नई दिल्ली।धनतेरस और दीवाली सीजन में आप अगर बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो हीरो मोटोकॉर्प आपके लिए बेस्ट डील लेकर आई है, जहां आप , HF Deluxe, Xtreme 160R, Hero Xpulse 200T, Hero Glamour समेत लगभग सभी बाइक्स और स्कूटर की खरीद पर कैशबैक और ऑफर के रूप में 7500 रुपये की छूट पा सकते हैं। ये ऑफर, एक्सचेंज या कैशबैक ICICI Bank और Paytm के जरिये मिलेंगे। ये भी पढ़ें- हीरो ने लगभग सभी रेंज की बाइक और स्कूटर पर सीमित समय तक के लिए ऑफर्स का ऐलान किया है, ऐसे में ग्राहकों के पास अच्छा मौका है कि वे कम दाम में मनचाही बाइक या स्कूटी खरीद सकें। हालांकि, ये ऑफर सीमित जगह और समय के लिए है। ये भी पढ़ें- फायदा ही फायदाहीरो सुपर स्पलेंडर, स्पलेंडर प्लस या एचएफ डीलक्स जैसी बाइक की खरीद पर दीवाली ऑफर के तहत 3100 रुपये का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं, जिनमें 2100 रुपये रुपये कैश और 1000 रुपये टॉप-अप के रूप में है। वहीं अगर कस्टमर पेटीएम के जरिये ये बाइक खरीदते हैं तो उन्हें 7500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। हीरो ने इस फेस्टिव सीजन कस्टमर के लिए और भी ऑफर की घोषणा की है, जिसमें वे 4,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर बाइक या स्कूटर घर ले जा सकते हैं और बाकी रकम को 6.99 पर्सेंट इंट्रेस्ट रेट के साथ ईएमआई में कन्वर्ट करा सकते हैं। ये भी पढ़ें- क्या-क्या लाभ मिल रहाफेस्टिवल ऑफर में कॉरपोरेट कस्टमर को 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। वहीं अलग-अलग मॉडल पर 2100 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से बाइक या स्कूटी की खरीद पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। दीवाली ऑफर्स के तहत कस्टमर को निश्चित समय के लिए एक्सटेंडेट वॉरंटी का भी लाभ मिल सकता है। हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही Xtreme 200S और Xpulse 200T जैसी बाइक लॉन्च करने वाली है, जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, November 5, 2020
Royal Enfield Meteor 350 भारत में लॉन्च, देखें प्राइस और फीचर्स November 05, 2020 at 08:23PM
नई दिल्ली।रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में Meteor 350 लॉन्च कर दी है। शुक्रवार 6 नवंबर को वर्चुअल लॉन्च इवेंट में इसके प्राइस की घोषणा की गई। को भारत में 1,75,825 रुपये में लॉन्च किया गया है। Fireball, Stellar और Supernova जैसे 3 वेरियंट और Yellow, Black और Red कलर में लॉन्च यह बाइक Honda H'Ness CB350 और Jawa twins से मुकाबला करेगी। मीटियर 350 की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ये भी पढ़ें- वेरियंट और कीमत के शुरुआती वेरियंट Fireball की कीमत 1,75,825 रुपये है। वहीं स्टेलर वेरियंट की कीमत 1,81,342 रुपये है। टॉप मॉडल वेरियंट सुपरनोवा की कीमत 1,90,536 रुपये है। इसे 15 से ज्यादा फ्यूल टैंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- नया इंजन और स्मार्ट कनेक्टिविटीRoyal Enfield Meteor 350 में BS6 कंप्लायंट 349 cc का एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह धांसू बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। मीटियर 350 में पहली बार रॉयल एनफील्ड ने स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है, जिससे आप रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही फोन से ही नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं। ये भी पढ़ें- Royal Enfield Meteor 350 के धांसू फीचर्सरॉयल एनफील्ड मीटियर 350 के डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आप गियर पोजिशन के साथ ही odometer, fuel gauge, ट्रिप मीटर और सर्विस रिमाइंर जैसे फीचर्स भी देख सकेंगे। Royal Enfield Meteor 350 के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल चैनल ABS, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, LED DRL वाले सर्कुलर हैलोजन हेडलेंप, LED टेल लैंप और 41एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स लगे हैं। इसके साथ ही इसकी सीट भी काफी कंफर्टेबल रखी गई है।
इस दीवाली मारुति सुजुकी Alto, Celerio, S-Presso समेत इन कारों पर हजारों की छूट November 05, 2020 at 04:35AM
नई दिल्ली।फेस्टिव सीजन में आप अगर कार खरीदने का मन बना लिए हैं तो मारुति सुजुकी आपके लिए बेस्ट डील लाई है। बंपर ऑफर और छूट के साथ आप मारुति सुजुकी Alto, Celerio, S-Presso, Wagon-R, Swift, S-Cross और Brezza के साथ ही Ciaz जैसी कारों पर 60 हजार रुपये से ज्यादा का फायदा ले सकते हैं। आइए, आपको बताते हैं कि मारुति सुजुकी की किन कारों पर कितनी छूट है और आपको कहां सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है? ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki S-Presso पर 46 हजार की छूटमारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल कार में से एक मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर इस फेस्टिव सीजन 20-20 हजार के डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ ही 6000 रुपये का कॉरपोरेट बेनिफिट्स मिल रहा है। मारुति सुजुकी की इस 5 सीटर मिनी एसयूवी में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट कंसोल और डुअल फ्रंट एयरबैग्स के साथ ही कई धांसू फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Alto पर 39 हजार रुपये की छूटमारुति सुजुकी के एंट्री लेवल कार ऑल्टो पर फेस्टिवल सीजन में 39 हजार रुपये की छूट मिल रही है, जिनमें 18,000 रुपये कैश डिस्काउंट के साथ ही 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट के रूप में है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Celerio पर 51,000 रुपये की छूटदीवाली सीजन में आप मारुति सुजुकी की पॉप्युलर कार खरीदना चाहते हैं तो सेलेरियो पर आपको काफी लाभ मिलेगा। मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 25 हजार कैश डिस्काउंट, 20 हजार एक्सचेंज बोनस के साथ ही 6000 रुपये का कॉरपोरेट लाभ भी मिल रहा है। BS6 कंप्लायंट 998cc सीसी के पेट्रोल इंजन वाली इस कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल एयरबैग्स और सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर समेत कई धांसू फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Wagon-R पर 36 हजार रुपये का लाभमारुति सुजुकी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक वैगनआर पर 10 हजार रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ ही 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट के रूप में मिल रहा है। Maruti Swift पर 36 हजार रुपये का लाभमारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर फेस्टिवल सीजन के दौरान 36 हजार रुपये का लाभ मिल रहा है, जिनमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये कॉरपोरेट छूट के रूप में है। ये भी पढ़ें- Maruti Vitara Brezza पर 41 हजार रुपये की छूटसब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी पॉप्युलर मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा पर फेस्टिवल सीजन के दौरान 41 हजार रुपये की छूट मिल रही है, जिनमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट के साथ ही 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपये कॉरपोरेट बेनिफिट्स के रूप में है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki S-Cross और Ciaz पर 67,000 रुपये का लाभकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की एस-क्रॉस पर दीवाली ऑफर के दौरान सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। एस-क्रॉस पर 20 हजार रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ ही 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 37 हजार रुपये के एक्सेसरीज फ्री में मिल रहे हैं। मारुति सुजुकी सियाज पर भी इतनी ही छूट मिल रही है।
Tata Nexon SUV hits 1.5 lakh production milestone November 05, 2020 at 01:12AM
Tata Nexon is the first car in India to receive a full 5-star adult safety rating by Global NCAP, an internationally renowned safety accreditation body in 2018, the Nexon has paved the way for other cars from Tata Motors like Altroz, Tiago and Tigor to establish new benchmarks in car safety in each of their respective segments.
केटीएम ला रही नई बाइक KTM 250 Adventure, धांसू फीचर्स के साथ ऑफ रोडिंग का मजा November 05, 2020 at 02:48AM
नई दिल्ली।एडवेंचर बाइक के शौकीन के लिए केटीएम इस महीने धांसू बाइक लॉन्च कर रही है। इस बाइक की डीलरशिप शुरू हो चुकी है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले हफ्ते या उसके बाद के हफ्तों में केटीएम 250 अडवेंचर लॉन्च कर दी जाएगी। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर बाइक 390 Adventure की तर्ज पर डिवेलप इस बाइक में 248cc सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि BS6 कंप्लायंट है। केटीएम की इस अपकमिंग बाइक की टक्कर Royal Enfield Himalayan और BMW G310 GS जैसी बाइक से होगी। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरKTM 250 Adventure में 250 Duke जैसा इंजन ही लगा है, ऐसे में माना जा रहा है कि इसमें पावर भी केटीएम ड्यूक जैसा ही है, जो कि 30PS पावर और 24Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। केटीएम 390 एडवेंचर में एलईडी हेडलेंप लगा है, लेकिन खबरें आ रही हैं कि केटीएम 250 एडवेंचर में हेलोजन हेटलेंप सेटअप देखने को मिलेगा। इसके साथ ही केटीएम की इस नई बाइक में LED DRL और कुछ अलग ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- KTM 250 Adventure के फीचर्सKTM 250 Adventure के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.0 इंच का ब्लैक एंड वाइट TFT डिस्प्ले लगा है। इसके साथ ही switchable ABS, मोनोशॉक रियर, डुअल स्पोर्ट टायर समेत कई बेहतरीन फीचर्स हैं। हालांकि, इस बाइक की सभी खासियतों से लॉन्च के दिन ही पर्दा उठेगा। ये भी पढ़ें- माना जा रहा है कि केटीएम के सबसे छोटी एडवेंचर बाइक 250 एडवेंचर की कीमत 2.3 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस रेंज में टीवीएस, रॉयल एनफील्ड और बीएमडब्ल्यू समेत अन्य कंपनियों की कई धांसू बाइक है, ऐसे में केटीएम की यह नई बाइक क्या अपनी जगह बना पाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
TVS ला रही धांसू क्रूजर बाइक Zeppelin R, डिजाइन और फीचर्स जबरदस्त November 05, 2020 at 12:57AM
नई दिल्ली।टीवीएस मोटर्स क्रूजर बाइक सेगमेंट में जल्द ही बेहतरीन लुक और धांसू फीचर्स वाली TVS Zepplin R लॉन्च करने वाली है, जो , Jawa Perak और RE Meteor 350 जैसी बाइक से मुकाबला करेगी। टीवीएस की इस नई बाइक का डिजाइन कॉन्सेप्ट बाइक जैसा है, जिसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जिन्हें देखने के बाद क्रूजर बाइक लवर्स इसे खरीदने का जरूर मन बनाएंगे। ये भी पढ़ें- zigwheels की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन डेटा से टीवीएस की इस नई बाइक को Zepplin R के नाम की मंजूरी मिली है, जिसके बाद माना जा रहा है कि टीवीएस क्रूजर सेगमेंट में अपनी पहली बाइक Zepplin R के नाम से लॉन्च कर सकती है। टीवीएस जैपलिन आर के लुक को देखकर अभी से लोगों में इसके प्रति उत्सुकता देखने को मिल रही है। ये भी पढ़ें- बेहद अलग है यह बाइकसाल 2018 के ऑटो एक्स्पो में टीवीएस ने कॉन्सेप्ट बाइक के रूप में Zeppelin को शोकेस किया था, जो कि मौजूदा जैपलिन से नाम में एक्स्ट्रा E के साथ था। अब इसमें R जोड़ दिया गया है और E को हटा दिया गया है। डिजाइन के मामले में यह बाइक काफी अलग है। इसमें Octagonal Instrument Cluster, Rectangular Rear View Mirrors के साथ ही फ्यूल टैंक भी काफी अलग है। ये भी पढ़ें- इतनी हो सकती है कीमतयहां बता दूं कि जैसा ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट जैपलिन की झलक दिखी थी, हो सकता है कि जैपलिन आर का लुक उससे अलग हो। लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि यह क्रूजर सेगमेंट की बाइक है, ऐसे में इसका लुक और डिजाइन जरूर पावरफुल रहेगा। टीवीएस मोटर्स Zepplin R को 1.5 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च कर सकती है। अगले साल इसे लॉन्च किए जाने की संभावना है। ये भी पढ़ें- जैपलिन आर के फीचर्सTVS Zepplin R 220 सीसी मोटर कैपसिटी के साथ लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही इसमें LED लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ ही हेडलेंप पर ऐक्शन कैमरा माउंट भी हो सकता है। इस बाइक में 41mm का अपसाइड डाउन फॉर्क्स, मोनोशॉक और दोनों छोर पर पेटल डिस्क ब्रेक के साथ ही बायो की और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी दिख सकते हैं। माना जा रहा है कि इस क्रूजर बाइक में स्पोक व्हील की जगह अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। टीवीएस की इस बाइक को दूर से देखने पर हार्ले डेविडसन के बाइक्स की याद आती है।
भारत में लॉन्च हुई All New Hyundai i20, जानें सभी वेरियंट्स के प्राइस और फीचर्स November 04, 2020 at 11:00PM
नई दिल्ली।लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Hyundai Motors ने भारत में अपनी पॉप्युलर हैचबैक ह्युंदै आई20 की थर्ड जेनरेशन कार लॉन्च कर दी है। पेट्रोल और डीजल फ्यूल ऑप्शन में ऑल न्यू ह्युंदै आई20 के 24 वेरियंट्स को लॉन्च किया गया है। जहां नई ह्युंदै आई20 के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये (एक्स शो रूम, दिल्ली) है, वहीं इसके डीजल वेरियंट की कीमत 8.20 लाख रुपये से शुरू होकर 10.60 रुपये तक जाती है। All New Hyundai i20 को Magna, Sportz, Asta और Asta (O) जैसे ट्रिम लेवल में लॉन्च किया गया है, जिसके अलग-अलग फीचर्स वाले 24 वेरियंट्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन ऑप्शन और गियरबॉक्सAll New Hyundai i20 की टक्कर Tata Altroz और Maruti Suzuki Baleno जैसी कारों से होगी। नई ह्युंदै आई20 को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जो कि 1.2 लीटर 4 सिलिंडर naturally aspirated पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर 3 सिलिंडर turbocharged पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ है। ट्रिम लेवल की बात करें तो Magna trim 1.2 लीटर पेट्रोल MT और 1.5 लीटर डीजल MT इंजन-गियरबॉक्स के साथ है। ये भी पढ़ें- किस ट्रिम में कौन-कौन सी खासियतAll New Hyundai i20 का Sportz trim तीनों इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है, यानी 1.2 लीटर पेट्रोल MT और CVT, 1.0 लीटर पेट्रोल iMT और 1.5L डीजल MT। Asta Trim 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल ऑप्शन में है। वहीं टॉप सेगमेंट में Asta (O) ट्रिम 1.2 लीटर MT, 1.0 लीटर DCT और 1.5 लीटर MT इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। ऑल न्यू ह्युंदै आई20 5 स्पीड, 6 स्पीड और 7 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है, जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स हैं। ये भी पढ़ें- जानें सभी वेरियंट की कीमतनई ह्युंदै आई20 के अलग-अलग वेरियंट्स की कीमतों की बात करें तो इसके शुरुआती पेट्रोल वेरियंट मॉडल Magna 1.2 लीटर MT की कीमत 6.79 लाख रुपये, Sportz 1.2 लीटर MT की कीमत 7.59 लाख रुपये, Asta 1.2 लीटर MT की कीमत 8.7 लाख रुपये, Asta (O) 1.2 लीटर MT की कीमत 9.2 लाख रुपये, Sportz 1.2 लीटर CVT की कीमत 8.6 लाख रुपये, Asta 1.2 लीटर CVT की कीमत 9.7 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- 1.0 लीटर टर्बो इंजन वाले ह्युंदै आई20 की कीमतों की बात करें तो Sportz 1.0 लीटर iMT की कीमत 8.8 लाख रुपये, Asta 1.0 लीटर iMT की कीमत 9.90 लाख रुपये, Asta 1.0 लीटर DCT की कीमत 10.67 लाख रुपये और Asta (O) 1.0 लीटर DCT की कीमत 11.18 लाख रुपये है। डीजन इंजन वाले ऑल न्यू ह्युंदै आई20 में Magna 1.5 लीटर MT वेरियंट की कीमत 8.2 लाख रुपये, Sportz 1.5 लीटर MT की कीमत 9 लाख रुपये और Asta (O) 1.5 लीटर MT की कीमत 10.6 लाख रुपये है। ये भी पढ़ें- All New Hyundai i20 के फीचर्स शानदार नई वाली ह्युंदै आई20 को 6 मोनोटोन और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ है। इसमें रियर व्यू कैमरा, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन एंड वॉयस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं। इस कार में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जो ब्लू लिंक कनेक्टेड हैं। इस कार के साथ 5 साल की वॉरंटी और 3 साल का रोड साइड असिस्टेंस ऑफर भी है। इसके साथ 3 साल के लिए ब्लूलिंग फ्री सर्विस भी दी जा रही है।
आ रही Tata की नई पावरफुल कार, New Hyundai i20 समेत इन कारों से टक्कर November 04, 2020 at 09:51PM
नई दिल्ली।फेस्टिवल सीजन में टाटा मोटर्स हैचबैग सेगमेंट में पॉल्युलर कार टाटा अल्ट्रॉज का ज्यादा पावरफुल वर्जन लॉन्च करने वाली है, जो New Hyundai i20 और Volkswagen Polo GT TSI समेत अन्य कारों से मुकाबला करेगी। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो का इसी महीने लॉन्च किया जाएगा, जो कि बेहतर और ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शन के साथ है। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो में कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे और माना जा रहा है कि इस कार की कीमत मौजूदा कार से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। ये भी पढ़ें- इंजन में कैसा दमटाटा अल्ट्रॉज टर्बो की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर turbocharged पेट्रोल इंजन होगा, जो कि टाटा की पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon में है। यानी ग्राहकों को अल्ट्रॉज हैचबैक में ही एसयूवी वाला पावर मिल जाएगा। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो का इंजन 110bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। टाटा मोटर्स अल्ट्रॉज के ऑटोमैटिक वेरियंट पर भी काम कर रही है और आने वाले दिनों में टाटा अल्ट्रॉज का ऑटोमैटिक वर्जन भी आ सकता है। ये भी पढ़ें- मौजूदा Tata Altroz में क्या हैफिलहाल मार्केट में टाटा अल्ट्रॉज का जो वेरियंट मौजूद है, वो 1.2 लीटर naturally aspirated पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ है। जहां डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा अल्ट्रॉज का जिन कारों से मुकाबला है, वो हैं ह्युंदै की आई20 और फॉक्सवैगन की पोलो जीटी। ये भी पढ़ें- कैसी है i20 और Polo GTHyundai i20 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ है, जो कि 118bhp की पावर और 175Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। वहीं फॉक्सवैगन Polo GT 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ है, जो 108bhp की पावर और 172Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है। पोलो जीटी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है।
Subscribe to:
Posts (Atom)