Saturday, February 5, 2022

MG ला रही धांसू लुक वाली नई इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स February 05, 2022 at 07:00PM

नई दिल्ली MG Motor अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक लाने की तैयारी कर रहा है। इस कार को कंपनी सबसे पहले बीजिंग मोटर शो में शोकेस करेगी। इसके बाद कंपनी इस साल के अंत तक इसका प्रॉडक्शन भी शुरू कर देगी। फिर अगले साल यानी 2023 में इसे ग्लोबली सेल किया जाएगा। सबसे पहले कंपनी इसे चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद बीकी के बाजारों में इसे उतारा जाएगा। सामने आया फर्स्ट लुक इस कार का फर्स्ट लुक स्पाई इमेज में सामने आया है। कार का कैमोफ्लॉज्ड वर्जन इंटरनेट पर सामने आया है। कार के फ्रंट बंपर का शेप कॉन्सेप्ट जैसा है। कार के रियर सेक्शन में स्लॉपिंग विंडस्क्रीन और टेलगेट माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है। कार बड़े वील्ज और लो प्रोफाइल टायर्स के साथ नजर आई जैसा कि कॉन्सेप्ट कारों में अक्सर देखा जाता है। बैटरी पैक कार के बैटरी पैक को निचले हिस्से में सेटअप किया गया है जो मॉडर्न ईवी में कॉमन है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक इंडिपेंडेंट रियर सस्पेंशन के साथ आने वाली है। कार के इंटीरियर की ज्यादा झलक देखने को नहीं मिली। प्रॉडक्शन मॉडल में बदला सकता है लुक आपको बता दें कि सामने आई इमेज में दिख रहा मॉडल कार का कॉन्सेप्ट मॉडल है और प्रॉडक्शन मॉडल में कंपनी काफी बदलाव भी कर सकती है। People's Republic की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसे ICN इंजन के साथ भी लॉन्च कर सकती है।

1 लाख की डाउनपेमेंट पर Hyundai Creta पर कितनी बनेगी EMI? जानें 7 साल के लोन पर कितना आएगा ब्याज February 05, 2022 at 05:30PM



नई दिल्ली।Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) ने पिछले साल भारतीय बाजार में तब तहलका मचा दिया, जब यह मई महीने में देश की बेस्ट सेलिंग कार बन गई। यह उन चुनिंदा मौकों में से एक था, जब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक तरफा बादशाहत को कड़ी टक्कर मिली थी। क्रेटा ने Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो), Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट), Tata Nexon (टाटा नेक्सन) से लेकर Kia Seltos (किया सेल्टॉस) और Maruti Suzuki WagonR (मारुति वैगन आर) जैसी बेस्ट सेलिंग कारो को हराते हुए बेस्ट सेलिंग कार के खिताब पर अपना कब्जा किया था। ऐसे में अगर आप देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी को लोन पर खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि ह्यूंदै क्रेटा को 7 साल के लोन पर खरीदने पर कितनी EMI और कितना ब्याज आएगा। तो डालते हैं एक नजर...


1 लाख की डाउनपेमेंट पर Hyundai Creta पर कितनी बनेगी EMI? जानें 7 साल के लोन पर कितना आएगा ब्याज


Hyundai Creta पर 7 साल की कितनी बनेगी EMI?
Hyundai Creta पर 7 साल की कितनी बनेगी EMI?

फाइनेंस की बात करें तो, SBI से लोन लेने पर ह्यूंदै क्रेटा पर आपको आपको करीब 7.70 से 13.25 फीसदी तक का ब्याज देना पड़ सकता। ऐसे में अगर 7.70 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से जोड़ा जाए तो आपको ह्यूंदै क्रेटा पर 7 साल के लोन पर हर महीने 16,796 रुपये की मासिक EMI देनी पड़ेगी।



Hyundai Creta की क्या है ऑन-रोड कीमत?
Hyundai Creta की क्या है ऑन-रोड कीमत?

ह्यूंदै क्रेटा के बेस वैरिएंट E की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,023,000 रुपये है। लेकिन, अगर ऑन-रोड कीमत की बात करें तो इसमें RTO का 1,27,875 रुपये, इंश्योरेंस का 26,864 रुपये और TCS का 10,230 रुपये शामिल हो जाता है। यानी, इसकी दिल्ली ऑन-रोड कीमत 11.88 लाख रुपये हो जाती है। बता दें कि ऑन-रोड कीमत में हल्का बदलाव हो सकते है।



1 लाख रुपये डाउनपेमेंट पर कितने देना होगा लोन?
1 लाख रुपये डाउनपेमेंट पर कितने देना होगा लोन?

Hyundai Creta पर अगर आप 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट देते हैं, तो आपको 10.88 लाख रुपये पर गाड़ी को फाइनेंस करना होगा।




आ रहे हैं इन धांसू कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर, लोगों को मिलेंगे शानदार विकल्प, लिस्ट में हीरो-होंडा भी February 05, 2022 at 03:34AM

नई दिल्ली।New Hero Honda TVS Suzuki Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी बिक्री हो रही है और पिछला साल इस सेगमेंट के लिए काफी अच्छा रहा, जहां ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल एनर्जी जैसी कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश किए। अब इस साल हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, होंडा और यामाहा जैसी पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में लगी है। इसके साथ ही टीवीएस और ऐथर एनर्जी भी बेहतर बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इन सबके साथ ही नई-नई ईवी कंपनियां भी इस साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट पेश कर सकती है। चलिए, जानते हैं कि नए साल में क्या कुछ नया आने वाला है? ये भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प का नया इलेक्ट्रिक स्कूटरलंबे समय से सुनने को मिल रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) जल्द ही मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो कम कीमत में ज्यादा बैटरी रेंज वाला होगा। पिछले साल इसकी झलक भी दिखी है। पिछले साल हीरो मोटोकॉर्प ने ताइवान बेस्ड EV मेकर Gogoro से हाथ मिलाया था और खबरें चल रही थीं कि दोनों मिलकर एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में पेश करेंगे। बीते दिनों हीरो मोटोकॉर्प ने ऐथर एनर्जी में भी 400 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किया है। ये भी पढ़ें- क्या Honda Activa Electric आएगा?भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा का इस साल इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी आ सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में शानदार बैटरी रेंज के साथ होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में एंट्री हो सकती है। आने वाले समय में टीवीएस मोटर कंपनी भी टीवीएस क्रेऑन (TVS Creon) नाम से एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है, जो सिंगल चार्ज पर 100km तक चल सकेगा। ये भी पढ़ें- आने वाला है Suzuki Burgman Electricइन सबके साथ ही सुजकी भी इस साल अपने प्रीमियम स्कूटर Suzuki Burgman का इलेक्ट्रिक वेरिएंट Suzuki Burgman Electric पेश कर सकती है। इस स्कूटर को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जा सकता है और इसकी बैटरी रेंज भी 100km तक की हो सकती है। यामाहा भी इस साल इंडियन मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। साथ ही Ather Energy भी इस साल भारत में एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-

आपका खर्च बचाने आ रही हैं Maruti Swift CNG और Dzire CNG कारें, देखें संभावित फीचर्स February 05, 2022 at 01:39AM

नई दिल्ली।Maruti Swift CNG And Maruti Dzire CNG India Launch: भारत में पेट्रोल और डीजल पावर्ड कारों को आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारें और सीएनजी पावर्ड कारें काफी हद तक रिप्लेस कर देंगी और इसी कोशिश में लोगों के खर्च बचाने नई-नई सीएनजी कारें आ रही हैं। बीते दिनों मारुति सुजुकी ने नई सिलेरियो सीएनजी लॉन्च की और फिर टाटा मोटर्स ने भी दो शानदार सीएनजी कारें टाटा टिगोर सीएनजी और टिएगो सीएनजी पेश कीं। अब आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी अपनी दो बेस्ट सेलिंग हैचबैक और सेडान मारुति स्विफ्ट और मारुति डिजायर के सीएनजी मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। चलिए, अब आपको डिटेल में बताते हैं। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति स्विफ्ट सीएनजी और मारुति डिजायर सीएनजी में 1.2 लीटर का Dualjet K12C पेट्रोल इंजन लगा होगा और इसके साथ ही सीएनजी किट भी लगा होगा। स्विफ्ट सीएनजी और डिजायर सीएनजी का गैसोलीन यूनिट 81bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा, वहीं सीएनजी किट में यह 6,000rpm पर 70bhp तक की पावर और 4,000rpm पर 95Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम होगा। सिलेरियो सीएनजी के मुकाबले स्विफ्ट और डिजायर सीएनजी में ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- ब्रेजा सीएनजी भी आ सकती हैआपको बता दें कि भारत में सीएनजी कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है और इस सेगमेंट में बड़े-बड़े प्लेयर अपनी नई कारें लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने टिएगो और टिगोर को सीएनजी वेरिएंट में पेश किया और आने वाले दिनों में पंच और नेक्सॉन जैसी माइक्रो और कॉम्पैक्ट एसयूवी का भी सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी इस साल कई पॉपुलर कारों को अपडेट कर रही हैं और इनमें मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट भी लाने की बात सामने आ रही है। आने वाले दिनों में मारुति सुजुकी की आधिकारिक घोषणा के बाद ही इन खबरों की असलियत पर मुहर लग पाएगी। ये भी पढ़ें-

Maruti Suzuki Wagon R: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट February 05, 2022 at 01:16AM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की हैचबैक कार () देश की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। मारुति वैगन आर का बड़ा कस्टमर बेस भारत में कंपनी के लिए बढ़िया सेल्स फिगर जेनेरेट करता है। अगर आप भी इस कार को खरीदने मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। इस कार पर कंपनी फरवरी में डिस्काउंट ऑफर कर रही है। 31,000 रुपये तक की बचत अगर आप इस महीने यह कार खरीदते हैं तो आप 31,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ये बेनेफिट्स आपको कार के 1.2 लीटर वेरियंट्स पर मिलेंगे। वहीं 1.0 लीटर वेरियंट्स 26,000 रुपये तक की सेविंग के साथ खरीदा जा सकता है। इंजन और गियरबॉक्स मारुति सुजुकी वैगन आर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। 1.0 लीटर K10 और 1.2 लीटर K12 इंजन। ये दोनों ऑप्शन मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आते हैं। इसके अलावा इस कार में कई धांसू फीचर्स मौजूद हैं। देश की मारुति सुजुकी वैगन R मौजूदा वक्त में इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले तीन महीने से यह कार इंडिया की बेस्टसेलर बनी हुई है। सभी सेगमेंट्स की कारों को पीछे छोड़ते हुए इस कार ने पिछले महीने 20,000 से ज्यादा यूनिट्स सेल की।

भारत में 6 लाख से भी सस्ती इस धांसू एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमत, खासियत और माइलेज देखें February 05, 2022 at 12:42AM

नई दिल्ली। Mileage: भारत में निसान ने 6 लाख रुपये से भी कम दाम में अच्छे फीचर्स वाली एसयूवी निसान मैग्नाइट लाकर सस्ती एसयूवी लवर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन पेश किया है। इस 5 सीटर एसयूवी का मुकाबला Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Brezza, Toyota Urban Cruiser, Mahindra XUV300, Renault Kiger और अपकमिंग Citroen C3 जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होता है। आप भी बोल्ड लुक वाली एसयूवी निसान मैग्नाइट खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको इस सस्ती एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में भी बताने वाले हैं। ये भी पढ़ें- शानदार फीचर्स वाली एसयूवी निसान मैग्नाइट के 20 से ज्यादा वेरिएंट्स है, जिनकी कीमतें 5.76 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इसमें 1 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 100PS तक की पावर और 160Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। निसान मैग्नाइट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, एंबिएंट लाइटिंग, जेबीएल स्पीकर, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। निसान का दावा कि मैग्नाइट की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- कीमत 5.71 लाख रुपये से शुरूनिसान मैग्नाइट एसयूवी की कीमत की बात करें तो Nissan Magnite XE Manual वेरिएंट की कीमत 5.76 लाख रुपये है। वहीं, Nissan Magnite XL Manual वेरिएंट की कीमत 6.52 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Manual वेरिएंट की कीमत 7.05 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Executive Manual ‌वेरिएंट की कीमत 6.91 लाख रुपये है। वहीं, Nissan Magnite XV DT Manual वेरिएंट की कीमत 7.30 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XL Manual वेरिएंट की कीमत 7.67 लाख रुपये है। Nissan Magnite XV Premium Manual वेरिएंट की कीमत 7.94 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथNissan Magnite Turbo XV Executive Manual वेरिएंट की कीमत 8.02 लाख रुपये और Nissan Magnite XV Premium DT Manual वेरिएंट की कीमत 8.10 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV Manual वेरिएंट की कीमत 8.29 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV DT Manual वेरिएंट की कीमत 8.45 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XL Automatic वेरिएंट की कीमत 8.56 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV Premium Manual वेरिएंट की कीमत 9.09 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV Automatic वेरिएंट की कीमत 9.18 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में Nissan Magnite Turbo XV Premium DT Manual वेरिएंट की कीमत 9.25 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo XV Premium Opt DT Manual वेरिएंट की कीमत 9.26 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV DT Automatic वेरिएंट की कीमत 9.34 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV Premium Automatic वेरिएंट की कीमत 9.98 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट के महंगे मॉडलNissan Magnite Turbo CVT XV Premium Opt Automatic वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है। Nissan Magnite Turbo CVT XV Premium DT Automatic वेरिएंट की कीमत 10.14 लाख रुपये है। वहीं, Nissan Magnite Turbo CVT XV Premium Opt DT Automatic वेरिएंट की कीमत 10.15 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।