नई दिल्ली। Latest Cars in India 2022: आज हम आपको उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं हैं। इन गाड़ियों में नई मारुति सुजुकी बलेनो, किया कारेंस और नई मारुति सुजुकी बलेनो शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इस होली इनमें से कौन सी कार आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी ने अपनी नई वैगनआर के पेट्रोल मॉडल में 16 फीसदी तक माइलेज को बढ़ाया है। इसके सीएनजी मॉडल में अब ग्राहकों को नया H3 Tour वैरिएंट मिलेगा। इसमें डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन्स के साथ टॉप एंड वैरिएंट में अलॉय व्हील्स मिलेगा। इसके ZXi+ वैरिएंट में डुअल-टोन एक्सटीरियर डिजाइन मिलेगा। इसमें अब दो नए कलर ऑप्शन मिलेंगे। यह दो इंजन के साथ आती है। इनमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर और 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन शामिल हैं। नई वैगनआर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.40 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.98 लाख रुपये तक जाती है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में आती है। इसमें तीन इंजन का विकल्प मिलता है। कंपनी ने इसे 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही विकल्पों के साथ उतारा है। इसमें 6MT, 6AT और 7DCT का विकल्प मिलता है। इसका मारुति सुजुकी अर्टिगा और ह्यूंदै अल्कजार जैसी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। भारतीय बाजार में किया कारेंस की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 16.19 लाख रुपये तक जाती है। इसे नए डिजाइन लैंग्वेज Crafted Futurism पर तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 20 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए इसमें डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। भारतीय बाजार में इसका टाटा अल्ट्रॉज और ह्ययूंदै आई20 जैसी कारों से कड़ा और सीधा मुकाबला है। मारुति सुजुकी की इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये है, जो 9.49 लाख रुपये तक जाती है। नोट- इन तीनों ही कारों पर हमने फुल कवरेज की है। यहां पर केवल कीमत और बेसिक फीचर्स बताए गए हैं।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, February 26, 2022
क्रेटा और सेल्टॉस को टक्कर देने आ रही है नई एसयूवी सुजुकी विटारा, देखें लुक और फीचर्स February 26, 2022 at 03:44AM
नई दिल्ली।Maruti Suzuki Vitara SUV India Launch: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही मिडसाइज एसयूवी की भी खूब डिमांड है और इस सेगमेंट में ह्यूंदै मोटर्स, किआ मोटर्स, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनी को चुनौती देने के लिए मारुति सुजुकी भी नई एसयूवी सुजुकी विटारा लॉन्च करने की तैयारी में है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के बाद कंपनी सुजुकी विटारा ला सकती है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह प्रीमियम एसयूवी एस-क्रॉस को रिप्लेस करेगी। बीते दिनों इस एसयूवी को हरियाणा के मनेसर स्थित मारुति के प्लांट के पास देखा गया है। ये भी पढ़ें- इन कारों से होगा मुकाबलाभारत के लिए खासतौर पर बनाई जा रही सी सेगमेंट की इस एसयूवी को मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स संयुक्त रूप से डिवेलप कर रहे हैं। टोयोटा ग्लांजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर के बाद इस एसयूवी को आने वाले समय में मार्केट में पेश किया जा सकता है। यह अपने सेगमेंट में टाटा हैरियर और स्कोडा कुशाक के साथ ही फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी एसयूवी को भी चुनौती देती नजर आएगी। दरअसल, मारुति सुजुकी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई है, ऐसे में कंपनी पुरजोर कोशिश में लगी है कि इस सेगमेंट में कोई ऐसी कार हो, जो बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके। ये भी पढ़ें- संभावित लुक, फीचर्स और पावरफिलहाल आपको सुजुकी विटारा एसयूवी के संभावित लुक और फीचर्स बताएं तो इसमें विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर की झलक दिख सकती है। यह कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा से ज्यादा बड़ी और आकर्षक होगी। इसमें 1.5 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग सुजुकी विटारा में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही अडवांस सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। मारुति सुजुकी इस एसयूवी को 10 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज के साथ इंडियन मार्केट में उतार सकती है। ये भी पढ़ें-
हीरो स्प्लेंडर से मुकाबले को नई मोटरसाइकल लाएगी होंडा, कम दाम में ज्यादा माइलेज पर रहेगा जोर February 26, 2022 at 01:24AM
नई दिल्ली।Honda New Bike To Rival Hero Splendor: भारत में लाखों लोग कम्यूटर बाइक्स को अपनी सवारी का प्रमुख जरिया बनाते हैं और हर महीने हजारों कम्यूटर मोटरसाइकल बिकती है। कम दाम में ज्यादा माइलेज वाली कम्यूटर बाइक सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की बादशाहत को चुनौती देने के लिए होंडा टू-व्हीलर्स जल्द ही एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। होंडा की अपकमिंग बाइक 100 या 110 सीसी की होगी और यह माइलेज के मामले में हीरो स्प्लेंडर से बेहतर हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा अपनी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल सीबी शाइन 125 का 110सीसी मॉडल भी पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट टेक्नॉलजी से होगी लैस हाल ही में होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया (HMSI) के प्रेजिडेंट Atsushi Ogata ने मीडिया से बातचीत में बताया कि किफायती बाइक सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जल्द ही कंपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है, जिसका मुकाबला अन्य कंपनियों की कम्यूटर बाइक्स से होगी। होंडा की अपकमिंग बाइक में ज्यादा माइलेज के साथ ही लेटेस्ट टेक्नॉलजी और फीचर्स पर जोर दिया जाएगा। फिलहाल होंडा की Honda CD110 Dream जैसी बाइक है, जो कि हीरो स्प्लेंडर के आसपास टिकती है, लेकिन बिक्री के मामले में यह हीरो स्प्लेंडर से काफी पीछे है। ऐसे में कंपनी ऐसी बाइक लाने की कोशिश में है, जो कम दाम में अच्छे लुक-फीचर्स और माइलेज का दावा करती हो। ये भी पढ़ें- होंडा और हीरो की टक्करआपको बता दें कि भारत में Hero Splendor Plus की कीमत 65,237 रुपये से लेकर 69,740 रुपये तक है। 4 वेरिएंट्स और 9 कलर ऑप्शन में पेश इस बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा है। यह बाइक माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। इस बाइक से मुकाबले को होंडा ने Honda CD 110 Dream बाइक लॉन्च की, जिसकी कीमत 66,016 रुपये से लेकर 68,470 रुपये तक है। इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा है और इसकी माइलेज 65 kmpl तक की है। हालांकि, होंडा सीडी 110 ड्रीम को वो सफलता हासिल नहीं हुई, जिसकी उम्मीद थी। ऐसे में अब होंडा एक कई बाइक लॉन्च करेगी, जो स्प्लेंडर के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती दिखेगी। ये भी पढ़ें-
Kia carens के सबसे सस्ते वेरियंट पर ₹1.02 लाख डाउनपेमेंट, जानें कितना ब्याज और मासिक किश्त February 26, 2022 at 01:12AM
नई दिल्ली किआ मोटर्स (Kia Motors) ने हाल ही में अपनी 6/7 सीटर कार किआ कैरेंस को भारतीय बाजार में उतारा था। इस कार को भारत में खूब प्यार मिल रहा है। बायर्स ने इसे हाथों हाथ लेते हुए 19,000 से ज्यादा ऑर्डर प्लेस कर दिए हैं। भारतीय बाजार में इस कार के शुरुआती वेरियंट्स की टक्कर सीधे मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) से होती है। अगर आप यह कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम इसके सबसे सस्ते वेरियंट की डाउनपेमेंट से लेकर मासिक किश्त और ब्याज की पूरी जानकारी देंगे। प्रीमियम (पेट्रोल) के लिए डाउनपेमेंट इस वेरियंट की कीमत 8.99 लाख रुपये है। इसके लिए आपको 1.02 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी। आपको टोटल लोन अमाउंट 9,13,684 रुपये होगा। ब्याज समेत कुल 11,59,30 रुपये आपको चुकाने होंगे। ब्याज और किश्त इस वेरियंट को किश्त पर खरीदने के लिए आपको 9.8 पर्सेंट की दर से ब्याज देना होगा। अगर आप 60 महीने यानी 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 19,323 रुपये हर महीने किश्त के रूप में 60 महीनों तक देने होंगे। बंपर वेटिंग पीरियड इस कार की डिमांड का आलम यह है कि इसके कुछ वेरियंट्स के लिए वेटिंग पीरियड 48-49 हफ्ते तक पहुंच गया है। इस कार के K1.4 6MT Prestige वेरियंट के लिए वेटिंग पीरियड सबसे कम है जो कि 15-16 हफ्ते है। सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड G1.5 6MT Prestige वेरियंट के लिए है जो 48-49 हफ्ते है यानी इसे खरीदने के लिए आपको एक साल से भी अधिक वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है। भारत में किआ कारेन्स को इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेसियर वाइट पर्ल, क्लियर वाइट, ग्रैविटी ग्रे और औरोरा ब्लैत पर्ल जैसे 8 कलर ऑप्शन में पेश किया है।
खुशखबरी! होली से ठीक पहले मारुति ने धड़ाधड़ लॉन्च कर दी 2 नई कारें, शुरुआती कीमत ₹5 से ₹7 लाख February 26, 2022 at 12:35AM
नई दिल्ली। Maruti Suzuki Latest Cars: होली से ठीक पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने बैक-टू-बैक अपनी दो नई कारों को लॉन्च कर दिया है। इनमें 2022 और 2022 फेसलिफ्ट शामिल हैं। नई वैगनआर की बिक्री मारुति की एरीना डीलरशिप के जरिए की जा रही है। वहीं, नई बलेनो को ग्राहक मारुति की नेक्सा डीलरशिप के जरिए खरीद सकेंगे। इन गाड़ियों में ग्राहकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आज हम आपको मारुति की इन दोनों नई कारों के परफॉर्मेंस और इनमें किए गए बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों और माइलेज डीटेल्स के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... नई वैगनआर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.40 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.98 लाख रुपये तक जाती है। नई वैगनआर के सीएनजी गाड़ी में अब ग्राहकों को नया H3 Tour वैरिएंट मिलेगा। इसमें डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन्स के साथ टॉप एंड वैरिएंट में अलॉय व्हील्स मिलेगा। वैगनआर के ZXi+ वैरिएंट में डुअल-टोन एक्सटीरियर डिजाइन मिलेगा। ग्राहक इसे दो नए कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें 'गैलेंट रेड के साथ ब्लैक रूफ' और 'मैग्मा ग्रे के साथ ब्लैक रूफ' शामिल हैं। इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यानी इनमें पहले जैसे ही 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर और 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसके पेट्रोल मॉडल में 16 फीसदी तक माइलेज को बढ़ाया गया है। यही कारण है कि अब इसमें 25.19 kmpl तक का माइलेज मिलता है। वहीं, S-CNG वैरिएंट में 5 फीसदी माइलेज बढ़ाया गया है, जो अब 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम हो गया है। नई वैगनआर से पहले मारुति सुजुकी ने इस महीने अपनी नई बलेनो को लॉन्च किया। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये है, जो 9.49 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे नए डिजाइन लैंग्वेज Crafted Futurism पर तैयार किया है। सेफ्टी के लिए इसमें 20 से भी ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इसके इंजन में बदलाव नहीं किया गया है। यही कारण है कि इसमें डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ग्राहकों को ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। नई मारुति सुजुकी की बलेनो के मैनुअल ट्रांसमिशन में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 22.94 kmpl का माइलेज मिलता है।
Nexon EV से टक्कर को MG मोटर्स ला रही नई इलेक्ट्रिक कार, बजट दाम में ज्यादा रेंज की उम्मीद February 26, 2022 at 12:17AM
नई दिल्ली।MG Motor : देश-दुनिया के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों हंगामा मचा है और इस सेक्टर का भी जैसे इलेक्ट्रिफिकेशन हो रहा है। कहने का अर्थ यह है कि पूरी दुनिया में अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर दिया जा रहा है और सेनापति की भूमिका में कार बनाने वाली कंपनियां हैं। इसी कोशिश में एमजी मोटर भी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लाने की कोशिश में लगी है। भारत में अगले कुछ दिनों में एमजी मोटर अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी को अपडेट करके उतारने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने अब एक और इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है, जिसे आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- बजट इलेक्ट्रिक कार!एमजी मोटर की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का टीजर देखते ही कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है कि नई एमजी इलेक्ट्रिक कार को भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी के प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है, क्योंकि भारत जैसे देश में अगर किसी कंपनी का इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अच्छा करना है तो उसे 15 लाख रुपये से कम की प्राइस रेंज में अच्छी बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्र्रिक कार लॉन्च करनी होगी। एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में कार के लुक और फीचर्स के बारे में कुछ खास पता नहीं चल रहा है, लेकिन ऑरेंज कलर की यह कार देखने में काफी आकर्षक प्रतीत होती है। ज्यादातर संभावना है कि भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी के ग्राहकों को टारगेट करने की कोशिश में एमजी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाएगी। ये भी पढ़ें- लुक-फीचर्स और पावरट्रेनएमजी मोटर की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के संभावित लुक, फीचर्स और पावरट्रेन की बात करें तो इसमें टीजर के मुताबिक इसमें 17 इंच की डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील, बड़ी व्हील आर्केज, दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ ओआरवीएम और ब्लैक ग्लास रूफ के साथ ही वाई शेप एलईडी टेललैंप देखने को मिल सकते हैं। एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में 61.1 kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो कि 154 bhp की पावर और 260 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की बैटरी रेंज 400km तक की हो सकती है। आने वाले समय में एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार से जुड़ीं और भी जानकारियां आने वाली हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)