नई दिल्ली Nissan India ने अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूयवी को नए अवतार में उतारा है। कंपनी ने कार ड्यूल टोन कलर ऑप्शन को रिवाइज किया है। कंपनी ने Flare Garnet Red with Onyx Black dual-tone कलर ऑप्शन को अपनी लाइन अप से हटा दिया है। कंपनी ने इस बदलाव की जानकारी अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर दी है। यह कार 5 मोनो टोन और तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। मोनो टोन कलर ऑप्शन बात करें इस कार के मोनो टोन कलर ऑप्शंस की तो Blade Silver, Onyx Black, Flare Garnet Red, Sandstone Brown, और Storm White कलर ऑप्शन में खरीदी जा सकती है। ड्यूल टोन ऑप्शन यह कार 3 ड्यूल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Vivid Blue with Storm White, Tourmaline Brown with Onyx Black, और Pearl White with Onyx Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। दमदार हैं कार के फीचर्स Nissan की Magnite एक किफायती कार है, जिसका टर्बो-मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, इसका CVT वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर, नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 6250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 2800-3600 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 999 सीसी, 3-सिलिंडर टर्बो इंजन 5000 आरपीएम पर 98 bhp की मैक्सिमम पावर और 2200-4400 आरपीएम पर 160 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका नैचुलरी एस्पिरेटेड इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, इसके टर्बो इंजन में CVT का भी विकल्प मिलता है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, November 25, 2021
फिर महंगी हो गई टाटा की यह धांसू कार, ₹11,000 तक बढ़ी कीमत November 25, 2021 at 07:32PM
नई दिल्ली टाटा मोर्टस (Tata Motors) ने अपनी बेहद पॉप्युलर कार टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी है। इस बार कंपनी ने 11,000 रुपये तक इस कार की कीमत बढ़ाई है। कंपनी ने अपनी इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कीमत दूसरी बार बढ़ाई है। इनपुट कॉस्ट में इजाफा होने के चलते कार निर्माता कंपनियां हर तिमाही में अपने मॉडल्स की कीमत बढ़ा रहे हैं। पेट्रोल वेरियंट्स भी हुए महंगे कंपनी ने डीजल वेरियंट्स की कीमत 11 हजार रुपये तक बढ़ाई है वहीं पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत 10,500 रुपये तक बढ़ाई है। यह कार XE, XM, XZ, XZ+, और XZ+(O) ट्रिम में उपलब्ध है। इस कार को फॉलिएज ग्रीन, फ्लेम रेड, प्योर सिल्वर, डेटोना ग्रे, कैलगेरी वाइट और एटलस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इन कारों से टक्कर टाटा नेक्सॉन की टक्कर भारतीय बाजार में Maruti Vitara Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300, Renault Kiger और Nissan Magnite जैसी कारों से होती है। अब कितनी है कीमत ? टाटा नेक्सॉन की शुरुआती कीमत अब 7.30 लाख रुपये है और टॉप स्पेक पेट्रोल मॉडल का प्राइस 11.82 लाख रुपये है। टॉप डीजल मॉडल की कीमत 13.35 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स ने अपनी Nexon को साल 2017 में लॉन्च किया था। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने पहला मील का पत्थर सितंबर 2018 में हासिल किया, जब कंपनी ने इसका 50,000वां मॉडल रोल आउट किया। इसके एक साल बार कंपनी ने Tata Nexon का एक लाखवां प्रोडक्शन मॉडल रोलआउट किया। मिलती है दमदार परफॉर्मेंस यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में आती है। इसमें 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर मोटर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
रॉयल एनफील्ड की इस धाकड़ बाइक के 'मुरीद' हुए लोग, 108% बढ़ गई सेल November 25, 2021 at 06:41PM
नई दिल्ली भारत में सबसे पॉप्युलर प्रीमियम बाइक निर्माता ब्रैंड है। कंपनी की मिड कपैसिटी बाइक भारत के मार्केट उपलब्ध हैं। वैसे तो रॉयल एनफील्ड रेट्रो स्टाइल स्ट्रीट बाइक्स बनाने के लिए जानी जाती है लेकिन कंपनी के पोर्टफोलियो में रॉयल एनफील्ड हिमालयन () जैसे अडवेंचर बाइक भी है। इस बाइक को भारत में काफी पसंद भी किया जा रहा है। 108 पर्सेंट बढ़ी सेल पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक की 3,728 यूनिट्स डिस्पैच की है। इसकी तुलना अगर पिछले साल के इसी महीने से करें तो अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 1,791 यूनिट्स सेल की थी। इस तरह कंपनी ने 108 फीसदी की इयर ऑन इयर (YoY) सेल्स ग्रोथ दर्ज की। 650cc हिमालयन का इंतजार कंपनी की 650 ट्विन्स काफी सक्सेसफुल रहीं जिसके बाद से ही बायर्स को ज्यादा पावरफुल हिमालयन का इंतजार था। का प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से अस्थाई रूप से कैंसल कर दया गया था और अब बाइकिंग के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है कि इस प्रोजक्ट अब फिर से ग्रीन लाइट मिल गई है। कंपनी हिमालयन 650 को 2024 की आखिरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। यानी पावरफुल हिमालयन के लिए इंतजार अभी लंबा है। मीडिया रिपोरट्स के मुताबिक 18 महीने से कंपनी इस बाइक के प्रोजक्ट की तैयारी में जुटी हुई है। शुरुआती दौर में कपनी को लगा कि एक अडवेंचर बाइक में इतना हैवी इंजन लगाना मुश्किल होगा। अब बाइक की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने 650 हिमालयन को मंजूरी दे दी है।
दमदार हाइब्रिड इंजन के साथ आ गई नई Suzuki S-Cross, देखते रह जाएंगे लुक November 25, 2021 at 05:14PM
नई दिल्ली Suzuki ने थर्ड जनरेशन S-Cross की पहली तस्वीर और डीटेल्स जारी कर दी है। इस नई एस-क्रॉस को फ्रेश स्टाइल देने के साथ कंपनी ने नए ग्लोबल C प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है और कंपनी ने इस कार में सुजुकी का 1.4-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन भी दिया है। नई सुजुकी एस-क्रॉस की लंबाई 4300 मिमी है, चौड़ाई 1758 मिमी है, इसका हाइट 1585 मिमी रखी गयी है, वहीं इसके साथ 2600 मिमी का वीलबेस दिया गया है। शेप में ये कार मौजूदा मॉडल जैसी ही है और इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि नया मॉडल काफी हद तक SUV जैसा दिखाई पड़ रहा है। नई बाहरी तौर पर काफी ज्यादा स्टाइलिश दिखती है और कंपनी ने इस कार को पूरी तरह से रिवाइज्ड डिजाइन के साथ पेश किया है। फ्रंट ग्रिल XL6 की तरह ही दिखता है और बोल्ड मेश के साथ ग्लॉसी फिनिश कार में विजुअल अपील जोड़ता है जो कि साफ नजर आता है। हेडलैम्प्स कई एलईडी लैंप और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ आते हैं और रिवाइज्ड हेडलैम्प भी एक मोटी क्रोम पट्टी के साथ जुड़े हुए हैं। इंजन और ट्रांसमिशन नई Suzuki S-Cross को 48-वोल्ट SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.4-लीटर DITC इंजन से पावर मिलती है। इंजन 5,500 आरपीएम पर कुल पावर जनरेशन का 129 PS और 2,000-3,000 आरपीएम के बीच 235NM का टार्क जनरेट करता है। बोर्ड पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर 13.59 PS की पावर और 50 Nm का टार्क जनरेट कर सकती है। सुजुकी की यह क्रॉसओवर कंपनी के ऑलग्रिप सेलेक्ट फोर-वील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। इसे इंस्ट्रूमेंट पैनल पर लगे डायल के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है। नई Suzuki S-Cross की सेफ्टी नई सुजुकी एस-क्रॉस (All New Suzuki S-Cross) में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, स्टॉप एंड गो के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह 360 व्यू कैमरा और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, पार्किंग सपोर्ट फंक्शन जैसे आधुनिक फीचर्स से भी लैस है।
अब हरियाणा में टू-व्हीलर डीलर से ही मिलेगा हेलमेट, सरकार ने लागू किया नियम November 25, 2021 at 09:05AM
नई दिल्ली। टू व्हीलर्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार के धारा 138 को लागू करने के फैसले की सराहना करते हुए इसका स्वागत किया है। हरियाणा सरकार ने राज्य निवासियों की सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोपहिया वाहन खरीदते समय बीआईएस प्रमाणित हेलमेट की आपूर्ति अनिवार्य कर दी है। एसोसिएशन ने कहा कि इस नियम के लागू होने से राज्य में सड़क हादसों में टूव्हीलर सवारों की मौत का आंकड़ा कम करने में काफी अधिक मदद मिलेगी। सभी रजिस्टर्ड डीलरों को अनिवार्य रूप से नए नियम का पालन करना होगा। इस नए नियम के लागू होने के साथ टूव्हीलर्स वाहन बेचते समय वे भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम द्वारा निर्धारित हेलमेट की आपूर्ति करने के लिए बाध्य हैं। यह कदम सड़क सुरक्षा और दोपहिया सवारों की सुरक्षा के लिए सही दिशा में एक कदम है क्योंकि कानून के अनुसार हेलमेट अनिवार्य है। इसके अलावा, इसके प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार इस नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सभी रजिस्टर्ड डीलरों को अनिवार्य रूप से अपने डीलरशिप के बाहर एक फ्लेक्स बोर्ड लगाना होगा, जिसमें खरीदार को बताया जाएगा कि दोपहिया वाहन की खरीद के समय हेलमेट की आपूर्ति अनिवार्य रूप से की जाती है। परिवहन विभाग मुख्यालय को एक प्रमाण के साथ सूचित करना होगा, फ्लेक्स बोर्ड की स्थापना की फोटो जमा करनी होगी। वे डीलर जो राज्य सरकार की इस नई नीति का पालन नहीं करेंगे और हेलमेट की आपूर्ति नहीं करेंगे या फ्लेक्स बोर्ड नहीं लगाएंगे, उनका लाइसेंस खारिज किया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा की दिशा में उठाए गए इस बड़े कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव कपूर, प्रेसिडेंट, टू व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चर्रर्स एसोसिएशन ने कहा कि “नया नियम बहुत सारे प्रयासों का सही परिणाम है। हेलमेट वैक्सीनेशन की तरह ही जीवन रक्षक उपकरण हैं, और इसमें कोई समझौता नहीं होना चाहिए और ना ही किया जा सकता है। सरकार चाहती है कि सभी नई मोटरसाइकिल और स्कूटर हेलमेट के साथ आएं और हम यह भी जानते हैं कि सरकार ने पूरे भारत में अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने का नियम लागू किया है। इसलिए, नए नियम के साथ भारत में हेलमेट की कोई कमी नहीं होगी क्योंकि निर्माता इस तरह के नए कदमों के चलते पूरे आत्मविश्वास से उत्पादन क्षमता को बढ़ाएंगे।“
नई Kia Niro की दिखी पहली झलक, जानें क्या है इसमें खास November 25, 2021 at 08:15AM
नई दिल्ली। किआ कॉरपोरेशन (Kia Corporation) ने पहली बार 2021 सियोल मोबिलिटी शो () में बिल्कुल नए Niro को पेश किया है, जिसका मकसद सस्टेनेबल मोबिलिटी को सबसे लिए एक्सेसिबल बनाना है। नया Niro अधिक टिकाऊ भविष्य के निर्माण के लिए Kia की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। Kia की बढ़ती इको-फ्रेंडली लाइन अप के एक अभिन्न अंग के रूप में, नया मॉडल स्थिरता के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं की जटिल जरूरतों को पूरा करेगा। किआ के अध्यक्ष और सीईओ हो सुंग सोंग ने कहा, "किआ अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में कदम उठाना जारी रखता है, सभी को नए गतिशीलता युग में आंदोलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है।" उन्होंने कहा, "बिल्कुल नया किआ नीरो अपनी पर्यावरण के अनुकूल सामग्री, उन्नत तकनीक और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ एक स्थायी जीवन शैली का अभ्यास करना आसान बनाता है, जबकि यह ग्राहकों की व्यावहारिक जरूरतों को भी पूरा करता है।" पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन किया गया, बिल्कुल नया नीरो कंपनी के ऑपोजिट्स यूनाइटेड डिजाइन फिलॉसिफी के तहत विकसित किया गया है, जो 'जॉय फॉर रीजन' लोकाचार को पूरा करता है। यह पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदार दृष्टिकोण और भविष्य-उन्मुख दृष्टिकोण के बीच एक सही संतुलन बनाने के लिए डिजाइन और रंग, सामग्री और फिनिश की पसंद में प्रकृति से प्रेरणा लेता है। 2019 Habaniro कॉन्सेप्ट का मजबूत प्रभाव नीरो के बाहरी डिजाइन में इसके स्टाइलिश और बोल्ड क्रॉसओवर लुक और हाई-टेक टू टोन बॉडी के साथ स्पष्ट है। पीछे की तरफ दिया गया चौड़ा पिलर कार की एयरोडायनमिक्स में सुधार करने के लिए एयर फ्लो को बढ़ाता है और बुमेरांग के आकार की रियर टेललाइट्स में ब्लेंड होता है। किआ के सिग्नेचर 'टाइगर फेस' को बिल्कुल-नई नीरो के लिए बदल दिया गया है और अब यह हुड से नीचे के बीहड़ फेंडर तक फैला हुआ है। समकालीन फ्रंट डिज़ाइन को आकर्षक एलईडी डीआरएल (दिन के समय चलने वाली रोशनी) के साथ समाप्त किया गया है, जो सड़क पर आत्मविश्वास और एक आकर्षक लुक देता है।
LetsTransport ने EVRE के साथ मिलाया हाथ, छह महीनों के अंदर 12 शहरों में लगेंगे 1,000 EV चार्जर November 25, 2021 at 07:31AM
नई दिल्ली। बैंगलोर स्थित टेक-लॉजिस्टिक्स कंपनी ने 12 शहरों में अपने 1,000-मजबूत बेड़े के लिए पार्किंग और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भारत के प्रमुख ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेयर के साथ भागीदारी की है। साझेदारी के तहत, EVRE अगले छह महीनों के भीतर पूरे भारत में 1,000 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा, जिसका इस्तेमाल LetsTransport और अन्य EV बेड़े के मालिक करेंगे। LetsTransport के पास 1,00,000 से अधिक वाहनों का सक्रिय बेड़ा है और वह 100 फीसदी EV बेड़े के निर्माण की ओर बढ़ रही है। अक्टूबर 2021 में, LetsTransport ने लागत अनुकूलन और स्थिरता को चलाने के लिए 1000 इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ अपने बेड़े में वृद्धि की घोषणा की। कंपनी ने हाल ही में अपनी लास्ट-मील लॉजिस्टिक सेवाओं के लिए एक मजबूत ईवी फ्लीट बनाने के लिए कई ओईएम के साथ भागीदारी की है। 12 शहरों में इस EV बेड़े को पूरा करने के लिए, EVRE, EV चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के संचालन और रखरखाव का डिजाइन, निर्माण और ऑपरेशन करेगा। मौजूदा और आने वाले सभी चार्जर के लिए प्रौद्योगिकी का स्वामित्व और संचालन EVRE के पास है। इस साझेदारी में डिमांड एग्रीगेशन, सप्लाई ऑप्टिमाइजेशन, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और फाइनेंसिंग से जुड़ने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाते हुए, LetsTransport इस बात का आकलन करने में मदद करेगा कि EVRE को उच्च उपयोग के लिए चार्जिंग स्टेशन कहां लगाने चाहिए। इसके अलावा, 12 शहरों में इस ईवी-बेड़े को पार्क करने और चार्ज करने के लिए जगह ईवीआरई दी जाएगी।
पिछले 30 दिनों में भारत में कितने वाहनों की बिक्री हुई, पढ़ें हैरान करने वाले आंकड़े November 25, 2021 at 04:55AM
नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने अक्तूबर महीने की रजिस्ट्रेशन/सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक अक्तूबर 2021 में कुल 13,64,526 वाहनों की भारत में बिक्री (रजिस्ट्रेशन) हुई। जबकि,अक्तूबर 2020 में 14,41,299 वाहनों की भारत में बिक्री हुई थी। अक्तूबर 2020 के मुकाबले अक्तूबर 2021 में भारतीय बाजार में 5.33 फीसदी वाहनों की बिक्री घटी है। कोरोना काल से पहले के मुकाबले क्या है हालात? अगर कोरोना काल से पहले की बात करें, तो अभी भी गिरावट जारी है। कोरोना से पहले (अक्तूबर 2019) में भारत में कुल 18,60,098 वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी कि अक्तूबर 2019 की तुलना में इस साल अक्तूबर महीने में 26.64 फीसदी वाहनों की बिक्री घटी है। 1. पैसेंजर वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
2. दोपहिया वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
3. तीनपहिया वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
रोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
4. कॉमर्शियल वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
5. ट्रैक्टर एक साल में कितना अंतर आया?
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी | बिक्री में कितना अंतर आया |
2,28,431 यूनिट्स | 2,57,756 यूनिट्स | 11.38 फीसदी बिक्री घटी |
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2019 में कितनी बिक्री हुई थी | बिक्री में कितना अंतर आया |
2,28,431 यूनिट्स | 2,74,033 यूनिट्स | 16.64 फीसदी घटी बिक्री |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी | बिक्री में कितना अंतर आया |
9,96,024 यूनिट्स | 10,60,337 यूनिट्स | 6.07 फीसदी बिक्री घटी |
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2019 में कितनी बिक्री हुई थी | बिक्री में कितना अंतर आया |
9,96,024 यूनिट्स | 14,23,668 यूनिट्स | 30.04 फीसदी घटी बिक्री |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी | बिक्री में कितना अंतर आया |
39,077 यूनिट्स | 22,467 यूनिट्स | 73.93 फीसदी बिक्री बढ़ी |
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2019 में कितनी बिक्री हुई थी | बिक्री में कितना अंतर आया |
39,077 यूनिट्स | 63,040 यूनिट्स | 38.01 फीसदी घटी बिक्री |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी | बिक्री में कितना अंतर आया |
56,732 यूनिट्स | 44,865 यूनिट्स | 26.45 फीसदी बिक्री बढ़ी |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2019 में कितनी बिक्री हुई थी | बिक्री में कितना अंतर आया |
56,732 यूनिट्स | 63,888 यूनिट्स | 11.20 फीसदी घटी बिक्री |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी | बिक्री में कितना अंतर आया |
44,262 यूनिट्स | 55,874 यूनिट्स | 20.78 फीसदी बिक्री बढ़ी |
अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2019 में कितनी बिक्री हुई थी | बिक्री में कितना अंतर आया |
44,262 यूनिट्स | 35,469 यूनिट्स | 24.79 फीसदी बढ़ी बिक्री |
KTM ने लॉन्च किया Pro-XP एप, अब अपने हर राइड अनुभव को साझा कर सकेंगे ग्राहक November 25, 2021 at 03:00AM
नई दिल्ली। प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ने ओनर समुदाय के लिए बाइकिंग के अनुभवों को डिजिटाइज करने के लिए अपना 'KTM PRO-XP' एप लॉन्च करने की घोषणा की। KTM PRO-XP एप बाइक राइडर्स को समय के साथ यात्रा की संख्या, दूरी, पिक्चर और मैप्स जैसे मीट्रिक के साथ अपने सवारी के अनुभवों को रिकॉर्ड और ट्रैक करने की अनुमति देता है। ऐसे में बाइक ओनर्स राइड शुरू कर सकते हैं, या साथी केटीएम मालिकों की राइड्स को सर्च कर सकते हैं और उसमें शामिल हो सकते हैं। एप स्वचालित यात्रा कहानियों और वीडियो के सहज निर्माण की सुविधा प्रदान करता है। ओनर्स एप के जरिए समान विचारधारा वाले केटीएम सवारों से भी जुड़ सकते हैं और अपने अनुभव ओनर कम्यूनिटी के साथ साझा कर सकते हैं। एप पर 'डिस्कवर' टैब सवारों को केटीएम के क्यूरेटेड प्रो-एक्सपी इवेंट्स को बुक करने की अनुमति देता है, जो ऑफ-रोड एडवेंचर, स्ट्रीट और ट्रैक में विशेष, रोमांचक, प्रीमियम और अलग-अलग राइडिंग अनुभवों की एक श्रृंखला को कवर करता है। एप को भारत के अग्रणी रोडट्रिप्स प्लेटफॉर्म KOGO के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। इस मौके पर बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा, "नए केटीएम प्रो-एक्सपी एप को नए युग के बाइकर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अन्य केटीएम मालिकों के साथ रिकॉर्डिंग, शेयरिंग और जुड़ाव के माध्यम से अपने बाइकिंग अनुभव को बढ़ाना चाहते हैं। यह एक अनूठा मंच है जहां बाइकर्स अपनी सवारी की घोषणा कर सकते हैं, एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं और साझा करने के लिए विशेष क्षणों को रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह बाइकर्स के लिए एक-दूसरे के साथ जुड़ने, अपनी सवारी का दस्तावेजीकरण करने, समूह स्थापित करने या विशेष रूप से क्यूरेटेड केटीएम के नेतृत्व वाले प्रो-अनुभवों के लिए साइन अप करने का वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। हमें यकीन है कि केटीएम के मालिक इस ऐप को पसंद करेंगे और अपने बाइकिंग जुनून में एक नया आयाम जोड़ेंगे।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल कारों की एंट्री पर लगा बैन, इन कारों को मिलेगी छूट November 24, 2021 at 10:46PM
नई दिल्ली दिल्ली सरकार () ने राजधानी में एक हफ्ते के लिए पेट्रोल और डीजल इंजन कारें को एंट्री बैन कर दी है। यह बैन 27 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच लागू किया जाएगा। सरकार ने राजधानी में पॉलूशन पर काबू पाने के लिए यह कदम उठाया है। दिल्ली में बीते कुछ समय से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स बेहद खराब है। खबर लिखे जाने तक दिल्ली का AQI 330 था जो कि बेहद खतरनाक है। CNG और इलेक्ट्रिक कारों को छूट पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि इस मेंडेट से CNG और इलेक्ट्रिक कारों को छूट है। इससे पहले सरकार ने 18 से 21 नवंबर के बीच ट्रकों की एंट्री बैन कर दी थी। इसमें एसेंसियल गुड्स ले जाने वाले ट्रक्स को छूट दी गई थी। इससे पहले दिल्ली में एयर पलूशन पर काबू पाने के लिए 10 साल से पुराने डीजल वीकल्ज पर बैन लगा दिया गया है। ऐसे में उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जिनके पास 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल कार मौजूद हैं। देश में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण दिल्ली में है पर एक तरीका ऐसा भी है जिससे आप अपनी पुरानी डीजल कार को दिल्ली की सड़को पर दौड़ा सकेंगे। दिल्ली में अपनी डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कनवर्ट करके आप न सिर्फ अपनी कार का पोजेशन कायम रख सकेंगे बल्कि उसे सरपट सड़कों पर दौड़ा भी सकेंगे। इसके लिए आपको फ्यूल किट की जगह ई-मोटर और बैटरी फिट करानी होगी। इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी है। उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय राजधानी अब इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) की इलेक्ट्रिक रेट्रोफिटिंग के लिए तैयार है। हांलांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि सरकार डीजल कार को इलेक्ट्रिक में कनवर्ट करने के लिए कितनी सब्सिडी देगी।
पिछले 30 दिनों में इन 10 मोटरसाइकिलों ने मचाई सनसनी, हाथों-हाथ खरीद रहे लोग November 24, 2021 at 10:33PM
नई दिल्ली। अक्तूबर महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों (top 10 ) की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने (अक्तूबर 2021) में () देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प की HeroHF Deluxe () दूसरे नंबर पर रही। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की बात करें तो Shine (होंडा शाइन सीबी) और (बजाज पल्सर) के साथ (बजाज प्लेटिना) ने अपनी जगह बनाई है। इस बीच टॉप-5 की रेस से (टीवीएस अपाचे) बाहर रही। आज हम आपको इन सभी टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स (top 10 best selling bikes) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Hero Splendor, पिछले महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रही, जहां इसके 2,67,821 बिके। वहीं, 1,64,311 यूनिट्स की बिक्री के साथ HeroHF Deluxe दूसरे नंबर पर रही। जबकि, 1,13,554 यूनिट्स की बिक्री के साथ Honda CB Shine ने टॉप-3 में अपनी जगह बनाई। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में सितंबर महीने में Hero Motocorp की सबसे ज्यादा 3 बाइक्स शामिल रहीं। वहीं, इस लिस्ट में Bajaj, TVS और Honda की 2-2 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। जबकि, टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में Royal Enfield की 1 मोटरसाइकिल शामिल है।
रैंक | टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम | अक्तूबर 2021 में कितनी बिक्री हुई | अक्तूबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी | बिक्री में कितना अंतर आया |
1 | Hero Splendor | 2,67,821 यूनिट्स | 3,15,798 यूनिट्स | 15.19 फीसदी बिक्री घटी |
2 | Hero HF Deluxe | 1,64,311 यूनिट्स | 2,33,061 यूनिट्स | 29.50 फीसदी बिक्री घटी |
3 | Honda CB Shine | 1,13,554 यूनिट्स | 1,18,547 यूनिट्स | 4.21 फीसदी बिक्री घटी |
4 | Bajaj Pulsar | 86,500 यूनिट्स | 1,38,218 यूनिट्स | 37.42 फीसदी बिक्री घटी |
5 | Bajaj Platina | 84,109 यूनिट्स | 60,967 यूनिट्स | 37.96 फीसदी बिक्री बढ़ी |
6 | TVS Apache | 39,799 यूनिट्स | 40,943 यूनिट्स | 2.79 फीसदी बिक्री घटी |
7 | Hero Glamour | 25,663 यूनिट्स | 78,439 यूनिट्स | 67.28 फीसदी बिक्री घटी |
8 | Honda Dream | 22,407 यूनिट्स | 22,542 यूनिट्स | 0.60 फीसदी बिक्री घटी |
9 | TVS Sport | 19,730 यूनिट्स | 22,217 यूनिट्स | 11.19 फीसदी बिक्री घटी |
10 | Royal Enfield Classic 350 | 19,728 यूनिट्स | 41,953 यूनिट्स | 52.98 फीसदी बिक्री घटी |
जनवरी, फरवरी, मार्च ! 3 महीने में होगी 13 नई कारों की एंट्री, यहां देखें पूरी लिस्ट November 24, 2021 at 09:58PM
नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए अगला साल काफी हलचल से भरा रहने वाला है। अगले साल एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से ज्यादा कारों की एंट्री मार्केट में होने वाली है और ये कारें शुरुआती वक्त में ही यानी जनवरी, फरवरी, मार्च में ही लॉन्च होंगी। इन तीन महीनों में कुल 13 कार लॉन्च होने वाली है। मोस्ट अवेटेड कारों से उठेगा पर्दा इन तीन महीनों में टाटा, महिंद्रा, ह्यूंदै, सिट्रोएन, किआ, स्कोडा जैसी कई बड़ें ब्रैंड्स अपनी कारें बाजार में उतारेंगे। इन कारों में कई बहुप्रतीक्षित कार मॉडल्स भी शामिल हैं जिनसे अगले साल की पहली तिमाही में पर्दा उठेगा। ये 13 कारें होंगी लॉन्च अपडेटेड मारुति XL6 न्यू जेन मारुति ब्रेजा न्यू किआ KY नई ह्यूंदै एमपीवी सिट्रोएन सी3 अपडेटेड स्कोडा कोडिआक महिंद्रा ई-केयूवी 100 टाटा अल्ट्रॉज ईवी जीप मेरेडियन Volkswagen Virtus इनमें से कई कारों का इंतजार कस्टमर्स को लंबे समय से है। मारुति की विटारा ब्रेजा काफी लंबे समय से चर्चा में है। इसके टाटा पंच भई डीजल इंजन के साथ लॉन्च की जाने वाली है। महिंद्रा की स्कॉर्पियो एसयूवी का इंतजार भी काफी समय से है। इसके अलावा टाटा अल्ट्रॉज ईवी () का भी काफी वेट किया जा रहा है।
टाटा पंच को टक्कर देने आ रही स्विफ्ट हैचबैक जैसी 'छोटी' एसयूवी, पावरफुल टर्बोजेट इंजन से होगी लैस November 24, 2021 at 09:15PM
नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी सुजुकी अपनी पॉप्युलर कार सुजुकी स्विफ्ट () का न्यू जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है यह हम आपको पहले ही अपनी रिपोर्ट्स में बता चुके हैं। कंपनी अगले साल इसका नया जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी की एक नई छोटी एसयूवी पावरफुल इंजन के साथ आएगी। स्विफ्ट पर आधारित होगी नई एसयूवी मारुति की यह कार स्विफ्ट पर आधारित होगी। ग्राहकों को नेक्स्ट जेन स्विफ्ट हैचबैक का इंतजार बेसब्री से है। इस कार को भारत समेत दुनिया भर में खूब पसंद किया जाता है यही वजह है कि नई स्विफ्ट को लेकर ग्राहक काफी एक्साइटेड हैं। नई एसयूवी की परफॉर्मेंस और पावर सुजुकी की नई छोटी एसयूवी का इंतजार तो ग्राहकों को जरूर है। जैसा कि आपको पहले बताया कि यह कार स्विफ्ट पर आधारित कार होगी। कंपनी इसे 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। बात करें सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक की तो माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट को नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। फिलहाल यह कार यूके समेत अन्य यूरोपीय देशों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मार्केट में उपलब्ध है। मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत भी रेगुलर स्विफ्ट से ज्यादा होगी। साथ ही फीचर्स में इसमें अपडेटेड होंगे। दरअसल, भारत में प्रीमियम हैचबैक कार की डिमांड रेगुलर हैचबैक कारों की अपेक्षा कम है, ऐसे में कंपनी प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने से डरती है। वैसे तो मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट की कीमत यूरोपीय देशों में काफी ज्यादा है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में कितने में लॉन्च किया जाएगा, ये देखने की बात है।
Subscribe to:
Posts (Atom)