Wednesday, June 10, 2020

टियागो से हैरियर तक, टाटा की कारों पर तगड़ी छूट June 10, 2020 at 08:17PM

नई दिल्ली।कोरोना वायरस महामारी से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। अप्रैल में कारों की बिक्री शून्य रही, तो मई में सेल्स में भारी गिरावट रही। कारों की बिक्री को पटरी पर लाने के लिए कंपनियां नई फाइनैंसिंग स्कीम और डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। Tata Motors की कारों पर जून में 40 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस महीने टाटा की किस कार पर कितने रुपये तक के फायदे पा सकते हैं।

टाटा की इस एंट्री लेवल कार पर इस महीने 25 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसमें 15 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। टियागो सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 86 PS की पावर देता है। टाटा टियागो की कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा की इस सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। टिगोर पर इस महीने 40 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं, जिसमें 20 हजार कैश डिस्कांउट और 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। यह सिडैन सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें भी टियागो में दिया गया 86 PS पावर वाला 1.2-लीटर का इंजन है। टिगोर की कीमत 5.75 लाख से 7.49 लाख रुपये के बीच है।

टाटा की इस धांसू एसयूवी पर इस महीने 30 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं, जो ऐक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जा रहा है। टाटा की यह 5-सीटर एसयूवी 170 PS पावर वाले 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं है। हैरियर की कीमत 13.69 लाख रुपये से शुरू होती है।


पढ़ें: ऑल्टो से डिजायर तक, मारुति की कारों पर भारी छूट

टाटा की कारों पर मिल रहे ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। नेक्सॉन और अल्ट्रॉज पर कोई ऑफर नहीं है। आपको जून में टाटा की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

सोर्स


पढ़ें: हीरो स्प्लेंडर और पैशन में क्या अंतर? जानें यहां


BMW India drives in 2020 X6 at Rs 95 lakh June 10, 2020 at 08:30PM

How ride-hailers around the world are coping with the virus pummelling June 10, 2020 at 07:49PM

In Southeast Asia, the pandemic has raised doubts whether the ride-hailing firms can maintain their promise of improving the lives of millions of poor

2020 Skoda Octavia Scout revealed, launch in July June 10, 2020 at 05:37AM

Ford, Volkswagen to collaborate on vans, pickup, electric vehicle June 10, 2020 at 04:46AM

The companies announced some details of what the venture will yield Wednesday, with the city van created by VW based on the latest Caddy model, and a 1-ton cargo van engineered by Ford to be sold by both companies

Royal Enfield walks back to normalcy, strengthens online platform June 10, 2020 at 05:08AM

As of Wednesday, more than 850 stores and 425 studio stores across India are operational for sales and service, the company said in a statement.

VW says deliveries of ID.3 electric car to start in September June 10, 2020 at 04:58AM

Honda cyberattack halts plants in India, Brazil June 10, 2020 at 05:23AM

Hyundai Hydrogen chief on why the company bet on fuel cells June 10, 2020 at 04:46AM

Tesla Model Y experiencing production challenges: Elon Musk June 10, 2020 at 05:08AM

TVS की अपाचे बाइक्स हुईं महंगी, जानें नए दाम June 10, 2020 at 04:29AM

नई दिल्ली की दो पॉप्युलर बाइक Apache RTR 160 और महंगी हो गई हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक की कीमत बढ़ा दी है। अपाचे RTR 160 के दाम में 2 हजार और अपाचे RTR 180 के दाम में 2,500 रुपये का इजाफा हुआ है। अपाचे सीरीज की ये दोनों बाइक कंपनी की सबसे पुरानी प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकल हैं। अपाचे RTR 160 दो वेरियंट (ड्रम और डिस्क) में आती है। कीमत में इजाफे के बाद अब इसके ड्रम ब्रेक वेरियंट का दाम 97 हजार और डिस्क वेरियंट का दाम 1 लाख रुपये हो गया है। दूसरी ओर, अपाचे RTR 180 की कीमत अब 1,03,950 रुपये हो गई है, जबकि पहले इसका दाम 1,01,450 रुपये था। अपाचे RTR 160 की पावर RTR 160 में बीएस6 कम्प्लायंट 159cc, एयर-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 8400 rpm पर 15.3 hp की पावर और 7000 rpm पर 13.9 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। अपाचे RTR 180 की पावर Apache RTR 180 में बीएस6 कम्प्लायंट 177.4cc, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 8500 rpm पर 16.5 hp की पावर और 7000 rpm पर 15.5 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। मकैनिकली कोई बदलाव नहीं कीमत में इजाफे के अलावा टीवीएस की इन दोनों बाइक्स में मकैनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपाचे सीरीज की इन दोनों मोटरसाइकल की स्टाइलिंग में पिछले कुछ सालों से कोई चेंज नहीं हुआ है। टीवीएस की इन दोनों बाइक की बिक्री अच्छी संख्या में होती है। माना जाता है कि इसी वजह से कंपनी इनकी स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं कर रही है।

हीरो स्प्लेंडर और पैशन में क्या अंतर? जानें यहां June 10, 2020 at 02:54AM

नई दिल्ली।Splendor Plus और Passion Pro, ये दोनों हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से हैं। इनमें स्प्लेंडर तो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल है। हीरो की बाइक खरीदने की प्लानिंग करने वाले ज्यादातर लोग इन दोनों मोटरसाइकल के बारे में जरूर विचार करते हैं। अगर आप भी स्प्लेंडर प्लस या पैशन प्रो खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी पर जरूर नजर डालें। यहां हम आपको बता रहे हैं कि हीरो की इन दोनों बाइक में क्या अंतर है।

सबसे पहले बात करते हैं दोनों बाइक्स में मिलने वाली पावर की। स्प्लेंडर प्लस में 97.2 cc का इंजन है, जो 8hp की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पैशन प्रो में 113 cc का इंजन है, जो 9hp की पावर और 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्प्लेंडर के मुकाबले पैशन का इंजन ज्यादा कपैसिटी का है, जिससे इसमें पावर भी ज्यादा मिलती है।

हीरो की ये दोनों बाइक Xसेंस और i3s टेक्नॉलजी से लैस हैं। स्प्लेंडर में ट्यूबलेस टायर, मेनटेनेंस फ्री बैटरी, लंबी सीट, सभी तरह की सड़कों पर कम्फर्ट के लिए 5-स्टेप अजस्टेबल रियर सस्पेंशन और इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। पैशन प्रो में ज्यादा रोशनी वाला हेडलैम्प, सिग्नेचर टेललैम्प, डिजी-एनालॉग कंसोल, ट्रिपल टोन ग्राफिक्स के साथ मस्क्युलर फ्यूल टैंक, सिटी ट्रैफिक में स्मूद राइडिंग के लिए Autosail, लॉन्गर फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल और मफलर कवर जैसे फीचर हैं।

स्प्लेंडर प्लस की लंबाई 2000 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1052 mm, वीलेबस 1236 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165 mm है। पैशन प्रो की लंबाई 2036mm, चौड़ाई 715mm (ड्रम वेरियंट) व 739mm (डिस्क वेरियंट), ऊंचाई 1113mm, वीलबेस 1270mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। स्प्लेंडर प्लस के मुकाबले पैशन प्रो साइज के लिहाज से हम मामले में बड़ी है। स्प्लेंडर प्लस की सीट हाइट 785 mm और पैशन प्रो की 799mm है, यानी कम हाइट के लोगों के लिए स्प्लेंडर प्लस ज्यादा कम्फर्टेबल रहेगी।

स्प्लेंडर प्लस की फ्यूल टैंक कपैसिटी 9.8-लीटर, जबकि पैशन प्रो का फ्यूल टैंक 10-लीटर का है। स्प्लेंडर प्लस के किक वेरियंट का वजन 110 किलोग्राम और सेल्फ वेरियंट का 112 किलोग्राम है। पैशन प्रो ड्रम ब्रेक वेरियंट का वजन 117 किलोग्राम और डिस्क वेरियंट का 118 किलोग्राम है।

हीरो की इन दोनों बाइक के फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। पैशन प्रो में फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन है, जबकि स्प्लेंडर प्लस में डिस्क वेरियंट का विकल्प नहीं है। दोनों बाइक 4 कलर ऑप्शन में आती हैं।


पढ़ें: ऑल्टो, सैंट्रो... देखें टॉप 5 सबसे सस्ती CNG कारें

हीरो पैशन प्रो दो वेरियंट (ड्रम और डिस्क) में आती है। ड्रम वेरियंट का दाम 65,740 रुपये और डिस्क वेरियंट का 67,940 रुपये है। स्प्लेंडर प्लस तीन वेरियंट में आती है। किक स्टार्ट वेरियंट की कीमत 60,350 रुपये, सेल्फ स्टार्ट वेरियंट की 62,650 रुपये और सेल्फ स्टार्ट i3s वेरियंट की कीमत 63,860 रुपये है। दोनों बाइक के ये दाम दिल्ली में एक्स शोरूम के हैं। पैशन प्रो, स्प्लेंडर प्लस से एक सेगमेंट ऊपर की बाइक है, जिसकी वजह से इसकी कीमत स्प्लेंडर प्लस से थोड़ी ज्यादा है।


पढ़ें: ऑल्टो से डिजायर तक, मारुति की कारों पर भारी छूट


होंडा का धांसू ऑफर, ₹999/लाख की EMI पर नई कार June 10, 2020 at 12:50AM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से प्रभावित कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां कई तरह की ला रही हैं। कार कंपनियों का कहना है कि इससे ग्राहकों को इस माहामारी के दौर में नई कार खरीदने में आसानी होगी। अब ने नई फाइनैंसिंग स्कीम्स पेश की हैं। इनमें कम ब्याज दर पर लोन, लंबे समय के लिए लोन और सस्ती ईएमआई जैसे ऑफर मिलेंगे। कार्स इंडिया ने कहा है कि वह ग्राहकों को नई फाइनैंसिंग स्कीम्स ऑफर करने के लिए कई फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन्स (वित्तीय संस्थानों) के साथ काम कर रही है। कंपनी दो वित्तीय संस्थानों, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के साथ पार्टनरशिप कर चुकी है, जिसके तहत नए फाइनैंसिंग ऑप्शन की घोषणा की गई है। होंडा और कोटक महिंद्रा बैंक की साझेदारी में होंडा सिटी के मौजूदा मॉडल के लिए फाइनैंसिंग स्कीम पेश की गई है। इसमें कम ब्याज दर और सस्ती ईएमआई स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इसके तहत 5 साल के लिए 6.99 पर्सेंट की कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा और शुरुआती तीन महीने की EMI प्रति लाख लोन पर 999 रुपये के हिसाब से होगी। HDFC की साझेदारी में क्या है स्कीम? होंडा ने एचडीएफसी बैंक के साथ पार्टनरशिप में अलग फाइनैंसिंग स्कीम पेश की है। इसके तहत ग्राहकों को होंडा की सभी कारों पर लोन टेन्योर (जितने समय के लिए लोन लिया गया है) के अंत में स्टेप-अप ईएमआई और बलून ईएमआई का यूनीक कॉम्बिनेशन मिलेगा। इस स्कीम के तहत 7 साल के लोन पर कार खरीद सकते हैं। लोन की अधिकांश अवधि के दौरान कम ईएमआई देनी होगी, जबकि बाकी बचे अमाउंट को आखिरी ईएमआई में देना होगा। इस स्कीम के लिए ब्याज दर 9.25 पर्सेंट होगी और बलून ईएमआई के साथ हर साल ईएमआई बढ़ेगी। ये कंपनियां भी ला चुकी हैं ऐसी फाइनैंसिंग स्कीम होंडा से पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, स्कोडा ऑटो, फोक्सवैगन, फिएट और मर्सेडीज बेंज जैसी कंपनियां भी इस तरह के फाइनैंसिंग ऑप्शन पेश कर चुकी हैं।

ऑल्टो से डिजायर तक, मारुति की कारों पर भारी छूट June 09, 2020 at 10:04PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki कारों की सेल्स को पटरी पर लाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही है। कंपनी न सिर्फ नए फाइनैंसिंग ऑप्शन ला रही है, बल्कि कारों पर भी डिस्काउंट दे रही है। मारुति सुजुकी की अरीना डीलरशिप से बेची जाने वाली ज्यादातर कारों पर जून में बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इनमें ऑल्टो से लेकर डिजायर तक शामिल हैं। इस महीने मारुति की इन कारों पर 55 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि जून में मारुति की किस कार पर कितने रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

मारुति अपनी इस सबसे सस्ती कार पर 38 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य फायदे शामिल हैं। ऑल्टो की कीमत 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपये के बीच है। यह कार सीएनजी वेरियंट में भी आती है।

मारुति की इस माइक्रो-एसयूवी पर 48 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। इसके अलावा अक्सेसरी और कॉर्पोरेट डिस्काउंट आदि के रूप में 8 हजार रुपये का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.70 लाख से 4.99 लाख रुपये के बीच है।

मारुति की इस पॉप्युलर टॉलबॉय हैचबैक पर इस महीने 33 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य फायदे शामिल हैं। वैगनआर के दाम 4.45 लाख से 5.94 लाख रुपये के बीच हैं। यह कार 1.0-लीटर और 1.2-लीटर के दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। वैगनआर सीएनजी वेरियंट में भी उपलब्ध है।

सिलेरियो पर इस महीने 48 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं। इसमें 25 हजार कैश डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य ऑफर शामिल हैं। सिलेरियो की कीमत 4.41 लाख से 5.58 लाख रुपये के बीच है।

मारुति अपनी इस वैन पर जून में 33 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। इस 33 हजार रुपये में 10 हजार कैश डिस्काउंट और 20 हजार ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य ऑफर शामिल हैं। मारुति ईको की कीमत 3.80 लाख से 6.84 लाख रुपये के बीच है।

स्विफ्ट पर इस महीने 50 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसमें 20 हजार कैश डिस्काउंट, 25 हजार ऐक्सचेंज बोनस और अन्य ऑफर शामिल हैं। स्विफ्ट की कीमत 5.19 लाख से 8.02 लाख रुपये के बीच है।

मारुति सुजुकी की इस पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट सिडैन के नए मॉडल पर 45 हजार, जबकि पुराने मॉडल पर 55 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। नए मॉडल, यानी डिजायर फेसलिफ्ट पर मिलने वाले 45 हजार तक के फायदे में 15 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 25 ऐक्सचेंज बोनस समेत अन्य ऑफर शामिल हैं। पुराने मॉडल पर कैश डिस्काउंट 15 के बजाय 25 हजार रुपये है। नई डिजायर 5.89 लाख से 8.80 लाख रुपये में आती है।


पढ़ें: ऑल्टो, सैंट्रो... देखें टॉप 5 सबसे सस्ती CNG कारें

मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रहे ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरियंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आपको जून में मारुति की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए। बता दें कि यहां दी गई कारों की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: नेक्सॉन, वेन्यू, वेंटो... देखें 8 पावरफुल 'सस्ती' कारें