हैल, सऊदी अरब। दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकल और स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मोटोस्पोर्ट्स टीम हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने सऊदी अरब के हैल में आयोजित 44वीं डकार रैली में अपना केंपेन शुरू कर दिया है। दुनिया की सबसे मुश्किल रेस में से एक डकार रैली में हीरो मोटोस्पोर्ट्स लगातार छठी बार हिस्सा ले रही है और इस बार टीम में जोआकिम रोड्रिगेज के साथ ही आरोन मेयर जैसे धुरंधर राइडर हैं, जिन्होंने फ्रैंको कैमी की जगह ली है। कैमी फिलहाल इंजर्ड हैं। हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम ने एक जनवरी 2022 को डकार रैली के आगाज के साथ ही अपने कैपेंन की भी शुरुआत की और क्वॉलिफाइंग स्टेज (प्रोलॉग) में उन्होंने 19 किलोमीटर की दूरी तय की। रैली जीपी क्लास में जोआकिम रोड्रिगेज 11वें नंबर पर और आरोन मेयर 16वें स्थान पर रहे। आपको बता दें कि डकार रैली की शुरुआत से ही नई घोषित क्रॉस कंट्री रैली एफआईओ और एफआईएम वर्ल्ड रैली रेड चैंपियनशिप की भी शुरुआत हो गई है। इसका निकनैम #W2RC है और इस चैपिंयनशिप की शुरुआत क्राउन ज्वेल डकार से होती है। इसके बाद मार्च में अबु धाबी में आयोजित होने वाले डेजर्ट चैलेंज, अप्रैल में रैली कजाकस्तान, जून में एंडलुसिया रैली और अक्टूबर 2022 में रैली डू मैरोक के साथ ही इसका समापन हो जाता है। दुनिया की प्रमुख रैली में शुमार डकार रैली का अपने आप में बहुत खास महत्व है और इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों के साथ ही मैन्यूफैक्चरर्स और राइडर्स के लिए डकार रैली बेहद अहम है। #W2RC चैपिंयनशिप के नए फॉर्मेट के अनुसार डकार रैली में मोटरसाइकल कैटिगरी के प्रतियोगियों को कई क्लास में बांटा गया है। हीरो मोटोस्पोर्ट्स के राइडर्स प्रीमियर क्लास यानी रैली जीपी में हिस्सा ले रहे हैं और इसमें कुल 27 राइडर्स हैं। इस चैंपियनशिप में रैली2, रैली2 और ओरिजिनल्स जैसे और भी क्लास हैं। इस चैंपियनिशप का शॉर्ट क्वॉलिफाइंग स्टेज जेद्दाह और हैल के बीच सेट किया गया है और इसमें रैली जीपी क्लास के 15 फिनिशर्स को 2 जनवरी से फर्स्ट स्टेज में स्टार्टिंग पोजिशन चुनने का अवसर मिला है। प्रशासनिक और टेक्निकल स्क्रूटिनी के साथ ही कोविड 19 टेस्ट कंप्लीट करने के बाद सभी प्रतिभागी एक जनवरी को हैल में सेरिमोनियल पोडियम पर आए और उन्होंने डकार 2022 कैंपेन की आधिकारिक रूप से शुरुआत की। डकार रैली के फर्स्ट स्टेज में राइडर्स को हैल में 513 किलोमीटर लूप में और 333 किलोमीलर लॉन्ग स्पेशल राइड करना होगा। इसमें राइडर्स सऊदी अरब के रेगिस्तान में बहुत मुश्किल हालातों से गुजरेंगे।
वॉल्फगैंग फिशर, हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के टीम मैनेजर:हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली के टीम मैनेजर वॉल्फगैंग फिशर का कहना है कि डकार 2022 सिर्फ नए रेसिंग सीजन की शुरुआत भर नहीं है, बल्कि एक पावरफुल वर्ल्ड चैंपियनशिप भी है, जो रैली स्पोर्ट को नई मायनों में एक अलग ही स्तर में ले जाती है। बीते साल हमने कई रेस में हिस्सा लिया और काफी बिजी सीजन रहा, अब नए सीजन में हम अपने राइडर्ड और मशीन को अलग स्तर पर ले जाने की कोशिश में हैं, जहां सिर्फ और सिर्फ कॉम्पिटिशन है और हम आने वाले दो हफ्तों में और ज्यादा खुद को साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। वॉल्फगैंग फिशर ने कहा कि जोआकिम रोड्रिगेज साल 2016 से टीम के साथ हैं और काफी कंसिस्टेंट हैं। 2022 डकार रैली के लिए भी उन्होंने काफी तैयारी की है। फ्रैंको और सेबेस्टियन भी साल 2021 तक टीम का अहम हिस्सा रहे, लेकिन ऐन वक्त पर इंजरी की वहज से वह इस बार डकार रैली का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। पिछले साल सीएस संतोष भी इंजर्ड हो गए थे और अब तक वह ठीक नहीं हो पाए हैं। शुक्र है कि हमें आरोन मेयर के रूप में अंतिम समय में एक अच्छा रिप्लेसमेंट मिल गया और हमें पूरा विश्वास है कि वह इस चैंपियनशिप में अच्छा परफॉर्म करेंगे। हमने मुश्किल हालात में भी इस प्रतियोगिता में अच्छा करने की ठानी है। दुनियाभर के हमारे फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं!
जोआकिम रोड्रिगेज: डकार रैली 2022 का क्वॉलिफाइंग स्टेज उतना आसान नहीं था, जितना हमने सोचा था। मैंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन आर्म पंच की वजह से बाइक को अच्छी तरह पकड़ने में परेशानी हुई। हालांकि मैंने अच्छे से बाइक पर कंट्रोल बनाकर रखा और बाइक को फिनिशन लाइन पर ले गए। मुझे खुशी है कि हमने अच्छी पोजिशन हासिल की। हालांकि, यह क्वॉलिफाइंग स्टेज ही है और हमें आगे लंबी दूरी तय करनी है।
आरोन मेयर:रिवर्स स्टार्टिंग ऑर्डर की वजह से आज मैंने रेस में अन्य प्रतिभागियों की अपेक्षा देर से एंट्री की। मुश्किल दिन था और ट्रैक काफी पथरीला और फटा हुआ था. हालांकि इससे कुछ खास दिकक्त नहीं हुई और मैंने 16 वीं पोजिशन हासिल की, अब कल मुझे बेहतर स्टार्टिंग पोजिशन मिलेगी। मैं आज के दिन से खुश हूं।
प्रोविजनल रैंकिंग- |
क्वॉलिफाइंग स्टेज (रैली जीपी क्लास) |
1. डेनियल सैंडर्स |
गैस गैस फैक्ट्री टीम |
55 मिनट 30 सेकेंड |
2. पाब्लो क्विंटैनिला |
मॉन्स्टर एनर्जी होंडा टीम |
+01 मिनट 00 सेकेंड |
3. रॉस ब्रांच |
मॉन्स्टर एनर्जी होंडा टीम |
+01 मिनट 55 सेकेंड |
4. केविन बेनाविडेस |
रेड बुल केटीएम फैक्ट्री टीम |
+02 मिनट 00 सेकेंड |
11. जोआकिम रोड्रिगेज |
हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली |
+03 मिनट 05 सेकेंड |
16. आरोन मेयर |
हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली |
+06 मिनट 30 सेकेंड |