Friday, November 19, 2021

लॉन्च से पहले New Maruti Brezza की दिखी झलक, लीक फोटो में देखें लुक और फीचर्स डिटेल November 19, 2021 at 07:34PM

नई दिल्ली।Maruti New Car 2022 Maruti Brezza Image Leak: भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले साल यानी 2022 में भारतीय कार बाजार में तहलका मचाने वाली है। जी हां, मारुति सुजुकी अगले साल कम से कम 8 नए कारें (Maruti Upcoming Car Launch India) लाने वाली है, जिनमें कुछ बिल्कुल नए होंगे तो कुछ मौजूदा पॉपुलर कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल होंगे। इन्हीं कारों में से एक कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) भी है और जल्द ही इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल यानी 2022 मारुति ब्रेजा (2022 New Maruti Brezza) लॉन्च होने वाली है। ये भी पढ़ें- सनरूफ के साथ आएगी नई ब्रेजाहाल ही में अपकमिंग मारुति ब्रेजा की टेस्टिंग के दौरान लीक इमेज सामने आई है, जिसमें इस सब-कॉम्पैक्ट 4 सीटर एसयूवी के लुक, डिजाइन के साथ ही एक्सटीरियर और इंटीरियर की कई डिटेल्स सामने आई हैं। नेक्स्ट जेनरेशन ब्रेजा में जो कुछ खास देखने को मिलेगा, उनमें सनरूफ भी होगा। Extreme Media द्वारा जारी इमेज के मुताबिक नई ब्रेजा के एक्सटीरियर में काफी सारे छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे यह फ्रंट और रियर में मौजूदा मॉडल के मुकाबले देखने में काफी बेहतर होगी। अपकमिंग ब्रेजा के केबिन में भी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, जिससे ग्राहकों को यह आकर्षित करने में सफल रह सकती है। ये भी पढ़ें- सीएनजी ऑप्शन के साथ आ सकती हैमाना जा रहा है कि 2022 Maruti Brezza में पहले के मुकाबले सेफ्टी फीचर्स पर खास जोर दिया जाएगा, जिससे कि कंपनी इसे सेफ्टी रेटिंग के मामले में बेहतर करने का प्रयास करेगी। मारुति की इस धांसू एसयूवी में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 103hp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग ब्रेजा को फैक्टरी फिटेड CNG kit के साथ भी पेश किया जा सकता है, जो कि 91 hp तक की पावर और 122 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ये भी पढ़ें- संभावित फीचर्स और प्राइस2022 Maruti Brezza के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें ज्यादा बड़े टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नैविगेशन एंड वॉयस रिकॉग्निशन सपोर्ट, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, मल्टीपल एयरबैग्स के साथ ही कुछ ऑटोनोमस फीचर भी मिल सकते हैं, जिससे यह स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी अन्य पॉपुलर कारों की तरह होगी। अगले साल मार्च में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत करीब 8 लाख रुपये हो सकती है। ये भी पढ़ें-

पावरफुल देसी SUV Mahindra Scorpio के सभी वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज देखें November 19, 2021 at 05:05PM

नई दिल्ली।Mahindra Scorpio SUV All Variants Price Features Mileage: भारत में एसयूवी सेगमेंट की एक कार छोटे शहरों में काफी पॉपुलर है और वो महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) है। पावरफुल लुक और धांसू फीचर्स से लैस इस कार की हर महीने करीब 3000 या इससे ज्यादा यूनिट बिक जाती है। दरअसल, देसी कंपनी महिंद्रा की छोटे शहरों में काफी पूछ है और जो लोग बड़ी गाड़ी (Big SUV) खरीदना चाहते हैं या बड़ी फैमिली (Family Cars In India) के लिए कोई अच्छी कार ढूंढते हैं तो उनके लिए महिंद्रा स्कॉर्पियो शानदार विकल्प के रूप में नजर आती है। आप भी अगर इन दिनों महिंद्रा की यह धांसू एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको स्कॉर्पियो के सभी डीजल वेरिएंट्स की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- 6 वेरिएंट्स में उपल्धभारत में Mahindra Scorpio SUV को 7 सीटर और 9 सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 12.77 लाख रुपये से लेकर 17.61 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध यह एसयूवी S3+, S5, S7, S9 और S11 जैसे 5 ट्रिम लेवल के 6 वेरिएंट्स में है। इसमें 2179 cc का इंजन लगा है, जो कि 140 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। यह एसयूवी सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। माइलेज की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो की माइलेज 14 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- जरा अब कीमत भी देख लें...महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) के सभी वेरिएंट्स की कीमत की बात करें तो सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध Scorpio S3 Plus वेरिएंट की कीमत 12.77 लाख रुपये है। वहीं, Scorpio S3 Plus 9 Seater वेरिएंट की कीमत भी 12.77 लाख रुपये ही है। Scorpio S5 वेरिएंट की कीमत 13.48 लाख रुपये है। Scorpio S7 वेरिएंट की कीमत 15.73 लाख रुपये है। Scorpio S9 वेरिएंट की कीमत 16.35 लाख रुपये है। आखिर में Scorpio S11 वेरिएंट की कीमत 17.61 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं। ये भी पढ़ें-

Royal Enfield अगले साल ला रही 4 नई धांसू बाइक, 350cc सेगमेंट में और भी नई मोटरसाइकल November 19, 2021 at 04:48PM

नई दिल्ली।Royal Enfield New 350cc Bike Launch India: भारत में अपनी पावरफुल बाइक्स (Powerful Bikes In India) से लोगों के दिलों पर राज करने वाली देसी टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अगले साल मार्केट में हंगामा मचाने वाली है। जी हां, अगले साल रॉयल एनफील्ड की एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च (Royal Enfield Upcoming Bike Launch) होने वाली है, जिनमें क्रूजर सेगमेंट की रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियॉर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) के साथ ही रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) प्रमुख है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड 350cc सेगमेंट में 2 और धांसू बाइक लॉन्च कर सकती है, जिनमें New Royal Enfield Classic 350 Bobber (संभावित नाम) भी हो सकती है। ये भी पढ़ें- ब्रैंड न्यू प्लैटफॉर्म और नया इंजन होगामीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड अगले साल यानी 2022 में 350 सीसी सेगमेंट में ही 4 नई बाइक लॉन्च कर सकती है, जो कि ब्रैंड न्यू ‘J’ प्लैटफॉर्म पर डिलेवप होंगी और इनमें बिल्कुल नए इंजन दिखेंगे। इसी प्लैटफॉर्म पर हालिया लॉन्च न्यू क्लासिक 350 (New Classic 350) और मीटियॉर 350 (Meteor 350) बेस्ड हैं। फिलहाल 350 सीसी बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत है और इस सेगमेंट में कंपनी और भी नए प्रोडक्ट पेश करना चाहती है, ताकि आने वाले समय में होंडा (Honda), जावा (Jawa), येजदी (Yezdi), टीवीएस (TVS), बजाज (Bajaj) और बीएमडब्ल्यू (BMW) समेत अन्य कंपनियों से मिल रही चुनौतियों का कंपनी पर असर न हो। ये भी पढ़ें- पावरफुल बाइक सेगमेंट में RE की तूती बोलेगीरॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक्स में New Bullet 350 और Hunter 350 के साथ ही 2022 Classic 350 Bobber पर सबकी निगाहें टिकी हैं। ये सभी जहां लुक के मामले में बिल्कुल फ्रेश हो सकते हैं, वहीं इनके फीचर्स भी लेटेस्ट होंगे। इनमें ट्रिपर नैविगेशन फीचर की संभावना तो है ही, क्योंकि यह फिलहाल किसी भी बाइक के लिए जरूरी फीचर है। कंपनी आने वाले समय में भारत में Scram 411के साथ ही 650cc Himalayan भी लॉन्च कर सकती है, जिससे कि पावरफुल बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की तूती बोले। ये भी पढ़ें-

Suzuki Avenis या Hero Maestro Edge में कौन है सबसे पावरफुल स्कूटर, पढ़ें कम्पेरिजन November 19, 2021 at 06:16AM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया () ने हाल ही में अपने को भारत में लॉन्च किया है। यह 125 सीसी सेगमेंट में आने वाला एक स्पोर्टी स्कूटर है। Avenis का भारतीय बाजार में से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों स्कूटर्स का स्पेसिफिकेशन ( specification comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Suzuki Avenis में पावर के लिए 124.3 सीसी का 2 वाल्व, SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 में पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 124.6 सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Suzuki Avenis का इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Hero Maestro Edge 125 का इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Suzuki Avenis का इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • Hero Maestro Edge 125 का इंजन CVT यूनिट से लैस है।
डायमेंशन
  • Suzuki Avenis की लंबाई 1895 मिलीमीटर, चौड़ाई 710 मिलीमीटर और ऊंचाई 1175 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है।
  • Hero Maestro Edge 125 की लंबाई 1843 मिलीमीटर, चौड़ाई ( डिस्क वैरिएंट का 718 मिलीमीटर और ड्रम ब्रेक वैरिएंट का 715 मिलीमीटर), ऊंचाई 1139 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1261 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिलीमीटर है।
वजन
  • Suzuki Avenis का कर्ब वजन 106 किलोग्राम है।
  • Hero Maestro Edge 125 के डिस्क ब्रेक वैरिएंट का कर्ब वजन 122 किलोग्राम है। जबकि, इसके ड्रम ब्रेक वैरिएंट का कर्ब वजन 111 किलोग्राम है।
सस्पेंशन
  • Suzuki Avenis के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग के साथ स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक डैंपर दिया गया है।
ब्रेक
  • Suzuki Avenis के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिय गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 के फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
फ्यूल क्षमता
  • Suzuki Avenis में 5.2 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में Avenis Ride Connect Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपये है, जो Avenis Race Edition पर 87,000 रुपये तक जाती है।
  • Hero Maestro Edge 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,450 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 81,900 रुपये तक जाती है।

देश की सबसे सस्ती कार का कौन सा मॉडल खरीदें? महज 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद November 19, 2021 at 05:04AM

नई दिल्ली। अगर आप 4 लाख रुपये (Cars under 4 lakh) से सस्ती कार के तलाश में है, तो आज हम आपको देश की सबसे सस्ती कार () के बारे में बताने जा रहे हैं। यह कार Maruti Suzuki की Alto () है, जिसकी शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये से भी कम है। इसमें शानदार माइलेज (best mileage car) मिलता है। यह कार पिछले महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार () रही। अक्तूबर महीने में ने (ह्यूंदै क्रेटा), (किया सेल्टॉस) और (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पछाड़ते हुए नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया था। आज हम आपको Alto के सभी वैरिएंट्स की कीमतों (Maruti Suzuki Alto price) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Maruti Suzuki Alto के वैरिएंट्स दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें
Maruti Suzuki Alto STD 3,15,000 रुपये
Maruti Suzuki Alto STD (O) 3,21,000 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI 3,86,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI (O) 3,92,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto VXI 4 12 5004 12 5004,12,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto VXI+ 4,26,000 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI CNG 4,76,500 रुपये
Maruti Suzuki Alto LXI (O) CNG 4,82,500 रुपये
नोट- यहां जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो के सभी वैरिएंट्स में अपको कई नए फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में बेस वैरिएंट की कीमत सबसे कम होती है। यही कारण होता है कि इसमें सबसे बेसिक फीचर मिलते हैं। जबकि, टॉप एंड वैरिएंट में सबसे ज्यादा फीचर्स मिलते हैं, जिसके कारण यह सबसे महंगा होता है। आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि कौन सा वैरिएंट आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा। यहां हम आपको केवल इन वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बता रहे हैं। Maruti Suzuki Alto में 796 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 48PS का मैक्सिमम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 22.05 kmpl और CNG मॉडल 31.59 kmpg का माइलेज देता है।

आ गई..सूरज की रौशनी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, 1 साल में 2414 km का होगा मुफ्त सफर November 19, 2021 at 03:22AM

नई दिल्ली। अमेरिका में चल रहे Los Angeles Auto Show 2021 में Fisker ने अपनी पहली Ocean SUV को पेश कर दिया है। बता दें कि Fisker इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी है। Ocean SUV देखने में पहले दिखाए गए प्रोटोटाइप जैसी ही है। खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार () कई मामलों में () की तरह काम करेगी। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक कार 3 ट्रिम्स में आएगी। कंपना का दावा है कि इसके टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल में 563 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी एक बार इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने पर यह बिना रुके 563 किलोमीटर तक चलेगी। इस इलेक्ट्रिक कार के रूफ में सोलर पैनल लगा है। कंपनी के दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार सोलर पैनल के जरिए हर साल 2414 किलोमीटर का रेंज देगी। यानी सूरज की रौशनी से इसका सोलर पैनल जो एनर्जी लेगा, उसकी मदद से आप हर साल 2414 किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। इसमें 17.1-इंच का विशाल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी रूफ में लगा सोलर पैनल है, जो कंपनी के दावे अनुसार, सालाना 1,500 मील (लगभग 2414 किलोमीटर) की ड्राइविंग रेंज जनरेट करने में सक्षम होगा।

लॉन्च से पहले 2022 Hyundai Creta Facelift के बारे में सबकुछ जानें, देखें फोटो November 19, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली।Hyundai Creta Facelift Launch Price Features Image: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (Best Selling SUV) में से एक ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) जल्द ही नए अवतार में लॉन्च होने वाली है, जो कि 2022 ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट (2022 Hyundai Creta Facelift) है। बीते दिनों इंडोनेशिया में ऑटो शो (GIIAS 2021) में ह्यूंदै मोटर्स ने इसे अनवील किया। अगले साल भारत में लॉन्च होने जा रही इस धांसू मिड साइज को ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स से साथ पेश किया गया है। (Photo- ZigWheels)

भारत में 2022 ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट (2022 Hyundai Creta Facelift) अगले साल लॉन्च होगी। ह्यूंदै मोटर्स की अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट काफी अग्रेसिव लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। क्रेटा के मौजूदा मॉडल की भारत में बंपर बिक्री होती है। देखें डिटेल्स।


लॉन्च से पहले 2022 Hyundai Creta Facelift के बारे में सबकुछ जानें, देखें फोटो

नई दिल्ली।
Hyundai Creta Facelift Launch Price Features Image:

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (Best Selling SUV) में से एक ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) जल्द ही नए अवतार में लॉन्च होने वाली है, जो कि 2022 ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट (2022 Hyundai Creta Facelift) है। बीते दिनों इंडोनेशिया में ऑटो शो (GIIAS 2021) में ह्यूंदै मोटर्स ने इसे अनवील किया। अगले साल भारत में लॉन्च होने जा रही इस धांसू मिड साइज को ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स से साथ पेश किया गया है। (Photo- ZigWheels)



लुक काफी अग्रेविस
लुक काफी अग्रेविस

क्रेटा फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक देखने में कंपनी की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson जैसा है, जिसमें डीआरएल फ्रंट ग्रिल में इंटिग्रेटेड है। इसमें रिडिजाइन्ड बंपर के साथ ही कई खास एक्सटीरियर बदवाल देखने को मिलेंगे।



छोटे-मोटे कई बदलाव दिखेंगे
छोटे-मोटे कई बदलाव दिखेंगे

2022 ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट में रिडिजाइन्ड टेललैंप के साथ ही साइड प्रोफाइल में कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, पहले जैसी ही अलॉय व्हील क्रेटा फेसलिफ्ट में भी देखने को मिलेगी।



केबिन में नए कलर ऑप्शंस
केबिन में नए कलर ऑप्शंस

अगले साल भारत में लॉन्च होने जा रही क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर को 2 दो नए कलर ऑप्शंस ऑल ब्लैक और ब्लैक/ब्राउन में पेश किया जा सकता है। हालांकि, डैशबोर्ड में बदलाव की गुंजाइश नहीं है। इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम 10.25 इंच का होगा।



इंजन ऑप्शंस देखें
इंजन ऑप्शंस देखें

क्रेटा फेसलिफ्ट के इंजन और पावर की बात करें तो इसे 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ ही 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT के साथ ही 6 स्पीड iMT ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।



अडवांस फीचर्स
अडवांस फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट में पैनेरोमिक सनरूफ, बोस साउंड सिस्टम, ड्राइव और ट्रैक्शन मोड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन के साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।



सेफ्टी फीचर्स भी खूब
सेफ्टी फीचर्स भी खूब

क्रेटा फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।




Suzuki Avenis या TVS NTorq में कौन है सबसे किफायती स्कूटर, पढ़ें स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन November 19, 2021 at 12:57AM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक स्पोर्टी स्कूटर है, जिसमें 125 सीसी का इंजन दिया गया है। भारतीय बाजार में इसका से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों स्कूटर्स का स्पेसिफिकेशन (Suzuki Avenis Vs TVS NTorq specification comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके अलावा यह भी जानेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सा स्कूटर सबसे किफायती रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Suzuki Avenis में पावर के लिए 124.3 सीसी का 2 वाल्व, SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है।
  • TVS NTorq 125 में बीएस 6 कम्प्लायंट वाला 124.8 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, SI इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Suzuki Avenis का इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • TVS NTorq 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Suzuki Avenis का इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • TVS NTorq 125 का इंजन CVT यूनिट से लैस है।
डायमेंशन
  • Suzuki Avenis की लंबाई 1895 मिलीमीटर, चौड़ाई 710 मिलीमीटर और ऊंचाई 1175 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है।
  • TVS NTorq 125 की लंबाई 1861 मिलीमीटर, चौड़ाई 710 मिलीमीटर और ऊंचाई 1164 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 155 मिलीमीटर है।
वजन
  • Suzuki Avenis का कर्ब वजन 106 किलोग्राम है।
  • TVS NTorq 125 का कर्ब वजन 118 किलोग्राम है।
सस्पेंशन
  • Suzuki Avenis के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है।
  • TVS NTorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ हाइड्रॉलिक डैंपर्स और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाईड्रॉलिक डैम्पर्स दिया गया है।
ब्रेक
  • Suzuki Avenis के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिय गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • TVS NTorq 125 के फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में SBT फीचर दिया गया है।
फ्यूल क्षमता
  • Suzuki Avenis में 5.2 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Suzuki Avenis में 5.8 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
कीमत
  • भारतीय बाजार में Avenis Ride Connect Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपये है, जो Avenis Race Edition पर 87,000 रुपये तक जाती है।
  • भारतीय बाजार में TVS NTorq 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,270 रुपये है, जो 85,025 रुपये तक जाती है।

पावरफुल Mercedes AMG A45 S भारत में हुई लॉन्च, इस लग्जरी हैचबैक की कीमत-खासियत देखें November 18, 2021 at 11:41PM

नई दिल्ली।New Car Mercedes AMG A45 S Launch Price Features: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने हैचबैक सेगमेंट में पॉपुलर A-Class Hatchback मर्सिडीज एएमजी ए45एस (Mercedes AMG A45 S) भारत में लॉन्च की है, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्पीड वाली है। माना जा रहा है कि यह भारत में मर्सिडीज की सबसे पावरफुल हैचबैक कार है। चलिए, आपको बताते हैं कि मर्सिडीज ने अपनी इस धांसू हैचबैक को किस प्राइस रेंज में और किन खूबियों के साथ पेश किया है? ये भी पढ़ें- प्राइस, इंजन और टॉप स्पीडMercedes-AMG A45 S को भारत में 79.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि लेटेस्ट मर्सिडीज एएमजी ए45 एस को महज 3.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चला सकते हैं, वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड 270kmph की है। मर्सिडीज ने अपनी इस पावरफुल हैचबैक कार को 6 ड्राइविग मोड्स के साथ पेश किया है। इस लग्जरी कार में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा, जो कि 421PS तक की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- फीचर्स बेहद जबरदस्तMercedes-AMG A45 S को 8 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक और 4Matic के साथ ही ऑल व्हील ड्राइ‌व‌(‌ AWD) सिस्टम के साथ पेश किया गया है। इस कार में बड़े ब्रेक्स के साथ ही बेहतर स्टीयरिग रैक दिए गए हैं। बाद बाकी लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें ज्यादा अग्रेसिव बंपर, पैनअमेरिकाना फ्रंट ग्रिल और रूफ माउंटेड स्पॉयलर के साथ ही 19 इंच की अलॉय व्हील और 4 एग्जॉस्ट सेटअप देखने को मिलते हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील पेडल्स, स्पोर्टी फ्रंट सीट, ड्राइवर फोकस्ड MBUX स्क्रीन्स के साथ ही और भी कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। ये भी पढ़ें-

86,700 रुपये में कितना पैसा वसूल है Suzuki Avenis 125 स्कूटर, 2 मिनट में खुद करें फैसला November 18, 2021 at 10:29PM

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च हो गया है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने इसे 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है। यह एक स्पोर्टी स्कूटर है। भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में Access 125 और Burgman Street 125 के बाद यह कंपनी का तीसरा स्पोर्टी स्कूटर है। कंपनी का दावा है कि इसके स्टाइल फ्यूचरिस्टिक है, जिसे सुजुकी के मोटरसाइकिलों से प्रेरित होकर बनाया गया है। भारतीय बाजार में Avenis का TVS NTorq, Hero Maestro Edge, Honda Grazia 125, और Aprilia SR 125 से सीधा मुकाबला है। आज हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Suzuki Avenis: इंजन इसमें पावर के लिए 124.3 सीसी का 2 वाल्व, SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। Suzuki Avenis: परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Suzuki Avenis: ट्रांसमिशन इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Suzuki Avenis: कलर ऑप्शन्स भारतीय बाजार में यह 4 कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें,
  • Metallic Matte Fibroin Grey के साथ Metallic Lush Green
  • Pearl Blaze Orange के साथ Glass Sparkle Black
  • Metallic Matte Black के साथ Glass Sparkle Black
  • Pearl Mirage White के साथ Metallic Matte Fibroin Grey
Suzuki Avenis: ब्रेक इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिय गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। Suzuki Avenis: डायमेंशन इसकी लंबाई 1895 मिलीमीटर, चौड़ाई 710 मिलीमीटर और ऊंचाई 1175 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है। Suzuki Avenis: वजन इसका कर्ब वजन 106 किलोग्राम है। Suzuki Avenis: सस्पेंशन इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है। Suzuki Avenis: फ्यूल क्षमता इसमें 5.2 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। Suzuki Avenis: कीमत भारतीय बाजार में Avenis Ride Connect Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपये है, जो Avenis Race Edition पर 87,000 रुपये तक जाती है।

किआ की फ्लैगशिप Electric SUV KIA EV9 आई दुनिया के सामने, लुक और फीचर्स बेहद खास November 18, 2021 at 10:20PM

नई दिल्ली।New Electric Car KIA EV9 Unveil Look Features: किआ मोटर्स (Kia Motors) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी (Kia Concept Electric SUV) किआ ईवी9 (Kia EV9) से पर्दा उठा दिया है। किआ की यह फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉस एंजिलिस में चल रहे ऑटो शो (Los Angeles Auto Show 2021) के दौरान अनवील की गई। किआ ईवी 9 के लुक के साथ ही इसके फीचर्स इतने शानदार हैं कि देखकर आप हैरान हो जाएंगे। चलिए, आज हम आपको किआ की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- जल्द इंटरनैशनल मार्केट में होगी एंट्रीKia EV9 को जल्द ही इंटरनैशल मार्केट में पेश कर दिया जाएगा, ऐसे में उम्मीद की जा रही कि किआ की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले साल भारतीय बाजार में भी आ सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने थर्ड रो सीट्स के साथ पेश किया गया है। यह साइज में किआ की मौजूदा फॉसिल फ्यूल पावर्ड कार फ्लैगिशप एसयूवी Kia Palisade और Kia Telluride जैसी होगी। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ होगा खास...आपको यहां बता दें कि किआ की पैरेंट कंपनी ह्यूंदै मोटर्स ने भी एल ऑटो शो 2021 में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai SEVEN अनवील की है, जो शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाली है। के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो बॉक्सी सिलहौट वाली इस एसयूवी में पहली L शेप DRLs, बड़ी व्हील आर्चेज, फ्लैट रूफलाइन, क्लोज फ्रंट नोज, सर्कुलर एलईडी एलिमेंट, ब्लैक पिलर्स के साथ ही एक्टिव, पॉज और एंजॉय जैसे 3 सीटिंग मोड्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- किआ की आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी में 27 इंच का अल्ट्रावाइड एचडी डिस्प्ले लगा होगा, जिसमें यूजर लगभग सभी जरूरी फीचर्स देख और इस्तेमाल कर पाएंगे। किआ मोटर्स इसे ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश कर सकती है। इसकी बैटरी रेंज भी काफी जबरदस्त हो सकती है। आने वाले समय में किआ की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में और भी जानकारी सामने आ जाएगी। ये भी पढ़ें-