आज हम आपके लिए चार ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं, जो पिछले 15 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इनमें Bajaj CT110X, Yamaha R15 V3.0 से लेकर Triumph Trident 660 और 2021 Triumph Bonneville Street Twin तक शामिल हैं।
नई दिल्ली।
आज हम आपके लिए चार ऐसी बाइक्स लेकर आए हैं, जो पिछले 15 दिनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इनमें Bajaj CT110X, Yamaha R15 V3.0 से लेकर Triumph Trident 660 और 2021 Triumph Bonneville Street Twin तक शामिल हैं। हालांकि, ये सभी चार मोटरसाइकिलें या तो नया वेरिएंट हैं या फिर अपडेटेड मॉडल। आज हम आपको इन सभी बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...
Bajaj CT110X
बजाज ऑटो (Bajaj Auto ) ने इस महीने अपने CT पोर्टफोलियो का नया टॉप एंड वेरिएंट CT110X भारत में लॉन्च किया। कंपनी ने इसे चार रंगों (कलर कॉम्बिनेशन) में उतारा है। इस बाइक को बोल्ड और मस्क्यूलर लुक दिया गया है। इसमें चौड़े क्रॉस सेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें राउंड हेडलाइट और ऑल ब्लैक वाइजर दिया गया है। इसमें कई बदलाव किए गए हैं। इसमें मोटा क्रेश गार्ड और मोल्डेड फुटहोल्ड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 7 किलोग्राम के वजन की क्षमता वाला रियर कैरियर दिया गया है। इसकी सीट में डुअल-टेक्सचर और डुअल स्टिच फिनिश दिया गया है।
Bajaj CT110 X में पहले जैसा ही 115 सीसी का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 8.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 55,494 रुपये रखी है।
Yamaha R15 V3 Metallic Red
यामाहा मोटर इंडिया ने इस महीने अपनी YZF-R15 V3.0 बाइक का नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च किया। यह स्पोर्ट्स बाइक अब नए मैटेलिक रेड कलर में उपलब्ध। यह बाइक अब कुल तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें रेसिंग ब्लू, थंडर ग्रे और डार्क नाइट शामिल हैं। नए कलर ऑप्शन के अलावा इसमें कोई भी मैकेनिकल या स्टाइल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पावर के लिए 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, फ्लूल इंजेक्टेड, 4-वाल्व वाला इंजन दिया गया है, जो 10,000 आरपीएम पर 18.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 8500 आरपीएम पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Yamaha R15 V3 Metallic Red की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 152,100 रुपये है।
No comments:
Post a Comment