Monday, June 8, 2020

Maruti Suzuki, MG Motor only firms to offer 5 pc average fixed dealer margins June 08, 2020 at 07:13PM

A million-mile battery from China could power your electric car June 08, 2020 at 06:50PM

Watch: 2020 Hyundai Creta review June 08, 2020 at 05:37AM

सस्ती बजाज पल्सर का नया अवतार, जानें डीटेल June 08, 2020 at 04:28AM

नई दिल्लीबजाज ऑटो जल्द का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लाने वाली है। Bajaj Split Seat कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। यह बाइक पल्सर रेंज की सबसे सस्ती मोटरसाइकल Pulsar 125 Neon का टॉप वेरियंट है। बजाज ने पिछले साल सितंबर में स्प्लिट सीट और स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ का यह प्रीमियम वर्जन लॉन्च किया था। 125 स्प्लिट सीट मॉडल में बीएस6 कम्प्लायंट 124.4cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा। यही इंजन BS6 Pulsar 125 Neon में भी दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 12PS की पावर और 6,500rpm पर 11Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। डीलरशिप से लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इंजन को बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। पल्सर 125 के इस स्पोर्टी वर्जन में पहले की तरह फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रॉक्स गैस-चार्ज्ड रियर शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन सेटअप मिलेंगे। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक होंगे। बाइक सीबीएस (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस होगी। पल्सर 125 नियॉन और में क्या अंतर? पल्सर 125 नियॉन के मुकाबले पल्सर 125 स्प्लिट सीट वेरियंट का लुक थोड़ा अलग है। सबसे बड़ा बदलाव बाइक की सीट्स में देखने को मिलता है। स्प्लिट सीट वेरियंट के नाम से साफ है कि इसमें स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड नियॉन मॉडल में सिंगल-पीस सीट मिलती है। इसके अलावा स्प्लिट सीट वेरियंट में इंजन काउल पर अलग ग्राफिक्स, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स, बेली पैन और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन मिलता है। कितनी होगी कीमत? रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि स्प्लिट सीट वाली बीएस6 पल्सर 125 की कीमत 79,079 रुपये है। इस हिसाब से बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल की कीमत करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। इमेज

2021 Mercedes AMG GLA goes on sale in Europe, starts at €54,204 June 08, 2020 at 03:19AM

The SUV comes in three respective trims: GLA 35 4Matic priced at €54,204.50, GLA 45 4Matic+ priced at €62,772.50 and GLA 45 S 4Matic+ at €68,365.50

अब ऑनलाइन खरीदें बाइक-स्कूटर, होगी होम डिलिवरी June 08, 2020 at 02:50AM

नई दिल्ली की बाइक और स्कूटर अब आप घर बैठे खरीद सकते हैं। इसकी डिलिवरी भी आपको घर पर मिल जाएगी। दरअसल, हीरो ने सोमवार को अपनी नई डिजिटल सर्विस लॉन्च की, जो देश में टू-वीलर बेचने के लिए कंपनी का इंटीग्रेटेड ऑनलाइन रिटेल प्लैटफॉर्म है। इससे आप सीधे कंपनी की वेबसाइट से बेहद आसान और पारदर्शी तरीके से अपनी पसंदीदा हीरो मोटरसाइकल या स्कूटर खरीद सकते हैं। खरीदारी से संबंधित सभी जानकारी और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। हीरो की बाइक या स्कूटर ऑनलाइन खरीदने के इच्छुक ग्राहक को Hero MotoCorp की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां eShop का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने पर ऑनलाइन खरीदारी वाली वेबसाइट ओपन हो जाएगी। यह सिस्टम बाइक सिलेक्ट से लेकर डिलिवरी लेने तक, हर स्टेप पर आपको गाइड करेगा। ई-शॉप पर आप अपनी पसंद की बाइक या स्कूटर, वेरियंट, कलर और शहर चुन सकते हैं। यहां आपको लेटेस्ट ऑन-रोड प्राइस, डीलरशिप की लिस्ट और स्टॉक आदि की जानकारी मिलेगी। इसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार डीलरशिप का चयन कर सकते हैं और टू-वीलर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। वेबसाइट पर आपको फाइनैंस ऑप्शन्स, सेल्स ऑर्डर प्रीव्यू ऐंड कन्फर्मेशन, VIN लोकेशन और डिलीवरी डीटेल्स भी दिखेंगी। सेल्स असिस्टेंट करता रहेगा गाइड बुकिंग की प्रकिया पूरी होने के बाद कस्टमर को वेरिफिकेशन के लिए यूनीक ओटीपी के साथ ई-रसीद दी जाएगी। वेरिफिकेशन हो जाने के बाद चयनित डीलर कस्टमर को एक सेल्स असिस्टेंट असाइन करेगा। अगर कस्टमर इच्छुक है, तो पेमेंट प्रॉसेस के दौरान रिटेल फाइनैंस ऑप्शन भी दिया जाएगा। सेल्स असिस्टेंट कस्टमर को पूरी जानकारी देगा। साथ ही ग्राहक को हर स्टेप पर गाइड करता रहेगा, जिसमें डॉक्युमेंटेशन, फाइनैंस, इनवॉयसिंग, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन और डिलिवरी (होम डिलिवरी का ऑप्शन) जैसे स्टेप तक शामिल हैं। कस्टमर के चुने गए विकल्‍प के अनुसार डिलिवरीऑर्डर कम्प्लीट होने के बाद कस्टमर को लिंक के साथ एक एसएमएस मिलेगा, जो उसे डॉक्‍यूमेंट अपलोडिंग सेक्‍शन में ले जाएगा। वेरिफिकेशन के बाद कस्टर को सेल्‍स ऑर्डर का प्रिव्‍यू भेजा जाएगा और उसकी सहमति के बाद इनवॉयस बनाया जाएगा। डीलर रजिस्‍ट्रेशन के लिए ऐप्‍लिकेशन तैयार करेगा और खरीदे गए टू-वीलर को कस्टमर के चुने गए विकल्‍प के अनुसार डिलिवर किया जाएगा, जिसमें होम डिलिवरी या डीलरशिप पर डिलिवरी जैसे ऑप्शन हैं।

Honda will not phase-out diesel engine in BS6 era June 08, 2020 at 01:55AM

The automaker, which is present in the country through a wholly-owned subsidiary, aims to keep offering diesel trims in four of its models out of the total six products it currently sells in the country.

बजाज की क्रूजर बाइक्स हुईं महंगी, जानें नए दाम June 08, 2020 at 01:14AM

नई दिल्लीBajaj Auto की क्रूजर बाइक्स Avenger महंगी हो गई हैं। अवेंजर रेंज के तहत दो मोटरसाइकल Avenger Street 160 और Avenger Cruise 220 उपलब्ध हैं। कंपनी ने इनकी कीमत में क्रमश: 1,216 रुपये और 2,500 रुपये का इजाफा किया है। अब अवेंजर स्ट्रीट का दाम 94,893 रुपये, जबकि अवेंजर क्रूज का दाम 119,174 रुपये हो गया है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। बजाज ऑटो ने अप्रैल में बीएस6 कम्प्लायंट अवेंजर रेंज लॉन्च की थी। तब अवेंजर स्ट्रीट की कीमत 93,677 रुपये, जबकि अवेंजर क्रूज मोटरसाइकल की कीमत 116,674 रुपये थी। अवेंजर स्ट्रीट 160 में 160cc सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 14.8 bhp की पावर और 13.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। अवेंजर क्रूज 220 बाइक में 220cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 18.7 bhp की पावर और 17.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों बाइक के इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। कीमत में बढ़ोतरी के अलावा बाइक्स की डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अवेंजर क्रूज 220 में क्रोम फिनिश और लंबी विंडस्क्रीन मिलती है। वहीं, अवेंजर स्ट्रीट 160 में क्रोम की जगह ब्लैक फिनिश दी गई है और इसमें विंडस्क्रीन नहीं है। दोनों बाइक सिंगल चैनल एबीएस से लैस हैं। इन दोनों क्रूजर बाइक्स के फ्रंट में 280 mm डिस्क और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो दोनों अवेंजर में चौड़े रियर टायर और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स मिलती हैं। अवेंजर स्ट्रीट 160 में ब्लैक कलर के अलॉय वील्ज हैं, जबकि अवेंजर क्रूज 220 में क्लासिक स्पोक वील्ज हैं। दोनों बाइक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। ग्राउंड क्लियरेंस और फ्यूल टैंक कपैसिटी बजाज की दोनों अवेंजर बाइक्स का ग्राउंड क्लियरेंस 169mm और फ्यूल टैंक कपैसिटी 13-लीटर है। अवेंजर स्ट्रीट 160 का वजन (कर्ब वेट) 156 किलोग्राम, जबकि अवेंजर क्रूज 220 का वजन (कर्ब वेट) 163 किलोग्राम है।

Nissan CEO says focusing on making batteries more competitive June 08, 2020 at 01:27AM

Uchida also said that shareholding changes in the Renault-Nissan alliance are not something being discussed today, "we have other priorities"

Ford re-evaluates office space in coronavirus world June 08, 2020 at 01:20AM

German public electric car charging network grows by 60%: BDEW June 08, 2020 at 12:38AM

Personal mobility machine needs no help at Tokyo airport June 08, 2020 at 12:49AM

Tesla China sold 11,095 Model 3 vehicles in May, triple April's volume June 08, 2020 at 12:44AM

Tesla sold 3,635 vehicles in April, down from around 10,160 units in March, CPCA data showed. CPCA uses a different counting method than Tesla's deliveries

Luxury automakers outpace China's May passenger car sales recovery June 08, 2020 at 12:15AM

Overall passenger car sales in May rose 1.9% from a year earlier to 1.61 million, the China Passenger Car Association (CPCA) said on Monday

हीरो या होंडा, जानें किसकी 110cc वाली बाइक बेस्ट June 07, 2020 at 11:42PM

नई दिल्ली।Honda ने हाल में अपनी सबसे सस्ती बाइक CD 110 Dream का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया है। 110cc सेगमेंट में आने वाली BS6 Honda CD 110 Dream की मार्केट में सीधी टक्कर Hero Passion Pro BS6 से है। एक ही सेगमेंट की इन दोनों बाइक की कीमत भी आसपास ही है। अगर आप 110cc की इन मोटरसाइकल में से किसी एक बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां दी गई डीटेल पर जरूर नजर डालें। यहां हम आपको इन दोनों बाइक की खूबियों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे कि इनमें से आपके लिए कौन सी 110cc वाली मोटरसाइकल बेस्ट है।

हीरो पैशन प्रो में 113cc का इंजन है, जो 9hp की पावर और 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, CD 110 ड्रीम में 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

हीरो की पैशन प्रो में ट्रिपल टोन ग्राफिक्स के साथ मस्क्युलर फ्यूल टैंक, सिटी ट्रैफिक में स्मूद राइडिंग के लिए Autosail, i3s टेक्नॉलजी, सिग्नेचर टेललैम्प, ज्यादा रोशनी वाला हेडलैम्प, डिजी-एनालॉग कंसोल, मफलर कवर और लॉन्गर फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल जैसे फीचर मिलते हैं। होंडा की CD 110 ड्रीम में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे फीचर दिए गए हैं। यह बाइक होंडा की एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नॉलजी से लैस है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह फ्रिक्शन को कम करके परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाता है।

होंडा CD 110 Dream की लंबाई 2044 mm, चौड़ाई 736 mm, ऊंचाई 1076 mm, वीलबेस 1285 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 162 mm है। बाइक की सीट हाइट 790 mm और फ्यूल टैंक कपैसिटी 9.1-लीटर है। CD 110 ड्रीम का वजन 112 किलोग्राम है। हीरो मोटोकॉर्प की पैशन प्रो की लंबाई 2036mm, चौड़ाई 715mm (ड्रम वेरियंट) व 739mm (डिस्क वेरियंट), ऊंचाई 1113mm, वीलबेस 1270mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। पैशन प्रो की सीट हाइट 799mm और फ्यूल टैंक कपैसिटी 10-लीटर है।

बीएस6 कम्प्लायंट CD 110 Dream के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। होंडा की यह बाइक कुल 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, हीरो पैशन प्रो में फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड हैं, जबकि डिस्क वेरियंट में फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक मिलता है। पैशन प्रो में कलर के 4 ऑप्शन दिए गए हैं।


पढ़ें: क्विड से डस्टर तक, रेनॉ की कारों पर तगड़ी छूट

BS6 Honda CD 110 Dream बाइक दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 64,505 रुपये और 65,505 रुपये है। पैशन प्रो भी दो वेरियंट- ड्रम और डिस्क में आती है। ड्रम वेरियंट की कीमत 65,740 रुपये और डिस्क वेरियंट की कीमत 67,940 रुपये है। दोनों बाइक की ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: मारुति की प्रीमियम कारों पर तगड़ा डिस्काउंट


Volkswagen considering more cost cuts to cope with downturn June 07, 2020 at 07:31PM

Hero MotoCorp strengthens online sales platform, customer engagement June 07, 2020 at 09:39PM