Monday, July 6, 2020
धोनी के बर्थडे पर देखें उनकी धांसू बाइक्स और कारें July 06, 2020 at 04:41PM
धोनी की कारों की बात हो, तो धांसू लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाली Hummer एसयूवी का नाम सबसे पहले आता है। भारत के सबसे फेमस हमर मालिकों में माही का नाम शामिल है। धोनी के पास Hummer H2 है। उन्हें कई बार इस एसयूवी की सवारी करते देखा गया है। इसमें दमदार 6.2-लीटर V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 393 Bhp की पावर जनरेट करता है।
Nissan Jonga धोनी के लेटेस्ट कार कलेक्शन में से है। इसे उनके अनुसार मॉडिफाई किया गया है। उन्होंने जिस जोंगा को खरीदा है, उसे '1 Ton' के नाम से जाना जाता था, लेकिन यह वास्तव में निसान 4W70 सीरीज का वीइकल है। निसान इस एसयूवी का प्रॉडक्शन विशेष रूप से भारतीय सेना के लिए 1999 तक करता था। धोनी ने 20 साल पुरानी जोंगा खरीदी है। इसमें मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस 6-सिलिंडर का पेट्रोल इंजन है। धोनी की जोंगा 4-वील ड्राइव सिस्टम वाली है। इसके फ्रंट और रियर में हाइड्रोलिक ब्रेक दिए गए हैं।
धोनी के लेटेस्ट कार कलेक्शन में Jeep Grand Cherokee Trackhawk भी शामिल है। जब धोनी ने इसे खरीदा था, तब यह भारत की पहली और इकलौती जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक थी। इस एसयूवी में 6.2-लीटर सुपरचार्ज्ड V8 HEMI इंजन है, जो 707 bhp का पावर जनरेट करता है। यह शानदार एसयूवी मात्र 3.62 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
धोनी के गराज में यह लग्जरी एसयूवी भी है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 148 Bhp की पावर और 420 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 187 Bhp पावर के साथ भी उपलब्ध है।
धोनी के कार कलेक्शन में यह फ्लैगशिप एसयूवी भी है। माही खुद भी कई बार इसे चलाते हुए देखे गए हैं। इस एसयूवी में V12 टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है, जो 800 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इन शानदार कारों के अलावा धोनी के गराज में फरारी 599 जीटीओ, जीएमसी सिएरा, मर्सेडीज-बेंज GLE जैसी कई और हाई-ऐंड कारें हैं।
हेलकैट दुनिया की सबसे रेयर बाइक्स में से एक है। धोनी के बाइक्स के कलेक्शन में यह पावर क्रूजर भी शामिल है। इसमें 2.2-लीटर V-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 121 Bhp की पावर और 190 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
धोनी के पास यह शानदार क्रूजर बाइक भी है। धोनी को रांची की सड़कों पर इसकी सवारी करते हुए देखा गया है। इसमें 1,690cc का इंजन है, जो 132 Bhp की पावर जेनरेट करता है।
यह धोनी की पसंदीदा बाइक्स में से है। माही इस बाइक को खरीदने वाले शुरुआती ग्राहकों में से एक हैं। इस बाइक में 998 cc, 4-सिलिंडर, सुपरचार्ज्ड इंजन है, जो 231 PS की पावर और 141.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
यह क्लासिक बाइक धोनी के दिल के बहुत करीब है। उनको कई बार इस बाइक को साफ और रिपेयर करते देखा गया है। यह माही की पहली बाइक है। इनके अलावा एमएस धोनी के बाइक कलेक्शन में विंटेज बुलेट BSA गोल्डस्टार, कावासाकी ZX14R, यामाहा FZ-1 और Ducati 1098 समेत कई और मोटरसाइकल शामिल हैं।
पढ़ें: ऑल्टो से डिजायर तक, मारुति की कारों पर धांसू छूट
6-सीट वाली नई SUV से उठा पर्दा, जानें पूरी डीटेल July 06, 2020 at 02:21AM
हेक्टर प्लस तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 ps की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 ps की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं, बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा।
हेक्टर प्लस लॉन्चिंग के समय 6-सीटर कॉन्फिगरेशन में आएगी। इसमें बीच में 2 कैप्टन सीट दी गई हैं। यह तीन वेरियंट लेवल- Super, Smart और Sharp में उपलब्ध होगी। सुपर वेरियंट सिर्फ डीजल इंजन के साथ मिलेगा। स्मार्ट वेरियंट डीजल इंजन और पेट्रोल-ऑटोमैटिक के साथ मिलेगा। वहीं, टॉप वेरियंट शार्प तीनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। कुल मिलाकर यह नई एसयूवी 6 वर्जन में मिलेगी, जिनमें 3 डीजल इंजन, 2 पेट्रोल-ऑटो और एक पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ होगा। बता दें कि कुछ समय बाद यह एसयूवी 7-सीटर ऑप्शन में भी आएगी, जिसमें दूसरी लाइन में बेंच सीट मिलेगी।
फीचर्स की बात करें, तो एमजी की इस नई एसयूवी में LED हेडलैम्प, LED डीआरएल, LED टेललैम्प, फ्रंट और रियर LED फॉग लैम्प्स, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 6-तरह से पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग, 7-इंच मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले, पावर्ड बूट ओपनिंग, हीटेल आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इन्फिनिटी ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे। हेक्टर प्लस भी एमजी की i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ आएगी, जिसमें जियोफेंसिंग, फाइंड माय कार, रिमोट वीइकल कंट्रोल और वॉइस असिस्ट जैसे 55 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।
सेफ्टी के लिए हेक्टर प्लस में 6-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर मिलेंगे। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इस एसयूवी में कलर के 6 विकल्प हैं। इनमें स्टारी स्काई ब्लू, ग्लेज रेड, बरगंडी रेड, स्टारी ब्लैक, कैंडी वाइट और ऑरोरा सिल्वर शामिल हैं।
पढ़ें: सस्ते में आ गई पावरफुल क्विड, जानें क्या है खास
एमजी हेक्टर प्लस की मार्केट में टक्कर महिंद्रा XUV500 और टाटा की आने वाली ग्रैविटस एसयूवी से होगी। कम शुरुआती कीमत और लंबी वॉरंटी देकर एमजी अपनी इस नई एसयूवी से टोयोटा इनोवा को भी टक्कर देना चाहता है। इसके अलावा हेक्टर प्लस का मुकाबला ह्यूंदै की आने वाली 7-सीटर क्रेटा से भी होगा।
पढ़ें: ऑल्टो से डिजायर तक, मारुति की कारों पर धांसू छूट
सस्ते में आ गई पावरफुल क्विड, जानें क्या है खास July 06, 2020 at 12:54AM
टोयोटा की 2 धांसू कारें हुईं महंगी, जानें नए दाम July 05, 2020 at 10:46PM
Renault Kwid records 3.5 lakh unit sales milestone, new BS6 variant available July 05, 2020 at 10:23PM
ऑल्टो से डिजायर तक, मारुति की कारों पर धांसू छूट July 05, 2020 at 08:35PM
मारुति की इस छोटी कार पर 35 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 18 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। ऑफर ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वर्जन पर है। इसकी कीमत 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है।
मारुति की इस माइक्रो-एसयूवी पर 48 हजार रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इसमें 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.70 लाख से 5.13 लाख रुपये के बीच है।
मारुति ईको पर इस महीने 32 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। ईको की कीमत 3.80 लाख से 4.95 लाख रुपये के बीच है।
सिलेरियो पर 53 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसमें 30 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। ये ऑफर सिलेरिया और सिलेरियो एक्स, दोनों पर हैं। सिलेरियो की कीमत 4.41 लाख से 5.68 लाख रुपये, जबकि सिलेरियो एक्स की 4.90 लाख से 5.67 लाख रुपये के बीच है।
मारुति की इस पॉप्युलर कार पर 32 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वैगनआर की कीमत 4.45 लाख से 5.94 लाख रुपये के बीच है।
स्विफ्ट पर 37 हजार रुपये तक का डिस्काउंट इस महीने पा सकते हैं। इसमें 15 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। स्विफ्ट की कीमत 5.19 लाख से 8.02 लाख रुपये के बीच है।
नई मारुति डिजायर पर 37 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 25 हजार ऐक्सचेंज बोनस और 2 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वहीं, डिजायर के पुराने मॉडल (प्री-फेसलिफ्ट) पर 52 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिस पर कैश डिस्काउंट 25 हजार रुपये है, जबकि बाकी अन्य ऑफर नई डिजायर वाले ही हैं। नई डिजायर की कीमत 5.89 लाख से 8.80 लाख रुपये के बीच है।
मारुति की इस पॉप्युलर एसयूवी पर 20 हजार रुपये तक फायदा पा सकते हैं, जो ऐक्सचेंज बोनस के रूप में मिलेगा। मारुति ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख से 11.15 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रहे ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको जुलाई में मारुति की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।
पढ़ें: प्रीमियम वैगनआर में क्या होगा खास? जानें 5 बड़ी बातें