नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट से ह्यूंदै i20 ऐक्टिव () वेरियंट को रिमूव कर दिया है। इस रिमूवल के बाद माना जा रहा है कि कंपनी इस वेरियंट को BS6 इंजन के साथ अपडेट नहीं करेगी। इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि कंपनी Elite i20 प्रीमियम हैचबैक का पेट्रोल CVT और डीजल वेरियंट बंद कर रही है। कंपनी पेट्रोल मैनुअल वेरियंट्स को ही BS6 स्टैंडर्ड्स के मुताबिक अपडेट करेगी। कंपनी ने आई 20 ऐक्टिव को वेबसाइट से रिमूव कर दिया है लेकिन इस बारे में कोई ऑफिशल स्टेटमेंट कंपनी की तरफ से नहीं आया है। अक्टूबर में लॉन्च हुआ था i20 ऐक्टिव का अपडेटेड मॉडल कंपनी ने अक्टूबर महीने में भारत में कार का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था। बात करें इसके फीचर्स की तो इसके अपडेटेड मॉडल में में पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए है। नए सेफ्टी नॉर्म्स के हिसाब से यह सभी फीचर अब स्टैंडर्ड किट में आते हैं। बात करें कार की डिजाइन की तो नए मॉडल की डिजाइन पुराने मॉडल की तरह ही है। कार के फ्रंट में प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप्स के साथ LED DRLs, कॉर्नरिंग लैंप्स, फॉग लैम्प्स, LED टेललाइट, शार्क फिन एंटीना, रग्ड प्लास्टिक बॉडी, डायमंड कट अलॉय वील्ज टॉप वेरियंट में दिए गए हैं। कार में रूफ टेल्स के साथ फॉक्स स्किड प्लेट भी दी गई है। i20 ऐक्टिव का इंजन और पावर इस कार को 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर से पावर मिलती है जो 82bhp पावर और 115Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा यह कार 1.4 लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है। यह इंजन 220Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस अपडेटेड मॉडल के बाद कंपनी अगले साल ऑटो-एक्स्पो में इस कार का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च कर सकती है। नई i20 भी लॉन्च करेगी कंपनी अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी i20 ऐक्टिव का वेरियंट अपडेट करेगी या नहीं। लेकिन कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Hyundai i20 को जल्द ही लॉन्च करेगी। नई Hyundai i20 को पहले कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है और इसके बाद यह इंडियन मार्केट में आएगी।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, February 16, 2020
नए अवतार में आ रहीं Vitara Brezza और Ertiga, डीटेल February 16, 2020 at 07:57PM
नई दिल्ली टोयोटा (Toyota) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बीच ग्लोबल पार्टनरशिप के तहत टोयोटा ने बलेनो का रिब्रैंडेड वर्जन Toyota Glanza भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी मारुति की दो और कारों को टोयोटा की ब्रैंडिंग के साथ लाने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी Vitara Brezza और Ertiga MPV का रिब्रैंडेड वर्जन लॉन्च करेगी। टोयोटा नई विटारा ब्रेजा अगस्त-सितंबर तक बाजार में उतार सकती है। रिब्रैंडेड अर्टिगा लाने की भी तैयारी कंपनी अर्टिगा MPV का भी रिब्रैंडेड वर्जन टोयोटा भारतीय बाजार में उतारेगी। टोयोटा 2021 तक यह MPV भारत में उतारेगी। टोयोटा और सुजुकी के बीच साल 2017 में ग्लोबल टाई-अप हुआ था। इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां एक दूसरे के पॉप्युलर मॉडल्स के रिब्रैंडेड वर्जन बाजार में उतारेंगे। भारत में ग्लैंजा लॉन्च कर चुकी है टोयोटा टोयोटा ग्लैंजा देखने में बलेनो जैसी ही है। इसके फ्रंट में 2-स्लॉट 3D सराउंड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके बंपर बोल्ड और अग्रेसिव है। कार में डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं, जिस पर टोयोटा का बैज है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और टेल लाइट गाइड के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स दिए गए हैं। बलेनो का रिब्रैंडेड वर्जन है ग्लैंजा टोयोटा ग्लैंजा बलेनो का रिब्रैंडेड वर्जन है। कार दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। एक 1.2-लीटर K12N माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है। यह इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिर्फ जी वेरियंट के मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। दूसरा बिना माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के 1.2-लीटर का के-सीरीज इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन जी वेरियंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और वी वेरियंट के दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। ग्लैंजा में 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी) गियरबॉक्स के विकल्प मौजूद हैं। ग्लैंजा का इंजन बीएस6 नॉर्म्स के अुनरूप है।
रेनॉ ला रही 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक कार, जानें डीटेल February 16, 2020 at 02:06AM
नई दिल्ली भारत में इलेक्ट्रिक कारों का ट्रेंड धीरे धीरे बढ़ रहा है। पिछले दो सालों में इस सेगमेंट में काफी ग्रोथ हुई है और बायर्स का इलेक्ट्रिक कारों का रुझान बढ़ रहा है। इसी ट्रेंड के चलते कई बड़े कार निर्माता इस सेगमेंट में अपने मॉडल्स लॉन्च कर रहे हैं। अब रेनॉ (Renault) ने कन्फर्म कर दिया है कि कंपनी अपने मॉडल पोर्टफोलियो में एक 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक कार लाएगी। कंपनी यह कार 2022 तक ला सकती है। रेनॉ की यह भारत में बनी इलेक्ट्रिक कार CMF-A प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह इलेक्ट्रिक कार क्विड के साइज की होगी। क्विड का सेकेंड जनरेशन मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी की सेकेंड जनरेशन क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। कंपनी ने साल 2015 में भारत में क्विड लॉन्च की थी। वहीं साल 2019 में कंपनी ने क्विड का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था। फुल चार्ज होकर 240 किमी. तक चलेगी इस कार में 33 kW (किलोवाट) की मोटर दी गई है जो 120 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि कार को चार्ज करने के लिए साधारण 220V के प्लग चार्जिंग प्वाइंट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फास्ट चार्जिंग मोड में रेनॉ K-ZE कार 50 मिनट में ही 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है, वहीं स्लो चार्जिंग मोड में इसे फुल चार्ज होने के लिए 4 घंटे चाहिए। एक बार फुल चार्ज होकर यह कार 240 किमी. तक चल जाती है। इलेक्ट्रिक हैचबैक के फीचर्स लुक की बात करें तो यह दिखने में काफी हद तक रेनॉ क्विड जैसी ही है, हालांकि थोड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। ग्रिल में बदलाव करते हुए इसमें पहले से बड़े साइज का लोगो दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं जो पहले से स्लीक और शार्पर हैं। कार में नए स्टाइल के फ्रंट और रियर बंपर और नए डिजाइन की टेललाइट हैं।
टाटा की BS4 कारों पर मिल रहा 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट February 16, 2020 at 12:06AM
नई दिल्ली भारत में नए BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने में ज्यादा समय नहीं है। 1 अप्रैल से भारत में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। सभी बड़े कार निर्माता अपने मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ मार्केट में उतार रहे हैं। BS6 मॉडल्स बाजार में आने से ग्राहकों को पुराने मॉडल्स को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिलता है। BS6 मॉडल्स की एंट्री के बाद कंपनियां अपने BS4 स्टॉक को क्लियर करने के लिए BS4 मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस दौरान टाटा हैरियर से लेकर टाटा नेक्सॉन तक कारों पर 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। टाटा टियागो कंपनी की इस एंट्री लेवल कार के BS4 डीजल मॉडल पर 50,000 और पेट्रोल मॉडल पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस डिस्काउंट में कॉर्पोरेट डिस्काउंट, कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल हैं। टाटा टिगोर इस कार के BS4 मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कार के डीजल वेरियंट पर 70,000 तक और पेट्रोल वेरियंट पर अधिकतम 60,000 तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। टाटा बोल्ट टाटा की इस कार पर डीलरशिप्स 80,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। भारत में 1 अप्रैल से BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी इस मॉडल का प्रॉडक्शन बंद कर देगी। टाटा जेस्ट टाटा की यह कार अब सड़कों पर कम ही नजर आती है। यह कॉम्पैक्ट सिडैन 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी इस कार का प्रॉडक्शन भी बंद करने वाली है। टाटा हेक्सा टाटा हेक्सा पर आप 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स पा सकते हैं। टाटा की इस BS4 कार पर अधिकतम 2 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं। कार पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यहां बताए गए सभी डिस्काउंट और डील के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप जाकर जानकारी लें। अलग अलग शहरों में बेनिफिट्स अलग अलग हो सकते हैं।
आ रही नई होंडा सिटी, लॉन्च से पहले जानें 5 बड़ी बातें February 15, 2020 at 09:45PM
नई दिल्ली दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी होंडा (Honda) भारत में अपनी (Honda City) कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। में कई बदलाव किए जाएंगे। नई होंडा सिटी को नवंबर 2019 में थाईलैंड में पेश किया गया था। यह होंडा सिटी का पांचवां जेनरेशन मॉडल है। भारत में होंडा की इस प्रीमियम कार को काफी पसंद किया जाता है। यहां हम आपके होंडा की इस पॉप्युलर कार के बारे में 5 बड़ी बातें बता रहे हैं। 1. नई होंडा सिटी का एक्सटीरियर भारत में आने वाली नई होंडा सिटी में एलईडी हेडलाइट्स और 16-इंच के अलॉय वील्ज होंगे, जो थाईलैंड में बिकने वाली टॉप वेरियंट होंडा सिटी आरएस टर्बो की तरह हैं। वहीं, थाईलैंड में मिलने वाली स्टैंडर्ड सिटी में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 15-इंच के अलॉय वील्ज हैं, जिनकी डिजाइन थोड़ी अलग है। 2. नई होंडा सिटी का इंटीरियर कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा भारत में आने वाली नई सिटी का इंटीरियर थाईलैंड मॉडल से काफी मिलता-जुलता रहने की उम्मीद है। कार में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए डायल समेत थाईलैंड मॉडल में मिलने वाले अन्य फीचर देखने को मिलेंगे। सेफ्टी के लिए कार में कई एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और क्रूज कंट्रोल समेत दूसरे जरूरी फीचर होंगे। 3. नई होंडा सिटी का इंजन और ट्रांसमिशन पांचवीं-जेनरेशन होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे। मौजूदा मॉडल की तरह नए मॉडल में भी पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स, जबकि डीजल मॉडल में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। नई सिटी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ भी दिया जा सकता है। 4. 'होंडा कनेक्ट' प्लेटफॉर्म से लैस होंडा की यह नई कार'होंडा कनेक्ट' इन्फर्मेशन प्लैटफॉर्म से लैस है। यह कन्वीनियेंस, सेफ्टी और सिक्यॉरिटी से जुड़े कई इंटरनेट कनेक्टेड फीचर्स की सुविधा देता है। होंडा कनेक्ट से ऐक्सेस होने वाले कुछ प्रमुख फीचर्स में जियो फेंसिंग, रियर-टाइम वीइकल ट्रैकिंग, इम्पैक्ट अलर्ट, ट्रिप एनालिसिस, वीइकल हेल्थ मॉनिटरिंग, सर्विस बुकिंग, फ्यूल लॉग, सर्विस रिमाइंडर और नजदीकी डीलर व फ्यूल पंप की लोकेशन की जानकारी आदि शामिल हैं। 5.नई होंडा सिटी की कितनी होगी कीमत ? नई सिटी की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। अभी होंडा सिटी के पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये और डीजल मॉडल की 11.11 लाख से 14.21 लाख रुपये के बीच है। पांचवीं जेनरेशन सिटी का मुकाबला मारुति सियाज, ह्यूंदै वरना, स्कोडा रैपिड 1.0 TSI और फोक्सवैगन वेंटो जैसी कारों से होगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)