नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के मुताबिक होंडा शाइन () बाइक ने भारतीय बाजार में 1 करोड़ यूनिट्स सेल करने का रेकॉर्ड बनाया है। इस बाइक को भारतीय बाजार में 15 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है और साल 2006 में लॉन्च हुई इस बाइक को अब तक 1 करोड़ ग्राहकों ने खरीदा है। पावर और परफॉर्मेंस कंपनी के मुताबिक 125CC सेगमेंट में यह पहली ऐसी बाइक है जिसने 1 करोड़ यूनिट्स सेल करने का आंकड़ा पार किया है। यह होंडा की 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग (best selling 125cc motorcycle) बाइक है। इस बाइक को परफॉर्मेंस के मामले में काफी शानदार माना जाता है। होंडा की इस बाइक में पॉवर के लिए 123.94 CC का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 7500 RPM पर 7.9 kW की मैक्सिमम पॉवर और 6000 RPM पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है जिससे बाइक की ओवरऑल परफॉर्मेंस शानदार रहती है। हल्की और किफायती बाइक भारतीय बाजार में Honda Shine को आप 5 कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं. इनमें, डीसेंट ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मैटेलिक और रेबल रेड मैटेलिक जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं साथ ही आपको बता दें कि होंडा शाइन की लंबाई 2046 मिलीमीटर, चौड़ाई 737 मिलीमीटर और ऊंचाई 1116 मिलीमीटर है जो इसे हैंडलिंग में काफी आसान बनाता है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, January 19, 2022
कन्फर्म लिस्ट ! जल्द ही भारत में होगी 6 नई CNG कारों की एंट्री January 19, 2022 at 08:04PM
नई दिल्ली भारत में बीते कुछ वक्त में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिला है। इसके चलते मार्केट में CNG वीकल्ज की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसलिए कई कंपनियां अपने पॉप्युलर मॉडल्स को CNG किट के साथ बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही हैं। CNG से लैस होंगी ये 6 कारें 1. मारुति ब्रेजा 2. मारुति डिजायर 3. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 4. टाटा पंच 5. मारुति बलेनो 6. ह्यूंदै वेन्यू भारत में CNG मार्केट में फिलहाल मारुति और ह्यूंदै का ही कब्जा है। पहले सिर्फ यहीं दोनों कंपनियां ही CNG किट के साथ अपने प्रॉडक्ट्स सेल करती थीं। बीते बुधवार यानी 19 जनवरी को टाटा ने पहली बार 2 सीएनजी कारें मार्केट में उतारी हैं। () और () की एंट्री से मारुति और ह्यूंदै को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा ब्रेजा, डिजायर को भी मारुति सीएनजी के साथ लॉन्च करेगी। मारुति के अलावा टोयोटा इनोवा और ह्यूंदै की वेन्यू भी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ आने वाली हैं। मार्केट में ज्यादा मॉडल आने से ग्राहकों के लिए ऑप्शन जरूर बढ़ जाएंगे।
एक लाख रुपये डाउन पेमेंट कर टाटा पंच खरीदने पर कितनी मासिक किस्त और ब्याज, देखें पूरी जानकारी January 19, 2022 at 07:04PM
नई दिल्ली।Tata Punch Pure And Punch Adventure Car Loan EMI Down Payment: नए साल में लोग नई कारें खरीदने की सोच रहे हैं और छोटी फैमिली वाले, यानी 4-5 लोगों की फैमिली वाले भी एसयूवी की बंपर बिक्री के बीच अब सिडैन या हैचबैक लेने की वजह कोई सस्ती एसयूवी ही ले रहे हैं। ऐसे में उनके लिए टाटा पंच एक शानदार ऑप्शन के रूप में सामने आई है। आप भी इन दिनों अगर टाटा पंच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके सबसे सस्ते मॉडल Tata Punch Pure और उसके बाद वाला वेरिएंट Tata Punch Adventure पर मिलने वाले कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्स के साथ ही ब्याज दर के बारे में भी बता रहे हैं, जिसके बाद आपको यह माइक्रो एसयूवी खरीदने में आसानी होगी। ये भी पढ़ें- कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरूफिलहाल आपको टाटा पंच की कीमतों और खासियतों के बारे में बताएं तो इस देसी माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 5.49 लाख रुपये से लेकर 9.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 1199 cc के पेट्रोल इंजन वाली यह छोटी एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है, जिसकी माइलेज कंपनी के दावे के मुताबिक 18.97 kmpl तक की है। तो आइए, अब आपको टाटा पंच कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्स से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- टाटा पंच प्योर वेरिएंट कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्सआप इन दिनों अगर टाटा पंच का बेस मॉडल पंच प्योर खरीदना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, क्योंकि फाइनैंस कराने में आपको एकमुश्त ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे। टाटा पंच प्योर वेरिएंट की कीमत 5.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के करीब है। आपको यह एसयूवी फाइनैंस करानी है तो आप इसे महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी के साथ ही ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की ईएमआई) देकर घर ले जा सकते हैं। इसके बाद टाटा पंच के बेस मॉडल पर आपको 5,02,766 रुपये लोन मिलेगा और कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक अगर ब्याज दर 9.8 पर्सेंट रहती है तो अगले 5 साल तक के लिए आपको हर महीने 10,633 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। कुल मिलाकर आपको टाटा पंच प्योर फाइनैंस कराने पर ऊपरी शर्तो के मुताबिक 1,35,214 रुपये ब्याज लग जाएंगे। ये भी पढ़ें- टाटा पंच एडवेंचर वेरिएंट कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्सटाटा पंच के दूसरे सबसे सस्ते मॉडल टाटा पंच एडवेंचर की कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर पंच के इस मॉडल को फाइनैंस कराकर लेना चाहते हैं तो यह काफी आसान हैं, जहां आपको एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (प्रोसेसिंग फी के साथ ही ऑन रोड चार्ज और पहले महीने की ईएमआई) करना होगा और फिर आपको इस माइक्रो एसयूवी पर कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक 9.8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 6,18,849 रुपये का लोन मिलेगा, जिसकी अवधि 5 साल तक रहेगी। फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने ईएमआई के रूप में 13,088 रुपये चुकाने होंगे। कुल मिलाकर टाटा पंच एजवेंचर फाइनैंस कराने पर आपको 1,66,431 रुपये आपको ब्याज लग जाएंगे। Disclaimer- टाटा पंच के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स के साथ ही ब्याज दर जरूर चेक कर लें। ये भी पढ़ें-
हीरो इलेक्ट्रिक और महिंद्रा ने मिलाया हाथ, इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में लाएंगे तेजी January 19, 2022 at 08:31AM
नई दिल्ली। और ग्रुप ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए साझेदारी की घोषणा की। साझेदारी के हिस्से के रूप में, महिंद्रा समूह बाजार की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक बाइक - Hero Optima और Hero NYX का प्रोडक्शन अपने पीतमपुर यूनिट में करेगा। इस सहयोग के साथ-साथ अपनी मौजूदा लुधियाना सुविधा के विस्तार के साथ, हीरो 2022 तक प्रति वर्ष 1 मिलियन से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन की अपनी मांग को पूरा करने में सक्षम होगा। इससे उन्हें परिवहन के एक स्वच्छ मोड को अपनाने में मदद मिलेगी। घोषणा पर बोलते हुए, हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी, नवीन मुंजाल ने कहा, “महिंद्रा समूह कई वर्षों से इलेक्ट्रिक थ्री और फोर व्हीलर में अग्रणी रहा है, जबकि उपभोक्ता और बी 2 बी सेगमेंट में ईवी में ट्रांजिशन चला रहा है। इस साझेदारी के साथ, हम मांग को पूरा करने के लिए अपनी विनिर्माण क्षमताओं को और बढ़ाना चाहते हैं और देश में नए केंद्रों तक पहुंचने के लिए महिंद्रा समूह की मजबूत आपूर्ति श्रृंखला का उपयोग करना चाहते हैं। लंबी अवधि की साझेदारी से दोनों कंपनियां ईवीएस के बारे में एक-दूसरे के गहन ज्ञान का अधिकतम लाभ उठा सकेंगी और अगले कुछ वर्षों में नए उत्पाद विकास को बढ़ावा देंगी। हम निकट भविष्य में उनके साथ और अधिक तालमेल बनाने की आशा करते हैं।" इस साझेदारी पर अपने विचार साझा करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, ऑटो एंड फार्म सेक्टर्स, राजेश जेजुरिकर ने कहा, “प्यूजो मोटोसाइकल की दुनिया के कई क्षेत्रों और विशेष रूप से यूरोप में ईवी मोबिलिटी स्पेस में महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। यह रणनीतिक साझेदारी संयुक्त विकास और दो व्यवसायों की संयुक्त ताकत का लाभ उठाने के लिए एक मंच साझा करने के दृष्टिकोण के माध्यम से इन प्रयासों को बढ़ावा देगी। भारत में हमारा आर एंड डी केंद्र इस व्यवस्था का अभिन्न अंग होगा जैसा कि पीतमपुर में विनिर्माण सुविधा होगी, जो पहले से ही ईवी उत्पादों के साथ प्यूज़ो की आपूर्ति करती है। मैं पारस्परिक रूप से लाभकारी आधार पर महत्वपूर्ण मूल्य सृजन देखता हूं और इस साझेदारी को अपने स्पष्ट वादे को पूरा करने के लिए तत्पर हूं। ”
Tata Tiago, Maruti WagonR या Hyundai Santro में कौन है सबसे किफायती CNG कार, पढ़ें प्राइस कम्पेरिजन January 19, 2022 at 04:39AM
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी () को भारत में लॉन्च किया है। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इसका () और () जैसी सीएनजी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम आपको इन तीनों ही सीएनजी कारों के परफॉर्मेंस और माइलेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की सीएनजी कार को खुद पसंद कर सकें। तो डालते हैं एक नजर... Tata Tiago iCNG Tata Tiago iCNG में 1.2 लीटर का बाई फ्यूल बीएस6 इंजन दिया गया है। इसका 1199 सीसी का इंजन 6000 आरपीएम पर 73.4 PS का मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। भारतीय बाजार में टाटा टियागो की सीएनजी कार की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6,09,900 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 7,64,900 रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki WagonR S-CNG मारुति सुजुकी वैगनआर की सीएनजी कार भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें LXi और LXi (O) शामिल हैं। मारुति की इस हैचबैक सीएनजी कार में पावर के लिए 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 58 bhp का मैक्सिमम पावर और 78 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। मारुति सुजुकी वैगनआर की सीएनजी कार की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6,13,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6,19,000 रुपये तक जाती है। Hyundai Santro CNG ह्यूंदै सेंट्रो की सीएनजी कार भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में आती है। इनमें Magna और Sportz शामिल हैं। ह्यूंदै की इस लोकप्रिय सीएनजी कार में पावर के लिए 1.1-लीटर का 4-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 59 bhp का मैक्सिमम पावर और 84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। ह्यूंदै सेंट्रो की सीएनजी कार की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6,09,900 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 6,38,500 रुपये तक जाती है।
मारुति की इन 5 धांसू कारों का नहीं कोई टक्कर, देश में सिर चढ़कर बोल रही इनकी दीवानगी January 19, 2022 at 04:02AM
नई दिल्ली। अगर आप इस महीने मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको मारुति सुजुकी 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली () कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इन कारों में () सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। वहीं, इस दौरान (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) बिक्री के मामले में दूसरे और (मारुति सुजुकी बलेनो) तीसरे नंबर पर रही। मारुति की सबसे सस्ती 7 सीटर कार () ने टॉप-5 में अफनी जगह बनाई। जबकि, पिछले महीने () गिरावट के साथ टॉप-5 में आखिरी स्थान पर रही। आज हम आपको इन सभी पांच कारों की बिक्री, फीचर्स, माइलेज और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... 1. Maruti Suzuki WagonR मारुति सुजुकी वैगनआर न सिर्फ कंपनी की बल्कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पिछले महीने इसे 19,728 ग्राहकों ने खरीदा। यह दो इंजन में आती है। इनमें 998 सीसी और 1197 सीसी इंजन शामिल है। इसका पेट्रोल मॉडल 21.79 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, इसका सीएनजी मॉडल 32.52 km/kg का माइलेज देता है। मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.18 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.58 लाख रुपये तक जाती है। 2. Maruti Suzuki Swift मारुति वैगन आर के बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। दिसंबर महीने में इसे 15,661 ग्राहकों ने खरीदा। परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें 1.2-litre डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 88 bhp का मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इसके 25 लाख से भी ज्यादा मॉडल बिक चुके हैं। इसका पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल 23.20 kmpl और पेट्रोल ऑटोमैटिक 23.76 kmpl का माइलेज देता है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 8.63 लाख रुपये तक जाती है। 3. Maruti Suzuki Baleno मारुति सुजुकी बलेनो की Nexa डीलरशिप के जरिए देश में बिक्री होती है। बता दें कि नेक्सा कंपनी का प्रीमियम डीलरशिप चैन है। पिछले महीने इसे 14,458 ग्राहकों ने खरीदा। मारुति ने अब तक बलेनो के 10 लाख से भी ज्यादा मॉडलों की भारतीय बाजार में बिक्री की है। मारुति के मुताबिक हर महीने इसके 13000 यूनिट्स बाजार में बिकते हैं। इसके पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन में 21.01 kmpl, पेट्रोल CVT में 19.56 kmpl और पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड में 23.87 kmpl का माइलेज मिलता है। मारुति सुजुकी बलेनो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपये है, जो 9.66 लाख रुपये तक जाती है। 4. Maruti Suzuki Ertiga मारुति सुजुकी अर्टिगा को पिछले महीने 11,840 ग्राहकों ने खरीदा। इसका 1462 सीसी का K15B पेट्रोल 77 KW का मैक्सिमम पावर और 134 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.01 kmpl, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 17.99 kmpl और सीएनजी मॉडल में 26.08 kmpkg का माइलेज मिलता है। यह मारुति की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है और देश की सबसे सस्ती 7 सीटर वाली सीएनजी कार मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8,12,500 रुपये है, जो 10,85,500 रुपये तक जाती है। 5. Maruti Suzuki Alto मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत की सबसे सस्ती कार है। पिछले महीने इसे 11,170 ग्राहकों ने खरीदा। ऑल्टो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। हालांकि, पिछले महीने इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। इसमें 796 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 48PS का मैक्सिमम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 22.05 kmpl तक का माइलेज देता है। वहीं, इसका CNG मॉडल 31.59 km/kg का माइलेज देता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये है, जो 4.95 लाख रुपये तक जाती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)