नई दिल्ली। () को भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने जैसे ही इसकी बुकिंग शुरू की वैसे ही 24 घंटे के अंदर इसे 1 लाख बुकिंग मिल गई। बता दें कि इस को ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए केवल 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। माना जा रहा है कि बुकिंग शुरू होने के बाद कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि जो भी ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ( scooter) को बुक करेंगे उन्हें डिलीवरी के दौरान पहले प्राथमिकता दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है। इसके अलावा इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। हाल ही रिलीज एक वीडियो में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक देखने को मिली थी। इस वीडियो में स्कूटर का अंडर सीट स्टोरेज, तेज एक्सीलरेशन और सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज को फोकस किया गया। हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में कोई भी दावा नहीं किया जा सकता है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तमिलनाडु में Ola Electric के प्लांट में बनाया जा रहा है, जो इंडस्ट्री के 4.0 स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है। इस प्रोडक्शन प्लांट में हर साल 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाया जा सकता है। इसकी क्षमता फेज-1 में 20 लाख प्रति सालाना है। इस प्रोडक्शन प्लांट में 10 जनरल एसेंबली लाइन्स हैं, जिनकी मदद से हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्रोडक्शन प्लांट में प्रति दिन 25,000 बैटरीज को बनाया जा सकता है। भारत में बनने वाली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का यूरोप, ब्रिटेन, लैटिन अमेरिका, एशिया पैसिफिक, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में निर्यात किया जाएगा।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, July 17, 2021
तेज रफ्तार वाली Mercedes AMG E 53 4Matic+ और E 63 S 4Matic+ भारत में लॉन्च, जानें कीमत July 17, 2021 at 04:01AM
नई दिल्ली। Mercedes-Benz India ( इंडिया) ने अपनी AMG E 53 4Matic+ और E 63 S 4Matic+ को भारत में लॉन्च कर दिया। भारतीय बाजार में 4Matic+ की एक्स-शोरूम कीमत 1.02 करोड़ रुपये है। वहीं, 4Matic+ की कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। बता दें कि जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता का लक्ष्य इस साल 15 कारों को लॉन्च करना है। इसी कड़ी में ये गाड़ियां भी शामिल हैं। ये दोनों ही AMG, E-Class फैमिली का परफॉर्मेंस वर्जन हैं। ये फेसलिफ्ट Mercedes-Benz E-Class स्टैंडर्ड व्हीलबेस पर बेस्ड हैं। Mercedes-AMG E 53 4Matic+ इसमें पावर के लिए 3.0-लीटर का इनलाइन 6 सिलिंडर इंजन दिया है। इसका इंजन 6100 आरपीएम पर 430 bhp की मैक्सिमम पावर और 1800-5800 आरपीएम पर 520 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका AMG Speedshift TCT 9G से लैस है। यह कार महज 4.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। Mercedes-AMG E65 S 4Matic+ इसमें पावर के लिए 4.0-लीटर, V8 इंजन दिया है। इसका इंजन 1570 - 6500 आरपीएम पर 607 bhp की मैक्सिमम पावर और 2500-4500 आरपीएम पर 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका AMG Speedshift MCT 9-speed से लैस है। यह कार महज 3.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
बुरी खबर! महंगी हो गई Suzuki Intruder, जानें कितनी बढ़ी कीमतें July 17, 2021 at 02:01AM
नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया () ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी () क्रूजर की कीमतों को बढ़ा दिया है। यह मोटरसाइकिल अब 2,100 रुपये महंगी हो गई है। बढ़ी कीमतों के बाद अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 126,500 रुपये हो गई है। बता दें कि कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में इसकी कीमतों को बढ़ाया था। तब कीमत को बढ़ाने के पीछे कंपनी का कहना था कि वाहन को बनाने में आने वाली लागत में बढ़ोतरी के कारण उसे यह फैसला लेना पड़ा। कंपनी ने अपनी Intruder की कीमतों को पिछले साल जुलाई महीने में भी बढ़ाया था। तब कंपनी ने इसकी कीमत को 2,141 रुपये बढ़ाया था। Suzuki Intruder की कीमत के अलावा इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया है। बता दें कि Suzuki ने अपनी बीएस6 मॉडल वाली Intruder को पिछले साल मार्च महीने में लॉन्च किया था। इसमें कोई भी नया फीचर या नया अपडेट नहीं दिया गया है। ग्राहकों को इसमें पहले जैसा ही फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलेगा। इसके हेडलैंप में हेलोजन यूनिट दी गई है। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें सुजुकी इको परफॉर्मेंस (SEP) दिया गया है, जो बाइक की माइलेज और परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। Suzuki Intruder के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं, अगर इसके ब्रेकिंग फीचर की बात करें, इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस सेटअप दिया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)