नई दिल्ली।Best 125cc Bikes In India Raider Pulsar Splendor: भारत में कम्यूटर यानी ऑफिस या अन्य काम से हर दिन 50-100 किलोमीटर ट्रैवल कराने वाली बाइक्स की सबसे ज्यादा डिमांड है और इस सेगमेंट में 100cc से लेकर 125cc की बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं। इस हफ्ते टीवीएस मोटर कंपनी ने लंबे समय बाद 125 सीसी सेगमेंट में TVS raider 125 लॉन्च की, जिसके बाद से इस सेगमेंट के बाकी बाइक्स की काफी चर्चा हो रही है। आज हम आपको 125 सीसी सेगमेंट की टॉप 5 बेस्ट बाइक्स की कीमत और खासियत के बारे में बताएंगे। ये भी पढ़ें- भारत में 125cc सेगमेंट की बाइक्स में हालिया लॉन्च TVS Raider 125 के साथ ही Bajaj Pulsar 125, Honda Shine 125 और Hero Super Splendor और KTM RC 125 जैसी बाइक्स प्रमुख हैं। इनमें कुछ अच्छी माइलेज देती हैं तो कुछ अपने शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। आप भी अगर 125 सीसी की बाइक्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरा आगे पढ़ लें, जिससे आपको बाइक खरीदते समय अपनी पसंद चुनने में आसानी होगी। ये भी पढ़ें- TVS Raider 125 Price Featuresनेकेड स्ट्रीट डिजाइन वाली टीवीएस रेडर 125 को भारत में 77,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। इस बाइक के ड्रम और डिस्क वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं। Striking Red, Blazing Blue, Wicked Black और Fiery Yellow जैसे कलर ऑप्शन में पेश इस बाइक में LCD डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉयस असिस्ट फीचर से लैस 5 इंच का टीएफटी क्लस्टर, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और सेगमेंट फर्स्ट अंडर सीट स्टोरेज समेत कई खास खूबियां दी गई हैं। इसमें LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, LED DRL, LED टर्न इंडिकेटर के साथ ही IntelliGo नाम से स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 99 kmph की है। ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar 125 Price FeaturesBajaj Pulsar 125 की भारत में अच्छी खासी बिक्री होती है और इसकी कीमत 93,890 रुपये (ऑन रोड) है। इस बाइक के भी ड्रम और डिस्क वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमतें अलग-अलग हैं। बजाज पल्सर 125 में 124.4cc का BS6 इंजन लगा है, जो कि 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 50 kmpl है। बजाज पल्सर अपने शानदार लुक और अच्छी स्पीड के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस है। ये भी पढ़ें- Honda Shine 125 Price Featuresहोंडा की बाइक Honda Shine 125 भारत की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है, जिसके Shine Drum वेरिएंट की कीमत 84,481 रुपये (ऑन रोड) और Shine Disc वेरिएंट की कीमत 89,715 रुपये है। 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश इस बाइक में 124cc का BS6 इंजन लगा है, जो कि 10.59 bhp की पावर और 11 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, होंडा शाइन की टॉप स्पीड 55 kmpl की है। होंडा शाइन अच्छे लुक के साथ ही शानदार माइलेज का कॉम्बो है। ये भी पढ़ें- Hero Super Splendor Price Features125cc सेगमेंट की बाइक में हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स का भी जलवा है। कंपनी की कई बाइक्स हैं, जिनमें Hero Super Splendor अच्छा ऑप्शन है। कीमत की बात करें Hero Super Splendor Self Drum Alloy वेरिएंट की कीमत 85,054 रुपये (ऑन रोड) और Hero Super Splendor Self Disc Alloy वेरिएंट की कीमत 88,670 रुपये है। हीरो सुपर स्प्लेंडर की माइलेज 57 kmpl तक की है। इसमें 124.7cc का BS6 इंजन लगा है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.6 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- KTM RC 125 Price Featuresपॉपुलर बाइक कंपनी KTM ने 125 सीसी सेगमेंट में भी शानदार बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम KTM RC 125 है। स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस इस बाइक की कीमत 2,04,902 रुपये (ऑन-रोड) है। केटीएम आरसी 125 में 125cc का BS6 इंजन लगा है, जो कि 14.5 bhp की पावर और 12 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है और इसकी दोनों व्हील्ज में डिस्क ब्रेक लगे हैं। इसमें एबीएस फीचर भी है। इसकी माइलेज 40 kmpl की है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, September 18, 2021
Maruti Dzire कार और Hero Splendor बाइक की Electric Kit की प्राइस-बैटरी रेंज देखें September 18, 2021 at 06:21PM
नई दिल्ली।Maruti Dzire And Hero Splendor Electric Kit Price: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छूने से लोग अब कार और बाइक खरीदने से पहले सोचने लगे हैं कि क्या फॉसिल फ्यूल पर चलने वाली कार या टू-व्हीलर लेना अच्छा होगा या हमें इलेक्ट्रिक कार या बाइक खरीद लेनी चाहिए। हालांकि, भारत में फिलहाल लोगों के पास इलेक्ट्रिक कार या बाइक के सस्ते ऑप्शंस कम हैं। लेकिन इन दिनों EV conversion kit भी बनने लगी हैं और इसी कोशिश में बेस्ट सेलिंग सिडैन कार Maruti Suzuki Dzire के साथ ही बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor Plus के लिए भी इलेक्ट्रिक किट मार्केट में आ गई है। देखें इन इलेक्ट्रिक किट की कीमत, खासियत, बैटरी रेंज और टॉप स्पीड समेत सारी जानकारी। ये भी पढ़ें- Hero Splendor Electric Kit Price Featuresबीते दिनों महाराष्ट्र के ठाणे स्थित EV स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने Hero Splendor Plus के लिए ईवी कनवर्जन किट लॉन्च की, जिसकी कीमत 35,000 रुपये है। लेकिन इसे बैटरी और जीएसटी के सााथ खरीदने पर कीमत करीब एक लाख रुपये हो जाती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस के इस इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिल गई है। इस इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी दी जा रही है। स्प्लेंडर की इलेक्ट्रिक किट की बैटरी रेंज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक चला सकते हैं। वहीं इसकी टॉप स्पीड भी अच्छी है और इसे घर पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Dzire Electric Kit Price Featuresइलेक्ट्रिक कारों की अच्छी डिमांड के बीच बीते दिनों पुणे बेस्ड कंपनी Northway Motorsport ने Maruti Suzuki Dzire सिडैन कार के लिए EV conversion kit लॉन्च की, जिनके Drive EZ और Travel EZ वेरिएंट्स की कीमत 5-6 लाख रुपये के बीच है। कंपनी का दावा है कि डिजायर के लिए पेश इन दोनों इलेक्ट्रिक किट की मदद से सिंगल चार्ज में 120 km से लेकर 250 km तक जा सकते हैं। Maruti Dzire Drive EZ को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है, वहीं Dzire Travel EZ को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। डिजायर के इन दोनों इलेक्ट्रिक किट वेरिएंट्स को आप कमर्शल यूज में 80 kmph और प्राइवेट यूज में 140 kmph तक की टॉप स्पीड से चला सकते हैं। ये भी पढ़ें-
लूट लीजिए मौका! Tata मोटर्स की इन बेस्ट सेलिंग कारों पर 40 हजार तक की छूट, देखें डिटेल्स September 18, 2021 at 01:47AM
नई दिल्ली।Discount On Tata Harrier Tiago Tigor Nexon: जहां बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कई बेस्ट सेलिंग कारों की कीमतें बढ़ा रही हैं, वहीं देसी कंपनी Tata Motors ने अपनी कई पॉपुलर हैचबैक, सिडैन और एसयूवी सेंगमेंट की कारों पर सितंबर महीने में भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। जी हां, आप अगर इस महीने Tata Harrier, Tata Tigor, Tata Tiago और Tata Nexon (Diesel) जैसी धांसू कारें खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको टाटा मोटर्स इनपर 40 हजार रुपये तक की छूट दे सकती है। जल्दी करें, क्योंकि यह ऑफर 30 सितंबर तक की है। ये भी पढ़ें- किन कारों पर मिल रहा कितना डिस्काउंट टाटा मोटर्स ने Tata Tiago NRG, Tata Altroz, Tata Safari और Tata Nexon EV पर किसी तरह के डिस्काउंट की बात नहीं की है। लेकिन कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी Tata Harrier पर सितंबर में 40,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, Tata Harrier Dark Edition पर 20,000 रुपये तक की छूट की ही खबर है। Tata Tiago और Tata Tigor जैसी पॉपुलर हैचबैक और सिडैन पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। Tata Nexon की डीजल लाइनअप पर 15,000 रुपये की छूट दी जा रही है। डिस्काउंट का लाभ कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में मिल रहा है। ये भी पढ़ें- जरा इन कारों की कीमत देख लेंआपको बता दें कि भारत में फिलहाल Tata Tiago हैचबैक की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 7.05 लाख रुपये तक है। वहीं, Tata Tigor सिडैन की कीमत 5.65 लाख रुपये से लेकर 7.82 लाख रुपये तक है। टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी Tata Nexon के डीजल लाइनअप की कीमत 8.59 लाख रुपये से लेकर 13.04 लाख रुपये तक है। टाटा मोटर्स की प्रीमियम एसयूवी Tata Harrier की कीमत 14.40 लाख रुपये से लेकर 21.09 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें-
टाटा की धांसू SUV Tata Safari Gold Edition की कीमत-खासियत देखें, IPL 2021 में दिखेगा जलवा September 17, 2021 at 10:17PM
नई दिल्ली। Launch Price Features: टाटा मोटर्स ने अपनी शानदार एसयूवी टाटा सफारी का एक शानदार वेरिएंट Tata Safari Gold Edition लॉन्च किया है, जो देखने में काफी जबरदस्त है। टाटा सफारी के इस स्पेशल एडिशन को वाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, जो कि सफारी लवर्स के लिए किसी सरप्राइज की तरह है। टाटा मोटर्स ने अपनी सफारी गोल्ड एडिशन से लोगों के सामने बेहतर कलर ऑप्शन रख दिए हैं, ऐसे में जिन्हें गोल्ड कलर से ज्यादा लगाव है, उन्होंने Tata Safari Gold पसंद आएगी। टाटा सफारी गोल्ड एडिशन को आप दुबई में आयोजित IPL 2021 के दौरान देख सकते हैं। ये भी पढ़ें- ये रहे सभी कलर ऑप्शंसTata Safari Gold Edition की कीमत की बात करें तो इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 21.89 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 23.18 लाख रुपये है। फिलहाल टाटा सफारी भारत में रॉयल ब्लू, डायटोना ग्रे, रॉयल ब्लू, ट्रॉपिकल मिस्ट और ऑर्कस वाइट जैसे कलर ऑप्शंस के साथ है। अब इसमें गोल्ड कलर भी जुड़ गया है, जो कि वाइट और ब्लैक कलर की टाटा सफारी के ऊपर बेहद शानदार दिखती है। यहां बता दूं कि टाटा सफारी गोल्ड एडिशन बाकी सारे वेरिएंट्स से महंगी है। ये भी पढ़ें- प्राइस और वेरिएंट्सभारत में 2021 Tata Safari को XE, XM, XT, XT+, XZ, XZ+ और XZ+ Gold Edition जैसे शानदार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमतें 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.18 लाख रुपये तक है। नई टाटा सफारी को 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा है। ये भी पढ़ें- जरा फीचर्स देख लें2021 Tata Safari की खूबियों की बात करें तो इसमें iRA कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8.8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 9 स्पीकर वाले JBL साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, पैनारोमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग के साथ ही ईबीडी, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। टाटा सफारी गोल्ड एडिशन के इंटीरियर में डैशबोर्ड पर गोल्ड कलर की जबरदस्त छाप दिखती है। ये भी पढ़ें-
TVS iQube ने Bajaj Chetak को पछाड़ा, Electric Scooter की डिमांड बढ़ी, देखें प्राइस-फीचर्स September 17, 2021 at 09:23PM
नई दिल्ली।TVS iQube Bajaj Chetak Electric Scooter August Sale: भारत में Electric Scooters की बिक्री की रेस दिलचस्प हो गई है। भले कॉम्पोनेंट्स की कमी से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का प्रोडक्शन प्रभावित हो, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में समय के साथ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और इस सेगमेंट में TVS iQube Electric ने Bajaj Chetak Electric को पछाड़ दिया है। बीते महीने यानी अगस्त 2021 में टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ये भी पढ़ें- जरा इन स्कूटर्स की सेल्स रिपोर्ट देखेंआपको जानकर हैरानी होगी कि TVS iQube Electric की बिक्री में अगस्त 2020 की अपेक्षा अगस्त 2021 में 2721 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने यानी अगस्त में TVS iQube की 649 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि मंथली ग्रोथ में 20 फीसदी ज्यादा ज्यादा है, वहीं सालाना ग्रोथ में 2700 फीसदी ज्यादा है। वहीं, Bajaj Chetak Electric की पिछले महीने 364 यूनिट बिकी है, जो कि मंथली ग्रोथ में 50 फीसदी की कमी और सालाना ग्रोथ में करीब 90 फीसदी ज्यादा है। इस साल जनवरी से अगस्त तक TVS iQube की 2904 यूनिट और Bajaj Chetak Electric की 2,355 यूनिट की बिक्री हुई है। ये दोनों भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में से हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस, फीचर्स और बैटरी रेंज देख लेंBajaj Chetak Electric की कीमत एक लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इससें 4080 W का BLDC मोटर लगा है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को घर पर आप 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। 6 कलर ऑप्शंस के साथ पेश इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70kmph है। वहीं, TVS iQube Electric की प्राइस की बात करें तो इसे आप दिल्ली में 1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में खरीद सकते हैं। सिंगल कलर ऑप्शंस के साथ पेश इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर तक चला सकते हैं। टीवीएस आईक्यूब में 4.4 किलोवॉट का BLDC का मोटर लगा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 78 kmph है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)