Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, December 15, 2020
किआ, ह्यूंदै से मारुति तक, जनवरी से महंगी हो रही कारें December 15, 2020 at 08:00PM
नई दिल्ली देश की 3 बड़ी कार निर्माता कंपनियां अपने कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय है कार खरीदने का क्योंकि जल्द ही कई बड़े कार निर्मात ब्रैंड्स अपनी कारें महंगी करने जा रहे हैं। जनवरी से महंगी होंगी कारें ये तीनों कंपनियां जनवरी 2021 से अपनी कारें महंगी कर सकती है। हालांकि यह पहली बार नहीं है। साल के शुरुआत में लगभग सभी कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में इजाफा करती हैं। इसलिए दिसंबर में कार खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। किआ बढ़ाएगी कीमत कंपनी ने डीजरशिप्स को प्राइस करेक्शन के निर्देश दिए हैं। कंपनी इस दौरान अपनी दो पॉप्युलर कारें किआ सेल्टॉस और किआ सॉनेट दोनों ही कारों की कीमत बढ़ाएगी। कितनी कीमत बढ़ेगी इस बारे में 1 जनवरी को ही जानकारी देगी। ह्यूंदै की कारें भी होंगी महंगी ह्यूंदै भी अपनी कारें महंगी करेगा। कंपनी अपने लगभग सारे मॉडल्स की कीमत रिवाइस करने वाली है। कंपनी किस कार की कितनी कीमत बढ़ाएगी यह जनवरी में ही साफ हो सकेगा। मारुति की कारें भी होंगी महंगी मारुति भी इस रेस में पीछे नहीं है। ह्यूंदै की तरह मारुति भी अपनी पूरी रेंज की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी की बढ़ती इनपुट कॉस्ट भी इसका कारण है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में भी अपनी कारों की कीमत बढ़ाई थी।
Kia ला रही नई MPV, जानें क्या होगी खूबियां और कब होगी लॉन्च December 15, 2020 at 06:48PM
नई दिल्ली भारत के MPV सेगमेंट में अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी MPV भारत में लॉन्च कर चुकी है और अब कंपनी कम कीमत के साथ नई एमपीवी भारत में लॉन्च करेगी। किआ कार्निवाल भारत में लग्जरी सेगमेंट में लॉन्च की गई थी। पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन किआ की इस नई MPV को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है। यह एक मिड साइज MPV होगी। इस एमपीवी के जरिए कंपनी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाना चाहती है। कंपनी ने इस कार को जनवरी 2022 तक भारतीय बाजार में उतारेगी। पावर और परफॉर्मेंस किआ की यह कार 1.5 लीटर डीजल इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। इन दोनों इंजन का इस्तेमाल मौजूदा समय में किआ सेल्टॉस में किया जाता है। दोनों ही इंजन 115hp पावर जेनेरेट करते हैं। किआ कार्निवाल से सस्ती किआ की नई एमपीवी किआ कार्निवाल से सस्ते होगी। हालंकि प्राइस के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कार्निवल में कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कार में 8 स्पीड स्पोर्ट्समैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। किआ कार्निवल भारत में कंपनी की पहली MPV है। इसके अलावा कंपनी भारत में किआ सेल्टॉस और किआ सॉनेट भी लॉन्च कर चुकी है। भारत में इस कार की टक्कर टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसे कारों से है।
जनवरी 2021 से Mahindra की कारों और कमर्शल वाहनों के बढ़ेंगे दाम, जानना जरूरी December 15, 2020 at 08:32AM
नई दिल्ली।नए साल से कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों की कीमत बढ़ाने वाली है और इससे ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। बीते दिनों Maruti Suzuki, Kia Motors, Hyundai India ने घोषणा की कि वह अपनी कई पॉप्युलर कारों की कीमत में अगले साल यानी एक जनवरी 2021 से इजाफा करेगी। इसके बाद अप महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी घोषणा की है कि वह अगले साल अपनी पॉप्युलर कार Mahindra Scorpio, Mahindra Bolero, Mahindra XUV300, Mahindra Thar समेत अन्य एसयूवी और कमर्शल वाहनों के दाम बढ़ाने जा रही है। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने का हवालादरअसल, अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों की तरह ही महिंद्रा एंड महिंद्रा का भी कहना है कि गाड़ियों का प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ रहा है, ऐसे में वह मजबूर हैं कार और व्यावसायिक वाहनों की कीमत बढ़ाने को। ऐसी हालत में अगर आप महिंद्रा की धांसू कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इस महीने तक का मौका है, जहां आप ईयर एंड सेल में अच्छी खासी छूट के साथ महिंद्रा की मनपसंद एयसूवी खरीद सकते हैं, नहीं तो अगले महीने से आपको बढ़ी कीमत में कार मिलेगी। ये भी पढ़ें- नवंबर में महिंद्रा ने इतनी कारें बेचींमहिंद्रा ने बीते महीने यानी नवंबर में 18,000 से ज्यादा कारें बेचीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी से ज्यादा है। नवंबर 2020 में सबसे ज्यादा महिंद्रा बोलेरो की 6000 से ज्यादा यूनिट बिकी। इसके बाद मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में काफी पॉप्युलर कार महिंद्रा एक्सयूवी 300 की 4000 से ज्यादा यूनिट बिकी। महिंद्रा ने अपनी सदाबहार एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो की 3700 से ज्यादा यूनिट बेची। इसके बाद महिंद्रा की हालिया लॉन्च ऑफ रोडर एसयूवी महिंद्रा थार की 2500 से ज्यादा यूनिट बिकीं, जो कि जबरदस्त है। आने वाले समय में महिंद्रा मार्केट पर और ज्यादा पकड़ बनाने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें- इन कारों पर बंपर छूटआपको बता दूं कि महिंद्रा फिलहाल दिसंबर महीने में अपनी कई पॉप्युलर कारों पर बंपर छूट दे रही है। Mahindra XUV500 पर 12,200 रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 9000 रुपये कॉरपोरेट ऑफर्स के रूप में है। वहीं Mahindra XUV300 पर 25 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 4500 रुपये का कॉरपोरेट बोनस मिल रहा है। Mahindra Scorpio पर 4800 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 4500 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर मिल रहा है। ये भी पढ़ें- महिंद्रा KUV100 NXT पर 60 हजार रुपये से ज्यादा का फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही Mahindra Bolero, Mahindra Marazzo, Mahindra Alturas G4 जैसी धांसू गाड़ियों पर भी काफी छूट मिल रही है। ये भी पढ़ें-
अगले साल लॉन्च होने वाली Kiger, HBX समेत इन 5 SUV के बारे में जरूर जानना चाहेंगे December 15, 2020 at 02:48AM
नई दिल्ली।भारत मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की कारों के लिए बहुत बड़ा मार्केट बनता जा रहा है और यहां Maruti Suzuki, Tata Motors, Kia Motors, MG, Hyundai, Honda, Nissan, Renault और Ford समेत ढेरों कंपनियों ने बीते 2-3 साल में एक से बढ़कर एक 4 मीटर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की है। इसी कड़ी में साल 2021 भी काफी खास रहने वाला है, क्योंकि अगले साल की शुरुआत से ही कई कंपनियां अपनी धांसू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली हैं। ये भी पढ़ें- अगले साल लॉन्च होने वाली जिन मिड साइज एसयूवी या हैचबैक कारों पर लोगों की नजर हैं, उनमें Tata HBX, Renault Kiger, Hyundai AX1, Honda ZR-V, Citroen C21, All new Maruti Celerio और Maruti Suzuki New Alto समेत कई और पॉप्युलर कारें हैं। आइए, जानते हैं इन कारों के बारे में और इनकी लॉन्च डीटेल। ये भी पढ़ें- Tata HBXटाटा मोटर्स अपनी अपकमिंग एसयूवी Tata HBX को अगले साल अप्रैल-जून के महीने में लॉन्च कर सकती है। इसे टाटा की प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz के अल्फा प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस माइक्रो एसयूवी में 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के साथ आएगी। टाटा एचबीएक्स की टक्कर Maruti Suzuki Ignis और Mahindra KUV100 NXT जैसी कार से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- Renault Kigerअगले साल जिस सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी, वो Renault Kiger है। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। रेनो की इस कार को Renault Triber और Nissan Triber की तरह ही CMF-A मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। रेनो किगर को 1.0 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और टर्बोचार्ज्ड वर्जन में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें नॉर्मल पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं इसका टर्बो यूनिट 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Renault Kiger की Hyundai Venue और Kia Sonet समेत अन्य कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- Hyundai AX1Hyundai India अगले साल माइक्रो एसयूवी Hyundai AX1 लॉन्च करने वाली है, जो कि एक तरह से बेबी वेन्यू मानी जा रही है। ह्युंदै की इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर Direction injection, turbocharged petrol इंजन लगा हो सकता है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में होगा। ह्युंदै एएक्स1 का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की मारुति सुजुकी इग्निस समेत अन्य कारों से होगी। ये भी पढ़ें- New Honda ZR-Vहोंडा कार इंडिया लिमिटेड (HCIL) अगले साल 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एक और धांसू कार Honda ZR-V लॉन्च करने जा रही है। यह कार अगले साल जून-जुलाई के दौरान लॉन्च हो सकती है। इसे होंडा अमेज के प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। Honda ZR-V में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 121bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक वेरियंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। होंडा की इस कार की Hyundai Venue, Tata Nexon, Kia Sonet, Maruti Vitara Brezza, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 जैसी कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- Citroen C21फ्रांस के पीएसए ग्रुप (Groupe PSA) की भारत में पहली कार सिट्रोन सी21 (Citroen C21) अगले साल लॉन्च हो जाएगी, जिसकी Kia Sonet, Hyundai Venue, Tata Nexon, Nissan Magnite, Maruti Suzuki Vitara Brezza और Mahindra XUV300 समेत कई पॉप्युलर कारों से टक्कर होगी। Citroen C21 में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 130 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकता है। वहीं इसे 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। सिट्रोन सी21 का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही हैं। इस कार का बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें-
भारत में लॉन्च हुए दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Eeve Atreo और Ahava, माइलेज 100 KM! December 15, 2020 at 01:27AM
नई दिल्ली।इलेक्ट्रिक वीइकल (Electric Vehicles In India) की डिमांड बढ़ रही है और कई कंपनियां इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स सेगमेंट में स्कूटर और बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में EeVe India ने मंगलवार 15 दिसंबर को दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर EeVe Atreo और Eeve Ahava लॉन्च किए, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। जहां ईव इंडिया ने EeVe Atreo को 64,900 रुपये में लॉन्च किया है, वहीं Eeve Ahava को कंपनी ने 55,900 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया है। ये भी पढ़ें- माइलेज और टॉप स्पीडEeVe India का दावा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर EeVe Atreo को सिंगल चार्ज यानी एक बार फुल चार्ज करने पर 90 से 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं Eeve Ahava को सिंगल चार्ज पर 60 से 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इन दोनों धांसू स्कूटर को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। EeVe Atreo और Eeve Ahava की बैटरी फुल चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लगेगा और इन स्कूटर्स की मैक्सिमम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ये भी पढ़ें- स्मार्ट फीचर्स से लैसEeVe कंपनी के दोनों स्कूटर EeVe Atreo और Eeve Ahava में कई धांसू फीचर्स हैं। इनमें Geo Tagging और Fencing जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं, जिनकी मदद से आप स्कूटर का रियल टाइम लोकेशन पता लगा सकते हैं। साथ ही स्कूटर की सुरक्षा का भी ध्यान रख सकते हैं। इन स्कूटर्स के लिए खास ऐप है, जिसकी मदद से आप इनसे जुड़ीं बहुत सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इन स्कूटर्स की खास बात ये भी है कि कंपनी इनपर एक साल की बैटरी वॉरंटी और 5 साल की वॉरंटी दे रही है। साथ ही ईव एट्रियो और ईव अहावा को आप ईजी ईएमआई ऑप्शन के साथ घर ले जा सकते हैं। ये भी पढ़ें- रनिंग कॉस्ट 15 पैसे प्रति किलोमीटरEeve Ahava में 250 वॉट का मोटर लगा है, जिसे सिंगल चार्ज में 60 से 70 किलोमीटर तक चलाने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे चलाने में प्रति किलोमीटर महज 15 पैसे का खर्च आता है, जो कि बेहद मामूली रनिंग कॉस्ट है। साथ ही ईव के ये दोनों स्कूटर बेहद स्टाइलिश हैं और इनकी कीमत भी तुलनात्मक रूप से ज्यादा नहीं है। ये भी पढ़ें- EeVe India की देश के 10 राज्यों में 60 डीलरशिप यानी शोरूम हैं। कंपनी अगले साल तक डीलरशिप की संख्या बढ़ाकर 200 करना चाहती है और सभी राज्यों में छाने की कोशिश में है। इन स्कूटर्स के साथ एक साल के लिए इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है, जो कि ग्राहकों के लिए सही डील है। ये भी पढ़ें-
Hyundai की इस कार ने मचाया धमाल, ताबड़तोड़ बुकिंग December 15, 2020 at 12:04AM
नई दिल्ली Hyundai ने कुछ वक्त पहले ही अपनी पॉप्युलर हैचबैक का न्यू जेनेरेशन मॉडल लॉन्च किया था। इस कार को लॉन्च हुए अभी 40 दिन ही हुए हैं। 40 दिन में ही इस कार की 30,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इन वेरियंट्स की सबसे ज्यादा डिमांड ह्यूंदै i20 के Asta ट्रिम की 85% से ज्यादा सेल हुई। इसके अलावा 10 फीसदी डिमांड ड्यूल टोन वेरियंट की रही। कंपनी अब तक इस कार की 10,000 से ज्यादा यूनिट डिलिवर हो चुकी है। नई i20 की कीमत इस कार की शुरुआती कीमत 6.80 लाख रुपये है। वहीं टॉप मॉडल 11.18 लाख रुपये (1.0L Asta Petrol DCT) है। वहीं डीजल मॉडल की कीमत 8.20 लाख रुपये से 10.60 लाख रुपये है। इंजन और पावर नई i20 दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। पेट्रोल यूनिट्स 1.2L, 4 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0L, 3 सिलिंडर टर्बो इंजन के साथ आती है जो 83bhp पावर और 115Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। वहीं 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन 7 स्पीड DCT ऑटोमेटिक और iMT गियरबॉक्स के साथ आता है। डीजल मॉडल 1.5L, 4 सिलिंडर इंजन के साथ आता है जो 100bhp पावर जेनेरेट करता है। इस कार में 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी दी गई हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)