Tuesday, August 18, 2020

Volkswagen ID.4 electric SUV teased again ahead of launch August 18, 2020 at 08:24PM

​Would love to have my Maruti 800 back with me: Sachin Tendulkar August 18, 2020 at 06:59PM

From BMW to Ferrari to Nissan GT-R, batting great Sachin Tendulkar has some of the world's best supercars parked in his garage. His love for cars is not unknown to the world, but very few know how emotionally connected he still is to his first car which he bought from his own money after becoming a professional cricketer.

2020 TVS Apache RTR200 4V review: Why should you buy? August 18, 2020 at 06:47PM

Every third 150-200 cc motorcycle sold in between April to June, 2020 was a TVS Apache. The number was as high as 52 per cent in the year-ago period, reflecting the immense fanfare the Apache series hold in the segment. Back in January 2020, this key sales driver of TVS Motor Company was updated to meet BS6 compliance. Features were enhanced, so was the engine along with minor retouches across the body.

स्कॉर्पियो, बलेरो...महिंद्रा की SUV पर 3 लाख से ज्यादा का फायदा August 18, 2020 at 01:58AM

नई दिल्ली।फेस्टिव सीजन करीब है और ज्यादातर कार कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए नए प्रॉडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा, कंपनियां अपनी मौजूदा मॉडल लाइन-अप पर भारी भरकम डिस्काउंट और बेनेफिट भी दे रही हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी गाड़ियों पर तगड़ी छूट और दूसरे फायदे दे रही है। महिंद्रा अपनी SUV रेंज पर 3.05 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है। तो आइए जानते हैं कि अगस्त में महिंद्रा की कौन सी SUV पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।

महिंद्रा ने हाल में BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ अपनी फ्लैगशिप Alturas SUV को अपडेट किया है। महिंद्रा की यह SUV कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इस SUV पर 3.05 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। महिंद्रा Alturas पर 2.4 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का कैश बोनस और 15,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

महिंद्रा की सबसे छोटी और सबसे किफायती SUV- KUV100 पर फिलहाल 62,055 रुपये तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं। बायर्स को 33,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, कंपनी 5,000 रुपये तक के एडिशनल बेनेफिट्स दे रही है।

अगस्त में महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 6,000 रुपये तक का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, महिंद्रा की इस एसयूवी पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का कॉरपोरेट बेनेफिट मिल रहा है। इच्छुक खरीदार एडिशनल ऑफर्स के साथ 10,000 रुपये तक के बेनेफिट्स हासिल कर सकते हैं।

महिंद्रा नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 लाने की तैयारी में है। यह अगले साल की शुरुआत में आ सकती है। नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 बेहतर स्टायलिंग, शानदार फीचर्स और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आएगी। फिलहाल, मौजूदा XUV500 पर 56,760 रुपये तक के बेनेफिट्स मिल रहे हैं।

महिंद्रा अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी पर 13,500 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है। कंपनी इस SUV पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, 3,500 रुपये तक का कॉरपोरेट बेनेफिट दिया जा रहा है।


ICRA welcomes Delhi EV Policy, says it will fasten e-2W adoption August 18, 2020 at 02:03AM

ICRA rating on Tuesday welcomed the Delhi Electric Vehicle Policy 2020 and said it augers well for the overall development of the EV industry. It said that the Delhi EV policy, one hand there are subsidies, waivers, and incentives on offer for the purchase of EVs on the other it dis-incentivizes use of ICE based vehicles

Govt urges auto companies to cut royalties to foreign parents August 18, 2020 at 01:22AM

Toyota rolls out car lease and subscription program August 18, 2020 at 01:06AM

EESL’s EV voyage completes 3 crore green km August 18, 2020 at 12:28AM

Etrio launches India’s first retrofitted electric light commercial vehicle, starts at Rs 7.75 lakh August 18, 2020 at 12:10AM

Etrio, an electric vehicle start-up on Tuesday launched the country’s first retrofitted electric light commercial vehicle (eLCV) starting at Rs 7.75 lakh (ex-showroom).

बजाज की सस्ती बाइक का आया नया वेरियंट, जानें कीमत August 17, 2020 at 11:38PM

नई दिल्ली बजाज प्लैटिना 100 ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) को नया डिस्क वेरियंट मिलने की खबर थी। बजाज ने अब यह नया वेरियंट कन्फर्म कर दिया है और इसकी कीमतों की घोषणा कर दी है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले प्लैटिना 100 के डिस्क वेरियंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 60,698 रुपये है। बजाज प्लैटिना 100 ES के फ्रंट ड्रम ब्रेक मॉडल के मुकाबले नया वेरियंट 2,221 रुपये महंगा है। बजाज की इस सस्ती बाइक की देश भर में बुकिंग्स और डिलीवरी शुरू हो गई है। बाइक के सभी मॉडल्स में एक जैसी कलर स्कीम बजाज प्लैटिना 100 का KS (किक स्टार्ट एलॉय) मॉडल भी आता है। यह इस बाइक का बेस मॉडल है और दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50,464 रुपये है। सभी मॉडल्स में कलर स्कीम्स एक जैसी है। बाइक में LED DRL, टैंक पैड और कई फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में चौड़े रबर फुटपैड्स, दूसरी 100cc वाली बाइक्स के मुकाबले 9 फीसदी लंबी सीट दी गई है। यह भी पढ़ें- 240mm फ्रंट डिस्क से बेहतर होगा ब्रेकिंग परफॉर्मेंस बजाज का कहना है कि 240mm फ्रंट डिस्क इस 100cc बाइक के ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को बेहतर करेंगे। दूसरे वेरियंट्स में 130mm यूनिट्स दिए गए हैं। वहीं, 110mm रियर ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड है। दोनों ही ब्रेक्स ASB या CBS के साथ लिंक्ड हैं। बाइक का 102cc, DTS-i, सिंगल-सिलिंडर इंजन 7.9hp का पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स यूनिट दी गई है। यह भी पढ़ें- कंपनी का दावा, 90 किलोमीटर/लीटर का मिलता है माइलेज बजाज का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। बाइक की फ्यूल कैपसिटी 11 लीटर की है। डिस्क ब्रेक वाले वेरियंट का वजन 119 किलोग्राम है, जबकि फ्रंट ड्रम ब्रेक वाले वेरियंट का वजन 117.5 किलोग्राम है। इसके अलावा, बजाज प्लैटिना 100 अपनी शानदार फ्यूल-इफीशिएंशी के लिए जानी जाती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

In Pics: All-new 4th-gen Kia Carnival August 17, 2020 at 11:30PM

Porsche India drives in 718 Spyder, 718 Cayman GT4, prices start at Rs 1.59 crore August 17, 2020 at 09:39PM

Porsche has introduced two new members of the 718 family of mid-engines sportscars, the 718 Spyder and 718 Cayman GT4 in India, the German luxury car manufacturer said on Tuesday. The new Porsche 718 Spyder and the 718 Cayman GT4 are available in India now. Prices start at Rs for the 718 Spyder at Rs 1.59 crore and Rs 1.63 crores for the 718 Cayman GT4 (ex-showroom)

Tata Motors confutes rumours about selling stakes in Jaguar Land Rover August 17, 2020 at 09:38PM

होंडा ऐक्टिवा, डिओ और यूनिकॉर्न बाइक हुईं महंगी, जानें नई कीमत August 17, 2020 at 09:08PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने BS6 होंडा ऐक्टिवा 125, और यूनिकॉर्न 160 बाइक के दाम बढ़ा दिए हैं। होंडा ऐक्टिवा 125 स्कूटर दूसरी बार महंगा हुआ है। इससे पहले अप्रैल में इस स्कूटर के दाम बढ़े थे। अब दूसरी बार BS6 इंजन वाले होंडा ऐक्टिवा 125 स्कूटर के दाम बढ़े हैं। यह स्कूटर 955 रुपये महंगा हो गया है। इसके Drum मॉडल की कीमत अब 68,997 रुपये हो गई है। वहीं, Drum-Alloy मॉडल की कीमत 72,497 रुपये है। जबकि फ्रंट डिस्क वाले वेरियंट की कीमत 75,997 रुपये है। कीमत के अलावा, होंडा ऐक्टिवा 125 स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। होंडा डिओ स्कूटर भी 955 रुपये हुआ महंगा इसके अलावा, BS6 इंजन वाला होंडा Dio स्कूटर भी महंगा हो गया है। कंपनी ने 110cc वाले इस ऑटोमैटिक स्कूटर के दाम भी 955 रुपये बढ़ा दिए हैं। स्कूटर के दोनों वेरियंट्स के दाम बढ़ाए गए हैं। 2020 होंडा डिओ BS6 स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरियंट के दाम अब 61,497 रुपये हो गए हैं। वहीं, DLX ट्रिम वेरियंट के दाम 64,847 रुपये हो गए हैं। ये दोनों ही वेरियंट्स के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। यह पहला मौका नहीं है, जब कंपनी ने BS6 मॉडल के दाम बढ़ाए हैं। इससे पहले, कंपनी ने मई में 2020 मॉडल के दाम बढ़ाए थे। यह भी पढ़ें- होंडा यूनिकॉर्न बाइक भी हो गई पहले से महंगी कंपनी ने BS6 होंडा Unicorn बाइक के दाम भी बढ़ा दिए हैं। बीएस6 होंडा यूनिकॉर्न बाइक 6 महीने पहले ही लॉन्च हुई है और इसकी कीमत पहले ही बढ़ाई जा चुकी है। होंडा ने अब BS6 यूनिकॉर्न बाइक के दाम 955 रुपये बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 94,548 रुपये हो गई है। BS6 होंडा यूनिकॉर्न मोटरसाइकल फरवरी 2020 में 93,593 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुई थी, इसके बाद से पहली बार इस बाइक के दाम बढ़ाए गए हैं। BS6 इंजन के साथ आने वाली नई यूनिकॉर्न 160 बाइक के न केवल इंजन को अपडेट किया गया है, बल्कि इसके स्टायलिंग को भी रिवाइज किया गया है। यह भी पढ़ें- कंपनी ने हाल में बढ़ाए थे ऐक्टिवा 6G के दाम कंपनी ने हाल में BS6 होंडा ऐक्टिवा 6G के दाम में भी इतनी ही बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने इस साल दूसरी बार भारत में होंडा ऐक्टिवा 6G के दाम बढ़ाए हैं। इस साल जुलाई में होंडा के रिटेल और होलसेल दोनों ही नंबर्स में गिरावट आई है। FADA की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जुलाई में कंपनी के रिटेल नंबर्स 2,01,432 यूनिट्स रहे, जो कि पिछले साल जुलाई में 3,56,823 यूनिट थे।

2020 Mahindra Thar unveiled: Which variant to choose August 17, 2020 at 09:10PM