नई दिल्ली।साल खत्म होने को हैं और कार कंपनियां एक तरह से स्टॉक खत्म करने के लिए दिसंबर में कई पॉप्युलर कारों बंपर छूट दे रही है। Maruti Suzuki, Mahindra समेत अन्य कंपनियों के साथ ही Hyundai India भी Santro, Grand i10, Grand i10 Nios, Aura और Elantra जैसी हैचबैक और सिडैन कारों पर एक लाख रुपये तक की छूट दे रही है। ऐसे में आप अगर ह्युंदै की इन धांसू कारों में से कोई एक खरीदना चाहते हैं को आपके पास अच्छा मौका है, जहां आप अपनी मनपसंद कार पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। आइए, जानते हैं कि ह्युंदै की किन कारों पर कितने रुपये की छूट मिल रही है? ये भी पढ़ें- इस कार पर एक लाख रुपये तक की छूटHyundai Motor Company सबसे ज्यादा छूट अपनी प्रीमियम सिडैन Hyundai Elantra पर दे रही है। आप अगर अभी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको एक लाख रुपये तक की छूट मिल सकती है, जिनमें 70,000 रुपये तक कैश बेनिफिट्स और 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में हैं। ह्युंदै एलेंट्रा के मैनुअल ट्रांसमिशन पर एक लाख और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 60,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। भारत में Hyundai Elantra की कीमत 17.60 लाख रुपये से लेकर 20.65 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- Hyundai Santro पर 50,000 तक की छूटह्युंदै की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक Hyundai Santro पर कंपनी 40 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जिनमें 30 हजार तक कैश डिस्काउंट के साथ ही 15 हजार एक्सचेंज ऑफर और 5000 रुपये कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। बेस वेरियंट पर 40 हजार और बाकी सभी वेरियंट पर 50 हजार की छूट मिल रही है। भारत में Hyundai Santro को 4.63 लाख रुपये से लेकर 6.31 लाख रुपये की कीमत तक लॉन्च किया गया था। ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 पर 60 हजार तक की छूटह्युंदै की पॉप्युलर हैचबैक Hyundai Grand i10 पर कंपनी एक तरह से ईयर एंड सेल के दौरान 60 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जिनमें 40,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट के साथ ही 15,000 एक्सचेंज ऑफर और 5000 रुपये कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। ह्युंदै ग्रैंड आई10 की भारत में कीमत 5.91 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios पर 60,000 तक की छूटह्युंदै मोटर कंपनी अपनी हैचबैक कार Hyundai Grand i10 Nios पर 30 हजार रुपये से लेकर 60 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जिनमें 15 हजार से लेकर 45 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट और 10 हजार एक्सचेंज ऑफर और 5000 कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। भारत में ह्युंदै की इस कार की कीमत 5.12 लाख रुपये से लेकर 8.35 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- Hyundai Aura पर 70,000 तक की छूटह्युंदै मोटर कंपनी अपनी धांसू हैचबैक कार Hyundai Aura पर 40 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जिनमें 20 हजार से लेकर 50 हजार तक कैश डिस्काउंट के साथ ही 15 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और 5000 कॉरपोरेट बोनस के रूप में है। भारत में इस कार को पिछले साल लॉन्च किया गया था और फिलहाल इसकी कीमत 5.85 लाख रुपये से लेकर 9.28 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, December 10, 2020
Maruti suzuki जनवरी 2021 से इन कारों के दाम बढ़ाएगी, आपके लिए जानना जरूरी December 10, 2020 at 08:00PM
नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti suzuki) अगले महीने यानी जनवरी 2021 से अपनी कई पॉप्युलर कारों की कीमत बढ़ाने वाली है। ऐसे में अगले साल की शुरुआत से ही मारुति सुजुकी कार खरीदने वालों को अपनी मनपसंद कार के लिए ज्यादा पैसे चुकाने हो सकते हैं। दरअसल, कंपनी का कहना है कि प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने की वजह से उनके पास कार के दाम बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में मारुति सुजुकी की कार खरीदने वालों के लिए यह अच्छा मौका है, जहां वह ईयर एंड सेल में मिल रहे ऑफर्स के साथ अपनी फेवरेट कार खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- दिसंबर में मौकाआप अगर दिसंबर में कार नहीं खरीदे तो आपको अगले महीने बढ़े दाम में कार खरीदना होगा, जो कि आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने ये नहीं बताया है कि वह किन कारों की कीमत में कितना इजाफा करेगी। लेकिन माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की छोटी कारों, जैसे S-Presso, Swift, WagonR, Alto समेत और भी कारों के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। अब अगले महीने पता चलेगा कि मारुति सुजुकी किन कारों के कितने दाम बढ़ाएगी। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने का हवालारेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह एक जनवरी 2021 से अपनी कई कारों के दाम बढ़ाएगी। दरअसल, कार कंपनियां हर साल समय-समय पर अपनी कारों के दाम बढ़ाती है। इसके पीछे प्रोडक्शन कॉस्ट समेत अन्य कारणों का हवाला दिया जाता है। मारुति सुजुकी की इस घोषणा का ग्राहकों पर असर देखने को मिल सकता है। ये भी पढ़ें- स्मार्ट फाइनैंस स्कीमहालांकि, इन सबके बीच मारुति सुजुकी ने नेक्सा कस्टमर्स के लिए स्मार्ट फाइनैंस सर्विस की घोषणा की है, जहां 30 शहरों में ग्राहक HDFC Bank, ICCI Bank, Yes Bank, IndusInd Bank, Cholamandalam Finance, AU Small Finance Bank, Mahindra Finance और Kotak बैंक के साथ स्मार्ट फाइनैंस स्कीम का फायदा उठाते हुए अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी कारों पर छूटआपको बता दूं कि Maruti Suzuki अपनी कई पॉप्युलर कारों पर फिलहाल छूट दे रही है, जहां आप Alto, S-Presso, Swift Dzire, WagonR, Celerio, Vitara Brezza, Ertiga और Eeco समेत कई और कारों पर हजारों की छूट पा सकते हैं। ये भी पढ़ें-
नए अवतार में आ रही है धांसू SUV Mitsubishi Outlander, फीचर्स हैं बेहतरीन December 10, 2020 at 06:45PM
नई दिल्ली।जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Mitsubishi अगले साल फरवरी में अपनी धांसू SUV मित्सुबिशी आउटलैंडर का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल All New लॉन्च करने वाली है, जो फीचर्स और लुक के मामले में बेहतर है। फुल साइज एसयूवी और एमपीवी, दोनों तरह के सेगमेंट में फिट बैठने वाली मित्सुबिशी आउटलैंडर नए अवतार में लोगों के सामने आ रही है और इसकी बिक्री अगले साल शुरू हो जाएगी। हाल ही में मित्सुबिशी ने नई आउटलैंडर का टीजर इमेज जारी किया है, जो कि बेहद जबरदस्त है। ये भी पढ़ें- कब होगा लॉन्चMitsubishi ने घोषणा की है कि Next Generation Outlander को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। उसके बाद कनाडा और प्यूर्टो रिको में इसको लॉन्च किया जाएगा। बाद में भारत समेत अन्य देशों में इसे लॉन्च कर बिक्री शुरू कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि मित्सुबिशी अपनी इस धांसू कार को Eclipse Cross और The Xpander MPV के साथ इंडियन मार्केट में उतार सकती है। ये भी पढ़ें- सबसे बड़ी SUVAll New Mitsubishi Outlander के टीजर से पता चलता है कि यह धांसू कार Engelberg Tourer concept से प्रभावित है। इस एसयूवी में नई फ्रंट ग्रिल और हैडलैंप्स दिए गए हैं। नई आउटलैंडर Renault और Nissan के डिवेलप CMF-C/D प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। साथ ही ऑल न्यू मित्सुबिशी आउटलैंडर निसान की एसयूवी वाले इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। माना जा रहा कि नई Mitsubishi Outlander साइज और स्पेस में पुरानी आउटलैंडर से बड़ी होगी। हो सकती है कि ये सबसे बड़ी एसयूवी हो। ये भी पढ़ें- इंजन और फीचर्सAll New Mitsubishi Outlander के फीचर्स और इंजन की बात करें तो इसमें कई धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो राइडर के ओवरऑल एक्सपीरियंस को खास बनाने वाला है। वहीं नई मित्सुबिशी आउटलैंडर के इंजन की बात करें तो इसमें Nissan की एसयूवी X-Trail जैसा ही 2.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हो सकता है। 2400 सीसी की इस कार का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के बाकी फीचर्स के बारे में आने वाले समय में पता चल जाएगा और हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। ये भी पढ़ें-
Harrier और Nexon के फीचर्स और स्टाइल के साथ आ रही Small SUV Tata HBX December 09, 2020 at 11:18PM
नई दिल्ली।टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में कई एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो कि Small और Mid Size सेगमेंट के साथ ही फुल साइज SUV सेगमेंट में है। इसी कड़ी में टाटा अपनी स्मॉल एसयूवी (संभावित नाम Tata Hornbill) भी लॉन्च करने वाली है, जिसका लंब समय से इंतजार हो रहा है। इस छोटी एसयूवी के बारे में पता चल रहा है कि इसके फीचर्स के साथ ही लुक और स्टाइल में टाटा की पॉप्युलर कार Tata Harrier और Tata Nexon की झलक दिखेगी। टाटा एचबीएक्स का फ्रंट लुक हैरियर से इंस्पायर होगा। साथ ही यह कार डुअल टोन अलॉय व्हील्स के साथ आएगी। ये भी पढ़ें- क्या कुछ खास है?टाटा की अपकमिंग Small SUV Tata HBX की प्रोडक्शन रेडी यूनिट में नेक्सॉन और हैरियर जैसे स्टाइल स्टेटमेंट देखने को मिल रहे हैं। इस कार के LED DRL वाले प्रोजेक्टर हेडलैंप्स टाटा हैरियर जैसे हैं, वहीं फ्रंट ग्रिल और एयर डैम पर दिख रहे Signature Tri Arrow डिजाइन टाटा नेक्सॉन जैसे हैं। टाटा एचबीएक्स के प्रोटोटाइप से जितनी जानकारी मिलती है, उसके मुताबिक, इस कार में 15 से 16 इंच तक की डुअल टोन अलॉय व्हील लगी होगी। साथ ही टेललैंप्स भी एलईडी होंगे। ये भी पढ़ें- Tata Altroz से भी इंस्पायरटाटा मोटर्स की पॉप्युलर हैचबैक Tata Altroz की तरह ही Tata HBX को भी ALFA architecture पर ही डिवेलप किया जाएगा। इस छोटी मगर पावरफुल एसयूवी में कुछ फीचर्स टाटा अल्ट्रॉज वाले भी होंगे, जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। इसके साथ ही टाटा एचबीएक्स में हरमन का ऑडियो सिस्टम, कीलेस एंट्री और क्रूज कंट्रोल के साथ ही क्लाइमेट क्रंटोल जैसी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- इंजन पावरटाटा एचबीएक्स के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है, जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस कार के ओवरऑल डायमेंशन की बात करें तो इसकी हाइट 1635mm, लंबाई 3840mm और चौड़ाई 1822mm है। यह देखने में काफी धांसू लगती है, जिसे लेकर लोगों में इस छोटी एसयूवी के प्रति जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस साल ऑटो एक्सपो में इसकी झलक दिखी थी। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)