Friday, June 26, 2020
थोड़ा इंतजार ! आ रही 7 सीटर ह्यूंदै क्रेटा, जानें कब होगी लॉन्च June 26, 2020 at 04:25AM
44 हजार रुपये में आया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर June 26, 2020 at 12:21AM
ह्यूंदै वेन्यू ने मचाया धमाल, बिकीं 1 लाख से ज्यादा कारें June 25, 2020 at 09:41PM
ह्यूंदै की यह कार मारुति की पॉप्युलर कार विटारा ब्रेजा को कई बार मंथली सेल्स चार्ट में पीछे छोड़ चुकी है। लॉन्च के 6 महीने में वेन्यू की 51,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गई थीं। अब इस कार की सेल 1 लाख यूनिट पर कर चुकी है। भारत मे इस कार की 97,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं वहीं 7,000 से ज्यादा यूनिट्स कंपनी ने एक्सपोर्ट की हैं।
वेन्यू की डिजाइन काफी बोल्ड है। साइड से यह क्रेटा जैसी दिखती है, लेकिन फ्रंट और रियर साइड से यह बिल्कुल अलग है। एसयूवी में केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं। साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स इसके लुक को स्पोर्टी बनाते हैं। एसयूवी में प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड और फैब्रिक व लेदर फिनिश सीट्स दी गई हैं, जो कैबिन को प्रीमियम फील देते हैं।
Hyundai Venue चार वेरियंट- E, S, SX, SX(O) में उपलब्ध है। यह ह्यूंदै की भारत में पहली गाड़ी है, जो कंपनी की ब्लूलिंक टेक्नॉलजी से लैस है। ह्यूंदै ने इसे भारत की पहली कनेक्टेड एसयूवी के नाम से पेश किया है।