Saturday, May 23, 2020

रेनॉ लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या है खास May 23, 2020 at 08:27PM

नई दिल्ली।फ्रांस की कार निर्माता Renault ने अपनी Kaptur एसयूवी का नया मॉडल लॉन्च कर दिया। 2020 Renault Kaptur फेसलिफ्ट को रशियन मार्केट में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,020,00 RUB (रशियन करेंसी) यानी करीब 10.79 लाख रुपये है। कैप्चर फेसलिफ्ट को भारत, ब्राजील और रूस जैसे उभरते मार्केट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। अपडेटेड कैप्चर के लुक में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ-साथ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। साथ ही इस क्रॉसओवर को मकैनिकली भी अपग्रेड किया गया है।

रेनॉ कैप्चर फेसलिफ्ट की डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं, जबकि ओवरऑल प्रोफाइल पहले जैसा ही है। इसके फ्रंट में अब ग्रिल पर क्रोम ऐक्सेंट्स मिलतें हैं, जो इसे बोल्ड और मॉडर्न अपील देते हैं। इसके अलावा अपडेटेड कैप्चर एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, 17-इंच के नए अलॉय वील्ज और टेललाइट्स में हल्के बदलाव के साथ आई है। नई कैप्चर में कई कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं।

रेनॉ ने कैप्चर फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी अपडेट किया है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि कैबिन की क्वॉलिटी और फिनिश पहले से बेहतर हो गई है। हालांकि, नई कैप्चर के कैबिन का ओवरऑल लेआउट पहले की तरह ही है। अपडेटेड मॉडल में 8-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 3-स्पोक स्टीयरिंग वील और ग्लॉस ब्लैक सेंट्रल पैनल दिया गया है।

रेनॉ कैप्चर को फ्रेश लुक और अपडेटेड इंटीरियर देने के साथ इसमें नए फीचर भी दिए गए हैं। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट फंक्शन, हीटेड स्टीयरिंग वील और रियर सीट्स, बोस ऑडियो सिस्टम और 8-कलर्स के साथ अजस्टेबल मूड लाइटिंग जैसे फीचर शामिल किए हैं। इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ पहले की तरह ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले मिलता है। कैप्चर के टॉप वेरियंट्स में 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग फंक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं।

रेनॉ कैप्चर का पुराना मॉडल M0 प्लेटफॉर्म पर आधारित था, जबकि फेसलिफ्ट मॉडल 'नेक्स्ट-जेनरेशन मॉड्यूलर SUV प्लेटफॉर्म या M0+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। रूस में लॉन्च की गई नई रेनॉ कैप्चर में पहले की तरह 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 114 bhp की पावर और 156 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इस क्रॉसओवर में नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

रेनॉ कैप्चर के दुनिया भर में दो वर्जन हैं। एक वर्जन यूरोप में बेचा जाता है, जो Clio प्लैटफॉर्म पर आधारित है। दूसरा वर्जन भारत, रूस और ब्राजील जैसे उभरते बाजारों के लिए है, जो अधिक किफायती M0 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। रूस में 'Captur' को 'Kaptur' नाम से बेचा जाता है, क्योंकि सिरिलिक अल्फाबेट में 'C' को 'S' के रूप में उच्चारित किया जाता है। रेनॉ भारत में भी हल्के कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कैप्चर का अपडेटेड मॉडल लाने की तैयारी में है। ये बदलाव रूस में लॉन्च किए गए मॉडल से मिलते-जुलते होने की उम्मीद है। हालांकि, कैप्चर का इंडियन मॉडल M0 प्लैटफॉर्म पर ही आधारित होगा। भारतीय बाजार में यह क्रॉसओवर बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।

(फोटो: रेनॉ कैप्चर का मौजूदा इंडियन मॉडल)

पढ़ें: मारुति का ऑफर: अभी खरीदें कार, बाद में दें EMI


Maruti, Hyundai, M&M, Volkswagen, Toyota roll out EMI holidays May 22, 2020 at 12:30PM

लॉकडाउन का असर, धांसू SUV पर ₹60,000 तक डिस्काउंट May 23, 2020 at 01:43AM

नई दिल्ली फोर्ड (Ford) ने लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद देश भर में सेल्स ऐंड सर्विस ऑपरेशंस शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने साल की शुरुआत में अपने BS6 मॉडल्स लॉन्च किए थे पर इन मॉडल्स की सेल रफ्तार पकड़ती उससे पहले ही लॉकडाउन की घोषणा हो गई। लॉकडाउन का कंपनियों की सेल पर बुरा असर पड़ा है। लॉकडाउन पीरियड में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियां अपने पॉप्युलर मॉडल्स की सेल बूस्ट करने में लगी हुई हैं। ऐसे में ग्राहकों के पास पॉप्युलर कारें डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका है।

फोर्ड अपनी फुल साइज SUV कार Ford Endeavour पर 60 हजार रुपये तक का बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही है। 30 अप्रैल से इस कार कीमत में 70,000 रुपये तक का इजाफा किया जाना था लेकिन लॉकडाउन के चलते कंपनी ऐसा कर नहीं सकी। BS6 Ford Endeavour की कीमत 29.55 लाख से 33.25 लाख रुपये के बीच है।

अपडेटेड एंडेवर में नया BS6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर इकोब्लू डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170ps का पावर और 420Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि अब एंडेवर देश में उपलब्ध एक मात्र ऐसी कार है, जिसमें 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

कंपनी का दावा है कि नए इंजन के साथ आई बीएस6 एंडेवर में बीएस4 मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलेगा। बीएस6 एंडेवर के 4X2 वर्जन में 13.90 किलोमीटर प्रति लीटर और 4X4 वर्जन में 12.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।


Will discount on cars, RBI booster rush the automobile sales May 23, 2020 at 01:44AM

The drive-in movie stages a comeback in US in coronavirus era May 23, 2020 at 12:25AM

सबसे धांसू माइलेज वाली भारत की टॉप 10 SUV, पूरी लिस्ट May 22, 2020 at 11:50PM

नई दिल्ली भारत जैसे बाजार में किसी कार की सेल के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर कार की कीमत होती है लेकिन अगर कीमत के बाद भारतीय ग्राहक किसी चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं तो वो है कार की माइलेज। भारत में अब हर सेगमेंट में कई शानदार कारें उपलब्ध हैं। बीते कुछ समय में SUV कारों की पॉप्युलैरिटी भी भारत में बढ़ी है। इसीलिए यहां आज हम आपको बताएंगे भारत मिलने वाली सबसे ज्यादा माइलेज वाली SUV कारों के बारे में।

यह कार साल 2017 में लॉन्च की गई थी। इस कार का पेट्रोल इंजन मॉडल 16.5kmpl और डीजल इंजन 23.7kmpl का माइलेज देता है।

इस पॉप्युलर सब 4 मीटर SUV का डीजल इंजन मॉडल 23.4kmpl का माइलेज देता है। वहीं पेट्रोल इंजन 17.52kmpl का मायलेज देता है। वहीं टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमेटिक क्रमश: 18.2kmpl और 18.15kmpl का माइलेज देती है।

यह टाटा की सबसे सफल कारों में से एक है। कार के पेट्रोल मॉडल 17kmpl और डीजल मॉडल 21.5kmpl का माइलेज देता है।

फोर्ड की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरियंट 15.9kmpl का माइलेज देती है। वहीं डीजल वेरियंट 21.7kmpl का माइलेज देती है।

महिंद्रा की यह धांसू कार भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरियंट 17kmpl और डीजल वर्जन 20kmpl का माइलेज देता है।

इस कार का पेट्रोल मॉडल 16.9kmpl और डीजल मॉडल 21.4kmpl का बढ़िया माइलेज ऑफर करती है। यह मौजूदा समय की सबसे पॉप्युलर SUV कारों में से एक है।

मारुति की यह पॉप्युलर SUV पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट में खरीदी जा सकती है। पेट्रोल वेरियंट 17.03kmpl और डीजल इंजन वाला मॉडल 18.76kmpl का माइलेज देता है।

इस कार का पेट्रोल मॉडल 16.8kmpl और डीजल मॉडल 20.8kmpl का माइलेज देता है। किआ की यह भारत में पहली कार है।

यह कार पेट्रोल ऑप्शन में उपलब्ध नहीं है। डीजल इंजन के साथ आने वाली यह कार 17kmpl माइलेज देती है। यह कार सिर्फ 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है।

10. जीप कंपस

इस कार का पेट्रोल वर्जन 14.1kmpl का माइलेज देता है। वही डीजल (मैन्युअल ट्रांसमिशन) 16.94kmpl और डीजल ऑटोमैटिक 16.3kmpl का माइलेज देता है।


Tesla seeks China nod to build Model 3 vehicles with LFP batteries May 23, 2020 at 12:13AM

Royal Enfield opens dealerships 'on the move' in Thailand May 22, 2020 at 11:09PM

इस देश में बंद हो रही 'मेड इन इंडिया' बलेनो, जानें वजह May 22, 2020 at 09:22PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी बलेनो कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस प्रीमियम हैचबैक का नाम साल 2006 में बंद हो चुकी बलेनो सिडैन के नाम पर रखा गया है। मेड इन इंडिया मारुति बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल भी एक बार पेश किया जा चुका है। बलेनो हैचबैक मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के सबसे पॉप्युलर एक्सपोर्ट प्रॉडक्ट में से भी एक है। दुनिया भर के कई देशों में भारत से यह कार एक्सपोर्ट की जाती है। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि जापान में यह कार बंद होने जा रही है। जापान के स्टैंडर्ड के मुताबिक यह एक बेसिक कार है। बीते काफी समय से जापान में इसका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक जून 2020 तक यह कार जापान में बंद हो जाएगी। जापान में भारत से इंपोर्ट होने वाला यह इकलौता मॉडल है। जापान में इस कार को साल 2016 में लॉन्च किया गया था। वहां कार का प्री-फेसलिफ्ट मॉडल सेल किया जाता है। जापान में यह कार K12C 1.2 लीटर ड्यूलजेट NA पेट्रोल 4 सिलिंडर इंजन के साथ आती है जो 90bhp पावर और 118Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

इस कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस-ईबीडी जैसी सेफ्टी फीचर्स बेस वैरियंट से ही स्टैंडर्ड दिए गए हैं। डीआरएल के साथ प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स मिलेंगे। यूवी कट ग्लासेस का भी ऑप्शन है जिसके बारे में दावा है कि ये 85 पर्सेंट तक यूवी रेज को केबिन में आने से रोक सकते हैं। मल्टी इंफर्मेशन डिस्प्ले भी यहां काफी यूनीक है और इससे कई फीचर्स को कस्टमाइज किया जा सकता है। इसके अलावा टिल्ट ऐंड टेलिस्कोपिक स्टियरिंग, पुश बटन स्टार्ट, रिवर्स कैमरा, ऑटो डिमिंग IRVM जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।

बलेनो इंडिया में पेश की गई पहली कार थी जिसमें ऐपल कार प्ले फीचर दिया गया था। आई फोन रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन ऑपशन है। अच्छी साउंड क्वॉलिटी वाले 7 इंच टच स्क्रीन स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इसे इंटिग्रेट किया गया है। एक बार इसके साथ आप तालमेल बैठा लें तो एपल के सिरी वॉइस कंट्रोल को जमकर फायदा उठा सकते हैं। कॉलिंग और म्यूजिक कंट्रोल के अलावा टेक्स मेसेज का भी बोलकर रिप्लाई दिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्ट प्ले सिस्टम से दूसरे स्मार्टफोन तो कनेक्ट हो ही सकते हैं।


2020 New York auto show called off, venue used as hospital May 22, 2020 at 10:29PM