Tuesday, July 21, 2020

नई स्कॉर्पियो कब होगी लॉन्च? यहां जानें डीटेल July 21, 2020 at 08:07PM

नई दिल्ली का नया मॉडल लंबे समय से चर्चा में है। न्यू-जेनरेशन स्कॉर्पियो को कई बार देश में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले के लुक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें नया इंटीरियर और नए इंजन ऑप्शन होंगे। उम्मीद थी कि महिंद्रा इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में इसे पेश (अनवील) करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। नई स्कॉर्पियो के लिए अभी अगले साल तक का इंतजार करना होगा। न्यू-जेनरेशन स्कॉर्पियो को Z101 कोडनाम दिया गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि साल 2021 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून के बीच) में लॉन्च होगी। इससे पहले महिंद्रा दो अन्य नई एसयूवी लॉन्च करेगी, जिनमें न्यू-जेनरेशन थार और न्यू-जेनरेशन XUV500 शामिल हैं। नई थार इस साल अक्टूबर में और नई XUV500 अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च होने वाली है। नए इंजन ऑप्शन न्यू-जेनरेशन स्कॉर्पियो में नया 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा, जो करीब 160bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन नई थार और नई XUV500 में भी दिया जाएगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। एसयूवी के पेट्रोल मॉडल में नया 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। मौजूदा मॉडल से बड़ी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो बॉडी-ऑन-लैडर फ्रेम (ZEN3 प्लेटफॉर्म) के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल नई थार में भी होगा। टेस्टिंग के दौरान की लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई स्कॉर्पियो की लंबाई और चौड़ाई ज्यादा होगी। इसमें तीसरी लाइन में फ्रंट-फेसिंग सीट्स मिलेंगी। मिलेंगे ज्यादा प्रीमियम फीचर्समौजूदा मॉडल की तुलना में न्यू-जेनरेशन स्कॉर्पियो ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर सीट्स और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

2021 Mini JCW Countryman unveiled, expected launch in November July 21, 2020 at 08:33PM

Mini unveils the new John Cooper Works Countryman. The new sub-compact SUV designed by JCW will offer a better driving experience and versatility on the roads.

होंडा सिटी पर मिल रही तगड़ी छूट, जानें डीटेल July 21, 2020 at 04:02AM

नई दिल्लीहोंडा कार इंडिया ने हाल में न्यू-जेनरेशन लॉन्च की है। कंपनी नए मॉडल के साथ अभी पुरानी जेनरेशन सिटी (फोर्थ-जेनरेशन मॉडल) को भी भारतीय बाजार में बेच रही है। पुरानी होंडा सिटी पर कंपनी इस महीने भारी डिस्काउंट दे रही है। अगर आप होंडा सिटी का पुराना मॉडल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप इस कार पर 1.60 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं। होंडा अपनी इस पॉप्युलर कार पर दो तरह के बेनिफिट्स दे रहा है। इसमें एक कैश डिस्काउंट और दूसरा पुरानी कार ऐक्सचेंज करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट (ऐक्सचेंज बोनस) के रूप में है। होंडा सिटी पर यह डिस्काउंट 31 जुलाई तक है। किस वेरियंट पर कितनी छूटपुरानी होंडा सिटी के SV MT और V MT पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। V CVT वेरियंट पर कुल 51 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जिसमें 31 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। कार के VX MT वेरियंट पर 90 हजार तक की छूट है, जिसमें 55 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 35 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस के रूप में मिलेगा। फोर्थ-जेनरेशन सिटी के VX CVT पर 70 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस कंपनी दे रही है, यानी इस वेरियंट पर कुल 1.20 लाख रुपये तक का फायदा पा सकते हैं। ZX MT वेरियंट पर कुल बेनिफिट्स 1.30 लाख रुपये तक का है, जिसमें 80 हजार तक कैश डिस्काउंट और 50 हजार ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। ZX CVT वेरियंट पर सबसे ज्यादा 1.60 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 1.10 लाख तक का कैश डिस्कांउट और 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल हैं। पावर पुरानी यानी फोर्थ-जेनरेशन होंडा सिटी सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1497cc का पेट्रोल इंजन है, जो 119ps की पावर और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। माइलेज कंपनी का दावा है कि फोर्थ-जेनरेशन होंडा सिटी का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.4 किलोमीटर और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। कीमत कीमत की बात करें, तो सिटी का पुराना मॉडल 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये के बीच में उपलब्ध है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

Hero MotoCorp changes organisational set up to drive future growth July 21, 2020 at 04:35AM

Bengaluru motorcyclist shoots video at 299 kmph, lands in police net July 21, 2020 at 03:49AM

हेक्टर प्लस की टक्कर में आ रहीं 3 धांसू SUV July 21, 2020 at 02:43AM

नई दिल्ली।एमजी मोटर ने हाल में भारतीय बाजार में नई 6-सीटर एसयूवी Hector Plus लॉन्च की है। एमजी ने इस एसयूवी को महिंद्रा XUV500 और टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियों के मुकाबले बाजार में उतारा है। कुछ समय बाद हेक्टर प्लस का 7-सीटर वेरियंट भी लॉन्च किया जाएगा। दूसरी ओर, हेक्टर प्लस की टक्कर में 3 नई एसयूवी इंडियन मार्केट में आने वाली हैं। आइए आपको इन तीनों आने वाली 6/7 सीटर एसयूवी के बारे में बताते हैं।

टाटा मोटर्स की यह एसयूवी हेक्टर प्लस को सीधी टक्कर देगी। इसे ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। ग्रैविटस एसयूवी 6 सीटर और 7 सीटर वर्जन में आएगी। इसकी लंबाई 4,661mm, चौड़ाई 1,894mm, ऊंचाई 1,786mm और वीलबेस 2,741mm है। टाटा की इस नई एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। ग्रैविटस में हैरियर वाला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा, जो 170bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। टाटा ग्रैविटस को इस साल फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

महिंद्रा अपनी इस पॉप्युलर एसयूवी का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी में है। नई एक्सयूवी500 को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसका लुक और इंटीरियर मौजूदा मॉडल से अलग होगा। नई एक्सयूवी500 की फ्रंट डिजाइन कुछ हद तक महिंद्रा फनस्टर कॉन्सेप्ट की तरह होगी, जिसे इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। न्यू-जेनरेशन XUV500 में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन होंगे। पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन की पावर करीब 180bhp होगी। दोनों इंजन के साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प होंगे। इसे साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

(फोटो- XUV500 का मौजूदा मॉडल)

ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर एसयूवी क्रेटा का 7-सीटर मॉडल लाने की तैयारी में है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे Hyundai Alcazar नाम से लॉन्च किया जा सकता है। 5-सीट वाली क्रेटा के मुकाबले इसके 7-सीटर मॉडल का लुक थोड़ा अलग होगा। इस नई एसयूवी को 6 सीटर और 7 सीटर वर्जन में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। Alcazar एसयूवी में क्रेटा वाले इंजन दिए जाने की संभावना है। इनमें 1.5-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। ह्यूंदै की यह नई एसयूवी साल 2021 में लॉन्च होगी।

(फोटो- टेस्टिंग के दौरान की तस्वीर)

पढ़ें: आ रही किआ की छोटी SUV, दिखी पहली झलक


बजाज पल्सर बाइक्स हुईं महंगी, जानें नए दाम July 21, 2020 at 01:08AM

नई दिल्ली।बजाज ऑटो की दो बाइक Pulsar 150 और Pulsar 150 Neon महंगी हो गई हैं। कंपनी ने एक बार फिर इन दोनों पॉप्युलर मोटरसाइकल की कीमत बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद अब Pulsar 150 का दाम 97,958 रुपये और Pulsar 150 Neon का दाम 91,002 रुपये हो गया है।

पल्सर 150 की कीमत 1,025 रुपये और पल्सर 150 नियॉन की कीमत 999 रुपये बढ़ी है। बीएस6 मॉडल लॉन्च होने के बाद पल्सर 150 का दाम पहली बार बढ़ा है। बीएस6 पल्सर 150 इस साल की शुरुआत में बाजार में उतारी गई थी। वहीं, पल्सर 150 नियॉन की कीमत बीएस6 मॉडल लॉन्च होने के बाद दूसरी बार बढ़ी है। जून में इस बाइक की कीमत में 4,437 रुपये का इजाफा हुआ था।

दाम में बढ़ोतरी के अलावा दोनों मोटरसाइकल्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पल्सर 150 और पल्सर 150 नियॉन में बीएस6 कम्प्लायंट 149.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8,000 rpm पर 13.8 bhp की पावर देता है। हालांकि, टॉर्क आउटपुट दोनों बाइक में अलग-अलग है। पल्सर 150 में यह इंजन 6500 rpm पर 13.25 Nm टॉर्क, जबकि पल्सर 150 नियॉन में 6,000 rpm पर 13.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों बाइक में इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

पल्सर 150 दो कलर ऑप्शन- ब्लैक/ब्लू और ब्लैक/रेड में उपलब्ध है। वहीं, पल्सर 150 नियॉन तीन कलर ऑप्शन में आती है, जिनमें नियॉन रेड, नियॉन सिल्वर और नियॉन लाइम ग्रीन शामिल हैं।

150cc वाली इन दोनों पल्सर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन मिलते हैं। पल्सर 150 के फ्रंट में 260 mm डिस्क और पल्सर 150 नियॉन में 240 mm डिस्क ब्रेक हैं। रियर में दोनों बाइक में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलता है। बजाज की ये दोनों मोटरसाइकल सिंगल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस हैं।

बजाज ऑटो ने हाल में अपनी कई अन्य मोटरसाइकल की कीमत भी बढ़ाई है। इनमें अवेंजर स्ट्रीट 160, पल्सर एनएस200, पल्सर 180एफ, बजाज CT100, CT110 और बजाज प्लैटिना 100 शामिल हैं। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते कंपनी ने अपनी बाइक्स की कीमत में इजाफा किया है।


पढ़ें- ...तो मारुति सुजुकी ला रही 7-सीट वाली वैगनआर


66% buyers ready to pay for connect car tech: Study July 21, 2020 at 01:18AM

Ford Mustang Mach-E joins race with 1,400 horsepower under hood July 21, 2020 at 12:56AM

Rs 3 crore-Lamborghini sold 10,000 units in 2 years July 21, 2020 at 12:29AM

Downslide in vehicle registration eases in June, tractors flourish July 20, 2020 at 11:30PM

...तो मारुति सुजुकी ला रही 7-सीट वाली वैगनआर July 20, 2020 at 11:33PM

नई दिल्ली अपनी पॉप्युलर कार WagonR का 7-सीटर मॉडल ला सकती है। हाल में टेस्टिंग के दौरान दिखी एक कार से इस बात के संकेत मिले हैं। दरअसल, Maruti Suzuki WagonR के 7-सीटर मॉडल के कॉन्सेप्ट को साल 2013 में इंडोनेशिया में हुए एक मोटर शो में पेश किया गया था। इसके बाद से इस यूनीक मॉडल को लेकर कोई खबर नहीं आई। हाल में गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर एक टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि मारुति पर काम कर रही है। स्टैंडर्ड के मुकाबले टेस्टिंग मॉडल पीछे की तरफ ज्यादा लंबा दिख रहा है। इससे कार में तीसरी लाइन की सीट देने के लिए जरूरी जगह मिल सकेगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 7-सीट वाली वैगनआर की लंबाई स्टैंडर्ड मॉडल से कुछ सौ मिलीमीटर ज्यादा होगी, लेकिन कार की पूरी लंबाई 4-मीटर से छोटी ही रहने की उम्मीद है। ऐसे में तीसरी लाइन की सीटें बच्चों के लिए ज्यादा बेहतर होंगी। स्टैंडर्ड मारुति वैगनआर के मुकाबले की स्टाइलिंग अलग होगी। इसमें अलग डिजाइन की ग्रिल, फ्रंट व रियर बंपर और अलग हेडलैम्प व टैललैम्प मिलेंगे। हालांकि, इसके प्लैटफॉर्म, इंजन ऑप्शन और ज्यादातर बॉडी पैनल्स वैगनआर वाले होंगे। डैशबोर्ड और फ्रंट सीट्स समेत 7-सीटर कार का इंटीरियर भी काफी हद तक स्टैंडर्ड वैगनआर की तरह रहेगा। टेस्टिंग मॉडल अलॉय वील्ज के साथ है, जिससे उम्मीद है कि 7-सीटर वैगनआर में अलॉय वील्ज का ऑप्शन मिलेगा। भारत में लॉन्च होगी या नहीं?रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 7-सीटर वैगनआर को सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में भी इसे पेश किए जाने की उम्मीद है। मारुति की लाइनअप में यह एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) अर्टिगा से नीचे रहेगी। मार्केट में इसकी टक्कर रेनॉ ट्राइबर जैसी छोटी एमपीवी से होगी। इमेस

SsangYong E100 electric SUV, foil for Mahindra eXUV300, teased July 20, 2020 at 11:07PM

Volkswagen warns Korean battery row could lead to 'catastrophic' supply disruption July 20, 2020 at 10:14PM

आ रही किआ की छोटी SUV, दिखी पहली झलक July 20, 2020 at 08:50PM

नई दिल्ली इस साल इंडियन मार्केट में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से 7 अगस्त को पर्दा उठेगा। इससे पहले ने Sonet एसयूवी को नए प्रोमो में टीज किया है। टीजर में किआ की इस छोटी एसयूवी के रियर के करीब आधे हिस्से की झलक दिखाई गई है। इससे सॉनेट के बारे में कुछ डीटेल सामने आए हैं। के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, जो काफी हद तक फाइनल मॉडल (मार्केट में लॉन्च होने वाला मॉडल) की तरह था। हालांकि, कॉन्सेप्ट के मुकाबले फाइनल मॉडल में कुछ बदलाव किए गए हैं। टीजर से साफ हुआ है कि एसयूवी की रैपअराउंड टेललाइट यूनिट कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही है, जिसके अंदर एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं। टेललाइट यूनिट में ऊपर के आधे हिस्से में स्टॉप लैम्प और नीचे के आधे हिस्से में इंडिकेटर्स और रिवर्स लैम्प हैं। दोनों टेललाइट्स एक पतली रिफ्लेक्टर स्ट्रिप से जुड़ी हैं, जबकि कॉन्सेप्ट मॉडल में स्ट्रिप की जगह एलईडी लाइट बार दी गई थी। इसके नीचे Kia का लोगो है। इसके अलावा टीजर में शार्प रियर विंड स्क्रीन, रूफ रेल्स, रूफ-माउंटेड लिप स्पॉइलर, रियर वाइपर और रियर-सेट एंटीना के साथ दिख रही है। मिलेंगे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स किआ सॉनेट जबरदस्त प्रतिस्पर्धा वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आ रही है। किआ मोटर्स ने कहा है कि सॉनेट कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) के साथ आएगी। इसमें 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, किआ की UVO कार कनेक्टेड टेक्नॉलजी, प्रीमियम Bose साउंड सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर शामिल हैं। नीचे देखें टीजर विडियो: इंजन के कई ऑप्शनकिआ सॉनेट के इंजन ह्यूंदै वेन्यू से लिए जाने की उम्मीद है। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इनके साथ मैन्युअल, ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक और टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। कितनी हो सकती है कीमत?किआ सॉनेट की कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस नई एसयूवी को सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगी।

Safety standards of Indian vehicles improving: Global NCAP July 20, 2020 at 09:46PM