Monday, June 8, 2020
सस्ती बजाज पल्सर का नया अवतार, जानें डीटेल June 08, 2020 at 04:28AM
अब ऑनलाइन खरीदें बाइक-स्कूटर, होगी होम डिलिवरी June 08, 2020 at 02:50AM
बजाज की क्रूजर बाइक्स हुईं महंगी, जानें नए दाम June 08, 2020 at 01:14AM
हीरो या होंडा, जानें किसकी 110cc वाली बाइक बेस्ट June 07, 2020 at 11:42PM
हीरो पैशन प्रो में 113cc का इंजन है, जो 9hp की पावर और 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, CD 110 ड्रीम में 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
हीरो की पैशन प्रो में ट्रिपल टोन ग्राफिक्स के साथ मस्क्युलर फ्यूल टैंक, सिटी ट्रैफिक में स्मूद राइडिंग के लिए Autosail, i3s टेक्नॉलजी, सिग्नेचर टेललैम्प, ज्यादा रोशनी वाला हेडलैम्प, डिजी-एनालॉग कंसोल, मफलर कवर और लॉन्गर फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल जैसे फीचर मिलते हैं। होंडा की CD 110 ड्रीम में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे फीचर दिए गए हैं। यह बाइक होंडा की एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नॉलजी से लैस है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह फ्रिक्शन को कम करके परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाता है।
होंडा CD 110 Dream की लंबाई 2044 mm, चौड़ाई 736 mm, ऊंचाई 1076 mm, वीलबेस 1285 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 162 mm है। बाइक की सीट हाइट 790 mm और फ्यूल टैंक कपैसिटी 9.1-लीटर है। CD 110 ड्रीम का वजन 112 किलोग्राम है। हीरो मोटोकॉर्प की पैशन प्रो की लंबाई 2036mm, चौड़ाई 715mm (ड्रम वेरियंट) व 739mm (डिस्क वेरियंट), ऊंचाई 1113mm, वीलबेस 1270mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। पैशन प्रो की सीट हाइट 799mm और फ्यूल टैंक कपैसिटी 10-लीटर है।
बीएस6 कम्प्लायंट CD 110 Dream के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। होंडा की यह बाइक कुल 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, हीरो पैशन प्रो में फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड हैं, जबकि डिस्क वेरियंट में फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक मिलता है। पैशन प्रो में कलर के 4 ऑप्शन दिए गए हैं।
पढ़ें: क्विड से डस्टर तक, रेनॉ की कारों पर तगड़ी छूट
BS6 Honda CD 110 Dream बाइक दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 64,505 रुपये और 65,505 रुपये है। पैशन प्रो भी दो वेरियंट- ड्रम और डिस्क में आती है। ड्रम वेरियंट की कीमत 65,740 रुपये और डिस्क वेरियंट की कीमत 67,940 रुपये है। दोनों बाइक की ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।
पढ़ें: मारुति की प्रीमियम कारों पर तगड़ा डिस्काउंट