Thursday, January 27, 2022

TVS ने स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी ई-बाइक कंपनी SEMG का अधिग्रहण किया January 27, 2022 at 07:28AM

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने स्विस ई-मोबिलिटी ग्रुप (एसईएमजी) में 75 फीसदी हिस्सेदारी के सफल अधिग्रहण की घोषणा की। अधिग्रहण नॉर्टन मोटरसाइकिल और ईजीओ मूवमेंट सहित प्रीमियम और प्रौद्योगिकी अग्रणी ब्रांडों के पोर्टफोलियो के माध्यम से यूरोप में विस्तार के लिए टीवीएस मोटर कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जिसे हाल ही में अधिग्रहित किया गया था। SEMG DACH क्षेत्र के भीतर ई-मोबिलिटी समाधानों का एक बाजार-अग्रणी प्रदाता है, जो स्विट्ज़रलैंड में सबसे बड़ी प्योर-प्ले ई-बाइक रिटेल चेन M-way का संचालन करता है, जिसका राजस्व लगभग 100M अमरीकी डालर है। कंपनी के पास एक प्रतिष्ठित स्विस मोबिलिटी ब्रांड पोर्टफोलियो है, जिसमें Cilo, Simpel, Allegro, और Zenith - Bikes शामिल हैं। अपने व्यापक भौतिक नेटवर्क और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को दो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और 31 भौतिक स्टोरों के साथ जोड़कर, SEMG एक सहज और विश्व स्तरीय ग्राहक अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। अधिग्रहण की घोषणा करते हुए, टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष, वेणु श्रीनिवासन ने कहा, “टीवीएस मोटर हमेशा स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध रहा है और 10 वर्षों से इलेक्ट्रिक वाहनों में निवेश कर रहा है। पर्यावरण और व्यक्तिगत कल्याण पर बढ़ता वैश्विक ध्यान नए मोबिलिटी सॉल्यूशंस की मांग में तेजी से तेजी ला रहा है और टीवीएस मोटर इस बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए निवेश कर रही है।

मेड इन इंडिया Hyundai Creta बनी नंबर 1 एक्सपोर्टेड SUV, दुनियाभर में जलवा January 27, 2022 at 03:29AM

नई दिल्ली।Hyundai Creta Most Exported SUV From India: भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड’ मॉडल को ह्यूंदै मोटर्स ने काफी सीरियसली लिया है और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण ह्यूंदै क्रेटा एसयूवी है, जो कि साल 2021 में भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली एसयूवी के तौर पर टॉप पोजिशन पर रही है। दुनियाभर के 100 से ज्यादा बाजारों में सबसे भरोसेमंद ब्रैंड के रूप में स्थापित ह्यूंदै ने साल 2021 में क्रेटा एसयूवी के 32799 यूनिट्स निर्यात किए, जो कि सालाना 26.17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। ये भी पढ़ें- HMIL ने 2021 में कुल 42,238 एसयूवी किए एक्सपोर्टह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने पिछले साल 42,238 एसयूवी का निर्यात किया। 2020 में कंपनी ने क्रेटा के 25,995 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए थे। घरेलू बाजार में 2021 में एसयूवी सेगमेंट में जलवा बिखेरने के साथ-साथ ह्यूंदै क्रेटा भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड’ मॉडल के प्रति प्रतिबद्धता का भी शानदार उदाहरण है। क्रेटा के बाद पिछले साल ह्यूंदै वेन्यू की कुल 7698 यूनिट एक्सपोर्ट की गई और उसके बाद क्रेटा ग्रैंड की कुल 1741 यूनिट एक्सपोर्ट की गई। दुनियाभर (6 महाद्वीपों यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया) में 100 से ज्यादा देशों में एचएमआईएल की उपस्थिति है और यह ह्यूंदै मोटर कंपनी के ग्लोबल निर्यात हब का अहम हिस्सा उत्पादित करती है। ये भी पढ़ें- मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड क्रेटा के भारत की सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली एसयूवी बनने के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ उन सू किम ने कहा कि भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप एचएमआईएल मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड के लिए प्रतिबद्ध है और भारत में अपनी एसयूवी लीडरशिप की विरासत को कायम रखे हुए है। कुछ वैश्विक बाजारों में कोविड के बाद से तेजी से रिकवरी दिखी है, जिससे वहां मांग में तेज उछाल आया है। हम अपने ग्राहकों और ओवरसीज पार्टनर्स को ह्यूंदै ब्रैंड में भरोसा जताने के लिए धन्यवाद करते हैं। हमारा लक्ष्य हमेशा इंटेलिजेंट टेक्नॉलजी, इनोवेशन पर फोकस रहा है। ये भी पढ़ें-

टाटा की सस्ती एसयूवी नेक्सॉन के दीवाने हुए लोग, हर महीने हो रही बंपर बिक्री, सेल में 89 फीसदी की उछाल January 27, 2022 at 02:17AM

नई दिल्ली।Tata Nexon SUV Price Features Sale In India: भारत में एसयूवी का जलवा है और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की बजट एसयूवी कहें या सस्ती एसयूवी टाटा नेक्सॉन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। एक तो लुक और फीचर्स अच्छे और दूसरी बात कि यह देसी होने के साथ ही सेफ्टी में भी 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है, ऐसे में लोगों को टाटा की इस एसयूवी पर ज्यादा भरोसा होता है और इसकी मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स समेत अन्य कंपनियों की एसयूवी के मुकाबले ज्यादा बिक्री होती है। पिछले महीने, यानी दिसंबर 2021 में भी टाटा नेक्सॉन ने करीब 89 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 12,899 यूनिट नेक्सॉन इंडियन मार्केट में बेचे। ये भी पढ़ें- टाटा नेक्सॉन की बिक्री के आंकड़ेदिसंबर 2021 की टाटा नेक्सॉन सेल्स रिपोर्ट देखें तो यह बाकी सभी कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही और दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में इसकी 88.72 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई। साल 2020 के दिसंबर में टाटा मोटर्स ने महज 6,835 यूनिट नेक्सॉन एसयूवी बेचे थे। वहीं मंथली सेल की बात करें तो टाटा नेक्सॉन की नवंबर 2021 में कुल 10,096 यूनिट बिकी थी, वहीं दिसंबर 2021 में यह करीब 28 फीसदी बढ़कर 12,899 यूनिट हो गई। लोगों ने फेस्टिवल सीजन से ज्यादा तो साल के आखिरी महीने में नेक्सॉन को खरीदना पसंद किया। ये भी पढ़ें- नेक्सॉन की कीमत और माइलेज देख लें...फिलहाल आपको टाटा नेक्सॉन के बारे में बताएं तो यह एसयूवी भारत में पेट्रोल और डीजल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ है। नेक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.39 लाख रुपये से लेकर 12.04 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं नेक्सॉन के डीजल वेरिएंट्स की कीमत 9.69 लाख रुपये से लेकर 13.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाटा नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी है, जिससे टाटा नेक्सॉन ईवी कहा जाता है और इसकी कीमत 14.29 लाख रुपये से लेकर 16.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। टाटा नेक्सॉन के फ्यूल वेरिएंट्स की माइलेज 16-22 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है, वहीं नेक्सॉन ईवी की बैटरी रेंज 300 किलोमीटर प्रति चार्ज से ज्यादा की है। ये भी पढ़ें-

नई कार खरीदने में कर लें बस थोड़ा इंतजार! मारुति सुजुकी ला रही है 4 धांसू कारें, जानें क्या होगा खास January 27, 2022 at 01:28AM

नई दिल्ली।New Maruti Suzuki 2022 cars: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को हैरान करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में कंपनी अपनी लोकप्रिय कारों के अपडेट मॉडलों को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इन कारों के डिजाइन और इंजन में ग्राहकों को बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इन कारों में नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द अपनी 2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा) और 2022 Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) को लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं, मारुति नेक्सा डीलरशिप के जरिए बिक्री होने वाली कुछ कारों के अपडेट्स मॉडल उतार सकती है। इनमें 2022 Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) और नई मारुति XL6 जैसी कारें शामिल हो सकती हैं। आज हम आपको इन सभी कारों में होने वाले संभावित बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...नोट- सभी तस्वीरें मौजूदा मॉडल की हैं

New Maruti Suzuki 2022 cars: रिपोर्ट्स की मानें तो देश की सबसे बड़ी कार कंपनी जल्द अपनी 2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा), 2022 Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) और 2022 Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) को बड़े बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है


नई कार खरीदने में कर लें बस थोड़ा इंतजार! मारुति सुजुकी ला रही है 4 धांसू कारें, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली।

New Maruti Suzuki 2022 cars: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को हैरान करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में कंपनी अपनी लोकप्रिय कारों के अपडेट मॉडलों को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इन कारों के डिजाइन और इंजन में ग्राहकों को बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इन कारों में नए फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द अपनी 2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा) और 2022 Maruti Suzuki Ertiga (मारुति सुजुकी अर्टिगा) को लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं, मारुति नेक्सा डीलरशिप के जरिए बिक्री होने वाली कुछ कारों के अपडेट्स मॉडल उतार सकती है। इनमें 2022 Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) और नई मारुति XL6 जैसी कारें शामिल हो सकती हैं। आज हम आपको इन सभी कारों में होने वाले संभावित बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

नोट- सभी तस्वीरें मौजूदा मॉडल की हैं



2022 Maruti Suzuki Baleno
2022 Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो की धमाकेदार बिक्री के बाद अब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी इसके नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Baleno facelift में बेहतर स्टाइलिंग के साथ ग्राहकों को शानदार अप-मार्केट इंटीरियर मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 Maruti Suzuki Baleno में ग्राहकों एक बड़ा, फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। यह कनेक्टेड कार वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एचयूडी (हेड-अप डिस्प्ले), 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स से लैस होगी। हालांकि, कंपनी इसमें नया इंजन देगी या नहीं अभी इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द इसकी कीमतों पर से पर्दा हटा सकती है। बलेनो कंपनी की प्रीमियम कार है, जिसकी बिक्री नेक्सा (Nexa) डीलरशिप के जरिए होती है।

नोट- तस्वीर मौजूदा बलेनो का है



2022 Maruti Suzuki Ertiga
2022 Maruti Suzuki Ertiga

मारुति सुजुकी अर्टिगा कंपनी की एक लोकप्रिय 7-सीटर कार है। अफवाहों की मानें तो कंपनी को मिड-लाइफ अपडेट दे सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति अपनी 2022 Maruti Suzuki Ertiga के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव कर सकती है। कहा ये भी जा रहा है कि मारुति की नई अर्टिगा में कुछ अपडेट नई Baleno जैसे भी दिए जा सकते हैं। कंपनी इसके इंजन के पावर को बढ़ा सकती है। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि मारुति की तरफ से नई अर्टिगा को लेकर जल्द ही कोई नई जानकारी सुनने को मिल सकती है।

नोट- तस्वीर मौजूदा अर्टिगा की है



2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza
2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza

आने वाले कुछ महीनों में सेकेंड-जेनरेशन वाली मारुति सुजुकी विटारा ब्रिजा के लॉन्च होने की रिपोर्ट्स मिल रही हैं। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी 2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza के डिजाइन और इंजन में बड़े बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 विटारा ब्रिजा में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, फैक्ट्री फिटेड सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, कंपनी की तरफ से इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अपडेट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार 2022 Maruti Brezza में 12V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की जगह पावरफुल 48V हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिल सकता है, जिसे 103bhp, 1.5L K15B पेट्रोल इंजन के साथ पेयर किया जा सकता है।



2022 Maruti Suzuki XL6
2022 Maruti Suzuki XL6

मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) Maruti XL6 को मिड-लाइफ अपडेट दे सकती है। इसके अंदर और बाहर दोनों जगह बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।




Mahindra e Alfa Cargo बेहद कम दाम में लॉन्च, इस थ्री व्हीलर से सालभर में बचा लेंगे 60 हजार रुपये January 27, 2022 at 12:38AM

नई दिल्ली।Mahindra electric Alfa Cargo Launch Price: भारत में डीजल और पेट्रोल खर्च से परेशान लोग इलेक्ट्रिक वीइकल्स की तरफ उम्मीदों से देख रहे हैं और ऑटोमोबाइलल कंपनियां भी उनके लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ ही इलेक्ट्रिक कारें पेश कर रही हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी नए-नए प्रोडक्ट आ रहे हैं। इसी कोशिश में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी ई-कार्ट सेगमेंट में एंट्री करते हुए महिंद्रा ई-अल्फा कार्गो (Mahindra e Alfa Cargo) लॉन्च किया है, जो कि बेहतरीन बैटरी रेंज और पावर वाला थ्री-व्हीलर है। डीजल पावर्ड थ्री-व्हीलर्स के मुकाबले यह लोगों के काफी पैसे बचाने में सफल होगा। चलिए, अब डिटेल में आपको महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की कीमत और खासियत बताते हैं। ये भी पढ़ें- कीमत डेढ़ लाख रुपये से भी कममहिंद्रा ई-अल्फा कार्गो (Mahindra e Alfa Cargo) को भारत में 1.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। इल इलेक्ट्रिक कार्गो के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इसके मालिक इस इलेक्ट्रिक कार्ट से सालभर में 60,000 रुपये तक फ्यूल कॉस्ट बचा सकते हैं, यानी डीजल से चलने वाले थ्री-व्हीलर के मुकाबले इसका रनिंग कॉस्ट काफी कम है और इससे लोगों को सालभर में 60 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। महिंद्रा की ई-अल्फा कार्गो की बैटरी रेंज 80 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड 25 kmph तक की है। इस इलेक्ट्रिक कार्गो को कहीं भी आराम से चार्ज कर सकते हैं और इसे डुअल स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। ये भी पढ़ें- बचत ही बचतमहिंद्रा के इलेक्ट्रिक कार्ट ई-अल्फा कार्गो को लेकर कंपनी का दावा है कि इससे महज 59 पैसे में एक किलोमीटर जाया जा सकता है, यानी इसका रनिंग कॉस्ट फ्यूल पावर्ड थ्री-व्हीलर्स के मुकाबले बेहद कम है। आप अगर 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली खर्च कर इस इलेक्ट्रिक कार्ट को चार्ज करते हैं तो भी आपको महज 59 पैसे ही प्रति किलोमीटर खर्च आएगा। इस-कार्ट पर 310 किलोग्राम भार वाला सामान ढो सकते हैं। इस थ्री-व्हीलर की लॉन्चिंग के मौके पर महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम ई-कार्ट सेगमेंट में ई अल्फा कार्गो लॉन्च कर रहे हैं, जिसका ऑपरेटिंग कॉस्ट बेहद कम है और इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे। ये भी पढ़ें-

सिर चढ़कर बोल रहा इस 'स्कूटी' का जादू, 30 दिनों में हाथों-हाथ बिक गए 1 लाख मॉडल January 27, 2022 at 12:07AM

नई दिल्ली।Honda Activa (होंडा एक्टिवा) ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना दबदबा साबित कर दिया है। दरअसल, दिसंबर महीने की बेस्ट सेलिंग स्कूटरों (best selling scooter) की लिस्ट आ गई है। हर बार की तरह इस बार भी होंडा एक्टिवा ने नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है। होंडा एक्टिवा एक पावरफुल स्कूटर है, जिसे लोग आम भाषा में स्कूटी भी कहते हैं। इस स्कूटर ने पिछले महीने TVS Ntorq (टीवीएस एनटॉर्क), Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) और Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया। पिछले महीने बिक्री के मामले में TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) दूसरे नंबर पर रहा।

Honda Activa (होंडा एक्टिवा) दिसंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने (best selling scooter) वाला स्कूटर रहा, जहां इसने TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर), Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) और Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया


सिर चढ़कर बोल रहा इस 'स्कूटी' का जादू, 30 दिनों में हाथों-हाथ बिक गए 1 लाख मॉडल

नई दिल्ली।

Honda Activa (होंडा एक्टिवा) ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना दबदबा साबित कर दिया है। दरअसल, दिसंबर महीने की बेस्ट सेलिंग स्कूटरों (best selling scooter) की लिस्ट आ गई है। हर बार की तरह इस बार भी होंडा एक्टिवा ने नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है। होंडा एक्टिवा एक पावरफुल स्कूटर है, जिसे लोग आम भाषा में स्कूटी भी कहते हैं। इस स्कूटर ने पिछले महीने TVS Ntorq (टीवीएस एनटॉर्क), Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) और Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) जैसे बेस्ट सेलिंग स्कूटरों को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया। पिछले महीने बिक्री के मामले में TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) दूसरे नंबर पर रहा।



1 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा Honda Activa ​
1 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा Honda Activa ​

होंडा एक्टिवा को पिछले महीने 1,04,417 लोगों ने खरीदा। दिसंबर 2021 में यह बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा। हालांकि, दिसंबर 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री में 22.64 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि दिसंबर 2020 में इसे 1,34,977 लोगों ने खरीदा था।



कोई नहीं है दूर-दूर तक
कोई नहीं है दूर-दूर तक

होंडा एक्टिवा की बंपर बिक्री का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले महीने TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) बिक्री के मामले में भले ही दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा, लेकिन इसे 38,142 लोगों ने खरीदा। यानी टीवीएस जुपिटर और होंडा एक्टिवा की बिक्री में करीब 3 गुना का अंतर है। दिसंबर 2020 के मुकाबले टीवीएस जुपिटर की बिक्री भी घटी है। दिसंबर 2020 में टीवीएस जुपिटर को 38,435 ग्राहकों ने खरीदा था, जो पिछले महीने के मुकाबले 0.76 फीसदी ज्यादा था।



Honda Activa के कितने मॉडल की बिक्री होती है?
Honda Activa के कितने मॉडल की बिक्री होती है?

भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा सीरीज के तीन अलग-अलग मॉडल की बिक्री होती है। इनमें, Honda Activa 6G (होंडा एक्टिवा 6जी), Honda Activa 125 (होंडा एक्टिवा 125) और Honda Activa Anniversary Edition (होंडा एक्टिवा एनीवर्सरी एडिशन) शामिल हैं।



​​​Honda Activa के सभी मॉडल की कीमतें
​​​Honda Activa के सभी मॉडल की कीमतें

Honda Activa 6G की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 69,645 रुपये, जो 71,391 रुपये तक जाती है। वहीं, Honda Activa 125 की शुरुआती कीमत 73,203 रुपये है, जो 80,325 रुपये तक जाती है। Honda Activa के Anniversary Edition की शुरुआती कीमत 71,145 रुपये है, जो 72,891 रुपये तक जाती है।



नंबर 1 और नंबर 3 में कितना है अंतर
नंबर 1 और नंबर 3 में कितना है अंतर

पिछले महीने होंडा एक्टिवा बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा, जहां इसे 1,04,417 लोगों ने खरीदा। वहीं, इस दौरान Suzuki Access बिक्री के मामले में तीसरें नंबर पर रहा, जहां इसे 25,358 लोगों ने खरीदा। दिसंबर 2020 के मुकाबले सुजुकी एक्सेस की बिक्री भी 36.85 फीसदी घटी है। यानी होंडा एक्टिवा और सुजुकी एक्सेस की बिक्री में 3 गुना से भी ज्यादा का अंतर है।