Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Monday, November 2, 2020
BMW X3 का ज्यादा पावरफुल वर्जन भारत में लॉन्च, ₹99.90 लाख है कीमत November 02, 2020 at 08:20PM
नई दिल्ली भारत में लॉन्च हो गई है। यह कंपनी के X3 मॉडल का हाई परफॉर्मेंस वर्जन है। इस कार के इस नए मॉडल में काफी बदलाब किए गए है। अब यह कार ज्यादा अग्रेसिव डिजाइन के साथ आती है। हालांकि कार की डिजाइन लैंग्वेज X रेंज के अन्य मॉडल्स से मिलती जुलती है। कार को 99.90 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। मिलेंगे धांसू फीचर्स कार में लेदर अपहोल्स्ट्री, एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कार अजस्टेबल स्पोर्ट्स सीट दी गई हैं। कार में पैनॉरैमिक सनरूफ और स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट दी गई है। कंपनी की यह लग्जरी कार ऐसे ही कई धांसू फीचर्स से लैस है। कार में ब्लैक किडनी ग्रिल्स का इस्तेमाल किया गया है। कार में 20 इंच वील्ज का इस्तेमाल किया गया है। सेफ्टी फीचर्स कार में अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें ते इस कार में 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ दिया गया है। इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटर, वीकल इममोबलाइजर, साइड इंपैक्ट प्रटेक्शन, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स और क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंजन और परफॉर्मेंस बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस कार में नया डिवेलप किया गया 'ट्विन पावर टर्बो' 3.0 लीटर इनलाइन सिक्स पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन में टेस्टेड कूलिंग और ऑइल स्प्लाई सिस्टम दिया गया है। यह इंजन 480hp पावर और 600Nm पीक टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। यह कार 4.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।
Audi Q2 review: Exciting to drive yet flawed November 02, 2020 at 05:04AM
Buy or hold? Priced between Rs 34.99 lakh and Rs 48.98 lakh (ex-showroom), the initial response has been encouraging for the Four Rings. With the facelift model due for 2021, Audi India seems to have hurried with the Q2 into the market in an attempt to plug the entry-level gap. Q2 is a fun-to-drive, compact and good looking car, which is easy to live with, but maybe hard to justify.
डुकाटी की धांसू बाइक Multistrada 950 S BS6 भारत में लॉन्च, देखें प्राइस और फीचर्स November 02, 2020 at 04:02PM
नई दिल्ली।लग्जरी सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी डुकाटी ने भारत में लॉन्च कर दी है। बीएस6 इंजन के साथ ही बेहतरीन और पावरफुल डिजाइन वाली डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस को भारत में 15.49 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। रेड कलर में लॉन्च डुकाटी की इस मल्टीबाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और नवंबर के दूसरे हफ्ते में इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। पुरानी मल्टीस्ट्राडा से नई वाली मल्टीस्ट्राडा लुक और डिजाइन के साथ ही फीचर्स के मामले में भी काफी अडवांस है, जिसकी वजह से इसकी कीमत भी करीब 3 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। ये भी पढ़ें- Ducati Multistrada 950 S के फीचर्सऑल न्यू बीएस6 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस को 937cc के BS6 कंप्लायंट Testastretta L-twin इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि 9,000rpm पर 113hp की पावर और 7,750rpm पर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस सुपरबाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस में Sport, Touring, Urban और Enduro जैसे 4 राइडिंग मोड्स हैं। इसी के साथ Ducati Skyhook Evo सेमी एक्टिव सस्पेंशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी अप/डाउन क्विकशिफ्टर, एबीएस, व्हीकल होल्ड कंट्रोल के साथ ही 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें- BMW और Triumph की बाइक से होगी टक्करDucati Multistrada 950 S में कंपनी ने Multistrada 1260 और Multistrada 1260 Enduro के डिजाइन को मिक्स कर दिया है, जिससे यह काफी पावरफुल और कंफर्टेबल दिखती है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपसिटी 20 लीटर की है। इसकी टक्कर BMW F 900 XR और Triumph Tiger 900 GT जैसी बाइक से होगी, जो कि प्राइस के मामले में किफायती है।
नए एडिशन में आई Honda Amaze और WR-V, कीमत ₹7.96 लाख से शुरू November 02, 2020 at 02:17AM
नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया (HCI) ने अपनी पॉप्युलर फैमिली सेडान Amaze और एसयूवी कार WR-V का एक्सक्लूसिव एडिशन पेश किया है। नया एडिशन इन दोनों कारों के VX वेरियंट (पेट्रोल और डीजल इंजन) पर आधारित है और सभी कलर्स में उपलब्ध है। कार में साधारण वेरियंट के मुकाबले कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस एडिशन के जरिए ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करना चाहती है। स्पेशल एडिशन की कीमत सबसे पहले बात के एक्सक्लूसिव एडिशन की। अमेज का यह एडिशन पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन में भी आता है। पेट्रोल वेरियंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 7,96,000 रुपये और CVT ट्रांसमिशन की कीमत 8,79,000 रुपये है। इसी प्रकार डीजल वेरियंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9,26,000 रुपये और CVT ट्रांसमिशन की कीमत 9,99,000 रुपये है। बात की करें तो यह सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। पेट्रोल इंजन वाले एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत 9,69,900 रुपये और डीजल इंजन वाले एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत 10,99,900 रुपये रखी गई है। स्टैंडर्ड वेरियंट से इस तरह अलग Exclusive Editions वाली इन गाड़ियों में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो स्टैंडर्ड वेरियंट में नहीं मिलते। इनमें आकर्षक क्रोम गार्निश्ड ग्रिल और फॉग लैंप, एक्सक्लूसिव एडिशन बॉडी ग्राफिक्स, प्रीमियम सीट कवर, स्टेप इल्यूमिनेशन और फ्रंट फुट लाइट, और एक्सक्लूसिव एडिशन एम्ब्लम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
BMW की धांसू एसयूवी X3 M लॉन्च, कीमत 99.90 लाख रुपये November 02, 2020 at 01:06AM
नई दिल्ली। लग्जरी कार मेकर कंपनी BMW India ने देश में नई परफॉर्मेंस एसयूवी लॉन्च की है। कंपनी ने इसकी कीमत 99.90 लाख रुपये रखी है। भारत में यह कंपनी की पहली मिड साइज SAV (स्पोर्ट्स एक्टिविटी वीकल) है, जो CBU (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) के रूप में भारत आई है। 3.0 लीटर का इंजन BMW X3 M एसयूवी में 3.0 लीटर का 6 सिलिंडर इन-लाइन इंजन दिया गया है। यह इंजन 480 बीएचपी की पावर और 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ट्रांसमिशन और ऑल वील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह 0 से 100 kmph की स्पीड सिर्फ 4.2 सेकंड्स में पा लेती है। कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा की है। कार का एक्सटीरियर अगर लुक की बात करें तो इसमें अडेप्टिव LED हेडलाइट, ब्लैक कलर के बार्स वाली किडनी ग्रिल, M डिजाइन वाले ORVMs और 20 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में रियर बैकरेस्ट को फोल्ड किया जा सकता है, जिससे सामान रखने के लिए 1600 लीटर का बड़ा स्पेस मिल जाता है। कार का इंटीरियर लग्जरी इंटीरियर के साथ इसमें 12.3 इंच का मल्टी-इनफॉर्मेशन डिस्प्ले, BMW वर्चुअल असिस्टेंट, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल सीट, लेदर अपहॉल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए कार में फ्रंट और साइड एयरबैग्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेकिंग सिस्टम के साथ क्रूज कंट्रोल, हाईबीम असिस्ट और पार्किंग असिस्ट दिए गए हैं।
उड़ने वाली AirCar की सफल टेस्टिंग, तीन मिनट में कार से बन जाती है प्लेन November 01, 2020 at 11:04PM
नई दिल्ली। उड़ने वाली कारों का सपना जल्द ही सच होने जा रहा है। हाल ही में यूरोप महाद्वीप में स्थित स्लोवाकिया में एक उड़ने वाली स्पोर्ट्स कार (AirCar) की सफल टेस्टिंग की गई। रोड़ पर चलने वाली यह कार सिर्फ तीन मिनट में प्लेन के रूप में परिवर्तित हो जाती है। टेस्ट के दौरान कार हवा में 1,500 फीट की ऊंचाई पर सफलतापूर्वक उड़ सकी। इसका विडियो फुटेज भी जारी किया गया है, जिसे देख कोई भी हैरान रह जाए। विडियो में दिखाया गया है कि कार एक रनवे पर खड़ी है और बटन दबाते ही इसमें से पंख निकल आते हैं। कार रनवे पर दौड़ती है और फिर जरा देर में टेक ऑफ कर जाती है। AirCar को स्लोवाकिया की कंपनी KleinVision ने तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि कार का इस्तेमाल आरामदायक और सेल्फ ड्राइविंग यात्राओं या कमर्शियल टैक्स के रूप में किया जा सकेगा। 620 किमी. का तय करेगी सफर कार को अगले साल से सड़कों पर देखा जा सकता है। हालांकि कंपनी ने कार की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। एयरकार एक बार में 620 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। डिवेलपर्स के मुताबिक, कार के रूप में यह थोड़ी भारी जरूर हो सकती है, हालांकि एक प्लेन के रूप में यह काफी लाइटवेट है। जिस मॉडल की टेस्टिंग की गई है वह दो-सीटर है और इसका वजन करीब 1100 किग्रा है। कार में BMW 1.6 लीटर इंजन दिया गया है जो 140bhp की पावर जेनरेट करता है। कार को टेकऑफ करने के लिए कम से कम 984 फीट का रनवे चाहिए। इसकी अधिकतम स्पीड 200 किमी. प्रति घंटा की है। कंपनी का दावा है कि कार उड़ाने का काम एक साधारण ड्राइवर भी कर सकता है। इसके लिए स्पेशल पायलट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)