Wednesday, November 24, 2021

₹1 लाख से कम कीमत ओप्पो लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर ! कॉम्पैक्ट कार की भी तैयारी November 24, 2021 at 07:49PM

नई दिल्ली दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए इलेक्ट्रिक कार () बनाने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी नहीं दी है। बात करें इस कार के लॉन्च की तो इसके लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि साल 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में यह कार लॉन्च की जा सकती है। स्कूटर भी लॉन्च कर सकता है ओप्पो 91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक स्कूटर () पर भी काम कर रही है। स्कूटर के अलावा कॉम्पैक्ट कार भी कंपनी लॉन्च करेगी। यह कॉम्पैक्ट कार टाटा नैनो से मिलती जुलती हो सकती है। कितनी होगी कीमत ? ओप्पो के इस स्कूटर की कीमत के बारे में अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन mysmartprice की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये के आस पास हो सकती है। इलेक्ट्रिक वीकल के मामले में Xiamoi का भी नाम आ रहा है। जी हां, वहीं Xiaomi, जिसके Redmi और Mi ब्रैंड के स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं। इस चाइनीज कंपनी ने अब मार्केट में ‘Xiaomi EV’ नाम की नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। लंबे समय से सुनने को मिल रहा था कि Xiaomi की जल्द ही कार भी आने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में शानदार होगी। शाओमी की एक खास बात ये भी है कि यह कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले प्रोडक्ट पेश कर देती है, ऐसे में कंपनी आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी तहलका मचाने की कोशिश में है और उसके लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, जहां समय के साथ इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है।

इस धांसू एसयूवी ने मार्केट में मचाया तहलका, लॉन्च होते ही बिक गया पूरा स्टॉक, अब अगले साल तक इंतजार November 24, 2021 at 07:17PM

नई दिल्ली जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी आउडी ने बीते मंगलवार अपनी लॉन्च की थी। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी थी। इस कार को लोगों ने हाथों हाथ लिया। कार को लॉन्च हुए अभी दो दिन हुए हैं और यह कार सोल्ड आउट हो चुकी है। इस साल के लिए आउडी Q5 फेसलिफ्ट का पूरा स्टॉक बिक चुका है। कंपनी जल्द ही कार की डिलिवरी भी शुरू कर देगी। इस कार की 100 यूनिट्स की बुकिंग के लिए उपलब्ध कराए गए थे। कितनी है कीमत ? इस कार की शुरुआती कीमत 58.93 लाख रुपये है। Q5 SUV कंपनी के लिए इंडिया में बेस्टसेलिंग बाइक्स में शामिल रही है। इसलिए कंपनी ने इसका ज्यादा अपीलिंग फेसलिफ्ट अवतार अब भारतीय बाजार में उतारा है। इसके पावर परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर BS6 45 TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5000 - 6000 आरपीएम पर 247 bhp का मैक्सिमम पावर और 1600 - 4300 आरपीएम पर 370 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड S-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक डुअल-कल्च ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें Quattro ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है। रफ्तार के मामले में Audi Q5 काफी शानदार है। यह प्रीमियम कार महज 6.3 सेकेंड्स 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 237 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। भारतीय बाजार में Audi Q5 का Jaguar F-Pace, , Volvo XC60, BMW X3, और जैसे प्रीमियम कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

हो जाएं तैयार ! आ रही ऑल न्यू रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, जानें डीटेल November 24, 2021 at 06:27PM

नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड इंडिया का सबसे पॉप्युलर रेट्रो बाइक निर्माता ब्रैंड है। इस कंपनी की बाइक्स का लोगों को इंतजार रहता है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 () कंपनी की सबसे पॉप्युलर बाइक है। इस बाइक एक और मॉडल रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 () भी बेहद पॉप्युलर है। अगर आप भी नई बुलेट () खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आ रही नई बुलेट 350 रॉयल एनफील्ड अगले 24 महीनों में 4 नई बाइक्स लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इसमें रॉयल एनफील्ड हिमालयन () और रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter) जैसी बाइक्स शामिल है। इसके अलावा कंपनी बुलेट का भी नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल बाजार में उतार सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड अगले साल यानी 2022 में 350 सीसी सेगमेंट में ही 4 नई बाइक लॉन्च कर सकती है, जो कि ब्रैंड न्यू ‘J’ प्लैटफॉर्म पर डिलेवप होंगी और इनमें बिल्कुल नए इंजन दिखेंगे। इसी प्लैटफॉर्म पर हालिया लॉन्च न्यू क्लासिक 350 () और मीटियॉर 350 (Meteor 350) बेस्ड हैं। फिलहाल 350 सीसी बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत है और इस सेगमेंट में कंपनी और भी नए प्रोडक्ट पेश करना चाहती है, ताकि आने वाले समय में होंडा (Honda), जावा (Jawa), येजदी (Yezdi), टीवीएस (TVS), बजाज (Bajaj) और बीएमडब्ल्यू (BMW) समेत अन्य कंपनियों से मिल रही चुनौतियों का कंपनी पर असर न हो। रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक्स में New Bullet 350 और Hunter 350 के साथ ही 2022 Classic 350 Bobber पर सबकी निगाहें टिकी हैं। ये सभी जहां लुक के मामले में बिल्कुल फ्रेश हो सकते हैं, वहीं इनके फीचर्स भी लेटेस्ट होंगे। इनमें ट्रिपर नैविगेशन फीचर की संभावना तो है ही, क्योंकि यह फिलहाल किसी भी बाइक के लिए जरूरी फीचर है।

होंडा की इस बाइक की बंपर डिमांड, 454% बढ़ी सेल, रॉयल एनफील्ड को देती है टक्कर November 24, 2021 at 06:01PM

नई दिल्ली Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने पिछले साल सितंबर में अपनी लॉन्च की थी। फरवरी में CB350 RS भी कंपनी ने अपनी लाइन अप में जोड़ी थी। यह दोनों बाइक रेट्रो स्टाइल की बाइक्स हैं जो सीधे रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है। CB530 को भारतीय बाजार में ग्राहकों का काफी प्यार मिला है। 454% बढ़ी सेल पिछले महीने होंडा ने इस बाइक की 7,152 यूनिट्स इंडियन मार्केट में डिस्पैच की हैं। वहीं अक्टूबर 2020 में कंपनी इस बाइक की सिर्फ 1,290 यूनिट्स सेल करने में कामयाब रही थी। हालांकि 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड 350 ही टॉप पर है पर इन फिगर्स के साथ कंपनी ने इस बाइक की सेल में 454% की जबरदस्त सेल्स ग्रोथ दर्ज की है। आधुनिक खूबियों से लैस बाइक होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। बाइक में LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं। यह बाइक DLX और DLX Pro वेरियंट्स में उपलब्ध है। बाइक में सभी तरह के टेरेंस को ध्यान में रखते हुए हैंडलिंग डिजाइन की गई है। राइडर अपराइट बॉडी पोजीशन में भी आसानी से हैंडल रीच कर सकता है। रॉयल एनफील्ड से टक्कर इस बाइक को कंपनी ने मिड साइज टू वीलर सेगमेंट में लॉन्च किया है। भारत में इस बाइक की सीधी टक्कर से होती है। इस मिड साइज क्लासिक बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड देश के सबसे पॉप्युलर ब्रैंड्स में से एक है।

Hyundai की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 50000 रुपये तक की होगी भारी बचत November 24, 2021 at 05:56AM

नई दिल्ली। इस महीने ह्यूंदै अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में अगर आप इस महीने ह्यूंदै सैंट्रो, ह्यूंदै NIOS, ह्यूंदै औरा, ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम या ह्यूंदै आई20 में से किसी एक कार को खरीदते हैं, तो आपको कुल 50,000 रुपये तक की भारी बचत होगी। वहीं, ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी की तरफ से 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... Hyundai Santro ह्यूंदै सेंट्रो पर इस महीने 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Era 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये तक
CNG - 10,000 रुपये 5,000 रुपये 15,000 रुपये तक
दूसरे वेरिएंट्स 25,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 40,000 रुपये तक
ह्यूंदै NIOS पर इस महीने 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Turbo 35,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 50,000 रुपये तक
CNG - रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 15,000 रुपये तक
दूसरे वेरिएंट्स 20,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 35,000 रुपये तक
Hyundai Aura ह्यूंदै औरा पर इस महीने 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Turbo 35,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 50,000 रुपये तक
CNG - रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 15,000 रुपये तक
दूसरे वेरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये 5,000 रुपये 25,000 रुपये तक
ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम पर इस महीने 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें,
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
सभी वेरिएंट्स 50,000 रुपये - - 50,000 रुपये तक
वेरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
iMT Turbo 25,000 10,000 रुपये 5,000 रुपये 40,000 रुपये तक
Diesel - 10,000 रुपये 5,000 रुपये 15,000 रुपये तक
दूसरे वेरिएंट्स - - - -
Hyundai Kona
कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
1.50 लाख रुपये - - 1.50 लाख रुपये तक

इस फेस्टिव सीजन Hero के इलेक्ट्रिक वाहनों की जमकर हुई खरीदारी, जानें कितने मॉडलों बिके November 24, 2021 at 03:17AM

नई दिल्ली। इस त्योहारी सीजन () के वाहनों की बिक्री में काफी तेजी दर्ज की गई। इस त्योहारी सीजन कंपनी ने 24,000 खुदरा बिक्री की। पिछले साल की तुलना में, हीरो इलेक्ट्रिक की त्योहारी बिक्री 01 अक्टूबर से 15 नवंबर, 2020 की अवधि के लिए 11,339-इकाई रही। FAME II नीति में हालिया संशोधन और ईंधन की बढ़ती कीमतों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को बढ़ा दिया है, जिसके कारण मांग बढ़ गई है। हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ सोहिंदर गिल ने कहा, “हमने इस त्योहारी सीजन में अपने शोरूम में दो स्पष्ट इंडीकेटर्स देखे। ग्राहकों के एक महत्वपूर्ण प्रतिशत ने अपनी खरीद में प्रभावित करने वाले कारकों के रूप में पेट्रोल बाइक और कई फैक्टर वाले वातावरण और स्थिरता पर हीरो ई बाइक को चुना। यह हीरो और E2W उद्योग के लिए एक घातीय वृद्धि में कदम रखने और एक EV क्रांति लाने के लिए एक अच्छा संकेतक है जो वायु प्रदूषण को कम करने और हमारे शहरों को एक बेहतर स्थान बनाने में मदद करेगा। बता दें कि कंपनी मार्च 22 तक अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने के लिए तैयार है। यही कारण है कि कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) परियोजना एडवांस्ड चरणों में है। कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रोडक्शन दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में चित्तूर में अपने संयंत्र में करेगी। इससे पहले हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने तब एक नया मील का पत्थर हासिल किया, जब चालू वित्त वर्ष में मांग बढ़ने से हीरो इलेक्ट्रिक ने 50,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया। यहां जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कंपनी ने हर साल 5 लाख स्कूटर बनाने के लिए अपनी क्षमता विस्तार की घोषणा की थी। हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने 2007 के बाद से अपनी अब तक की सबसे अच्छी बिक्री देखी है। इस बिक्री में सिटी स्पीड पोर्टफोलियो का बड़ा योगदान है, जिसमें Optima (ऑप्टिमा) और NYX (एनवाईएक्स) का शानदार परफॉर्मेंस शामिल है।

अपनी डीजल कार को आसानी से इलेक्ट्रिक वीकल में करें कन्वर्ट, सबसे आसान तरीका November 24, 2021 at 01:36AM

नई दिल्ली दिल्ली में एयर पलूशन पर काबू पाने के लिए 10 साल से पुराने डीजल वीकल्ज पर बैन लगा दिया गया है। ऐसे में उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जिनके पास 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल कार मौजूद हैं। देश में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण दिल्ली में है पर एक तरीका ऐसा भी है जिससे आप अपनी पुरानी डीजल कार को दिल्ली की सड़को पर दौड़ा सकेंगे। डीजल कार को कन्वर्ट करें इलेक्ट्रिक कार में दिल्ली में अपनी डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कनवर्ट करके आप न सिर्फ अपनी कार का पोजेशन कायम रख सकेंगे बल्कि उसे सरपट सड़कों पर दौड़ा भी सकेंगे। इसके लिए आपको फ्यूल किट की जगह ई-मोटर और बैटरी फिट करानी होगी। इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी है। उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय राजधानी अब इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) की इलेक्ट्रिक रेट्रोफिटिंग के लिए तैयार है। हांलांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि सरकार डीजल कार को इलेक्ट्रिक में कनवर्ट करने के लिए कितनी सब्सिडी देगी। 4 से 5 लाख रुपये तक खर्च होगा किसी भी नॉर्मल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने के लिए मोटर, कंट्रोलर, रोलर और बैटरी की जरूरत होती है। कार में आने वाला खर्च इस बात पर डिपेंड है कि आप कितने किलोवॉट की बैटरी और कितने किलोवॉट का मोटर कार में फिट करना चाहते हैं, क्योंकि ये दोनों पार्ट कार के पावर और रेंज के लिए जिम्मेदार होते हैं। जैसे, करीब 20 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर और 12 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी का खर्च 4 लाख रुपए के आस पास आता है। इसी तरह अगर बैटरी 22 किलोवॉट की होगी तो यह खर्च बढ़कर करीब 5 लाख रुपए तक हो जाता है। आप अपनी पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करने के लिए 5 लाख रुपए खर्च करते हैं और इसके बाद आप 75 किमी की रेंज पा सकते हैं, तब 4 साल और 8 महीने में आपके पैसे वसूल हो जाएंगे और फिर काफी बचत भी हो जाएगी।

अब होगी बंपर बचत! मात्र 9 पैसा में करें 1 Km का सफर, ये हैं देश की 3 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक्स November 24, 2021 at 12:50AM

नई दिल्ली। आज हम आपको देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों () के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें शानदार रेंज मिलता है। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में से लेकर Odysse Evoqis और Joy e-bike Monster शामिल हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के परफॉर्मेंस, रेंज और चार्जिंग जैसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप अपने बजट में अपनी पसंद की () खुद चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर... Revolt RV 400 Revolt RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। फुल सिंगल चार्ज पर यह 150 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसके अलावा इसमें 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसकी बैटरी 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसका वजन 108 किलोग्राम है। इसमें शानदार राइडिंग अनुभव के लिए तीन मोड्स दिए गए हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं। दावा किया जाता है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में 100 किलोमीटर पर महज 9 रुपये का खर्च आएगा।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये है।
Odysse Evoqis Odysse Evoqis में 4.32 kW की लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगाती है। इसका लगा 3000 W का इलेक्ट्रिक मोटर 4.3 KW का पावर और 64 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें City Drive, Parking, Sports Drive और Reverse जैसे 4 ड्राइव मोड्स दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक 5 कलर ऑप्शन्स में आती है। इसमें 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। फुल सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 140 किलोमीटर का रेंज देती है। इसमें एंटी थेफ्ट लॉक, मोटर कट ऑफ स्विच और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • Odysse Evoqis की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये है।
Joy e-bike Monster Joy e-bike Monster में पावर के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई है, 4 से 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल सिंगल चार्ज पर 75 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, अगर आप इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करते हैं, तो यह 75 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें 250W का DC ब्रेशलेस हब मोटर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें 1 किलोमीटर यात्रा करने पर आपको केवल 24 पैसे का खर्च आएगा। ऐसे में आप 10 रुपये में 40 किलोमीटर का सफर कर सकते हैं। कंपनी के दावों को मानें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 280 किलोमीटर का कॉस्ट केवल 70 रुपये आएगा।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 98,666 रुपये है।

Suzuki Avenis, Maestro Edge या NTorq में किसे खरीदना है समझदारी का फैसला, पढ़ें कम्पेरिजन November 23, 2021 at 09:55PM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुछ समय पहले अपनी () को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में आने वाले इस स्पोर्टी स्कूटर का () और () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन तीनों स्कूटरों का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सा स्कूटर सबसे बेस्ट रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Suzuki Avenis में 124.3 सीसी का 2 वाल्व, SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है।
  • TVS NTorq 125 में 124.8 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, SI इंजन दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 में 124.6 सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Suzuki Avenis का इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • TVS NTorq 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Hero Maestro Edge 125 का इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन Suzuki Avenis, TVS NTorq 125 और Hero Maestro Edge 125 तीनों में CVT यूनिट दिया गया है। डायमेंशन
  • Suzuki Avenis का व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है।
  • TVS NTorq 125 का व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 155 मिलीमीटर है।
  • Hero Maestro Edge 125 का व्हीलबेस 1261 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिलीमीटर है।
वजन
  • Suzuki Avenis का कर्ब वजन 106 किलोग्राम है।
  • TVS NTorq 125 का कर्ब वजन 118 किलोग्राम है।
  • Hero Maestro Edge 125 के डिस्क ब्रेक वैरिएंट का कर्ब वजन 122 किलोग्राम और ड्रम ब्रेक वैरिएंट का कर्ब वजन 111 किलोग्राम है।
सस्पेंशन
  • Suzuki Avenis के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है।
  • TVS NTorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ हाइड्रॉलिक डैंपर्स और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाईड्रॉलिक डैम्पर्स दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर और रियर में यूनिट स्विंग के साथ स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक डैंपर दिया गया है।
ब्रेक
  • Suzuki Avenis के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • TVS NTorq 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
  • Hero Maestro Edge 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
फ्यूल क्षमता
  • Suzuki Avenis में 5.2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • TVS NTorq 125 में 5.8 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
कीमत
  • Avenis Ride Connect Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपये है, जो Avenis Race Edition पर 87,000 रुपये तक जाती है।
  • TVS NTorq 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,270 रुपये है, जो 85,025 रुपये तक जाती है।
  • Hero Maestro Edge 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,450 रुपये है, जो 81,900 रुपये तक जाती है।

आ रही Next Gen Hyundai Verna, लॉन्च से पहले सामने आया लुक November 23, 2021 at 09:45PM

नई दिल्ली न्यू जेनेरेशन ह्यूंदै वरना () को कुछ वक्त पहले साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कंपनी पहली अपनी डोमेस्टिक मार्केट में यानी साउथ कोरिया में ही पहले यह कार लॉन्च करेगी। इसके बाद भारत समेत दुनिया के बाकी बाजारों में इसे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि भारत में यह कार कब लॉन्च होगी इस बारे में कोई लॉन्च डेट या टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है। इन कारों से होगी टक्कर ह्यूंदै की इस कार की टक्कर , , और जैसी कारों से होगी। टेस्टिंग के दौरान इस कार का कैमोफ्लॉज्ड वर्जन देखने को मिला। मौजूदा मॉडल की खूबियां वरना में 45 फीचर्स के साथ ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी गई है। इनमें इन-कार फंक्शन के लिए वॉइस कमांड, रिमोट इंजन और एयर-कॉन ऑपरेशन जैसे फीचर शामिल हैं। ब्लूलिंक सिस्टम से आप अपने स्मार्टवॉच के माध्यम से कार के कई फंक्शन्स को ऐक्सेस कर सकते हैं। वरना फेसलिफ्ट फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आने वाली पहली मिड-साइज सिडैन कार है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के सेंटर में 4.2-इंच की मल्टी-इंफर्मेशन डिस्प्ले (MID) भी है। ह्यूंदै ने वरना फेसलिफ्ट में वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया है, जो इस सेगमेंट की कार में पहली बार है। वायरलेस चार्जिंग पैड कार में गियर लिवर के आगे दिया गया है। नई वरना हैंड्स-फ्री बूट ओपनिंग फंक्शन के साथ आई है। ह्यूंदै इसे 'स्मार्ट बूट' कहती है। इस फीचर के चलते जब कार की चाबी बूट (डिग्गी) के पास पहुंचेगी, तो बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा) अपने आप खुल जाएगा।