नई दिल्ली।Maruti Brezza LXI And Brezza VXI Car Loan EMI Down Payment: भारत में ब्रेजा पिछले महीने बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है, जिसकी कीमत महज 7.61 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। अपने अच्छे लुक, शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन की वजह से यह लोगोंको बेहद पसंद आती है। टाटा नेक्सॉन से मारुति सुजुकी विटाटा ब्रेजा की कड़ी टक्कर होती है। आप भी अपनी फैमिली के लिए 5 सीटों वाली यह धांसू एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है। आप महज 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर ब्रेजा अपने घर ला सकते हैं और फिर हर महीने आसान किस्तों में 5 साल में आप कार लोन चुका सकते हैं। चलिए, आपको मारुति ब्रेजा कार लोन, डाउनपेमेंट, ईएमआई और ब्याज दर की पूरी डिटेल बताते हैं। ये भी पढ़ें- पहले प्राइस, वेरिएंट्स औ माइलेज देख लें...मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) को भारत में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 7.61 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 105PS की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ब्रेजा 5 स्पीड मैनुअल के साथ ही 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। शानदार फीचर्स वाली यह एसयूवी कंपनी के दावे के मुताबिक 18.76 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। जल्द ही ब्रेजा का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च होने वाला है, जिसके सीएनजी वेरिएंट भी हो सकते हैं। अब आप ब्रेजा पर मिलने वाले लोन ऑप्शंस, ईएमआई और डाउनपेमेंट की डिटेल्स देखें। ये भी पढ़ें- Maruti Brezza LXI Load EMI Optionमारुति ब्रेजा एलएक्सआई बेस वेरिएंट है, जिसकी कीमत 7.61 लाख रुपये है। इसकी दिल्ली में ऑनरोड प्राइस करीब 8.6 लाख रुपये के आसपास है। आप अगर ब्रेजा का बेस वेरिएंट Maruti Brezza LXI कार लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो आप 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर खरीद सकते हैं, जिसमें ऑन रोड + प्रोसेसिंग फी + ईएमआई लोन अमाउंट जुड़े हो सकते हैं। इसके बाद आपको इस कार पर 6,56,838 रुपये लोन लेना होगा, जो कि 5 साल के लिए 9.8 % ब्याद दर के हिसाब से हो सकता है। फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए 13,891 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल लोन अमाउंट पर आपको 5 साल में 1,76,622 रुपये ब्याज लग जाएंगे। यह कार देखो की ईएमआई कैलकुलेटर के आंकड़ों पर बेस्ड है। ये भी पढ़ें- Maruti Brezza VXI Load EMI Optionमारुति ब्रेजा वीएक्सआई बेस मॉडल के बाद वाला वेरिएंट है, जिसकी कीमत 8.67 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। दिल्ली में इसकी ऑनरोड कीमत 9.76 लाख रुपये है। आप अगर 2 लाख रुपये (ऑन रोड + प्रोसेसिंग फी + ईएमआई लोन के साथ) देकर ब्रेजा का यह वेरिएंट खरीदते हैं तो कार देखी ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 7,73,175 रुपये कार लोन लेना होगा। लोन की अवधि 5 साल के लिए रहेगी और इसपर 9.8 % ब्याद दर लगेंगे। इसके बाद अगले 5 साल तक के लिए 16,352 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल लोन अमाउंट पर आपको 5 साल में 2,07,945 रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें- Disclaimer- मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, December 5, 2021
भारत में होने वाली है इन 5 ब्रैंड न्यू कारों की एंट्री, देखें पूरी लिस्ट December 05, 2021 at 06:01PM
नई दिल्ली भारत दुनिया के सबसे बड़े कार मार्केट्स में से एक है। यहां हर सेगमेंट की कारों के लिए ग्राहक मौजूद हैं। इसीलिए कार कंपनियां भी इस मार्केट में धड़ाधड़ अपने नए मॉडल्स लॉन्च करती रहती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएंगे जो अगले साल की शुरुआत में ही भारत में लॉन्च हो जाएंगी। सिट्रोएन C3 सिट्रोएन C3 () भारत में साल की पहली छमाही में लॉन्च हो जाएगी। माना जा रहा है कि मार्च या अप्रैल में इस कार से पर्दा उठ जाएगा। भारतीय बाजार में ग्राहक इस कार को कितना पसंद करते हैं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। यह टोयोटा का पिक अप ट्रक है जो दुनिया के कई बाजारों में काफी पॉप्युलर है। यह IMV-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। भारत में इसे जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी टक्कर Isuzu V-Cross से होगी। यह किआ की एक 3 रो कार होगी। कंपनी भारत में इसे साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। मार्च 2022 में इससे पर्दा उठ सकता है। इसकी टक्कर Suzuki XL6 और Mahindra Marazzo से होगी। स्कोडा स्लाविया मार्च 2022 तक कंपनी यह मिड साइज सिडैन भारत में लॉन्च हो जाएगी। इसे 3 ट्रिम लेवल्स Active, Ambition और Style में लॉन्च किया जा सकता है। इसे दो टर्बो चार्ज्ड इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। जीप मेरेडियन अमेरिकन कार निर्माता कंपनी जीप अपनी मेरेडियन 7 सीटर अगले साल के फर्स्ट हाफ में लॉन्च कर देगी। अप्रैल 2022 तक इस कार से पर्दा उठ सकता है। यह एक फीचर लोडेड कार होगी।
उठा लें फायदा! इस महीने होंडा सिटी और अमेज समेत इन कारों पर मिल रही बंपर छूट, देखें डिटेल December 05, 2021 at 04:15PM
नई दिल्ली।Discount December: साल का आखिरी महीना चल रहा है और यह समय ऐसा होता है, जब ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी पॉपुलर कारों पर डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा करती है। शुरुआत होंडा ने कर दी है और इस महीने, यानी दिसंबर में कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज (Honda Jazz), सिडैन सेगमेंट में होंडा सिटी (Honda City) और होंडा अमेज (Honda Amaze) के साथ ही होंडा डब्ल्यूआरवी (Honda WR-V) जैसी एसयूवी पर हजारों रुपये की छूट कैश डिस्काउंट, एक्ससेंच बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और फ्री एक्सेसरीज के रूप में दे रही है। ये भी पढ़ें- 45,108 रुपये तक का डिस्काउंटहोंडा का यह ईयर एंड ऑफर (Honda Cars Year End Offers) इस पूरे महीने वैलिड है, यानी आप इस महीने अगर कंपनी की बेस्ट सेलिंग सिडैन होंडा सिटी का फोर्थ जेनरेशन या फिफ्थ जेनरेशन मॉडल के साथ ही होंडा अमेज, होंजा जैज या होंडा डब्ल्यूआरवी खरीदते हैं तो आपको 45,108 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। यहां बता दें कि इस ऑफर के तहत लोगों को फ्री एक्सेसरीज का भी लाभ मिल सकता है। तो चलिए, अब आपको बताते हैं कि होंडा की किन कारों पर कितनी छूट है और इससे आपको क्या-क्या लाभ मिलेगा? ये भी पढ़ें- होंडा जैज और अमेज पर कितना लाभ मिलेगा?होंडा ईयर एंड ऑफर्स के तहत इस महीने होंडा जैज (Honda Jazz) के सभी वेरिएंट्स पर आपको 35,147 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। यह प्रीमियम हैचबैक फिलहाल भारत में 7.65 लाख रुपये से लेकर 9.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में है। होंडा अपनी बजट सिडैन Honda Amaze Facelift पर कुल 15,000 रुपये का फायदा दे रही है, जो कि कैश डिस्काउंट के रूप में नहीं है। होंडा अमेज फिलहाल भारत में 6.32 लाख रुपये से लेकर 11.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की प्राइस रेंज में है। ये भी पढ़ें- होंडा सिटी और डब्ल्यूआरवी पर ऑफरHonda अपनी बेस्ट सेलिंग सिडैन Honda City 5th Generation पर 45,108 रुपये का लाभ दे रही है। इस कार की मौजूदा कीमत 11.16 लाख रुपये से लेकर 15.11 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं Honda City 4th Generation मॉडल पर कंपनी 22,000 रुपये तक का ग्राहकों को फायदा दे रही है। इस कार की कीमत 9.30 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। इस महीने होंडा अपनी धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी Honda WR-V पर 28,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। इस एसयूवी की मौजूदा कीमत 8.76 लाख रुपये से लेकर 11.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-
पिछले महीने इन 20 कारों का मार्केट में रहा दबदबा, टॉप 3 में WagonR, Swift और Alto, देखें लिस्ट December 05, 2021 at 01:58AM
नई दिल्ली।Best Cars In India WagonR Swift Alto Brezza Nexon: भारत में पिछले महीने किन कारों की कितनी बिक्री हुई, ये ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी सेल्स रिपोर्ट में जाहिर कर दी हैं। पहले के महीनों की तरह ही मारुति सुजुकी इंडिया की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी है और इसकी कारों की बंपर बिक्री होती है। इसके बाद ह्यूंदै मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियां कार बेचने में अव्वल हैं। पिछले महीने 20 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पहले चारों स्थान पर मारुति सुजुकी की कारें हैं, जिनमें टॉप पोजिशन पर मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) है और फिर मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift), मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) और मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) का नंबर है। ये भी पढ़ें- वैगनआर ने टॉप पोजिशन हासिल कीभारत की टॉप 20 बेस्ट सेलिंग कारों के नाम और पिछले महीने यानी नवंबर की इन कारों की सेल्स रिपोर्ट देखें तो पहले नंबर पर रही मारुति वैगनआर की कुल 16,853 यूनिट बिकी। इसके बात मारुति स्विफ्ट की कुल 14,568 यूनिट बिकी। तीसरे नंबर पर मारुति ऑल्टो रही, जिसकी कुल 13,812 यूनिट पिछले महीने बिकी है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की कुल 10,760 यूनिट बिकी है। पांचवें नंबर पर ह्यूंदै क्रेटा रही, जिसकी कुल 10,300 यूनिट बिकी। इसके बाद मारुति बलेनो की कुल 9,931 यूनिट बिकी। ये भी पढ़ें- मारुति ईको की भी बंपर डिमांडसातवें नंबर पर टाटा की धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन रही, जिसकी कुल 9,831 यूनिट बिकी। मारुति ईको 8वें नंबर रही, जिसकी कुल 9,571 यूनिट पिछले महीने बिकी है। इसके बाद मारुति सुजुकी की धांसू एमपीवी मारुति अर्टिगा की कुल 8,572 यूनिट बिकी। 10वें नंबर पर किआ सेल्टॉस रही, जिसकी कुल 8,659 यूनिट नवंबर 2021 में बिकी है। ये भी पढ़ें- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी काफी पॉपुलरटॉप 20 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 11वें नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर है और इसकी कुल 8,196 यूनिट बिकी है। ह्यूंदै वेन्यू की कुल 7,932 यूनिट बिकी है। इसके बाद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कुल 6,300 यूनिट बिकी है। 14वें नंबर पर टाटा पंच रही, जिसकी कुल 6,110 यूनिट पिछले महीने बिकी है। मारुति सिलेरियो की कुल 5,968 यूनिट बिकी है। ह्यूंदै आई10 नियॉस की कुल 5,466 यूनिट बिकी है। इसके बाद महिंद्रा बोलेरो की कुल 5,442 यूनिट बिकी है। 18वें नंबर पर टाटा टिएगो रही, जिसकी कुल 4,998 यूनिट पिछले महीने बिकी है। वहीं, किआ सोनेट की कुल 4,719 यूनिट और 20वें नंबर पर रही ह्यूंदै आई20 की कुल 4,391 यूनिट नवंबर 2021 में बिकी है। ये भी पढ़ें-
खुशखबरी! Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस दिन शुरू होगी डिलिवरी December 04, 2021 at 11:38PM
नई दिल्ली।Ola S1 And S1 Pro Electric Scooter Delivery: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) की डिलिवरी का इंतजार कर रहे हजारों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। जी हां, लंबे समय से लोग ओला एस1 (Ola S1) और ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी का इंतजार कर रहे हैं और अब ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल (Ola Electric CEO Bhavish Aggarwal) ने ट्वीट कर बताया है कि इस महीने 15 दिसंबर से ओला इलेक्ट्रिक के दोनों धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिविलरी शुरू हो जाएगी और इस बार देरी नहीं होगी। ये भी पढ़ें- अब देरी की गुंजाइश नहीं: कंपनीओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला एस 1 और ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार हैं और अब 15 दिसंबर से इसे ग्राहकों को सौंपने की तैयारी पूरी हो गई है। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि 25 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फर्स्ट बैच की डिलिवरी होगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कंपनी ने ओला एस1 और ओला एस1 प्रो खरीदने वालों को ईमेल के जरिये बताया था कि कुछ कारणों से डिलिवरी में देरी हो रही है। हालांकि, अब कंपनी ने साफ तौर पर कहा है कि ओला ई-स्कूटर डिलिवरी में अब और देरी नहीं होगी। ये भी पढ़ें- जरा कीमत और खासियत देख लेंईवी स्टार्टअप ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगस्त में ही लॉन्च किया था और अब 4 महीने होने को हैं, लेकिन डिलिवरी अब तक शुरू नहीं हुई है। कीमत की बात करें तो Ola S1 Electric Scooter की कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) है, वहीं Ola S1 Pro Electric Scooter की कीमत 1,29,999 रुपये है। इसपर आपको स्टेट और FAME सब्सिडी मिल जाएगी, जिसके बाद कीमत कम हो जाती है। कंपनी का दावा है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 115 Kmph और बैटरी रेंज 181 किलोमीटर तक की है। ओला के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन लुक और सभी लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं। ये भी पढ़ें-
मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट की भारत में टेस्टिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च, देखें क्या कुछ होगा खास December 04, 2021 at 10:01PM
नई दिल्ली।Maruti Ertiga Facelift Launch Price Features India: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले कुछ महीनों में अपनी कई पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च (Maruti Next Gen Model Car Launch) करने वाली है, जिनमें मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) फेसलिफ्ट वर्जन के साथ ही नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी एक्सएल6 (Next Gen Maruti Suzuki XL6) जैसी 6-7 सीटर एमपीवी (Maruti MPV) भी है। इसके साथ ही मारुति बलेनो (Maruti Baleno) और मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) को भी अपडेट करके भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- टेस्टिंग इमेज आई सामनेफिलहाल ताजा जानकारी यह है कि भारत में मारुति अर्टिगा फेसफिफ्ट की टेस्टिंग शुरू हो गई है और पहली बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्टिगा फेसलिफ्ट में बेहतर लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। चूंकि टेस्टिंग के दौरान यह एमपीवी पूरी तरह ढकी हुई थी, इसलिए इसके डिजाइन एलिमेंट्स के बारे में ज्यादा पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट में किसी तरह के एक्सटीरियर बदलाव देखने को कम ही मिलेंगे। हालाकि, इसमें ग्राहकों को नए कलर ऑप्शन जरूर मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- फेसलिफ्ट अर्टिगा में होंगे लेटेस्ट फीचर्सअपकमिंग मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट के इंटीरियर में काफी सारी बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें नया इंटीरियर कलर, नई अपहॉल्स्ट्री के साथ ही कई सारे लेटेस्ट फीचर्स भी होंगे। मारुति एर्टिगा एमपीवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार है, ऐसे में कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को नए फीचर्स के साथ उतार सकती है, जिससे कि ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और महिंद्रा एक्सयूवी700 समेत अन्य बेस्ट सेलिंग मिडसाइज एसयूवी से मुकाबला करने में सक्षम होगी। मारुति सुजुकी जल्द ही मारुति एक्सएल6 का 7 सीटर वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)