Monday, June 29, 2020
आ रही होंडा की नई SUV, जानें पूरी डीटेल June 29, 2020 at 08:01PM
स्विफ्ट, नई i10 या ट्राइबर, जानें किसका माइलेज ज्यादा June 29, 2020 at 03:49AM
होंडा के नए स्कूटर में क्या खास, जानें 5 बड़ी बातें June 29, 2020 at 01:59AM
BS6 होंडा ग्राजिया में BS6 ऐक्टिवा 125 वाला इंजन दिया गया है। ग्राजिया का इंजन 6000 rpm पर 8.14 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, ऐक्टिवा 125 में दिया गया यह इंजन 6500 rpm पर 8.18 hp की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
होंडा ने अपडेटेड ग्राजिया की डिजाइन में बदलाव किए हैं, जो इसे ज्यादा शार्प लुक देते हैं। इसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट और फ्रंट ऐप्रन पर ऊपर Dio स्कूटर की तरह LED DRL दिए गए हैं। शार्प लाइन्स और एज के साथ हैंडलबार काउल की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किए गए हैं। साइड के बॉडी पैनल शार्प दिखते हैं और स्कूटर के टेल सेक्शन व ब्रेक-लाइट असेंबली की डिजाइन में भी चेंज हुए हैं।
अपडेटेड होंडा ग्राजिया में कई नए फीचर दिए गए हैं। बीएस6 ग्राजिया में होंडा का साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच हैं। स्कूटर में एक और बड़ा अपडेट इसमें दिया गया नया ट्विन-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें स्पीड और आरपीएम के अलावा रेंज, एवरेज माइलेज और रियल टाइम माइलेज जैसी जानकारियां भी दिखती हैं। इन नए फीचर्स के अलावा होंडा का दावा है कि अपडेटेड ग्राजिया में सीट के नीचे ज्यादा स्टोरेज स्पेस और पुराने मॉडल से 16mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा।
होंडा के इन दोनों स्कूटर में सबसे बड़ा अंतर इनकी डिजाइन में है। ऐक्टिवा 125 ज्यादा कम्यूटर-सेंट्रिक है, जबकि ग्राजिया का लुक स्पोर्टी है। ऐक्टिवा 125 का वजन (कर्ब वेट) 111 किलोग्राम और ग्राजिया का 108 किलोग्राम है।
बीएस6 होंडा ग्राजिया के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 73,912 रुपये और डीलक्स वेरियंट की 80,978 रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल की कीमत 14,500 रुपये से ज्यादा तक बढ़ी है। बीएस6 ग्राजिया का डीलक्स वेरियंट देश में मौजूद सबसे महंगे 125सीसी स्कूटर में से एक है। नए होंडा ग्राजिया की मार्केट में सीधी टक्कर TVS Ntorq 125 और Yamaha Ray-ZR 125 से होगी। टीवीएस एनटॉर्क की शुरुआती कीमत 66,885 रुपये है, जबकि यामाहा Ray-ZR स्कूटर की कीमत 67,530 रुपये है।
पढ़ें: किआ, टोयोटा, रेनॉ... जल्द आ रहीं 3 छोटी SUV
किआ, टोयोटा, रेनॉ... जल्द आ रहीं 3 छोटी SUV June 29, 2020 at 12:00AM
किआ मोटर्स की बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को भारतीय बाजार में सितंबर-अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। सॉनेट के कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इंडियन मार्केट में यह किआ की सबसे सस्ती कार होगी। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै वेन्यू, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगी। सॉनेट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। सॉनेट में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। किआ की इस छोटी एसयूवी में UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वायरलेस चार्जिंग, Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, DRL के साथ LED हेडलैम्प और LED टेल-लैम्प समेत कई शानदार फीचर मिलेंगे।
यह एसयूवी टोयोटा-सुजुकी की पार्टनरशिप के तहत आएगी, जो मारुति ब्रेजा का रिबैज वर्जन है। ब्रेजा के मुकाबले इसका लुक कुछ अलग होगा। लुक में बदलाव एसयूवी के फ्रंट में ज्यादा देखने को मिलेंगे। पीछे की तरफ हल्के बदलाव होंगे। हालांकि, ओवरऑल प्रोफाइल में कोई चेंज नहीं होगा। अर्बन क्रूजर में ब्रेजा वाला 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 104bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। अर्बन क्रूजर इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी।
रेनॉ अपनी यह बहुप्रतीक्षित एसयूवी फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च करेगी। यह CMF-A+ प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल ट्राइबर एमपीवी में किया गया है। रेनॉ काइगर में 1.0-लीटर के दो इंजन ऑप्शन होंगे। एक टर्बोचार्ज्ड, जबकि दूसरा नेचुरली ऐस्परेटेड इंजन होगा। 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन करीब 95hp की पावर देता है। वहीं, 1.0-लीटर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन 75hp की पावर जेनरेट करता है। इसकी कीमत 6 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक होगी।
पढ़ें: हीरो, होंडा, TVS... देखें सबसे सस्ते स्कूटर