Wednesday, May 27, 2020

ओला ला रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खास बातें May 27, 2020 at 08:12PM

नई दिल्लीदिग्गज कैब सर्विस प्रोवाइडर Ola अब इलेक्ट्रिक वीइकल मार्केट में एंट्री कर रहा है। इसकी सहायक कंपनी भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। इसके लिए ने नीदलैंड की इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Etergo BV का अधिग्रहण किया है। इलेक्ट्रिक अगले साल (2021) अपना इलेक्ट्रिक टू-वीलर भारतीय बाजार में उतार देगी। नीदरलैंड की इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Etergo की स्थापना 2014 में हुई थी। यह कंपनी अपने AppScooter के लिए प्रसिद्ध है। इस स्कूटर ने इनोवेटिव डिजाइन और इंजीनियरिंग के लिए दुनिया भर में कई अवॉर्ड जीते हैं। इनमें CES 2019 के कई अवॉर्ड और जमर्नी का ऑटोमोटिव ब्रैंड कॉन्टेस्ट अवॉर्ड शामिल हैं। ऐपस्कूटर की रेंज और स्पीड Etergo AppScooter को पहली बार साल 2018 में पेश किया गया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 240 किलोमीटर तक चलता है। इसमें हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी दी गई हैं, जिन्हें स्वैप किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ऐपस्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। ऐपस्कूटर में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। स्कूटर की सीट के नीचे 50 लीटर स्टोरेज कपैसिटी है। 'इलेक्ट्रिक है मोबिलिटी का भविष्य'ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और चेयरमैन भावेश अग्रवाल ने कहा, 'मोबिलिटी का भविष्य इलेक्ट्रिक है और COVID-19 के बाद दुनिया हमारे लिए वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेजी लाने का अवसर प्रस्तुत करती है। हर साल दुनिया भर में कारों की तुलना में लगभग दोगुने टू-वीलर्स की बिक्री होती है। इलेक्ट्रिक और डिजिटल कनेक्टेड क्षमताओं के साथ टू-वीलर दुनिया भर में सबसे पसंदीदा अर्बन मोबिलिटी सलूशन्स के रूप में उभरेंगे और हर उपभोक्ता को सशक्त बनाएंगे।'

Hyundai Motor Group to get electric vehicle batteries from LG Chem May 27, 2020 at 07:49AM

Mercedes-Benz India launches AMG GT-R at Rs 2.48 crore May 26, 2020 at 09:13PM

AMG GT R will be powered by M117 4.0 turbo V8 engine that will deliver 585 Ps, and is mated with 9G multi-clutch transmission. GTR reaches maximum speed of 318 kmph and 0-100 in 3.6 seconds.

Car dealership arrives home? Mercedes-Benz India takes the first attempt May 27, 2020 at 05:42AM

₹25 हजार महंगी हुई यह धांसू बाइक, जानें नई कीमत May 27, 2020 at 04:27AM

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में BS6 बाइक लॉन्च कर दी। इसकी कीमत 5.94 लाख रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले BS6 कम्प्लायंट Kawasaki Z650 की कीमत 25 हजार रुपये ज्यादा है। अपडेटेड बाइक की बुकिंग शुरू है। कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप से इसकी बुकिंग की जा सकती है। कावासाकी Z650 पहले के मुकाबले ज्यादा शार्प डिजाइन में आई है। इसमें रिडिजाइन्ड एलईडी हेडलाइट दी गई है। अपडेटेड मॉडल में डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स और 4.3-इंच फुल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ, जीपीएस और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है। पावर बाइक में पहले वाला 649cc पैरलल-ट्विन इंजन है। इंजन को बीएस6 कम्प्लायंट बनाने के लिए इसमें रिवाइज्ड एग्जॉस्ट और एयरबॉक्स दिया गया है। इंजन 68hp की पावर और 64Nm टॉर्क जेनरेट करता है। BS4 वर्जन के मुकाबले इंजन के पावर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि टॉर्क 1.7Nm कम हो गया है। किस बाइक से मुकाबला? कावासाकी Z650 की प्रतिद्वंद्वी बाइक्स अभी बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड नहीं की गई हैं। इस प्राइस रेंज फिलहाल सिर्फ एक बीएस6 बाइक Harley-Davidson Street 750 मार्केट में उपलब्ध है।

जल्द आ रहा मेड इन इंडिया छोटा इलेक्ट्रिक स्कूटर May 27, 2020 at 03:14AM

नई दिल्ली निर्माता Gemopai भारतीय बाजार में एक नया मिनी स्कूटर Miso लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है। को जून में लॉन्च किया जाएगा। Gemopai का कहना है कि यह मिनी इलेक्ट्रिक स्कूटर इफिशिएंट, वैल्यू फॉर मनी और कम्फर्टेबल पर्सनल मोबिलिटी वीइकल होगा। खासतौर पर कोरोना वायरस माहामारी के दौर में यह मिनी स्कूटर पर्सनल यूज के लिहाज से काफी उपयोगी रहेगा। इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरियंट में उपलब्ध होगा। इसका इस्तेमाल पर्सनल यूज के साथ माल ढोने के लिए भी किया जा सकेगा। माल वाहक के रूप में यह मिनी स्कूटर स्टैंडर्ड लोडिंग कैरियर के साथ आएगा। साथ ही यह बिना कैरियर के भी उपलब्ध होगा, जिसका इस्तेमाल रोजाना की यात्रा के लिए किया जा सकेगा। मेड इन इंडिया मिनी स्कूटरकंपनी का दावा है कि Gemopai Miso पूरी तरह मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट है। कंपनी ने कहा है कि बैटरी पैक को छोड़कर जेमोपाई मिसो को देश में ही असेंबल और मैन्युफैक्चर किया गया है। यह मिनी स्कूटर कई बैटरी ऑप्शन के साथ आएगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 65 किलोमीटर तक चलेगा। जॉइंट वेंचर है जेमोपाईGemopai कंपनी Goreen E-Mobility और Opai Electric का जॉइंट वेंचर है। Goreen E-Mobility को साल 2016 में स्थापित किया गया था। वहीं, Opai Electric के बारे में कहा जाता है कि इसे क्वॉलिटी इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स बनाने का 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। इसने दुनिया भर में 1.5 करोड़ से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-वीलर बेचे हैं।

मर्सेडीज लाई 2 शानदार कार, जानें क्या खास May 27, 2020 at 01:36AM

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में बुधवार (27 मई) को दो नई कारें और लॉन्च कीं। AMG C63 Coupe की कीमत 1.33 करोड़ और नई AMG GT R की कीमत 2.48 करोड़ रुपये है। ये दोनों कूप कारें भारतीय बाजार में C-क्लास और GT लाइन-अप की टॉप रेंज और हाई परफॉर्मेंस मॉडल हैं। सी 63 कूप में पैनअमेरिकाना ग्रिल, रिवाइज्ड एलईडी हेडलैम्प और पीछे की तरफ क्वॉड एग्जॉस्ट व डिफ्यूजर दिए गए हैं। कार में 18-इंच के अलॉय वील्ज मिलते हैं। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंटर कंसोल के टॉप पर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। सी 63 कूप में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 469 bhp की पावर और 650 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 9-स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कार में 6 ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जिनमें स्लिपरी, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस, रेस और इंडिविडुअल शामिल हैं। नई मर्सेडीज-AMG GT Rअपडेटेड AMG GT R में नई एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स दी गई हैं। इसमें भी नए डिजाइन का एग्जॉस्ट और रियर डिफ्यूजर है। कैबिन की बात करें, तो यह कार नए स्टीयरिंग वील, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। Mercedes-AMG GT R में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 577 bhp की पावर और 700 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि AMG GT R कार 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 318 किलोमीटर प्रति घंटा है।

गजब! इनोवा से भी महंगी है यह खिलौना कार May 26, 2020 at 11:52PM

नई दिल्ली।अगर आपसे कोई कहे कि टोयोटा इनोवा से भी ज्यादा कीमत की एक खिलौना कार आई है, तो हैरानी जरूर होगी, लेकिन यह सच है। लग्जरी कार कंपनी Rolls Royce एक ऐसी ही खिलौना कार (स्केल मॉडल, यानी किसी कार का फिजिकल रिप्रेजेंटेशन, जो बिल्कुल ऑरिजनल मॉडल की तरह होता है) लेकर आई है। यह Rolls Royce Cullinan का स्केल मॉडल है, जो जबरदस्त सुर्खियों में है। इसकी कीमत नई इनोवा क्रिस्टा से भी ज्यादा है। Rolls Royce Cullinan Scale Model को कंपनी ने खुद बनाया है, जिसकी लागत 36 हजार डॉलर, यानी करीब 28 लाख रुपये है। आइए आपको इस गजब की खिलौना कार के बारे में बताते हैं।

रॉल्स रॉयस की खिलौना कार की इतनी ज्यादा कीमत होने की कई वजह हैं। कंपनी की सभी कारों की तरह इस खिलौना कार को भी ऑर्डर के आधार पर बनाया जाता है। रॉल्स रॉयस कारों की तरह इसे बनाने में भी काफी सावधानी बरती जाती है। खास बात यह है कि इस खिलौना कार को ग्राहक की पसंद के अनुसार कस्टमाइज्ड करने का भी ऑप्शन है।

Rolls Royce Cullinan का यह स्केल मॉडल बिल्कुल ऑरिजिनल Cullinan एसयूवी की तरह दिखता है। इस खिलौना कार को हाथ से पेंट, पॉलिश और पिनस्ट्रिप्ड किया गया है। जिस तरह बाहर से यह ऑरिजिनल मॉडल जैसी दिखती है, वैसे ही इसका इंटीरियर भी Cullinan एसयूवी की तरह है। इंटीरियर में बेहतरीन क्वॉलिटी मेनटेन की गई है। इस खिलौना कार के सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं। इसके बाहर और अंदर दी गई एलईडी लाइट्स को रिमोट के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है।

रॉल्स रॉयस की इस खिलौना कार में 1 हजार से ज्यादा पार्ट्स हैं। एक खिलौना कार को बनाने में करीब 450 घंटे का समय लगता है, जो असली Cullinan एसयूवी को बनाने में लगने वाले समय का लगभग दोगुना है।

रॉल्स रॉयस ने कुछ साल पहले Cullinan एसयूवी लॉन्च की थी। कलिनन भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे महंगी एसयूवी में से एक है। इसकी कीमत लगभग 6.95 करोड़ है।


पढ़ें: स्कोडा लाया 3 धांसू कारें, कीमत 7.5 लाख से शुरू


Triumph Tiger 900 bookings commence May 26, 2020 at 10:41PM

Ola Electric to launch e-scooter in 2021 May 26, 2020 at 08:28PM

Ola Electric will be launching its electric two-wheeler in Indian and global markets in 2021. Etergo's AppScotter, which is an all-electric two-wheeler, runs on high-energy batteries and delivers a range up to 240 km.

Volkswagen introduces leasing, flexible financing options to drive sales May 26, 2020 at 10:21PM

Cyclone Amphan: Maruti Suzuki steps in to help reduce car damages May 26, 2020 at 09:14PM

Mercedes-Benz AMG C 63 Coupe launched at Rs 1.33 crore May 26, 2020 at 08:56PM

AMG C 63 will be powered by M117 4.0 turbo V8 engine that will deliver 469 Ps and 560 nm. It comes mated with AMG 9G multi-clutch transmission.