Thursday, April 8, 2021

देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार पर इस महीने करें 45000 रुपये की बंपर बचत, जानें कैसे उठाएं फायदा April 08, 2021 at 08:46PM

अगर आप देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं, तो यह महीना आपके लिए बचत भरा हो सकता है। दरअसल, इस महीने Renault अपनी सबसे सस्ती MPV (मल्टी परपज व्हीकल) यानी Renault Triber पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक शामिल है। आज हम आपको इस गाड़ी पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको 2021 Triber के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...

इस महीने Renault अपनी सबसे सस्ती MPV (मल्टी परपज व्हीकल) यानी Renault Triber पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक शामिल है।


देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार पर इस महीने करें 45000 रुपये की बंपर बचत, जानें कैसे उठाएं फायदा

अगर आप देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं, तो यह महीना आपके लिए बचत भरा हो सकता है। दरअसल, इस महीने Renault अपनी सबसे सस्ती MPV (मल्टी परपज व्हीकल) यानी Renault Triber पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक शामिल है। आज हम आपको इस गाड़ी पर मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको 2021 Triber के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर...



Renault Triber: क्या है ऑफर?
Renault Triber: क्या है ऑफर?

इस अप्रैल अगर आप Renault Triber को खरीदते हैं, तो आपको कुल 45,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। दरअसल, इस महीने Renaultअपनी इस 7 सीटर कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा ग्राहकों को इस पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल बोनस मिलेगा।

यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह अलग-अलग राज्यों या डीलरशिप पर बदल सकता है।



Renault Triber: परफॉर्मेंस
Renault Triber: परफॉर्मेंस

Renault Triber में 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6250 आरपीएम पर 72 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।



Renault Triber: डायमेंशन और फ्यूल टैंक
Renault Triber: डायमेंशन और फ्यूल टैंक

Renault Triber का व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 182 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है।

इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।



Renault Triber: कीमत
Renault Triber: कीमत

इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.82 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Renault Triber
2021 Renault Triber

2021 Renault Triber में डुअल हॉर्न बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके RXE और RXL ट्रिम में डुअल हॉर्न के अलावा कोई भी नया फीचर नहीं दिया गया है। वहीं, RXT वेरिएंट के ORVMs में नए LED टर्न इंडीकेटर्स, नया स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स दिए गए हैं। जबकि, इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले RXZ ट्रिम में नई हाईट (ऊंचाई) वाली अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑप्शनल डुअल-टोन एक्सटीरियर के साथ मिस्ट्री ब्लैक रूफ और ORVMs दिए गए हैं। Renault ने अपनी 2021 Triber लाइअप में नया सीडर ब्राउन पेंट स्कीम शामिल किया है।बता दें कि नया डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन केवल 2021 Renault Triber के टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में मिलेगा। 2021 Triber RXZ वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 17,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।




​Citroen C5 Aircross, Jeep Compass और Hyundai Tucson में कौन है आपके बजट में सबसे किफायती कार, पढ़ें प्राइस कम्पेरिजन April 08, 2021 at 03:52AM

नई दिल्ली। SUV हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 31.90 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे Feel और Shine जैसे दो वेरिएंट्स में उतारा है। ग्राहकों को इसमें 7 कॉम्बीनेशन मिलेंगे। इनमें 4 बॉडी कलर और 3 बाई-टोन रूफ ऑप्शन शामिल हैं। लॉन्च के बाद Citroen C5 Aircross का भारतीय बाजार में 2021 और 2021 से सीधा और कड़ा मुकाबला है। ऐसे में आज हम आपको इन तीनों ही एसयूवी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Citroen C5 Aircross Vs Jeep Compass Vs Hyundai Tucson: शुरुआती कीमत
Citroen C5 AircrossFeel (सिंगल टोन) Jeep Compassलिमिटेड 4x4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल Hyundai TucsonGL (O) 2WD (व्हील ड्राइव)डीजल
29.90 लाख रुपये 26.29 लाख रुपये 24.60 लाख रुपये
Citroen C5 Aircross Vs Jeep Compass Vs Hyundai Tucson: मिड वेरिएंट की कीमत
Citroen C5 AircrossFeel (बाई टोन) Jeep Compass Hyundai TucsonGLS 2WD (व्हील ड्राइव) डीजल
30.40 लाख रुपये - 25.86 लाख रुपये
Citroen C5 Aircross Vs Jeep Compass Vs Hyundai Tucson: टॉप एंड वेरिएंट की कीमत
Citroen C5 AircrossShine (सिंगल और बाई-टोन) Jeep CompassModel S 4x4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल Hyundai TucsonGLS 4WD (व्हील ड्राइव) डीजल
31.90 लाख रुपये 28.29 लाख रुपये 27.33 लाख रुपये
यहां जानकारी के लिए बता दें कि Citroen ने अपनी C5 Aircross को केवल डीजल मॉडल में ही उतारा है। इसमें 2-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन दिया गया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन नहीं दिया गया है।

​2021 BMW 6 Series GT भारत में लॉन्च, 6.5 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार April 08, 2021 at 12:50AM

नई दिल्ली। 2021 भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 67.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 77.90 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट्स में उतारा है। इनमें 630i M Sport, 620d Luxury Line और 630d M Sport शामिल हैं। बता दें कि नई 6 Series Gran Tourer फेसलिफ्ट ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में एंट्री की थी। यह कार कूपे-स्टाइल डिजाइन में आती है। मौजूदा 5 सीरीज के मुकाबले यह ज्यादा लंबी है। इसके अलावा इसमें ज्यादा जगह और आरामदायक यात्रा का अहसास मिलता है। नई 6 Series Gran Turismo भारतीय बाजार में तीन इंजन में आती है। इनमें दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन शामिल है। इसमें ग्राहकों को 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह कार 5,000 आरपीएम पर 255 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,550 से 4,400 आरपीएम पर 400 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। रफ्तार के मामले में यह कार बेमिसाल है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 6.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। यह कार दो डिजाइन ट्रिम्स में आती है। इनमें Luxury Line और M Sport शामिल गैं। इसके फ्रंट में अपडेटेड किडनी ग्रिल, रीस्टाइल हेडलाइट्स और रिवाइज्ड बंपर्स दिए गए। इसके रियर सेक्शन में नई टेललाइट्स और पहले जैसा नॉच ब्लैक डिजाइन दिया गया है। इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें LED अडाप्टिव हेडलाइट बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि, ग्राहकों को इसमें लेजरलाइट हेडलैंप्स का भी विकल्प मिलता है। इसमें बड़ा दो-पार्ट का पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसमें नया 12.3-इंच का टचस्क्रीन के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है। दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें, तो इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंबीएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2021 Triumph Bonneville Street Twin भारत में लॉन्च, दमदार इंजन के साथ दिए गए हैं जबरदस्त फीचर्स April 07, 2021 at 09:37PM

नई दिल्ली। ने अपनी 2021 Triumph को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये रखी है। इसका नया मॉडल पहले के मुकाबले 50,000 रुपये महंगा हो गया है। कंपनी ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल के स्टाइलिंग में कुछ हल्के बदलाव किए हैं। इसमें नए साइड पैनल्स, अपडेटेड डिकेल्स, फॉइल टैंक बैज, ब्रश्ड एल्युमिनियम हेडलाइट ब्रेकेट, नए कास्ट व्हील्स के साथ मशीन्ड स्पोक डिटेलिंग और रीडिजाइन्ड फ्लैट सीट दिए गए हैं। 2021 Triumph Street Twin में स्टाइलिंग के अलावा और भी कई हल्के अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। यह बाइक पहले के मुकाबले और भी ज्यादा फ्यूल इफिशिएंट हो गई है। यानी ग्राहकों को इसमें पहले के मुकाबले और भी ज्यादा माइलेज मिलेगा। 2021 Triumph Bonneville Street Twin के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। पावर के लिए 900 सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 64 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,800 आरपीएम पर 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन वेट, मल्टी प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी चौड़ाई 780 मिलीमीटर और ऊंचाई 1110 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 765 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1450 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 216 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। 2021 Street Twin के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके फ्रंट में 17-इंच और रियर में 18 इंच के पहिए दिए गए हैं। नई Street Twin में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें LED रियर लाइट, ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।