Friday, September 10, 2021

खरीदने से पहले Hyundai Alcazar SUV के सभी 6-7 सीटर वेरिएंट्स की कीमत-खासियत देख लें September 10, 2021 at 06:36PM

नई दिल्ली।Hyundai Alcazar SUV All Variants Price Features: ह्यूंदै मोटर्स ने इस साल अपनी 6-7 सीटर SUV Hyundai Alcazar भारत में लॉन्च की है और लॉन्च के बाद से ही यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स वाली ह्यूंदै अल्काजार आपको 6 और 7 सीटर ऑप्शंस में मिल जाएंगी और यह आपकी बड़ी फैमिली के लिए एक तरह से परफेक्ट कार है। आप भी अगर इस फेस्टिवल सीजन Hyundai Alcazar SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको ह्यूंदै की इस एसयूवी के सभी 6-7 सीटर वेरिएंट्स की कीमत और खासियत के बारे में बता रहे हैं। ये भी पढ़ें- 3 लाख कारें 16.30 लाख से कीमत शुरूआप अगर Hyundai Alcazar खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप इसके बेस वेरिएंट Hyundai Alcazar Prestige 7 Seater 2.0 Petrol वेरिएंट के लिए 16.30 लाख रुपये चुकाने होंगे। यह एसयूवी 14.5 kmpl तक की माइलेज देती है। इसके बाद Hyundai Alcazar Prestige 6 Seater 2.0 Petrol वेरिएंट की कीमत 16.45 लाख रुपये है। इसकी माइलेज 14.5 kmpl तक की है। Hyundai Alcazar Prestige 7 Seater 1.5 Diesel वेरिएंट की कीमत 16.53 लाख रुपये है। इसकी माइलेज 20.4 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- भारत में इस एसयूवी की अच्छी बिक्रीHyundai Alcazar Prestige 6 Seater 1.5 Diesel वेरिएंट की कीमत 16.68 लाख रुपये है। मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 20.4 kmpl तक की है। Hyundai Alcazar Prestige (O) 6 Seater 2.0 Petrol AT वेरिएंट की कीमत 17.93 लाख रुपये है। इसकी माइलेज 14.2 kmpl तक की है। Hyundai Alcazar Prestige (O) 7 Seater 1.5 Diesel AT वेरिएंट की कीमत 18.01 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 18.1 kmpl तक की है। Hyundai Alcazar Platinum 7 Seater 2.0 Petrol वेरिएंट की कीमत 18.22 लाख रुपये है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 14.5 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मेंHyundai Alcazar Platinum 7 Seater 1.5 Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 18.45 लाख रुपये है और यह 20.4 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Signature 6 Seater 2.0 Petrol Manual वेरिएंट की कीम 18.71 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 14.5 kmpl तक की है। Hyundai Alcazar Signature 6 Seater 2.0 Petrol Dual Tone Manual वेरिएंट की कीमत 18.86 लाख रुपये है और यह 14.5 kmpl तक की माइलेज देती है। डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शनHyundai Alcazar Signature 6 Seater 1.5 Diesel Manual वेरिएंट की कीमत 18.94 लाख रुपये है और यह 20.4 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Signature 6 Seater 1.5 Diesel Dual Tone Manual वेरिएंट की कीमत 19.09 लाख रुपये है और यह 20.4 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Platinum (O) 6 Seater 2.0 Petrol AT वेरिएंट की कीमत 19.56 लाख रुपये है और यह 14.2 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Platinum (O) 6 Seater 1.5 Diesel AT वेरिएंट की कीम 19.79 लाख रुपये है और यह 18.1 kmpl तक की माइलेज देती है। ये भी पढ़ें- जरा इन टॉप वेरिएंट्स के दाम देख लेंHyundai Alcazar Signature (O) 6 Seater 2.0 Petrol AT वेरिएंट की कीमत 19.85 लाख रुपये है और यह 14.2 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Signature (O) 6 Seater 2.0 Petrol AT Dual Tone वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये है और यह 14.2 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Signature (O) 6 Seater 1.5 Diesel AT वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये है और यह 18.1 kmpl तक की माइलेज देती है। Hyundai Alcazar Signature (O) 6 Seater 1.5 Diesel AT Dual Tone वेरिएंट की कीमत 20.15 लाख रुपये है और यह 18.1 kmpl तक की माइलेज देती है। ये भी पढ़ें-

2021 Royal Enfield Classic 350 या Honda CB350 RS: किसे खरीदना है समझदारी का फैसला? September 10, 2021 at 06:28AM

नई दिल्ली 2021 Classic 350 (2021 क्लासिक 350) अभी कुछ समय पहले भारत में लॉन्च हुई है। Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। यह बाइक J प्लेटफॉर्म पर काम करती है। भारतीय बाजार में इसका () से मुकाबला है। आज हम इन दोनों बाइक्स का स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सही रहेगी। तो डालते हैं एक इन बाइक्स के कम्पेरिजन (2021 Royal Enfield Classic 350 vs and specification comparison) पर एक नजर.... इंजन
  • में 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है।
  • Honda CB350 RS में पावर के लिए 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, बीएस6 इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 का इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Honda CB350 RS के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन अब 5,500 आरपीएम पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Honda CB350 RS का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
फ्यूल क्षमता
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 में 13 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Honda CB350 RS में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
सस्पेंशन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक, 41 मिलीमीटर फॉर्क्स, 130 मिलीमीटर ट्रेवल दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर्स के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड दिया गया है।
  • Honda CB350 RS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में ट्विन-हाईड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेक
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर्स के साथ 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलेगा। सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल या डुअल चैनल एबीएस चुनने का विकल्प मिलेगा।
  • Honda CB350 RS के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एबीएस फीचर दिया गया है।
डायमेंशन
  • 2021 Royal Enfield Classic 350 की लंबाई 2145 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1090 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1390 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 805 मिलीमीटर है।
  • Honda CB350 RS की लंबाई 2171 मिलीमीटर, चौड़ाई 804 मिलीमीटर और ऊंचाई 1097 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1441 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की लंबाई 640 मिलीमीटर और ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।
वजन 2021 Royal Enfield Classic 350 का कर्ब वजन 195 किलोग्राम है। Honda CB350 RS का कर्ब वजन 179 किलोग्राम है। कीमत
  • भारतीय बाजार में 2021 Royal Enfield Classic 350 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है, जो 2.51 लाख रुपये तक जाती है।
  • Honda CB350 RS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 2 लाख रुपये पर जाती है।

2021 Tigor EV का कौन सा वैरिएंट है आपके बजट में सबसे बेस्ट, 2 मिनट में खुद करें फैसला September 10, 2021 at 05:33AM

नई दिल्ली। 2021 Tigor EV ( व्हीकल) हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। यह Ziptron पावरट्रेन तकनीक से लैस है। इसमें लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है, जो IP-67 सर्टिफिकेशन और 8 साल की वारंटी के साथ आती है। सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार 306 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसमें पावर के लिए 26 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसमें पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 73 bhp की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इलेक्ट्रिक कार 5.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। आज हम आपको इसके सभी तीन वैरिएंट्स में दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Tigor EV: XE वैरिएंट 2021 Tigor EV के XE (बेस) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है। इसमें,
  • LED टेललैंप्स
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • पावर विंडो- फ्रंट में केवल
  • फ्रंट में पावर आउटलेट
  • ABS के साथ EBD और CSD जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
2021 Tigor EV: XM वैरिएंट 2021 Tigor EV के XM (मिड) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है। इसमें,
  • इंटीरियर लाइटिंग के साथ थीयेटर डिमिनिंग
  • Harman इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर्स
  • स्पीड डिपेंडेंट ऑटो लॉक
  • डे एंड नाइट IRVM
  • फुल व्हील कवर
  • सभी दरवाजों पर पावर विंडो
  • मैनुअल सेंट्रल लॉक
2021 Tigor EV: XZ+ वैरिएंट 2021 Tigor EV के XZ+ (टॉप) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये है। इसमें,
  • अलॉय व्हील्स
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • LED DRLs
  • शार्क फिन एनटीना
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • रियर डीफॉगर
  • पुश बटन स्टार्ट
  • फोल्डेबल रियर आर्मरेस्ट
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • इलेक्ट्रिक बूट अनलॉक
  • ड्राइवर सीट अडजस्टमेंट
  • ऑटो फोल्ड ORVM
  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4 स्पीकर्स और 4 ट्वीटर्स
  • iRA कनेक्टेड कार टेकनोलॉजी

अगस्त महीने में किस तरह की कारों को सबसे ज्यादा किया गया पसंद, पढ़ें टॉप-13 लिस्ट September 10, 2021 at 04:33AM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको अगस्त महीने में बिकने वाली सभी सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप जान सकेंगे कि देश में किस सेगमेंट की कार को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं टॉप-13 लिस्ट पर एक नजर...
रैंक कारों के सेगमेंट अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
1 कॉम्पैक्ट एसयूवी 54,277 यूनिट्स 26,825 यूनिट्स 102 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 मिड साइज एसयूवी 42,666 यूनिट्स 35,069 यूनिट्स 22 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 कॉम्पैक्ट हैचबैक 39,639 यूनिट्स 56,151 यूनिट्स 29 फीसदी घटी बिक्री
4 प्रीमियम हैचबैक 33,012 यूनिट्स 27,187 यूनिट्स 21 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 एंट्री हैचबैक 23,462 यूनिट्स 23,887 यूनिट्स 2 फीसदी बिक्री घटी
6 मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (एमयूवी) 22,412 यूनिट्स 24,398 यूनिट्स 8 फीसदी बिक्री घटी
7 कॉम्पैक्ट सेडान 17,166 यूनिट्स 21,988 यूनिट्स 22 फीसदी बिक्री घटी
8 वैन्स 10,666 यूनिट्स 9,115 यूनिट्स 17 फीसदी बिक्री बढ़ी
9 एग्जिक्यूटिव सेडान 8,298 यूनिट्स 6,844 यूनिट्स 21 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 प्रीमियम एसयूवी 3,825 यूनिट्स 1,510 यूनिट्स 153 फीसदी बिक्री बढ़ी
11 लाइफस्टाइल ऑफरोडर 3,493 यूनिट्स 0 -
12 लग्जरी सेडान 267 यूनिट्स 129 यूनिट्स 107 फीसदी बिक्री बढ़ी
13 प्रीमियम सेडान 170 यूनिट्स 239 यूनिट्स 29 फीसदी बिक्री घटी
अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई, जहां इनके 54,277 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। पिछले साल के मुकाबले इस साल अगस्त महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री में 102 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, बिक्री के मामले में ज्यादा ज्यादा प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में दर्ज किया गया। अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में इस सेगमेंट में 153 फीसदी की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Maruti Suzuki की इस कार ने दुनियाभर में मचाया डंका, 3 लाख लोगों की बन चुकी है पहली पसंद September 10, 2021 at 04:18AM

नई दिल्ली। () ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इसकी तीन लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति ने अपनी Ciaz को साल 2014 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिला। यह कंपनी की प्रीमियम सेडान है, जिसकी बिक्री नेक्सा डीलरशिप्स (Nexa) पर होती है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि () कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप चैन है। Ciaz अपने सेगमेंट की सबसे तेज बिकने वाली कार है। Maruti Suzuki Ciaz : सीटिंग क्षमता यह 5 सीटर सेडान है, जिसमें आगे कि तरफ 2 और पीछे की तरफ 3 लोग बैठ सकते हैं। Maruti Suzuki Ciaz : फ्यूल टैंक इसमें 43 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। Maruti Suzuki Ciaz: इंजन मारुति सुजुकी सियाज में पावर के लिए 1462 सीसी, DOHC, K15 स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। Maruti Suzuki Ciaz: परफॉर्मेंस इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 77 KW की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 138 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Maruti Suzuki Ciaz: ट्रांसमिशन इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। Maruti Suzuki Ciaz: डायमेंशन इसकी लंबाई 4490 मिलीमीटर, चौड़ाई 1730 मिलीमीटर और ऊंचाई 1485 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2650 मिलीमीटर है। इसमें 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। Maruti Suzuki Ciaz: ब्रेकिंग इसके फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। Maruti Suzuki Ciaz: सस्पेंशन इसके फ्रंट में MacPherson strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में टॉरसन बीम दिया गया है। Maruti Suzuki Ciaz: कीमत इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 11.71 लाख रुपये तक जाती है।

प्रीमियम सिडैन Maruti Suzuki Ciaz ने बिक्री का बनाया रेकॉर्ड, सबसे जल्दी बिकीं 3 लाख कारें September 10, 2021 at 04:08AM

नई दिल्ली। In India: सबसे पॉपुलर ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की प्रीमियम सिडैन Maruti Suzuki Ciaz ने भारत में बिक्री के मामले में रेकॉर्ड बना दिया है। जी हां, लॉन्च के बाद अब तक 3 लाख से ज्यादा मारुति सुजुकी सियाज भारत में बिक चुकी है और इसने प्रीमियम सिडैन सेगमेंट में सबसे तेज गति से 3 लाख सेल का आंकड़ा छू लिया है। शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस मारुति सियाज ग्राहकों की फेवरेट सिडैन कार बनती जा रही है। भारत में सियाज की Hyundai Verna, All New Honda City, Maruti Suzuki S-Cross, Toyota Yaris और Skoda Rapid जैसी कारों से मुकाबला होता है। ये भी पढ़ें- जरा सभी वेरिएंट्स की कीमतें देख लेंसाल 2014 में Maruti Suzuki Ciaz को भारत में लॉन्च किया गया था। इस कार को भारत में कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेस वेरिएंट Ciaz Sigma की कीमत 8.60 लाख रुपये है। वहीं Ciaz Delta की कीमत 9.25 लाख रुपये है। Ciaz Zeta की कीमत 9.89 लाख रुपये है। Ciaz Alpha की कीमत 10.39 लाख रुपये और Ciaz Delta AT की कीमत 10.45 लाख रुपये है। Ciaz S MT की कीमत 10.50 लाख रुपये है। Ciaz Zeta AT की कीमत 11.09 लाख रुपये और Ciaz Alpha AT की कीमत 11.59 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी सियाज की ये सारी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारMaruti Suzuki Ciaz के फीचर्स और इंजन पावर की बात करें तो इस शानदार सिडैन कार को स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 6,000rpm पर 103bhp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच तक का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVM, आर्मरेस्ट, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

Ducati की नई बाइक भारत में लॉन्च, 937 सीसी का दमदार इंजन देता है धांसू परफॉर्मेंस September 10, 2021 at 01:00AM

नई दिल्ली। 2021 () भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इनमें SuperSport 950 और SuperSport 950 S शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपये है। डुकाटी के सभी डीलरशिप्स पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है।
कलर ऑप्शन 2021 Ducati SuperSport 950 2021 Ducati SuperSport 950 S
Red 13.49 लाख रुपये 15.49 लाख रुपये
Arctic White Silk 15.69 लाख रुपये
के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 937 सीसी का Testastretta, 11 डिग्री, ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन Euro5/BS6 कम्प्लायंट को फॉलो करता है। इसका इंजन 9,000 आरपीएम पर 110 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,500 आरपीएम पर 93 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस फ्लैगशिप बाइक में 4.3-इंच का फुल TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) EVO, डुकाटी व्हीली कंट्रोल(DWC) EVO, और डुकाटी क्विक शिफ्ट (DQS) अप /डाउन EVO जैसे फीचर्स दिए गए हैं। शानदार राइडिंग अनुभव के लिए इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें स्पोर्ट, टूरिंग और अर्बन शामिल हैं।

बुरी खबर! Maruti Suzuki की कारें 22,500 रुपये तक हो गईं महंगी, पढ़ें सभी 14 गाड़ियों की नई कीमतें September 10, 2021 at 12:14AM

नई दिल्ली। (Maruti Suzuki) की नई कार खरीदने की सोच रहे सभी ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने पूरे लाइन-अप को महंगा () कर दिया है। मारुति ने अपनी कारों की कीमतों को 22,500 रुपये तक महंगा कर दिया है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग कारों और वैरिएंट्स पर अलग-अलग है। आज हम आपको मारुति सुजुकी की सभी कारों की बढ़ी कीमतों (Maruti Suzuki car price) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Maruti Suzuki की कारें नई कीमतें
Maruti Suzuki S-Presso 7,500 रुपये तक
Maruti Suzuki Vitara Brezza 10,000 रुपये तक
Maruti Suzuki Dzire 10,000 रुपये तक
Maruti Suzuki XL6 12,311 रुपये तक
Maruti Suzuki Wagon R 12,500 रुपये तक
Maruti Suzuki Swift 13,000 रुपये तक
Maruti Suzuki Ignis 14,680 रुपये तक
Maruti Suzuki Baleno 15,200 रुपये तक
Maruti Suzuki Alto 16,100 रुपये तक
Maruti Suzuki Ertiga 20,000 रुपये तक
Maruti Suzuki Ciaz 20,500 रुपये तक
Maruti Suzuki S-Cross 20,500 रुपये तक
Maruti Suzuki Tour-S 20,300 रुपये तक
Maruti Suzuki Eeco 22,500 रुपये तक
Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी ईको) की कीमतों में सबसे ज्यादा 22,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

कार बनेगी स्मार्ट! मारुति सुजुकी Arena लाइनअप के लिए आई Suzuki Connect, देखें फीचर्स September 09, 2021 at 11:52PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Connected Arena Car Tech Alto Swift WagonR: भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वालीं कंपनी Maruti Suzuki के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जी हां, मारुति सुजुकी की Arena Lineup के लिए Suzuki Connect नाम से कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी पेश की गई है। सुजुकी कनेक्ट से आपकी कार न सिर्फ स्मार्ट होगी, बल्कि इसमें सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसमें सिक्योरिटी अलर्ट और जियो फेंसिंग समेत कई कनेक्टेड कार फीचर्स होंगे, जिससे कार यूजर्स को काफी आसानी होगी। ये भी पढ़ें- इन कारों में आएंगे कनेक्टेड फीचर्समारुति सुजुकी एरिना लाइनअप में Maruti Alto, Maruti Suzuki S-Presso, Maruti Swift, Maruti Suzuki Dzire, Maruti Suzuki WagonR, Maruti Ertiga और Maruti Vitara Brezza जैसी कारें हैं। अब आप इन कारों को Suzuki connect जैसी टेक्नॉलजी के साथ खरीद सकते हैं और सुजुकी कनेक्ट ऐप के जरिये कनेक्टेड कार फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। iOS और Android यूजर्स इस ऐप का लाभ उठा सकते हैं। आप चाहें तो इसे मारुति सुजुकी एक्सेसरी के रूप में भी खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 11,900 रुपये है। इसके साथ 3 साल के लिए डेटा सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। ये भी पढ़ें- सुजुकी कनेक्ट की खास बातेंआपको बता दें कि Suzuki Connect को साल 2018 में Maruti Suzuki Nexa Lineup के लिए पेश किया गया था। नेक्सा लाइनअप में मारुति सुजुकी की हर सेगमेंट की प्रीमियम कारें हैं। सुजुकी कनेक्ट के फायदों की बात करें तो इसमें यूजर्स Vehicle Security Alert, Vehicle Tracking, Live Vehicle Status, Vehicle Information, Preventive Assistance और Driving Behaviour Analysis जैसे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। तो आप भी अगर मारुति सुजुकी एरिना की कार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके पास मौका है कि आप अपनी कार को स्मार्ट बना सकते हैं। ये भी पढ़ें-

पिछले 30 दिनों में भारत में कितनी गाड़ियां खरीदी गईं? जवाब सुन कर हो जाएंगे हैरान September 09, 2021 at 10:01PM

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने अगस्त महीने की रजिस्ट्रेशन/सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2021 में कुल 13,84,711 वाहनों की भारत में बिक्री (रजिस्ट्रेशन) हुई। जबकि,अगस्त 2020 में 12,09,550 वाहनों की भारत में बिक्री हुई थी। ऐसे में अगस्त 2020 के मुकाबले अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में 14.48 फीसदी वाहनों की बिक्री बढ़ी है। हालांकि, इस साल के जुलाई महीने के मुकाबले अगस्त 2021 में वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि जुलाई 2021 में कुल 15,56,777 वाहनों की भारत में बिक्री हुई थी। कोरोना काल से पहले के मुकाबले क्या है हालात? अगर कोरोना काल से पहले की बात करें, तो अभी भी गिरावट जारी है। कोरोना से पहले (अगस्त 2019) में भारत में कुल 16,24,217 वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी कि अगस्त 2019 के मुकाबले इस साल अगस्त महीने में 14.75 फीसदी का भारी नुकसान हुआ है। 1. पैसेंजर वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,53,363 यूनिट्स 1,82,651 यूनिट्स 38.71 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,53,363 यूनिट्स 1,92,417 यूनिट्स 31.67 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई
2,53,363 यूनिट्स 2,61,744 यूनिट्स
2. दोपहिया वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
9,76,051 यूनिट्स 9,15,126 यूनिट्स 6.666 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
9,76,051 यूनिट्स 12,61,432 यूनिट्स 22.62 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई
9,76,051 यूनिट्स 11,32,611 यूनिट्स
3. तीनपहिया वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
30,410 यूनिट्स 16,923 यूनिट्स 79.70 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
30,410 यूनिट्स 55,292 यूनिट्स 45 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई
30,410 यूनिट्स 27,904 यूनिट्स
4. कॉमर्शियल वाहन एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
53,150 यूनिट्स 26,851 यूनिट्स 97.94 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
53,150 यूनिट्स 62,319 यूनिट्स 24.8 फीसदी घटी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जुलाई 2021 में कितनी बिक्री हुई
53,150 यूनिट्स 52,130 यूनिट्स
5. ट्रैक्टर एक साल में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
71,737 यूनिट्स 67,999 यूनिट्स 5.50 फीसदी बिक्री बढ़ी
कोरोना से पहले और अब में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई अगस्त 2019 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
71,737 यूनिट्स 52,757 यूनिट्स 35.98 फीसदी बढ़ी बिक्री
एक महीने में कितना अंतर आया?
अगस्त 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2021 में कितनी बिक्री हुई
71,737 यूनिट्स 82,388 यूनिट्स

खुशखबरी! आ रही नई Maruti Suzuki Vitara SUV, इमेज हुई लीक, Creta-Seltos से टक्कर September 09, 2021 at 08:55PM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Vitara SUV Launch Image Features: भारत में मिड साइज एसयूवी की खूब बिक्री हो रही है और लगभग हर ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कार लॉन्च कर रही है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Vitara Brezza के बाद मारुति सुजुकी आने वाले समय में एक और शानदार एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Maruti Suzuki Vitara है। हाल ही में इसे मनेसर स्थित मारुति के प्लांट के पास देखा गया है। चलिए, आपको मारुति सुजुकी विटारा के बारे में डिटेल से बताता हूं। ये भी पढ़ें- इन कारों से होगा मुकाबलाMaruti Suzuki Vitara SUV को कंपनी का प्रीमियम मिड साइज एसयूवी Maruti Suzuki S-Cross का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। भारत के लिए खासतौर पर बनाई जा रही C सेगमेंट की इस SUV को Maruti Suzuki और Toyota संयुक्त रूप से डिवेलप कर रहे हैं। इस एसयूवी की मार्केट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Mahindra XUV700, Tata Harrier और Skoda Kushaq के साथ ही अपकमिंग Volkswagen Taigun जैसी कारों से टक्कर होगी। फिलहाल मार्केट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें- क्या-क्या हो सकता है?न्यू जेनरेशन Maruti Suzuki Vitara SUV के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजन की झलक देखने को मिल सकती है। यह मौजूदा विटारा ब्रेजा से ज्यादा बड़ी एसयूवी होगी और यह देखने में काफी आकर्षक होगी। इंजन की बात करें तो कंपनी इसे 1.5 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग विटारा के फीचर्स भी काफी लेटेस्ट होंगे। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही नई अडवांस सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। आने वाले समय में मारुति सुजुकी विटारा की खूबियों के बारे में पता चल जाएगा। फिलहाल ये माना जा रहा है मारुति सुजुकी की इस नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी को 10 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-