Friday, March 12, 2021

10 दिनों में TVS ने लॉन्च की 3 नई मोटरसाइकिलें, आपकी बजट में कौन है सबसे बेस्ट? March 12, 2021 at 09:31PM

TVS ने इस महीने की शुरुआती दस दिनों में (1 मार्च- 10 मार्च तक) तीन नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च किया। हालांकि, ये सभी मोटरसाइकिलें पुराने वर्जन का या तो अपडेटेड वर्जन हैं या फिर स्पेशल एडिशन हैं। आज हम आपको इन तीनों ही नई बाइक्स की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

TVS ने इस महीने की शुरुआती दस दिनों में तीन नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च किया।


10 दिनों में TVS ने लॉन्च की 3 नई मोटरसाइकिलें, आपकी बजट में कौन है सबसे बेस्ट?

TVS ने इस महीने की शुरुआती दस दिनों में (1 मार्च- 10 मार्च तक) तीन नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च किया। हालांकि, ये सभी मोटरसाइकिलें पुराने वर्जन का या तो अपडेटेड वर्जन हैं या फिर स्पेशल एडिशन हैं। आज हम आपको इन तीनों ही नई बाइक्स की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



2021 TVS Star City Plus
2021 TVS Star City Plus

2021 TVS Star City Plus में रेड ब्लैक डुअल टोन कलर स्कीम दिया गया है। इसमें ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिससे पहले की तुलना में यह बाइक 15 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल इफीशियंट (माइलेज देगी) हो गई है। इसमें 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,350 आरपीएम पर 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

भारतीय बाजार में 2021 TVS Star City Plus के Roto Petal डिस्क ब्रेक्स की एक्स-शोरूम कीमत 68,465 रुपये है।



TVS Apache RTR 200 4V
TVS Apache RTR 200 4V

टीवीएस मोटर कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी 2021 TVS Apache RTR 200 4V का नया सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट भारत में लॉन्च किया। इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी मोटरसाइकिल है, जिसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स के साथ एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है। डुअल-चैनल एबीएस मॉडल की तुलना में इसका नया सिंगल-चैनल एबीएस मॉडल 5,000 रुपये सस्ता है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने TVS Apache RTR 200 का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था।

भारतीय बाजार में 2021 TVS Apache RTR 200 4V के नए सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये है।



2021 TVS Apache RTR 160 4V 2
2021 TVS Apache RTR 160 4V 2

TVS ने अपनी 2021 TVS Apache RTR 160 4V को दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया। इनमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक शामिल हैं। Apache RTR 160 4V के 2020 मॉडल की तुलना में इसके 2021 मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। यही कारण है कि नया मॉडल 3,000 रुपये ज्यादा महंगा है। 2021 Apache RTR 160 4V पुराने मॉडल की तुलना में 2 किलोग्राम हल्का है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम और ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है। इसके मैक्सिमम पावर को 1.5 bhp और टॉर्क को 0.6 Nm बढ़ाया गया है। इस सेगमेंट में यह अब सबसे पावरफुल बाइक बन गई है।

भारतीय बाजार में 2021 TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है।




Renault undergoes a logo makeover March 12, 2021 at 08:43PM

Renault announced that it will be changing its logo this month. The new logo was first showcased at the Renaulution event with the new Renault 5 Prototype.

Honda H’ness CB350 recalled over faulty transmission March 12, 2021 at 08:27PM

Without elaborating on the exact numbers, HMSI said the H’ness CB350 manufactured between November 25 and December 12, 2020 will be part of the recall.

What good are turbochargers for? Rising trend in car market March 12, 2021 at 08:10PM

The launch of the Polo TSI can be widely credited with the start of the turbocharging era in India, it has predictably led to the development and release of the i10 Nios Turbo, the Tata Altroz with its 1.2-litre Revotron turbo-petrol engines, giving the budget-conscious buyer the option of turbocharging. For the enthusiasts, however, cars like the Rapid, Vento and the limited edition Skoda Octavia VRS 245, and the Kia Seltos G1.4 variant all come with turbocharged engines.

2021 ​​TVS Apache RTR 160 4V या Bajaj Pulsar NS160: कौन है सबसे दमदार बाइक? पढ़ें कम्पेरिजन March 12, 2021 at 06:31PM

नई दिल्ली। 2021 भारत में हाल ही में लॉन्च हुई है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स और तीन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है। नए मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। इसके पावर परफॉर्मेंस को बढ़ाया गया है। नई Apache RTR 160 4V का भारतीय बाजार में से सीधा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट है। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7cc सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है।
  • Bajaj Pulsar NS160 में BS6 कम्प्लायंट वाला160.3 सीसी का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V का इंजन 9,250 आरपीएम पर 17.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • Bajaj Pulsar NS160 का इंजन 9000 आरपीएम पर 17.2 PS की मैक्सिमम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Bajaj Pulsar NS160 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
डायमेंशन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V की लंबाई 1050 मिलीमीटर, ऊंचाई 2035 मिलीमीटर और ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है। जबकि, इसका व्हीलबेस 1357 मिलीमीटर है।
  • Bajaj Pulsar NS160 की लंबाई 2017 मिलीमीटर, चौड़ाई 803.5 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1372 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 177 मिलीमीटर है।
फ्यूल टैंक
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
  • Bajaj Pulsar NS160 में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।
वजन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है।
  • Bajaj Pulsar NS160 का कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।
सस्पेंशन
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
  • Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक दिया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक अबजॉर्बर के साथ केनिस्टर दिया है।
ब्रेक
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V ABS के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है।
  • Bajaj Pulsar NS160 के फ्रंट में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
कीमत
  • 2021 TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है।
  • Bajaj Pulsar NS160 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 110,086 रुपये है, जो स्पेशल एडिशन पर 108,750 रुपये तक जाती है।

आ रही Hyundai की नई SUV, सामने आया टीजर, देखें फर्स्ट लुक March 11, 2021 at 08:47PM

नई दिल्ली दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) ने अपनी अपकमिंग कार ह्यूंदै कोना N का नया टीजर जारी किया है। इस कार का जल्द ही ग्लोबल डेब्यू होने वाला है। इस टीजर में कंपनी की इस लेटेस्ट कार के डिजाइन और फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। कंपनी ने N ब्रांड लाइन अप कंपनी की N ब्रांड लाइनअप का हिस्सा है। यह कार SUV बॉडी टाइप के साथ आने वाली है। Kona N वेरियंट स्पोर्टी डिजाइन के साथ आने वाला है। डिजाइन और स्टाइलिंग बात करें इस कार के फ्रंट की तो यह कार स्पोर्टी एयर इनटेक के साथ आती है। नए लाइट सिग्नेचर के चलते कार को अग्रेसिव लुक और पावरफुल अपियरेंस मिलती है। कार का लोवर ग्रिल एयरोनॉटिक फ्यूसलाज शेप में दिया गया है। यह कार डबल विंग रूफ के साथ आएगी। यह एसयूवी ट्रायंग्युलर ब्रेक लाइट के साथ आती है। यह कार एक्सक्लूसिव अलॉय वील्ज के साथ आने वाली है। अगर आप पावरफुल परफॉर्मेंस वाली नई एसयूवी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करके आप यह कार खरीद सकते हैं। इंजन और पावर बात करें इस कार के इंजन और पावर की तो ह्यूंदै कोना N में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा जो 8 स्पीड, वेट ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया जाएगा। यह इंजन 275bhp पावर 353Nm टॉर्क जेनेरेट करती है।

Volkswagen’s pre-owned channel aims to boost presence March 11, 2021 at 09:31PM

Das WeltAuto (DWA) India currently faces competition from some of the major players like Maruti Suzuki True Value, Mahindra First Choice Wheels, Hyundai H Promise, Ford Assured, Toyota U Trust, Honda Auto Terrace and a few more in the organized used-car market.

Land Rover Defender diesel launched at Rs 94.36 lakh March 11, 2021 at 12:45AM

The diesel version of 90 (3-door) and 110 (5-door) will be available in 5 trims: SE, HSE, X-Dynamic HSE, and X.