओएसएम) ने ओएसएम के इलेक्ट्रिक एल5 कार्गो वाहनों की वाइड रेंज के लिए लिथियम-आयन बैटरी के लिए एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। बता दें कि Exicom टेली सिस्टम एक 27 साल पुरानी भारतीय कंपनी है। इस साझेदारी के तहत, Exicom अपनी हाल ही में लॉन्च की गई 10.8 kW की फिक्स्ड बैटरी की आपूर्ति करेगी जो फुल चार्ज पर 120 किलोमीटर का रेंज देगी और रियल टाइम बैटरी एनालिटिक्स, लॉन्ग साइकल लाइफ, हाई एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन और बहुत रग्ड डिजाइन की अतिरिक्त सुविधाएं देगी। Exicom Tele-Systems के साथ साझेदारी पर बोलते हुए, Omega Seiki Mobility के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने कहा, “OSM का मानना है कि तेजी से EV वाहन प्रौद्योगिकी विकसित करने का तरीका गठजोड़ बनाना है। हम एक्ज़िकॉम टेली सिस्टम के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं क्योंकि वे मेड-इन-इंडिया और मेड-फॉर-इंडिया उत्पाद बनाकर ओएसएम के समान मूल्यों को साझा करते हैं। यह साझेदारी भारत में ईवी इकोसिस्टम के भविष्य के लिए नई उम्मीदें दे रही है। इस तकनीक का लाभ यह है कि एक्जिकॉम टेली सिस्टम ली-आयन बैटरी सभी प्रकार के वाहनों के लिए है जो वैश्विक है, लागत जो सस्ती है, गुणवत्ता विश्व स्तर की है”। एक्जिकॉम ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनंत नाहटा ने कहा, “हम ओमेगा सेकी के साथ इस साझेदारी को लेकर खुश हैं और उनकी विद्युतीकरण यात्रा और स्थायी अंतिम मील के संचालन में योगदान करते हैं। Exicom हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी और चार्जिंग समाधान प्रदान करने में उद्योग की अग्रणी कंपनी है और इसने OSM की डिलीवरी 3W की रेंज में अपनी नवीनतम 10.8 kW बैटरी को एकीकृत किया है। यह सभी भारतीय ग्राहकों को विश्वसनीयता और प्रदर्शन की निरंतरता प्रदान करके लाभान्वित करेगा जिसकी वे तलाश कर रहे हैं। ”

गुड न्यूज! Mahindra XUV700 SUV की बुकिंग शुरू, पहली 25,000 बुकिंग्स के लिए स्पेशल प्राइस October 06, 2021 at 09:47PM

नई दिल्ली।Mahindra XUV700 Bookings Start Price Variants: देसी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra की धांसू SUV Mahindra XUV700 का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जी हां, महिंद्रा ने अपनी नई एसयूवी XUV700 के 5 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है और पहले 25,000 बुकिंग कराने वालों को कंपनी की तरफ से स्पेशल प्राइस का लाभ मिलेगा, यानी महिंद्रा एक्सयूवी700 को सबसे पहले जो ग्राहक बुक कराते हैं और खरीदते हैं तो उन्हें इंट्रोडक्टरी प्राइस का फायदा मिल सकता है। इसके बाद के ग्राहकों को ज्यादातर संभावना है कि ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। ये भी पढ़ें- 11.99 लाख से लेकर 19.79 लाख रुपये तकआप भी अगर Mahindra XUV700 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास मौका है कि आप जल्द से जल्द इसकी बुकिंग करा सकते हैं और अगर आप पहले 25 हजार ग्राहकों में अपनी जगह बना पाएंगे तो निश्चित रूप से आपको कंपनी की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर इस धांसू एसयूवी खरीदने का मौका मिलेगा। महिंद्रा एक्सयूवी के 5 सीटर वेरिएंट को भारत में 11.99 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। वहीं इसके 7 सीटर वेरिएंट को 17.59 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में पेश किया गया है। भारत में इस एसयूवी की Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector Plus समेत अन्य कारों से मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें- लग्जरी पैक में कई खास सुविधाएंआपको बता दें कि Mahindra XUV700 के लिए Luxury Pack की भी घोषणा की गई है, जिसमें आपको Mahindra XUV700 AX7 Automatic वेरिएंट के लिए 1.8 लाख रुपये और Mahindra XUV700 AX7 AWD diesel AT वेरिएंट के लिए 1.3 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। महिंद्रा ने XUV700 को MX और AX जैसे 2 शानदार ट्रिम ऑप्शन के साथ पेश किया है और यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ है। महिंद्रा एक्सयूवी700 अपने बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स की वजह से काफी चर्चा में है और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देश के कई शहरों में इसकी धीरे-धीरे टेस्ट ड्राइव भी शुरू होनी है। ये भी पढ़ें-

छूट का उठा लें फायदा! Honda City, Amaze समेत होंडा की इन कारों पर दीवाली ऑफर October 06, 2021 at 09:00PM

नई दिल्ली। भारत में फेस्टिवल सीजन में कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों पर ऑफर दे रही है और अब Maruti Suzuki, Hyundai Motors, Tata Motors के बाद Honda Cars ने भी फेस्टिवल ऑफर्स की घोषणा की है, जिसमें ग्राहक दीवाली के कुछ दिन बाद तक होंडा की कई धांसू कारों पर अच्छी खासी छूट का लाभ उठा सकते हैं। Honda Cars Festival Season Offers में All New Honda City के साथ ही 4th Gene Honda City, New Honda Amaze, New Honda WR-V और New Honda Jazz जैसी पॉपुलर सिडैन, हैचबैक और एसयूवी कारों पर 53,500 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- इन पॉपुलर कारों पर इतनी छूट होंडा की कारों पर इस फेस्टिवल सीजन मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स की बात करें तो 5th Generation Honda City यानी All New Honda City पर आपको 53,500 रुपये तक का फायदा हो सकता है। वहीं, इस धांसू सिडैन के थोड़े पुराने मॉडल यानी 4th Generation Honda City पर इनदिनों आपको 22,000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। कंपनी अपनी बजट सिडैन कार New Honda Amaze पर 18,000 रुपये तक की छूट दे रही है, यानी आप अगर इनदिनों होंडा की यह कार खरीदना चाहते हैं तो आपकी जेब पर कुछ कम बोझ पड़ेगा। ये भी पढ़ें- होंडा कार सेल्स में कमी होंडा इस फेस्टिवल सीजन अपनी पॉपुलर मिड साइज एसयूवी New Honda WR-V पर 40,100 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं होंडा की प्रीमियम हैचबैक New Honda Jazz की खरीद पर ग्राहकों को 45,900 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। ऐसे में आप भी इनदिनों होंडा की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास मौका है, जहां आप कारों की कीमत पर कुछ छूट पा सकते हैं। आपको बता दें कि होंडा की कार सेल में बीते कुछ महीनों में काफी कमी हुई है। बीते सितंबर में कंपनी ने भारत में 6,765 कारें बेचीं, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले करीब 34 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें-