नई दिल्ली।New Mahindra Scorpio SUV India Launch: भारत में अपनी नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 से जलवा बिखेर रही देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले दिनों मे एक और धांसू एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। जी हां, यहां बात हो रही है 2022 नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की, जिसकी काफी समय से टेस्टिंग हो रही है और यह एसयूवी कई बार दिख चुकी है। अपडेटेड महिंद्रा स्कॉर्पियो बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से भी लैस हो सकती है, जिसके कि राइडिंग एक्सपीरियंस और जबरदस्त हो जाएगा। आप भी लॉन्च से पहले नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की संभावित कीमत और खासियत देखें। ये भी पढ़ें- तीन कतारों वाली एसयूवीनेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो के लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो यह मॉडल मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी और इस 7 सीटर एसयूवी में थर्ड रो सीटिंग सेटअप देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को पीछे बैठने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। इसके फ्रंट और रियर में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में नए डिजाइन के बंपर और ग्रिल के साथ ही बेहतर हेडलैंप और टेललैंप देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- नई स्कॉर्पियो के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेंट्रली माउंटेड स्पीकर, ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोनेटमेंट सिस्टम, डुअल टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एयर बैग्स के साथ ही कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन2022 नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह एसयूवी 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ आ रही है। नई स्कॉर्पियो को 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि महिंद्रा इस साल भारत में अपडेटेड स्कॉर्पियो के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक और केयूवी100 इलेक्ट्रिक जैसी एसयूवी लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Sunday, February 27, 2022
JK Tyre FMSCI नैशनल रेसिंग चैपिंयनशिप 2021 ग्रैंड फिनाले की सभी कैटिगरी के देखें रिजल्ट February 27, 2022 at 07:12PM
कोयंबतूर। 2021: जेके टायर एफएमएससीआई नैशनल रेसिंग चैपिंयनशिप 2021 ग्रैंड फिनाले के दूसरे दिन कोयंबतूर स्थित कारी मोटर स्पीडवे पर रेसर का जलवा देखने को मिला, जहां LGB Formula 4 Class, JK Tyre Novice Cup और Royal Enfield Continental GT Cup कैटिगरी के सभी प्रतिभागियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए रेस को कंप्लीट किया और आखिर में सभी कैटिगरीज के विनर का ऐलान किया गया। ये भी पढ़ें- देश के सबसे रोमांचक मोटोस्पोर्ट्स इवेंट के रूप में पॉपुलर जेके टायर एफएमएससीआई नैशनल रेसिंग चैंपियनशिप के 24वें सीजन में ग्रैंड फिनाले के दूसरे दिन विनर का ऐलान होते ही किसी के चेहरे पर खुशी तो किसी की आंखों में आंसू, पर कहते हैं न कि किसी भी खेल में हार-जीत ही सत्य है। LGB Formula 4 कैटिगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नै के विष्णु प्रसाद ने LGB Formula 4 सीजन चैंपियन का खिताब हासिल किया। यह विष्णु का 14वां नैशनल टाइटल है। इस रेस में ग्रैंड फिनाले के दूसरे दिन टॉप 4 ड्राइवर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन महज 7 पॉइंट्स के अंतर से विनर का चयन हुआ। LGB Formula 4 कैटिगरी के ओवरऑल विनर की बात करें तो सबसे ज्यादा 70 पॉइंट्स के साथ विष्णु प्रसाद नैशनल चैंपियन रहे। दिलजीत टीएस 59 पॉइंट्स के साथ फर्स्ट रनरअप और आर्य सिंह और संदीप कुमार संयुक्त रूप से 55 पॉइंट्स के साथ सेकेंड रनर-अप रहे। Dark Don Racing कुल 167 पॉइंट्स के साथ चैंपियन टीम रही। वहीं, JK Tyre presents Royal Enfield Continental GT Cup के ओवरऑल विनर्स की बात करें तो अनीश डी. शेट्टी 64 पॉइंट्स के साथ टॉप पोजिशन पर रहे। उसके बाद ऑलविन जेवियर 61 पॉइंट्स के साथ फर्स्ट रनरअप और अनफाल अकधर 40 पॉइंट्स के साथ सेकेंड रनर-अप रहे। ये भी पढ़ें- JK Tyre Novice Cup 2021 कैटिगरी में रुहान अल्वा का जलवा दिखा और उन्होंने सबसे ज्यादा 98 पॉइंट्स हासिल कर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं, जेडन आर पैरियट 80 पॉइंट्स के साथ फर्स्ट रनरअप और नईम रिजवी 49 पॉइंट्स के साथ सेकेंड रनर-अप रहे। Msport कुल 202 पॉइंट्स के साथ चैंपियन टीम रही। JK Tyre Novice Cup Overall Championship Standing Points (Provisional): Champion- Ruhaan Alva – 98 points First runner-up – Jaden R Pariat – 80 points Second runner-up- Neym Rizvi – 49 points Champion TEAM – Msport- 202 points LGB Formula 4 Overall Championship Standing Points (Provisional): National Champion-Vishnu Prasad-70 points First runner-up – Diljith TS – 59 points Second runner-up- Arya Singh & Sandeep Kumar- 55 points Champion TEAM – Dark Don Racing- 167 points Royal Enfield Continental GT Cup Overall Championship Standing Points (Provisional):Champion- Anish D Shetty – 64 points First runner-up – Allwin Xavier – 61 points Second runner-up – Anfal Akdhar – 40 points ये भी पढ़ें-
Skoda Slavia की कीमत का आज होगा खुलासा, नई सेडान की खासियत और संभावित कीमत देखें February 27, 2022 at 06:45PM
नई दिल्ली। Skoda Slavia Launch Price Features India: स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) आज अपनी नई मिडसाइज प्रीमियम सेडान स्कोडा स्लाविया की कीमत का खुलासा करने वाली है। लंबे समय से इस सेडान की बुकिंग जारी है और इस कार का मुकाबला मारुति सिआज, ह्यूंदै वरना और होंडा सिटी जैसी धांसू सेडान से होगा। 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ऑटो इंडिया की नई सेडान स्लाविया लॉन्च का लंबे समय से इंतजार था। लॉन्च होते ही स्लाविया की डिलीवरी और टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो जाएगी। चलिए, आपको नई मिडसाइज सेडान की खासियतों के साथ ही संभावित कीमत और सभी जरूरी डिटेल्स बताते हैं। ये भी पढ़ें- स्कोडा स्लाविया कलर ऑप्शंसनई मिडसाइज प्रीमियम सेडान स्कोडा स्लाविया को MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है और यह कैंडी वाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में है। स्कोडा स्लाविया को Active, Ambition और Style जैसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। बाद बाकी इसके लुक की बात करें तो इसमें सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, थिक क्रोम बॉर्डर, एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल के साथ ही 16 इंच की अलॉय व्हील्ज लगी हैं। ये भी पढ़ें- स्कोडा स्लाविया फीचर्सस्कोडा स्लाविया के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, यूएसबी चार्जिंग स्मार्टफोन पॉकेट, रियर एसी वेंट्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टी कोलाइजन ब्रेकिंग, हिल होल्ड कंट्रोल, एबीएस, आइसोफिक्स माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी माउंटेन और 6 एयरबैग्स समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। आपको बता दें कि स्कोडा ऑटो सबसे पहले Slavia 1.0-litre TSI मॉडल की कीमत का खुलासा करेगी और फिर 3 मार्च को अन्य वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा किया जाएगा। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और संभावित कीमत आज लॉन्च हो रही नई मिडसाइज प्रीमियम सेडान स्कोडा स्लाविया के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआ टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 115hp से लेकर 150hp तक की पावर और 250Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस सेडान को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। स्कोडा स्लाविया की संभावित कीमत की बात करें तो इसे 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
बस 5000 रुपये डाउनपेमेंट कर हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएं घर, हर महीने बेहद मामूली किस्त, बचेंगे पैसे February 27, 2022 at 12:41AM
नई दिल्ली।Hero Electric Scooter Loan EMI DownPayment Options: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी का जलवा देखने को मिल रहा है और यह हर महीने हजारों इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। जो लोग पेट्रोल खर्च से निजात पाना चाहते हैं, उनके लिए हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छे विकल्प हैं। आप भी अगर इन दिनों कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप हीरो इलेक्ट्रिक के फोटोन एचएक्स (Hero Electric Scooter Photon HX) या ऑप्टिमा एलएक्स ( Hero Electric Scooter Optima LX) स्कूटर खरीद सकते हैं और इसे एकमुश्त पैसे देने की बजाय महज 5 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको 3 साल के लिए लोन मिलेगा और इस अवधि तक आपको हर महीने ईएमआई के रूप में बेहद मामूली रकम जमा करने होंगे। देखें डिटेल। ये भी पढ़ें- शानदार बैटरी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटरहीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फोटोन एचएक्स और ऑप्टिमा एलएक्स मॉडल की कीमत और खासियत की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स (Hero Electric Photon HX) की कीमत 74,240 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 108 km तक की है और टॉप स्पीड 42 kmph तक है। वहीं, हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एलएक्स (Hero Electric Optima LX) की कीमत 67,440 रुपये है। इसकी बैटरी रेंज की सिंगल चार्ज पर 85 km तक की और टॉप स्पीड 25 kmph की है। चलिए, अब आपको इन दोनों स्कूटर पर मिलने वाले लोन और ईएमआई की विस्तृत जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स लोन ईएमआई डाउनपेमेंट डिटेल्सआप इन दिनों हीरो इलेक्ट्रिक का फोटोन एचएक्स मॉडल फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज 5 हजार डाउनपेमेंट कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ले जा सकते हैं। इसकी कीमत 74,240 रुपये है। 5000 रुपये डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 3 साल के लिए 8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 69,240 रुपये लोन मिलेगा और फिर अगले 36 महीनों तक आपको करीब 2,170 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एलएक्स लोन ईएमआई डाउनपेमेंट डिटेल्सहीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ऑप्टिमा एलएक्स मॉडल की कीमत 67,440 रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इसे फाइनैंस कराते हैं तो यह बेहद आसान है, जहां आपको बस 5000 रुपये डाउनपेमेंट के रूप में देना होगा। इसके आपको 62,440 रुपये लोन मिलेगा, जिसकी अवधि 3 साल तक की और ब्याज दर 8 पर्सेंट होगा। इसके बाद आपको अगले 3 साल तक के लिए हर महीने 1,957 रुपये किस्त के रूप में देना होगा। Disclaimer: हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले आप शोरूम पर जाकर हीरो इलेक्ट्रिक फाइनैंस, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर डिटेल जरूर देख लें। ये भी पढ़ें-
एसयूवी खरीदना आसान, जब आपके पास हों टाटा पंच समेत ये 5 सस्ते विकल्प, माइलेज भी अच्छी February 26, 2022 at 10:55PM
नई दिल्ली।Cheap And Best Family SUV: भारत में हैचबैक खरीदना तो आसान हैं, क्योंकि आपको 4 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में अच्छी कारें मिल जाएंगी। लेकिन जो लोग अपनी छोटी फैमिली के लिए कम दाम में अच्छी और सुरक्षित एसयूवी-एमपीवी खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं तो इसके भी कई विकल्प हैं, जो उनके लिए बेस्ट हैं। टाटा मोटर्स, निसान, रेनॉल्ट और डैटसन जैसी कंपनी ने तो 6 लाख रुपये से भी कम में 5 और 7 सीटर एसयूवी और एमपीवी इंडियन मार्केट में पेश की हैं, जो लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी जबरदस्त हैं। आज हम आपके लिए इन कंपनियों की 5 एसयूवी और एमपीवी की कीमत और माइलेज डिटेल्स लेकर आए हैं। ये भी पढ़ें- टाटा पंच की बंपर बिक्रीटाटा मोटर्स ने पिछले साल 6 लाख रुपये से भी सस्ती माइक्रो एसयूवी टाटा पंच लॉन्च की, जिसकी मौजूदा कीमत 5.64 लाख रुपये एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इस 5 सीटर एसयूवी में 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि टाटा पंच की माइलेज 18.97 kmpl तक की है। वहीं, निसान मैग्नाइट की सबसे सस्ती एसयूवी निसान मैग्नाइट की कीमत 5.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इस 5 सीटर एसयूवी में 999 सीसी का इंजन लगा है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। निसान मैग्नाइट की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- सस्ती 7 सीटर कारें भीआपके लिए कम दाम में 7 सीटर एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर का भी ऑप्शन है, जिसकी कीमत 5.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस 7 सीटर एमपीवी की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। वहीं, रेनॉल्ट ने 5 सीटर एसयूवी रेनॉल्ट काइगर भी पेश की है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 5.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 5 सीटर इस कार में 999 सीसी का इंजन लगा है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। रेनॉल्ट काइगर की माइलेज 20.53 kmpl तक की है। इन सबके साथ ही 6 लाख रुपये से कम में एक और 7 सीटर एमपीवी डैटसन गो प्लस है और इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इस कार की माइलेज 19.02 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-
कितना माइलेज देती है नई Maruti Wagon R CNG ? कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल February 26, 2022 at 10:47PM
नई दिल्ली 2022 Maruti Wagon R CNG Launch : अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो भारतीय बाजार में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां आप किसी भी सेगमेंट या बजट में कार खरीद सकते हैं। फिलहाल अगर आप कोई बजट कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी () ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक () लॉन्च की है। इस कार को कंपनी ने फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी बाजार में उतारा है। वैगन आर फेसलिफ्ट : इंजन और पावर नई में 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.2 लीटर के इंजन का विकल्प भी दिया गया है और जैसा कि आपको पहले भी बताया कि इसी के साथ कंपनी ने इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ बाजार में उतारा है। Wagon R CNG में 1.0 लीटर वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है। वैगन आर सीएनजी : माइलेज और कीमत कंपनी के मुताबिक वैगन आर फेसलिफ्ट का नया CNG वेरियंट 34.05 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है जो कि इस कार के आउटगोइंग सीएनजी मॉडल की अपेक्षा 5 फीसदी ज्यादा है। बात करें कार की कीमत की तो नई Maruti Wagon R facelift की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 7.10 लाख रुपये तक जाती है, जबकि इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 6.81 लाख रुपये है।
Subscribe to:
Posts (Atom)