नई दिल्ली।Electric Cars In India Sale Price Features: भारत में महंगाई का सबसे ज्यादा असर यहां के करोड़ों कार मालिकों पर पड़ा है। डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं और लोग महानगरों में बिना कार के कोई काम कर पाते ही नहीं है, ऐसे में उनके सामने भी मजबूरी है कि वह महंगे डीजल-पेट्रोल की पतवार थामे कार रुपी नौका पर सवारी करें और अपना काम निपटाएं। ऐसी स्थिति बेहद सामान्य हो गई है और ऐसे में लोगों के सामने बेहतर विकल्प के रूप में सामने आ रही हैं इलेक्ट्रिक कारें। ये भी पढ़ें- देसी-विदेशी कंपनियों की धांसू कारेंआज हम आपको भारत में बिकने वाली सस्ती और महंगी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएं और साथ ही उनकी कीमत से भी रूबरू कराएंगे, जिसके बाद आप फैसला कर पाएंगे कि आपको डीजल या पेट्रोल वाली कार चाहिए या थोड़े पैसे और लगाकर क्यों न इलेक्ट्रिक कार ही खरीद ली जाए। Tata, Mahindra, Hyundai, MG Motors जैसी कंपनी बजट इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर चुकी है, जिनकी कीमतें करीब 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच है। वहीं मर्सिडिज और ऑडी समेत और भी कंपनियां प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में पेश कर चुकी हैं। ये भी पढ़ें- महज 4.50 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार भीभारत में बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें और उनकी कीमतों की बात करें तो फिहलाल भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Strom Motors R3 है, जिसकी कीमत 4.50 लाख रुपये है। इसके बाद Tata Tigor EV का नंबर आता है, जिसकी कीमत 9.58 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये के बीच है। महिंद्रा कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जो कि Mahindra E Verito है और इसकी कीमत 10.15 लाख रुपये से 10.49 लाख रुपये के बीच है। इसके बाद टाटा की धांसू कार Tata Nexon EV है, जो कि आपको 13.99 लाख रुपये से लेकर 16.85 लाख रुपये के बीच मिल जाएगी। ये भी पढ़ें- आपके लिए ये शानदार ऑप्शनMG Motors ने भारत में लोगों के सामने इलेक्ट्रिक कार का एक शानदार ऑप्शन रखा है, जो कि MG ZS EV है। इस कार की भारत में खूब बिक्री हो रही है। कीमत की बात करें तो इसें आप 20.99 लाख रुपये से लेकर 24.18 लाख रुपये तक खरीद सकते हैं। ह्यूंदै ने भी भारत में इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जो कि Hyundai Kona Electric है और इसकी कीमत 23.79 लाख रुपये से 23.97 लाख रुपये के बीच है। ये भी पढ़ें- प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो आपको Mercedes-Benz EQC 1.06 करोड़ रुपये में मिल जाएगा। वहीं, Audi e-tron की कीमत 99.99 लाख रुपये से 1.17 करोड़ के बीच है और Jaguar I-Pace की कीमत 1.05 करोड़ से लेकर 1.12 करोड़ के बीच है। इन कारों की कीमत के साथ नई नियम और शर्तें भी हैं। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ रही हैआपको बता दें कि भारत में महंगे होते डीजल-पेट्रोल की वजह से लोग अब इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रहे हैं और सरकार भी अब इलेक्ट्रिक कारों के परिचालन को सपोर्ट करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने पर ध्यान दे रही है। इस साल भारत में कई कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं, जो कि सस्ती भी और महंगी भी होंगी। भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी बढ़ गई है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, August 3, 2021
लग्जरी MPV Kia Carnival के दाम में 3.7 लाख की बंपर कटौती, अब Innova VX MT से सस्ती August 03, 2021 at 07:10PM
नई दिल्ली।Kia Carnival Price Cut By 3 Lakh 70 Thousand Rupees: पॉपुलर कार मेकर किआ ने अपनी प्रीमियम और लग्जरी MPV Kia Carnival की कीमत में भारी कटौती की है, जिसके बाद इसकी कीमत पहली बार Toyota Innova VX MT से भी कम हो गई है। किआ मोटर्स ने Special Gratification Benefit स्कीम के तहत अपनी धांसू एमपीवी किआ कार्निवल के दाम में 3.75 लाख रुपये की भारी कटौती की है, जिसके बाद इसकी कीमत घटतर 21.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। दाम में कटौती से पहले यह कार 24.95 लाख रुपये में बिक रही थी। ये भी पढ़ें- सस्ती हो गई यह प्रीमियम कारKia Carnival को भारत में Premium, Prestige और Limousine जैसे 3 ट्रिम में पेश किया था, जो कि 7, 8 और 9 सीटर ऑप्शन में हैं। प्राइस कट से पहले इनकी कीमतें 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.95 लाख रुपये तक थी। अब इसके सभी वेरिएंट के दाम में कटौती की गई है, जिसके बाद यह काफी सस्ती हो गई है। प्राइस कट के बाद Kia Carnival Premium AT वेरिएंट की कीमत Toyota Innova VX MT वेरिएंट से कम हो गई है। भारत में किआ कार्निवल की बिक्री की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है और लोग इसके प्रीमियम लुक और बेहतरीन फीचर्स की वजह से खरीद रहे हैं। ये भी पढ़ें- के लाभकिआ मोटर्स ने ग्राहको की सुविधा के लिए स्पेशल ग्रेटिफिकेशन बेनिफिट्स के तहत किआ सटिस्फेक्शन गारंटी नामक एक अनोखी स्कीम शुरू की है, जिसमें ग्राहक नई किआ कार्निवल एमपीवी खरीदने के 30 दिन के अंदर कार से संतुष्ट न हो पाने की स्थिति में कार लौटाकर 95 फीसदी पैसे वापस पा सकते हैं। यह भारत में किसी भी कार कंपनी द्वारा शुरू की गई पहली ऐसी स्कीम है, जिसमें ग्राहक कार लौटाकर पैसे वापस ले सकते हैं। हालांकि, इस स्कीम में कुछ नियम और शर्तें भी हैं, जिनका ग्राहको को विशेष खयाल रखना पड़ता है। ये भी पढ़ें- इन बातों का रखना होगा ध्यानइस स्कीम में अगर ग्राहक कार से संतुष्ट न होकर उसे वापस लौटाने की सोचेंगे तो उन्हें कुछ बातों का खयाल रखना पड़ेगा, जो कि इस प्रकार है- कार 15,000 किलोमीटर से ज्यादा नहीं चलनी चाहिए, कार को किसी प्रकार की मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या फिजिकल क्षति न हो। इससे जुड़े कंसेंट लेटर इश्यू किए जाते हैं, ताकि कंपनी और ग्राहकों के बीच किसी तरह का क्लेश न हो। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं खासआपको बता दूं कि भारत में Kia Carnival को सिंगल डीजल इंजन के साथ पेश किया है, जो कि 2199 cc का है और यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। इसका इंजन 97.2bhp की पावर और 440nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी माइलेज 14.11 kmpl तक की है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, UVO कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, मल्टीपल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ESC, हिल असिस्ट समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
आ रही नई मारुति सुजुकी सिलैरियो, देखें पहली झलक August 03, 2021 at 04:41PM
नई दिल्ली मारुति सुजुकी इस महीने अपनी बहुप्रतीक्षित कार मारुति सुजुकी सिलैरियो () से पर्दा उठा सकती है। इस कार का टेस्ट म्यूल को टीवी कमर्शल में देखा गया है। इस कमर्शल में कार की डिजाइन की झलक मिलती है। पिक्चर से पता चलता है कि यह कार हनॉकम्ब मेश ग्रिल के साथ आने वाली है। इसके अलावा इस कार में ट्राइएंगुलर शेप हेडलैम्प्स, ब्लैक अलॉय वील्ज और फॉग लैम्प्स दिए गए हैं। इंडिकेटर माउंटेड ORVMs इस कार को कंपनी इंडिकेटर माउंटेड ORVMs और रैप अराउंड टेल लाइट्स के साथ बाजार में उतारेगी। इसके अलावा इस कार में मल्टि-स्पोक अलॉय वील्ज जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे। इस कार के रियर एंड पर विंडो वाइपर भी दिए जाएंगे। मिलेंगी दो इंजन चॉइस इस कार के साथ कंपनी आपको 1।0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1।2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसकी पावर और टॉर्क 68hp/90Nm और 83hp/113Nm होगा। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स मिलेगा। आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा।
Hero के टू वीलर्स पर तगड़ा ऑफर, 5000 कैशबैक के साथ 10 करोड़ बोनस August 03, 2021 at 06:30PM
नई दिल्ली अपने 10 साल पूरे कर रहा है. इस मौके पर कंपनी ग्राहकों के लिए गजब का ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत हर कस्टमर को बुकिंग करने पर अश्योर्ड बोनस मिलने वाला है. यह ऑफर उन कस्टमर्स के लिए हैं जो 1 अगस्त से 8 अगस्त के बीच बुकिंग करते हैं और 9 तारीख तक डिलिवरी रिसीव करते हैं. लकी कस्टमर्स को मिलेगा 10 करोड़ तक बोनस इस ऑफर के तहत लकी कस्टमर्स को 10 करोड़ रुपये तक बोनस मिल सकता है. इसके अलावा भी कंपनी इस मौके पर अपने ग्राहकों के लिए कई अन्य बेनेफिट्स भी दे रही है. बेनेफिट्स के तौर पर ग्राहकों को Hero GoodLife का 6500 रुपये तक बेनेफिट के साथ जीरो डाउनपेमेंट ऑप्शन भी मिलेगा. इसके अलावा 0 प्रोसेसिंग फी के साथ आपको 5,000 रुपये का कैशबैक भी सिलेक्टेड कार्डस पर मिलेगा. विजिट करें नजदीकी डीलरशिप अगर आप नया हीरो टू वीलर बनाने की तैयारी कर रहे है तो इस ऑफर की पूरी जानकारी एक बार नजदीकी डीलरशिप पर जाकर जरूर लें. आपको बता दें कि कंपनी को साल 1984 में स्टैब्लिश किया गया था लेकिन हीरो मोटोकॉर्प साल 2011 में वजूद में आया। लिहाजा अब कंपनी इसकी 10 सालगिरह मना रही है. इस कंपनी की घोषणा जुलाई 2011 में हुई थी और नया लोगो अगस्त 2011 में लॉन्च किया गया था. मौजूदा समय में कंपनी के पास HF Deluxe, , Splendor iSmart, , Passion Pro, Glamour, , , Xpulse 200T, जैसे कई मॉडल्स भारतीय बाजर में सेल के लिए उपलब्ध है.
गजब! MG और Jio मिलकर बनाएंगे MG Astor SUV को खास, शानदार एक्सपीरियंस का दावा August 03, 2021 at 04:08AM
नई दिल्ली।MG Motor India And Jio For MG Astor Petrol SUV: भारत में अपने ग्राहकों को बेस्ट-इन-क्लास कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी की सुविधा देने के लिए पॉपुलर कार मेकर कंपनी MG Motor ने Reliance Jio से हाथ मिलाया है और जल्द ही एमजी की अपकमिंग SUV MG Astor Petrol में जियो की खास सुविधा देखने को मिल सकती है। जियो के साथ मिलकर एमजी अपनी कार को कनेक्टिविटी और इंटरनेट सॉल्यूशन के मामले में बेहतरीन बनाकर लोगों के सामने पेश करने वाली है और कंपनी अपनी अगली कार एमजी एस्टर को फुली कनेक्टेड कार के रूप में लॉन्च करेगी। ये भी पढ़ें- बेहतर एक्सपीरियंस का दावाकनेक्टेड कार टर्म को लेकर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि इस टेक्नॉलजी का क्या फायदा होगा और इससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा या नहीं? आपको बता दूं कि कनेक्टेड कार का मतलब यह होता है कि आपको कार के अंदर हमेशा इंटरनेट के साथ ही कॉलिंग के लिए प्रोपर नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। इससे कार के सेफ्टी फीचर्स के साथ ही ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होंगे और आप एमजी मोटर्स की कार में देखते होंगे कि उसके रियर में कनेक्टेड कार लिखा होता है। अब कंपनी भारत की लीडिंग टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के साथ अपनी अपकमिंग कार को Internet of Things (IOT) सॉल्यूशन के साथ लॉन्च करेगी। ये भी पढ़ें- क्या कहना है कंपनियों का?रिलायंस जियो से हाथ मिलाने को लेकर एमजी मोटर इंडिया के प्रेजिडेंट और एमडी राजीव चाबा का कहना है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में बेहतर टेक्नॉलजी और इनोवेशन पर जोर दिया जा रहा है और इसी कोशिश में हम रिलायंस जियो के साथ मिलकर ऐसी कार बनाएंगे, जो कि पूरी तरह कनेक्टेड कार होगी और इससे लोगों को न सिर्फ शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा, बल्कि सेफ्टी पर भी जोर दिया जा सकेगा। वहीं जियो के डायरेक्टर और प्रेजिडेंट किरन थॉमस का कहना है कि Jio eSIM, IOT और स्ट्रीमिंग सॉल्यूशन के जरिये MG यूजर्स को रियल टाइम कनेक्टिविटी के साथ ही इन्फोटेनमेंट और टेलिमैटिक्स का लाभ मिलेगा। ये भी पढ़ें- देख लें एमजी एस्टर के संभावित फीचर्सआपको बता दूं कि एमजी मोटर जल्द ही भारत में एक और मिड साइड एसयूवी MG Astor लॉन्च करने वाली है, जो कि MG Astor ZS का पेट्रोल अवतार मानी जा रही है। फिलहाल भारत में एमजी जेडएस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट है। एमजी एस्टर के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिल्वर एसेंट के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ 10.1 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें पैनारोमिक सनरूफ देखने को मिल सकता है। इस एसयूवी में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचरली एस्पायरेडेट इंजन होगा, जो 118 hp की पावर और 150 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिग गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें-
खुशखबरी! आ रही है Maruti WagonR Xtra Edition कार, लॉन्च से पहले देखें खास फीचर्स August 03, 2021 at 02:21AM
नई दिल्ली। Price Features: भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही अपनी पॉपुलर हैचबैक Maruti WagonR का एक खास वेरिएंट Maruti WagonR Xtra Edition लॉन्च करने वाली है, जो कि कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही बेहतर फीचर्स से लैस होगी। यह कार वैगनआर के V ट्रिम पर बेस्ड होगी। लॉन्च से पहले ही मारुति वैगनआर एक्स्ट्रा एडिशन के फीचर्स सामने आ गया है और इस आर्टिकल में हम आपको वैगनआर के इस खास एडिशन से जुड़ीं सारी बातें बताएंगे। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ नया दिखेगाआप जानना चाह रहे होंगे कि Maruti WagonR Xtra Edition में वैगनआर से अलग क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे, तो आपको बता दूं कि वैगनआर एक्स्ट्रा एडिशन में साइड स्कर्ट्स के साथ ही रियर बंपर प्रोटेक्टर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही अपकमिंग वैगनआर में ब्लैक बॉडी साइड मोल्डिंग और व्हील आर्क क्लैडिंग भी देखने को मिलेगा। इसके अपर ग्रिल, फॉग लैंप और नंबर प्लेट के साथ ही बैक डोर में भी क्रोम गार्निशन देखने को मिलेगा, जिससे इसका लुक काफी शानदार हो जाएगा। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमार में विंग मिरर, डोर हैंडल और व्हील कवर का कलर भी बॉडी कलर जैसा होगा। साथ ही टिल्ट अडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, पावर अडजस्टेबल विंग मिरर्स, रियर और फ्रंट पावर विंडो, कीलेस एंट्री, स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट जैसे फीचर्स के साथ ही ब्लूटूथ और यूएसबी जैसी कनेक्टिविटी भी देखने को मिलेगी। वैगनआर एक्स्ट्रा एडिशन में कार चार्जर एक्सटेंडर, ट्रंक ऑर्गनाइजर और डिजिटल एयर इनफ्लैटर भी देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरMaruti WagonR Xtra Edition के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर 4 सिलिंडर K-Series पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 83bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है। मारुति सुजुकी का दावा है कि वैगनआर एक्स्ट्रा एडिशन 21.5kmpl तक की माइलेज दे सकेगी। संभावित कीमत की बात करें तो इसे 6.5 लाख से 8 लाख तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
बंपर बिक्री! जुलाई 2021 में Maruti Suzuki, Tata और Hyundai ने बेच डालीं 2.4 लाख कारें August 03, 2021 at 12:25AM
नई दिल्ली।July 2021 Car Sales Record Maruti Suzuki Tata Hyundai: कोरोना संकट में भले अर्थव्यवस्था की रफ्तार उतनी तेज नहीं है, जितनी होनी चाहिए, लेकिन लोग अपनी सस्ती-मंहगी जरूरतें जरूरी पूरी कर रहे हैं। लोगों की सस्ती जरूरतें तो कई होती हैं, लेकिन महंगी जरूरतों में कार और घर सबसे ऊपरी पायदान पर होते हैं। और शायद यही वजह है कि भारत में कारों की बंपर बिक्री हो रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते जुलाई महीने में Maruti Suzuki ने भारत में 1,62,462 कारें बेची हैं, जो कि सिडान, हैचबैक, एसयूवी और एमपीवी समेत अन्य सेगमेंट से जुड़ी है। वहीं भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली 3 कंपनी Maruti Suzuki, Hyundai Motors और Tata Motors ने बीते जुलाई में 2 लाख 40 हजार से ज्यादा कारें बेच डाली हैं। ये भी पढ़ें- मारुति हमेशा की तरह टॉप परलंबे समय में भारत की सबसे पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki ने बीते जुलाई में भी अपना परचम लहराते हुए टॉप पोजिशन हासिल की है और और बीते साल जुलाई के मुकाबले 50 फीसदी से ज्यादा सालाना ग्रोथ दिखाते हुए इस साल जुलाई में 1,62,462 कारें बेची हैं। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 1,08,064 कारें बेची थीं। बीते जुलाई में मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार Maruti Suzuki Alto और Maruti Suzuki S-Presso की कुल 19,685 यूनिट बिकीं। ये भी पढ़ें- बीते जुलाई में Maruti Suzuki Swift, Maruri Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Dzire, Maruti Suzuki Ignis जैसी कारों की 70,268 यूनिट बिकीं। कंपनी ने Maruri Suzuki Brezza, Maruri Suzuki S-Cross के साथ ही Maruri Suzuki Ertiga, Maruri Suzuki XL6 और Maruri Suzuki Gypsy जैसी कारों की कुल 32,272 यूनिट बेचीं। ये भी पढ़ें- Hyundai और Tata की कारों की भी खूब बिक्रीबीते जुलाई में ह्यूंदै मोटर्स ने 48,042 कारें बेचीं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ के साथ है। जुलाई 2020 में कंपनी ने 38,200 कारें बेची थीं। भारत में Hyundai Creta, Hyundai Venue समेत कई अन्य कारों की बंपर बिक्री होती है। वहीं Tata Motors ने बीते जुलाई में भारत में 30,185 कारें बेचीं, जो कि बीते साल जुलाई के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ है। भारत में Tata Altroz, Tata Tiago, Tata Nexon, Tata Tigor, Tata Nexon EV, Tata Safari और Tata Harrier जैसी कारों की बंपर बिक्री होती है। ये भी पढ़ें-
15 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा Ola का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्यों मचा रखी है इसने धूम August 02, 2021 at 10:54PM
नई दिल्ली। ( scooter) भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। ओला इलेक्ट्रिक अपने इस नए व्हीकल को भारतीय बाजार में 15 अगस्त 2021 को लॉन्च () करेगी। जी हां, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उसी दिन भारत में लॉन्च होगा, जब पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा। ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग () पहले ही शुरू कर दी थी, जहां पहले 24 घंटे के अंदर इसे 1 लाख बुकिंग मिल गई थी। ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी, जो पूरी तरह से रिफंडेबल है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के दौरान पहले प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को Ola Outlet पर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कंपनी इसे सीधे डोर स्टेप पर डिलीवर करेगी। भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 10 कलर ऑप्शन में आएगा। ग्राहक इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ खरीद सकेंगे। इसमें ग्राहकों को मैट और ग्लॉस दोनों का विकल्प मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिलेगा। इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलेगा। इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी अंडर सीट स्टोरेज मिलेगी। स्कूटर को तमिलनाडु में Ola Electric के प्लांट में बनाया जा रहा है, जहां हर साल 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बनाया जा सकता है। इसकी क्षमता फेज-1 में 20 लाख प्रति सालाना है। इस प्रोडक्शन प्लांट में 10 जनरल एसेंबली लाइन्स हैं, जिनकी मदद से हर 2 सेकंड में 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल आउट किया जा सकता है। इसके अलावा इस प्रोडक्शन प्लांट में प्रति दिन 25,000 बैटरीज को बनाया जा सकता है। बता दें कि भारत में बनने वाली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का यूरोप, ब्रिटेन, लैटिन अमेरिका, एशिया पैसिफिक, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में निर्यात किया जाएगा।
महिंद्रा की गाड़ियों ने भारतीय बाजार में पकड़ी रफ्तार, जुलाई महीने में बिके 40,860 यूनिट्स August 02, 2021 at 10:30PM
नई दिल्ली। (Mahindra & Mahindra) ने जुलाई 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में उसके कुल (पैसेंजर वाहन + कॉमर्शियल वाहन + निर्यात) 42,983 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में उसके कुल (पैसेंजर वाहन + कॉमर्शियल वाहन + निर्यात) 25,678 वाहनों की बिक्री हुई थी। जुलाई 2020 के मुकाबले इस साल जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री में 67 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, जून 2021 के मुकाबले जुलाई महीने में कंपनी की बिक्री 12 फीसदी बढ़ी है। बता दें कि मई 2021 में कंपनी के कुल 32,964 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। गाड़ियों की भारतीय बाजार मेंबिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
एक महीने में कितना अंतर आया?
Mahindra के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
एक महीने में कितना अंतर आया?
Mahindra के पैसेंजर (यूटिलिटी+कार) गाड़ियों की बिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
Mahindra के कॉमर्शियल वाहनों कीबिक्री एक साल में कितना अंतर आया?
महीने भर में कितना अंतर आया?
भारत से बाहर महिंद्रा के वाहनों की बिक्री
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई | जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
40,860 यूनिट्स | 24,211 यूनिट्स | 68 फीसदी बढ़ी बिक्री |
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई | जून 2021 में कितनी बिक्री हुई | मई 2021 में कितनी बिक्री हुई | अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई |
40,860 यूनिट्स | 16,913 यूनिट्स | 8,004 यूनिट्स | 18,285 यूनिट्स |
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई | जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
20,797 यूनिट्स | - यूनिट्स | - फीसदी बढ़ी बिक्री |
जून 2021 में कितनी बिक्री हुई | मई 2021 में कितनी बिक्री हुई | अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
16,636 यूनिट्स | 7,748 यूनिट्स | 18,186 यूनिट्स | - |
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई | जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
21,046 यूनिट्स | 11,025 यूनिट्स | 91 फीसदी बढ़ी बिक्री |
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई | जुलाई 2020 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
19,814 यूनिट्स | 13,186 यूनिट्स | 50 फीसदी बढ़ी बिक्री |
जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई | जून 2021 में कितनी बिक्री हुई | कितना अंतर आया |
19,814 यूनिट्स | 13,444 यूनिट्स | 47 फीसदी बढ़ी बिक्री |
जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ | जुलाई 2021 में कितना निर्यात हुआ था | कितना अंतर आया |
2,123 यूनिट्स | 1467 यूनिट्स | 45 फीसदी बढ़ा निर्यात |
खुश हो जाइए! पल्सर और अपाचे के टक्कर की 3 नई KTM Bikes जल्द होंगी लॉन्च, फीचर्स हैं खास August 02, 2021 at 08:33PM
नई दिल्ली।KTM RC 125 KTM RC 200 And KTM RC 390 Launch India: बजट स्पोर्ट्स बाइक के लिए पॉपुलर कंपनी KTM इंडियन बाइक लवर्स के लिए आने वाले दिनों में KTM New Generation RC Bike Models पेश करने वाली है, जो कि कम दाम में बेहतरीन फीचर्स से लैस होंगे। केटीएम आरसी मॉडल्स में KTM RC 125, KTM RC 200 और KTM RC 390 जैसी बाइक्स होंगी। इन बाइक्स को भारतीय बाजार में लाने के पीछे मकसद यह है कि केटीएम Bajaj और TVS समेत अन्य कंपनियों के पॉपुलर बाइक मॉडल्स के विकल्प खड़े करना चाहती है, जिससे ग्राहकों के सामने और भी ऑप्शंस हों। ये भी पढ़ें- जल्द होंगे लॉन्चहाल ही में केटीएम की ऑफिशन वेबसाइट पर इन तीनों आरसी मॉडल्स की झलक दिखी थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें हटा दिया गया। माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में KTM RC 125, KTM RC 200 और KTM RC 390 जैसी बाइक्स को भारतीय बाजार में पेश कर दिया जाएगा। केटीएम की ये बाइक्स शानदार स्पोर्टी लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस होंगे। हाल ही में टिप्स्टर यदू कृष्णन ने केटीएम न्यू जेनरेशन आरसी मॉडल बाइक्स के लीक फीचर्स के बारे में बताया है, जिसके मुताबिक इन बाइक्स में अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- दिखेंगे कई खास फीचर्सलीक रिपोर्ट्स की मानें तो KTM New Generation RC बाइक मॉडल्स में ट्वीन बीम हेडलाइट्स, दोनों तरफ एलईडी डीआरएल, बेहतर फ्रंट लुक के साथ ही नए बॉडी पैनल्स दिखेंगे। सबसे खास बात जो इन बाइक्स में दिखेंगी, वो यह है कि इन्हें 10 स्पोक अलॉय व्हील्ज से घटाकर 5 स्पोक अलॉय व्हील्ज में कनवर्ट किया जाएगा, जिससे ये ज्यादा ट्रेंडी और स्पोर्टी लगेंगी। साथ ही मस्कुलर फ्यूल टैंक ग्राहकों को काफी आकर्षित करेंगे। केटीएम की अपकमिंग आरसी मॉडल बाइक्स में बड़े फ्यूल टैंक देखने को मिलेंगे। केटीएम की इन तीनों अपकमिंग बाइक्स को ऑरेंज और वाइट कलर ऑप्शन के साथ ही ब्लू-ऑरेंज और ब्लैक-ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- इंजन पावरफुलकेटीएम की अपकमिंग बाइक्स KTM RC 125, KTM RC 200 और KTM RC 390 में पावरफुल इंजन देखने को मिलेंगे। KTM RC 390 में 373cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 44 bhp पावर और 35 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं KTM RC 200 में 199.5cc का लिक्विड कूल्ड इंजन होगा, जो कि 25 hp की पावर और 19.2 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। KTM RC 125 में 124.7cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 14.5 bhp की पावर और 12 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। तीनों बाइक्स में 6 स्पीड गियर देखने को मिलेंगे। केटीएम की इन बाइक्स की टक्कर बजाज और टीवीएस की बेस्ट सेलिंग बाइक्स यानी बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे के अलग-अलग मॉडल्स से होगी। ये भी पढ़ें-ये
Kia की कारों ने भारत में मचाया धमाल, 6 महीने में एक लाख बिकीं Sonet, Seltos, Carnival कारें August 02, 2021 at 10:18PM
नई दिल्ली। Features: भारत में Kia Motors को आए हुए ढाई साल भी नहीं हुए और Hyundai के इस सब-ब्रैंड की कारों ने भारत में धमाल मचा दिया है। बीते महज 6 महीने के दौरान किआ की कारों की बिक्री का रेकॉर्ड देखें तो किआ ने इस साल एक लाख से ज्यादा कारें बेची हैं, जिनमें Kia Sonet जैसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। ये भी पढ़ें- Kia India ने जुलाई 2021 में 76 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज कराई है, जो कि ऑटो इंडस्ट्री की जुलाई 2021 में दर्ज कराई ग्रोथ 49 पर्सेंट के मुकाबले काफी ज्यादा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि किआ काफी तेजी से इंडियन कार मार्केट में अपना पैर फैला रही है और Hyundai India, Maruti Suzuki और Tata Motors समेत अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। ये भी पढ़ें- जरा इन आंकड़ों को देख लें, मजा आ जाएगाकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Kia Motors की कारों का जलवा है। बीते जुलाई में Kia Sonet की 15,016 यूनिट की भारत में बिक्री हुई है। वहीं Kia Setos की 7,675 यूनिट और धांसू MPV Kia Carnival की 358 यूनिट बिकी हैं। जुलाई के साथ ही इस साल के बाकी महीनों के आंकड़े देखें तो इस साल किआ ने भारत में एक लाख से ज्यादा कारें बेच दी हैं और यह कारवां लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, कुछ समय पहले किआ ने ग्राहकों के लिए आकर्षक फाइनैंश स्कीम्स की घोषणा की है, जिससे ग्राहकों के लिए किआ की कारें खरीदना आसान हो गया है। माउथ पब्लिसिटी और किफायती दाम में अच्छे फीचर्स ऑफर किए जाने की वजह किआ का कस्टमर बेस भारत में लगातार मजबूत होता जा रहा है। ये भी पढ़ें- किआ की कारेंआपको बता दूं कि किआ मोटर्स ने बीते करीब ढाई साल में मजह 3 कारें लॉन्च की है, जो कि Kia Sonet, Kia Seltos और Kia Carnival हैं। किआ सॉनेट और किआ सेल्टॉस सब कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारें हैं, वहीं किआ कार्निवल एमपीवी सेगमेंट की कार है, जो कि काफी लग्जरियस है। किआ कार्निवल की कीमत भी काफी ज्यादा है और यह टोयोटा इनोवा से मुकाबले के लिए भारतीय बाजार में पेश की गई है। वहीं भारत में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट कारों की बंपर बिक्री के बीच किआ ने भी सॉनेट और सेल्टॉस के रूप में दो अच्छे विकल्प लोगों के सामने रखे हैं और सच मानिए तो इनकी बंपर बिक्री भी हो रही है। ये भी पढ़ें- आने वाली है एक और MPVकिआ मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी चौथी कार Kia KY compact MPV लॉन्च करने वाली है, जो कि 6 और 7 सीटर ऑप्शन में है। किया केवाई की लंबाई सेल्टॉस से ज्यादा होगी। सीट की 3 कतारों वाली इस एमपीवी का प्रोडक्शन अनंतपुर स्थित प्लांट में होगा। आपको यहां बताना जरूरी है कि किआ इंडिया आने वाले समय में हर साल 50 हजार एमपीवी बेचने और 25 हजार एमपीवी बाकी देशों में भेजने की योजना पर काम कर रही है। आने वाले समय में किआ की और भी कारें भारतीय बाजार में पेश होने वाली है और किआ यहां पूरी तरह छाने की तैयारी कर रही है। ये भी पढ़ें-ये
Subscribe to:
Posts (Atom)