नई दिल्ली ने अपनी पॉप्युलर मल्टी-परपज वैन का कम्प्लायंट सीएनजी वेरियंट लॉन्च कर दिया। BS6 S-CNG की कीमत 4.64 लाख से 5.06 लाख रुपये के बीच है। यह मारुति का चौथा बीएस6 कम्प्लायंट सीएनजी मॉडल है। मारुति ईको का बीएस6 मॉडल 12 वेरियंट में उपलब्ध है। यह वैन 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो और ऐम्बुलेंस ऑप्शन में आती है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। मारुति ईको कम कीमत और ज्यादा स्पेस के लिए जानी जाती है। साथ ही इसके स्लाइडिंग डोर भीड़भाड़ वाली सड़कों पर वैन में बैठना और वैन से बाहर निकलना आसाना बनाते हैं। मारुति ईको को साल 2010 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। कंपनी अब तक इसकी 6.7 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री कर चुकी है। वैन सेगमेंट में मारुति ईको का शेयर 87 पर्सेंट है। मारुति की 'मिशन ग्रीन मिलियन' पहल के अनुरूपमारुति सुजुकी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'ईको ने अपने शानदार माइलेज, बेस्ट-इन-सेगमेंट कम्फर्ट, स्पेस और पावर के साथ एक मजबूत जगह बनाई है।' ईको वैन का बीएस6 सीएनजी वेरियंट मारुति सुजुकी की 'मिशन ग्रीन मिलियन' पहल के अनुरूप है, जिसकी घोषणा फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में की गई थी। पढ़ें: एक मिलियन से ज्यादा ग्रीन वीइकल्स की बिक्री मारुति भारतीय बाजार में एक मिलियन से ज्यादा ग्रीन वीइकल्स की बिक्री कर चुकी है, जिनमें सीएनजी और स्मार्ट हाइब्रिड शामिल हैं। अपने 'मिशन ग्रीन मिलियन' पहल के तहत कंपनी अगले कुछ सालों में और एक मिलियन ग्रीन वीकइल बेचने के लिए ज्यादा अग्रेसिव अप्रोच अपना रही है। पढ़ें:
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, March 16, 2020
2020 Hyundai Creta launched, starts at Rs 9.99 lakh March 16, 2020 at 01:01AM
Hyundai Motors India on Monday launched the BS-VI complaint version of Creta in both diesel and petrol options, starting at Rs 9.99 lakh (ex-showroom). Hyundai is offering five powertrain options: 1.5 litre MPi Petrol (6MT/ IVT), 1.5 litre U2 CRDi (BS6) Diesel (6MT/ 6AT) and 1.4 litre Kappa Turbo GDi (BS6) Petrol (7DCT).
आ गई नई ह्यूंदै क्रेटा, जानें कीमत और खूबियां March 16, 2020 at 12:45AM
नई दिल्ली2020 सोमवार को भारत में लॉन्च हो गई। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है। नई Hyundai Creta नए लुक, नए फीचर और तीन इंजन ऑप्शन में आई है। ह्यूंदै ने इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक भी दी है। नई Creta 5 वेरियंट लेवल में उपलब्ध बाजार में उतारी गई है। मार्केट में इसकी टक्कर किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से होगी। नई ह्यूंदै क्रेटा को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था। इसका लुक काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी है। एसयूवी के फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। यह 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। न्यू-जेनरेशन क्रेटा का कैबिन भी नया और पहले के मुकाबले प्रीमियम है। इंटीरियर के लिए दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। एक ब्लैक-बेज ड्यूल-टोन कलर और दूसरा फुल ब्लैक कलर इंटीरियर है। एसयूवी के अंदर ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बॉटम स्टीयरिग वील, लेदर सीट्स और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। इंजन के तीन विकल्प नई ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। गियरबॉक्स और ड्राइविंग मोड नई क्रेटा के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ IVT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। नई क्रेटा में तीन ड्राइविंग मोड- इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट और तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड- स्नो, सैंड और मड दिए गए हैं। माइलेज ह्यूंदै का दावा है कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 16.8 किलोमीटर और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 21.4 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-पेट्रोल इंजन का माइलेज 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। कनेक्टेड एसयूवी नई ह्यूंदै क्रेटा कनेक्टेड एसयूवी है। ह्यूंदै ने इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी है। इस कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट, वीइकल रिलेशनलशिप मैनेजमेंट, लोकेशन बेस्ड सर्विस, अलर्ट सर्विस, नेचुरल लैंग्वेंज बेस्ड वॉइस रिकग्निशन और स्मार्ट वॉच सर्विसेज कैटिगरी के तहत 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर मिलेंगे। फीचर्स नई ह्यूंदै क्रेटा कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ऐम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, ब्लूलिंक स्मार्टवॉच ऐप, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर, 2-स्टेप रियर सीट रेक्लाइनिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी सेफ्टी के लिए एसयूवी में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप वेरियंट्स में 6-एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX जैसे फीचर हैं। कीमत नई ह्यूंदै क्रेटा5 वेरियंट लेवल में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 17.20 लाख रुपये के बीच है।
ह्यूंदै ला रही नई वरना, मिलेंगे 4 वेरियंट ऑप्शन March 15, 2020 at 11:15PM
नई दिल्लीHyundai भारतीय बाजार में अपनी मिड-साइज सिडैन Verna का फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है। फेसलिफ्ट 26 मार्च को लॉन्च होगी। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। 25 हजार रुपये में इसे कंपनी की डीलरशिप या वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। ह्यूंदै ने कंफर्म किया है कि चार वेरियंट (S, S+, SX, SX (O)) में आएगी। वरना फेसलिफ्ट के टॉप वेरियंट SX (O) में 118bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा कार में 115bhp पावर वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के भी ऑप्शन मिलेंगे। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलेंगे। फीचर 6 कलर ऑप्शन में आएगी, जिनमें स्टारी नाइट, फैंटम ब्लैक, टाइटन ग्रे, पोलर वाइट, फियरी रेड और टाइफून सिल्वर शामिल हैं। इसमें कई फर्स्ट-इन सेगमेंट (इस सेगमेंट में पहली बार) फीचर मिलेंगे। इनमें आर्कमिस प्रीमियम साउंड सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, ईको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, लगेज नेट और हुक और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर शामिल हैं। कनेक्टेड कार अपडेटेड वरना में कनेक्टेड कार सर्विस 'ब्लूलिंक' मिलेगी, जो स्मार्टवॉच के माध्यम से क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, वीइकल स्टेटस इन्फर्मेशन, डोर लॉक/अनलॉक और नोटिफिकेशन्स का ऐक्सेस प्रदान करता है। इसके वॉइस इनेबल फीचर्स को 'हैलो ब्लू लिंक' बोलकर ऐक्सेस किया जा सकता है, जिसमें लाइव क्रिकेट स्कोर, वेदर चेक, कॉलिंग, मीडिया कंट्रोल, मैप कंट्रोल व डेट और टाइम शामिल हैं। पढ़ें: कीमत फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल के बराबर ही रहने की उम्मीद है। अभी वरना की कीमत 8.17 लाख से 14.07 लाख रुपये के बीच है। पढ़ें:
Subscribe to:
Posts (Atom)