नई दिल्ली।Best Selling Hatchback SUV Cars September 2021: ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी उथलपुथल है और ऐसे में लगभग सारी कंपनियों की बिक्री काफी प्रभावित हुई है। मारुति सुजुकी और ह्यूंदै मोटर्स जैसी टॉप 2 कंपनियों की कार सेल्स में भारी कमी हुई है। लेकिन ऐसे में मारुति सुजुकी की मिनी हैचबैक Maruti Alto पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बेस्ट सेलिंग कार के रूप में सामने आई है। वहीं, मारुति सुजुकी की धांसू एमपीवी Maruti Ertiga बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। लेकिन इन सबके बीच आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Tata Nexon ने बिक्री के मामले में Hyundai Creta को पीछे छोड़ दिया है। ये भी पढ़ें- Maruti Alto बेस्ट सेलिंग कारभारत में सितंबर 2021 में बिकीं टॉप 10 कारों की बात करें तो Maruti Alto टॉप पोजिशन पर है और इसकी कुल 12,413 यूनिट बिकी है, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले 33.45 फीसदी कम है। दूसरे नंबर पर Maruti Ertiga है, जिसकी 11,308 यूनिट पिछले महीने बिकी है, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले 13.28 फीसदी ज्यादा है। Kia Seltos भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, जिसकी कुल 9,583 यूनिट बिकी हैं, जो कि सितंबर 2021 के मुकाबले 5.55 फीसदी ज्यादा है। वहीं पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग कार में चौथे नंबर पर देसी कंपनी टाटा मोटर्स की Tata Nexon है, जिसकी कुल 9,211 यूनिट पिछले महीने बिकी है और इसकी सालाना ग्रोथ 53.34 फीसदी है। ये भी पढ़ें- क्रेटा का जादू घट रहा है भारत में Hyundai Creta का जादू घट रहा है और सितंबर 2021 में क्रेटा की कुल 8,193 यूनिट बिकीं, जो कि सितंबर 2020 के मुकाबले 33.53 फीसदी कम है। भारत में सितंबर 2021 में बिकीं टॉप 10 कारों में छठे नंबर पर Maruti Baleno है, जिसकी कुल 8,077 यूनिट पिछले महीने बिकी है। हालांकि, यह सितंबर 2020 के मुकाबले 58 फीसदी कम है। वहीं Hyundai Venue टॉप 10 लिस्ट में सातवें नंबर पर है और इसकी कुल 7,924 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह सितंबर 2020 के मुकाबले 6.44 पर्सेंट कम है। ये भी पढ़ें- इन कारों की भी अच्छी बिक्रीMaruti Eeco आठवें नंबर पर है, जिसकी कुल 7,844 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह सितंबर 2020 के मुकाबले 30 फीसदी कम है। बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 9वें नंबर पर Maruti Suzuki WagonR है, जिसकी कुल 7,632 यूनिट बिकी है और यह सितंबर 2020 के मुकाबले करीब 57 फीसदी कम है। भारत में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में Tata Altroz दसवें नंबर पर है, जिसकी कुल 5,772 यूनिट पिछले महीने बिकी है और यह सितंबर 2020 के मुकाबले 3 फीसदी कम है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, October 4, 2021
खत्म हुआ इंतजार! Tata Punch की शुरू हुई प्रीबुकिंग, जानें कितनी देनी होगी टोकन राशि October 04, 2021 at 04:37AM
नई दिल्ली। Tata Punch () माइक्रो एसयूवी भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में 20 अक्तूबर 2021 को लॉन्च () करेगी। भारतीय बाजार में Tata Punch (टाटा पंच) का Maruti Suzuki S-Press (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) और Renault Kwid (रेनो क्विड) जैसी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला (Tata Punch rivals) होगा। माना जा रहा है कि इसकी कीमत Tata Altroz के आसपास होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू () कर दी है, जहां ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप के जरिए इसे प्रीबुक () कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को 21,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।
4 लाख रुपये से सस्ती इस कार का सिर चढ़कर बोल रहा जादू, 30 दिनों में पूरा देश हुआ दीवाना October 04, 2021 at 03:45AM
नई दिल्ली। ( ऑल्टो) ने जबरदस्त वापसी करते हुए सितंबर महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया। कंपनी की सबसे लोकप्रिय एंट्री लेवर हैचबैक पिछले कुछ महीनों से बिक्री के मामले में पीछे चल रही थी, लेकिन सितंबर महीने में यह देश की बेस्ट सेलिंग कार रही। मारुति ऑल्टो ने सितंबर महीने में Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Maruti Suzuki WagonR (मारुति वैगन आर, Maruti Suzuki Swift Dzire (मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर), Kia Seltos (किया सेल्टॉस) और Tata Nexon (टाटा नेक्सन) जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का खिताब (Best Selling Car) अपने नाम किया। इससे पहले अगस्त महीने Maruti Suzuki Nexa Baleno (मारुति सुजुकी नेक्सा बलेनो) देश की बेस्ट सेलिंग कार थी। सितंबर महीने में कितने बिके मारुति ऑल्टो के मॉडल? पिछले महीने मारुति ऑल्टो के 12,143 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, सितंबर 2021 में इसके 18,246 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा था। मारुति ऑल्टो भले ही पिछले महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 33.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। Maruti Suzuki Alto: परफॉर्मेंस Maruti Suzuki Alto में BS-6 कम्प्लायंट वाला 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Maruti Suzuki Alto: सस्पेंशन और ब्रेक Maruti Alto के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, इसके फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में 3-लिंक रिजिड एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है। Maruti Suzuki Alto: डायमेंशन Maruti Alto की लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है। Maruti Suzuki Alto: फ्यूल टैंक और सीटिंग क्षमता Maruti Alto में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Maruti Suzuki Alto: माइलेज Maruti Suzuki Alto का पेट्रोल मॉडल 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है। वहीं, इसका CNG मॉडल 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। Maruti Suzuki Alto: कीमत भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 4.83 लाख रुपये तक जाती है।
Skoda Rapid Matte Edition की कीमत का खुलासा, जानें इस प्रीमियम सिडैन की खास बातें October 04, 2021 at 12:58AM
नई दिल्ली। Price Features India: Skoda Auto ने अपनी प्रीमियम सिडैन Skoda Rapid के खास एडिशन Skoda Rapid Matte Edition की कीमत का खुलासा कर दिया है। स्कोडा रैपिड मैट एडिशन लॉन्च का बेसब्री से इंतजार था और अब कंपनी ने प्रीमियम सिडैन लवर्स के लिए रैपिड का मैट एडिशन वेरिएंट भी पेश कर दिया है, जो कि देखने में बेहद जबरदस्त है। भारत में स्कोडा रैपिड मैट एडिशन की टक्कर Maruti Suzuki Ciaz, Maruti Suzuki SX4, Hyundai Verna और All New Honda City समेत अन्य पॉपुलर सिडैन कारों से होगी। ये भी पढ़ें- प्राइस देख लेंSkoda Rapid Matte Edition को नए फीचर्स के साथ ही Skoda Shield Plus Warranty Package के साथ पेश किया गया है, जिसमें यूजर्स को 6 साल के लिए हैसल फ्री ऑनरशिप एक्पीरियंस के साथ ही मोटर इंश्योरेंस, 24X7 रोड असिस्टेंस और एक्सटेंडेट वॉरंटी का लाभ मिलता है। वहीं कीमत की बात करें तो स्कोडा रैपिड मैट एडिशन के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- इंजन पावर, लुक और फीचर्सSkoda Rapid Matte Edition के इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो रैपिड के इस स्पेशल मॉडल को 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। स्कोडा रैपिड का मैट एडिशन कार्बन स्टील मैट कलर में है, जिसमें नई ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और स्पॉइलर, ब्लैक डोर हैंडल और टेलगेट, ब्लैक बॉडी साइड मॉल्डिंग, ब्लैक अलॉय व्हील्ज, ब्लैक ट्रंस लिप गार्निश, प्रीमियम ब्लैक लेदरेट अपहॉल्स्ट्री दिखते है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी एयर प्यूरिफायर, ऑटोमैटिक एसी, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, 4 एयरबैग्स, ईबीडी, एबीएस, ईएससी समेत कई खास बातें हैं। ये भी पढ़ें-
TVS के नए 125cc Scooter के लुक और फीचर्स की डिटेल देखें, जानें क्या कुछ होगा खास October 03, 2021 at 11:28PM
नई दिल्ली।TVS Jupiter 125cc Scooter Look Design Features: टीवीएस मोटर कंपनी इस हफ्ते अपने नए 125cc स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है और ज्यादातर संभावना है कि इसे TVS Jupiter 125cc के रूप में लॉन्च किया जाएगा। टीवीएस के इस नए स्कूटर से आगामी 7 अक्टूबर को पर्दा उठने वाला है, लेकिन इससे जुड़ीं कुछ-कुछ जानकारियां आने लगी हैं। टीवीएस के इस नए स्कूटर का मुकाबला Honda Activa 125, Suzuki Burgman 125 और Suzuki Access 125 के साथ ही Yamaha Fascino जैसे स्कूटर से होगा। ये भी पढ़ें- नया लुक और शानदार खूबियां नए स्कूटर की लॉन्चिंग से पहले TVS Motor Company ने एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें पता चल रहा है कि इसमें फ्रंट ऐप्रन माउंटेड हेडलैंप के साथ ही LED DRL भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही नई एलईडी टेललाइट्स, नए साइड पैनल, ग्रैब रेल्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जर समेत कई खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग TVS 125cc स्कूटर में काफी ज्यादा अंडर सीट स्पेस होगा, जिसमें ग्राहक काफी कुछ रख सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन और फीचर्स टीवीएस के अपकमिंग 125 सीसी स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 124.8cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि फ्यूल इंजेक्शन सिस्टस से लैस होगा। यही इंजन टीवीएस के पावरफुल स्कूटर NTorq में भी है। टीवीएस का नया 125 सीसी स्कूटर 9.4PS की पावर और 10.5Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। टीवीएस के इस स्कूटर में वॉयस असिस्ट और IntelliGo जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं, जो कि टीवीएस की हालिया लॉन्च बाइक TVS Raider में भी है। आपको बता दें कि टीवीएस जुपिटर फिलहाल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से है और अब कंपनी इसे नए अवतार में पेश करने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें-
Suzuki और Toyota मिलकर लॉन्च करेंगे नई SUV और MPV, कनेक्टेड कार फीचर्स से होगी लैस October 03, 2021 at 10:08PM
नई दिल्ली।Suzuki And Toyota Upcoming Car Launch India: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में दो कार कंपनियों के बीच साझेदारी आम बात हो गई है और ऐसे कई उदाहरण है, जहां जॉइंट वेंचर में कारें लॉन्च हो रही हैं। भारत में Suzuki और Toyota के बीच भी पार्टनरशिप है और जल्द ही ये दोनों ऑटोमोबाइल कंपनियां नई Mid Size SUV और MPV सेगमेंट की कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिसमें ऑटोनोमस ड्राइविंग असिस्टेंस सपोर्ट (ADAS) के साथ ही कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। चलिए, आपको डिटेल में बताते हैं कि सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी में कौन सी नई कारें आ रही हैं? ये भी पढ़ें- सुजुकी और टोयोटा मिलकर मचाएगी धमालफिलहाल भारत में मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स की साझेदारी में Totoya Urban Cruiser जैसी कार बनी है, जो कि Maruti Suzuki Vitara Brezza जैसी है और इसमें दोनों कंपनी के फीचर्स और पावर देखने को मिलते हैं। लंबे समय से खबर आ रही थी कि टोयोटा और सुजुकी फिर से एक साथ नई कारें पेश करने वाले हैं, जो कि Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Innova के बीच की रेंज की होगी और मिड साइज के साथ ही एमपीवी सेगमेंट की कई पॉपुलर कारों को टक्कर देगी। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स पर जोरसुजुकी और टोयोटा की अपकमिंग कार की खास बातें ये भी होंगी कि इनमें लेटेस्ट स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। दरअसल, बहुत सारी कंपनियां अपनी कारों को कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ पेश कर रही हैं और ये लोगों को पसंद आ रही हैं, इसलिए इनकी डिमांड बढ़ रही है। भारत में बीते दिनों एमजी मोटर्स ने अपनी धांसू मिड साइज एसयूवी MG Astor को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ पेश किया है और इसे लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें- इन धांसू कारों से होगा मुकाबलाSuzuki और Toyota जॉइंट वेंचर की अपकमिंग एसयूवी और एमपीवी को Toyota की नई DNGA (Daihatsu New Generation Architecture) प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा, जो कि लुक, पावर और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है। इस प्लैटफॉर्म पर बेस्ट टोयोटा और सुजुकी की अपकमिंग कारों का मुकाबला MG Astor, Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी मिड साइज एसयूवी के साथ ही Tata Safari और Hyundai Alcazar समेत Mahindra XUV700 जैसी 7 सीटर एसयूवी से होगा। ये भी पढ़ें-
Tata Punch से उठा पर्दा, फोटो के साथ देखें लुक, वेरिएंट्स, फीचर्स, इंजन समेत सारी जानकारी October 03, 2021 at 09:25PM
नई दिल्ली। Colors: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Tata Motors की Micro SUV Tata Punch से पर्दा उठ ही गया। देसी कंपनी टाटा मोटर्स की इस छोटी एसयूवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और टाटा ने भी लोगों की उम्मीदों का खास खयाल रखते हुए नई माइक्रो एसयूवी को बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन के साथ पेश किया है, जिसकी भारत में कई पॉपुलर हैचबैक, सिडैन और कॉम्पैक्ट एसयूवी से टक्कर होने वाली है, जिनमें Maruti Ignis, Mahindra KUV100, Hyundai i20, Honda Amaza, Maruti Baleno, Renault Kiger और Nissan Magnite प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- 4 ट्रिम ऑप्शंसफेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने वाली है और इससे पहले टाटा पंच अनवील कर टाटा मोटर्स ने लोगों के सामने एक ऐसा विकल्प रखा है, जो कि कम दाम में बेहतर फीचर्स वाली पावरफुल एसयूवी साबित हो सकती है। Tata Punch को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिम ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। अनवील होते ही टाटा पंच की ऑफिशल बुकिंग भी शुरू हो गई है और आप 21 हजार रुपये देकर इस माइक्रो एसयूवी को बुक करा सकते हैं। दीवाली के आसपास इसकी डिलिवरी शुरू हो सकती है। ये भी पढ़ें- अल्फा आर्किटेक्चर पर बेस्डTata Punch माइक्रो एसयूवी को Altroz की तरह ही ALFA (Agile, Light, Flexible और Advanced) आर्किटेक्चर पर डिवेलप किया गया है। पंच को 90 डिग्री वाइड ओपनिंग डोर के साथ पेश किया गया है। पंच का ग्राउंड क्लियरेंस 187 mm का है और इसका बूट स्पेस 366 लीटर है। टाटा मोटर्स के IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ट इस माइक्रो एसयूवी में 16 इंच की डुअल टोन अलॉय व्हील्ज लगी हैं। कलर ऑप्शन Tata Punch को 7 कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, जो कि Tropical Mist, Orcus White, Daytona Grey, Atomic Orange, Meteor Bronze, Tornado Blue और Calypso Red हैं। टाटा पंच को Rhythm Pack, iRa Pack और Dazzle Pack जैसे कस्टम पैक के साथ पेश किया गया है, जिसमें ग्राहकों के पास बेहतर पंच चुनने का मौका होगा। ये भी पढ़ें- इंजन और ट्रांसमिशन Tata Punch को 1.2 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 85bhp की पावर और 113Nm पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यही इंजन ऑल्ट्रोज और टिएगो ट्विन्स में भी लगा है। पंच को 5 स्पीड मैनुअल और AMT (Automated Manual Transmission) ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि टाटा पंच को महज 6.5 सेकेंड में 0-60kmph की स्पीड से चला सकते हैं, वहीं 0-100kmph जाने में इसे 16.5 सेकेंड्स लगेंगे। देखने में काफी शानदार टाटा पंच में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन के साथ ही LED इंडिकेटर्स, स्लीक ब्लैक ग्रिल, डुअल टोन बंपर, ट्राई ऐरो पैटर्न के साथ बड़ा एयर इनटेक, रूफ रेल्स, साइड क्लैडिंग, रैप अराउंड टेललाइट्स, LED DRL लगे हैं। पंच का डिजाइन टाटा हैरियर से काफी इंस्पायर्ड है और यह माइक्रो एसयूवी देखने में काफी शानदार है। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमार फीचर्स की बात करें तो Tata Punch में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 7 इंच का Harman टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल टोन इंटीरियर, ब्लू कलर्स एसी वेंट्स, पावर्ड ORVMs, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, स्टार्ट स्टॉप बटन, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रेन स्वाइपिंग सेंसर के साथ ही प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोस, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर के साथ ही iRA कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी भी होगी, जो कि 27 कनेक्टेड कार फीचर्स से लोडेड होगी। इसमें रिमोट कंट्रो, गेमिफिकेशन, वीइकल सिक्यॉरिटी, अलर्ट एंड लोकेशन बेस्ड सर्विस और लाइव वीइकल डायग्नोसिस जैसे फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)