नई दिल्ली।Kia Carens Booking Launch Date Price Features India: किआ मोटर्स की हालिया अनवील धांसू एमपीवी किआ कारेन्स की भारत में 14 जनवरी 2022 से बुकिंग शुरू हो जाएगी और फिर फरवरी या मार्च 2022 में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। किआ कारेन्स को अनवील किए जाने के बाद इसके लुक-डिजाइन और फीचर्स के बारे में पता चल गया है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि किआ कारेन्स में ऐसी क्या-क्या खास बात है कि यह भारत में टाटा, मारुति, सुजुकी, महिंद्रा और एमजी के साथ ही अन्य कंपनियों की एसयूवी और एमवीपी को कड़ी टक्कर दे सकती है। ये भी पढ़ें- किआ कारेन्स (Kia Carens) के बारे में बताने से पहले आपको ये जानकारी दे दें कि इस एमपीवी-एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में ही होगा और इसे एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। यहां एक बात और बता दें कि चूंकि किआ मोटर्स ने अब तक कारेन्स के बारे में बताया नहीं है कि यह एसयूवी है या एमपीवी, ऐसे में हम यहां दोनों शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। किआ कारेन्स देखने में एसयूवी जैसी है, वहीं इंटीरियर स्पेस देखने के बाद यह एमपीवी लगती है, जिसमें 6-7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। किआ कारेन्स को भारत में 12-18 लाख रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- अग्रेसिव लुक और पावरफुल इंजनकिआ कारेन्स के लुक की बात करें तो इसमें टाइगर नोज ग्रिल के साथ ही एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और ज्यादा स्पोर्टी बंपर के साथ ही कई और खास बातें दिखती हैं, जिससे इसका लुक काफी अग्रेसिव लगता है। इसकी लंबाई 4540 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम और ऊंचाई 1700 एमएम है। किआ कारेन्स के इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसका 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115bhp की पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं इसका 1.4 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140bhp की पावर और 242Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। किआ करेन्स को 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें- किआ कारेन्स में फीचर्स की भरमारकिआ कारेन्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें शानदार केबिन और स्पेस के साथ ही 10.25 इंच तक का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, बोस के प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्ज, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, 64 एंबिएंट लाइटिंग, यूवीओ कनेक्ट टेक्नॉलजी, 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट और डिस्क ब्रेक समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, December 30, 2021
युवाओं से बुजुर्गों तक का जीता दिल, TVS के इन 2 धांसू टू-व्हीलर्स ने बनाना लोगों को दीवाना December 29, 2021 at 10:43PM
नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने इस साल 125 सीसी सेंगमेंट में अपने 2 नए टू-व्हीलर्स को लॉन्च किया। इनमें और शामिल हैं। , जहां अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स में आती है। तो वहीं, अपने सेगमेंट का सबसे किफायती स्कूटर है। आज हम आपको इन दोनों ही स्कूटर और बाइक्स के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... TVS Raider 125 भारतीय बाजार में TVS Raider 125 कंपनी की एकमात्र ऐसी बाइक है, जो 125 सीसी इंजन में आती है। यह इस सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश बाइक है, जो देखने में स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगती है। इसमें कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इस पर हमनें स्टोरी भी की है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं। टीवीएस रेडर का 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड SI इंजन 7500 आरपीएम पर 11.22 bhp का पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स में आती है। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1326 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है। इसका कर्ब वजन 123 किलोग्राम है। इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। TVS Raider 125 (टीवीएस रेडर 125) की शुरुआती कीमत 77,500 रुपये है, जो इसके डिस्क वैरिएंट पर 85,469 रुपये तक जाती है। TVS Jupiter 125 टीवीएस ने पहले बार अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर को 125 सीसी सेगमेंट में उतारा है। इसमें कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेगमेंट की सबसे लंबी सीट और सबसे बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज को पहले के मुकाबले 15 फीसदी बढ़ाया गया है। टीवीएस जुपिटर 125 का 124.8 सीसी की सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन 6500 आरपीएम पर 8.04 bhp का पावर और 4500 आरपीएम पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह स्कूटर तीन कलर में आता है। इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिलीमीटर और सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।इसका कर्ब वजन 108 किलोग्राम है। इसमें 5.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इसमें 33 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर 125 के शीट मेटल वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,400 रुपये है। वहीं, इसके ड्रम अलॉय वैरिएंट की कीमत 76,800 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत () 81,300 रुपये है।
इस साल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने लूट ली महफिल, इन 5 बाइक के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किए गए December 29, 2021 at 10:40PM
नई दिल्ली। Popular Bikes In 2021 Classic 350 KTM RC200: भारत में इस साल ढेरो मोटरसाइकल लॉन्च हुए, लेकिन उनमें कुछ बाइक्स ऐसी थीं, जिनके बारें में लोगों ने सबसे ज्यादा जानना चाहा, या यूं कहें कि लोगों ने इनके बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया। अब आपके मन में भी उत्सुकता होगी कि आखिरकार ये कौन-कौन सी बाइक्स हैं, तो आपको बता दें कि साल 2021 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं बाइक्स में हर सेगमेंट की नई बाइक थीं और इनमें रॉयल एनफील्ड न्यू क्लासिक 350 को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। तो चलिए, आपको आज डिटेल रिपोर्ट में सबकुछ बताते हैं। ये भी पढ़ें- नई क्लासिक 350 ने लूट ली महफिलइस साल भारत की सबसे चर्चित बाइक रही देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड की अपडेटेड क्लासिक 350, जिसके बारे में लोगों ने सबसे ज्यादा जानना चाहा और सबसे ज्यादा सर्च किया। बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस नई क्लासिक 350 को 1.84 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की प्राइस रेंज में उतारा गया है। पुरानी क्लासिक 350 की तरह ही नई क्लासिक 350 को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस साल बजाज ने अपनी पॉपुलर पल्सर सीरीज में एक और सस्ता मॉडल पल्सर एनएस125 जोड़ा, जिसकी खूब ब्रिकी होती है। Bajaj Pulsar NS125 की कीमत 99,347 रुपये (एक्स शोरूम) है। ये भी पढ़ें- केटीएम, टीवीएस और यामाहा की नई बाइकभारत में इस साल केटीएम आरसी200 बाइक को लेकर भी युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और लोगों ने इसके बारे में खूब सर्च किया। KTM RC 200 स्पोर्टी लुक और कई धांसू फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत 2.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इस साल टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक अपाचे 160 का अपडेटेड मॉडल TVS Apache RTR 160 4V पेश किया, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये से लेकर 1.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। लोगों में टीवीएस की इस धांसू बाइक को लेकर जबरदस्त उत्सुकता दिखी और लोगों ने इसके बारे में खूब सर्च किए। इस साल Yamaha YZF R-15 की भी लोगों के बीच खूब चर्चा रही, जिसकी कीमत 1.57 लाख रुपये से लेकर 1.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें-
इस साल भारत में लॉन्च हुईं ये 3 धांसू 7-सीटर कारें, जानें आपके बजट में कौन है सबसे बेस्ट December 29, 2021 at 09:22PM
नई दिल्ली। आज हम आपको उन तीन 7-सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इन 7-सीटर कारों () से लेकर () और नई (ह्यूंदै ट्राइबर) शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही 7-सीटर के परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... 2021 Renault Triber रेनो ने अपनी सबसे सस्ती एमपीवी ( मल्टी परपज व्हीकल) को इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया था। इसमेंम 999 सीसी, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6250 आरपीएम पर 72 PS का पावर और 3500 आरपीएम पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5,54,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 8,02,000 रुपये तक जाती है। Mahindra XUV700 महिंद्रा ने अपनी को इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किया था। इस एसयूवी को ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। ग्राहकों की दीवानगी को इस तरह समझा जा सकता है कि इस एसयूवी के कई वैरिएंट्स पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। महिंद्रा एक्सयूवी700 दो इंजन में आती है। इसका 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर mStallon टर्बो पेट्रोल इंजन 197 bhp का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर mHawk डीजल का मैनुअल ट्रांसमिशन 182 bhp का पावर और 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। जबकि, इसके डीजल मॉडल का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 450 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें Zip, Zap, और Zoom जैसे तीन प्री-सेट ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें एक अतिरिक्त Custom सेटिंग भी मिलती है। यह एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों ही ऑप्शन्स में आती है। Hyundai Alcazar 'ह्यूंदै अल्काजार' इस साल जून महीने में लॉन्च हुई थी। यह कार भारतीय बाजार में 6-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में आती है। ग्राहक इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में खरीद सकते हैं। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS का पावर और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,630,300 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 2,014,900 रुपये तक जाती है।
अगले साल TVS के पिटारे से निकलेंगे एक से बढ़कर एक मोटरसाइकल-स्कूटर, Zeppelin R का इंतजार December 29, 2021 at 09:02PM
नई दिल्ली।TVS New Bike And Scooter Launch In 2022: साल 2021 खत्म होने को है और यह साल टीवीएस मोटर कंपनी के लिए अच्छा रहा, जहां कंपनी ने ढेर सारे मोटरसाइकल्स और स्कूटर लॉन्च किए। ईवी सेगमेंट में भी टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर से कंपनी चर्चा में रही। अब अगले साल, यानी 2022 में टीवीएस इंडियन मार्केट में और भी खास बाइक और स्कूटर लॉन्च करने जा रही है, जिसमें क्रूजर सेगमेंट की टीवीएस जैपलिन आर के साथ ही कम्यूट और एडवेंचर सेगमेंट की भी बाइक होगी। साथ ही टीवीएस साल 2022 में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। चलिए, आपको बताते हैं कि 2022 में टीवीएस के पिटारे से क्या कुछ नया निकलने वाला है? ये भी पढ़ें- आने वाली है टीवीएस जैपलिन आर...टीवीएस अगले साल अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकल टीवीएस जैपलिन आर (TVS Zeppelin R) लॉन्च कर सकती है, जिसके प्रोटोटाइप मॉडल को साल 2018 ऑटो एक्सपो में ही देखा गया था और तब से लोगों को इस क्रूजर बाइक का इंतजार है। जैपलिन आर लुक और फीचर्स के मामले में बेहद शानदार होगी और यह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसी के साथ टीवीएस साल 2022 में एक एडवेंचर बाइक भी लॉन्च कर सकती है, जिसको लेकर गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अपाचे सीरीज की एडवेंचर बाइक हो सकती है। अपाचे आरआर310 के बाद टीवीएस और बीएमडब्ल्यू की पार्टनरशिप में यह टीवीएस की दूसरी बाइक हो सकती है। ये भी पढ़ें- टीवीएस का एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर?टीवीएस मोटर कंपनी अगले साल भारत में अपना दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम टीवीएस क्रेऑन (TVS Creon) होगा। इसे टीवीएस आईक्यूब के ऊपर रखा जाएगा, यानी यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसकी कीमत और बैटरी रेंज टीवीएस आईक्यूब से बेहतर होगी। टीवीएस अगले साल भारत में रेट्रो लुक वाली भी एक बाइक लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम टीवीएस रेट्रोन (TVS Retron) हो सकती है। यह बाइक 200 सीसी की हो सकती है और इसका लुक भी काफी खास होगा। इन सबके साथ टीवीएस मोटर कंपनी अगले साल 125 सीसी की एक और मोटरसाइकल लॉन्च कर सकती है, जिसे लोग डेली कम्यूट के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। इस साल लॉन्च टीवीएस रेडर 125 की सफलता के बाद कंपनी इस सेगमेंट में और भी प्रोडक्ट पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें-
इन 26 गाड़ियों के पुराने स्टॉक पर आखिरी बार मिल रहा डिस्काउंट, 48 घंटे बाद खत्म हो जाएंगे सारे ऑफर्स December 29, 2021 at 08:25PM
नई दिल्ली। साल खत्म होने में अब 48 घंटे से भी कम का समय बाकी रह गया है। वहीं, जनवरी महीने से कई कार कंपनियां अपने गाड़ियों की कीमतों को महंगा करने जा रही है। ऐसे में कार कंपनियों की तरफ से पुरानी गाड़ियों के स्टॉक को तेजी से खाली किया जा रहा है। यही कारण है कि पुराने स्टॉक पर ग्राहकों को इस महीने कार कंपनियों की तरफ से भारी छूट () दी जा रही है। पुराने स्टॉक पर जिन कंपनियों की तरफ से ऑफर्स दिए जे रहे हैं उनमें मारुति सुजुकी (), टाटा मोटर्स () से लेकर महिंद्रा () और ह्यूंदै (), टोयोटा (toyota car offers) जैसी बड़ी कार कंपनियांं शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी कारों पर दिए रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की कार को चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर.... Maruti Suzuki Car Discount Offers इन 7 कारों पर कुल 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही मारुति सुजुकी
Tata Motors Car Discount Offers इन 5 कारों पर कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही टाटा मोटर्स
Hyundai Car Discount Offers ह्यूंदै अपनी 4 कारों पर कुल 50,000 रुपये तक की छूट दे रही
Mahindra Car Discount Offers महिंद्रा की 8 कारों पर कुल 3.02 लाख रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट
Toyota Car Discount टोयोटा की कारों पर कुल 28,000 रुपये तक की छूट
मारुति की कारों के नाम | कुल डिस्काउंट |
Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) | 48,000 रुपये तक |
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) | 33,000 रुपये तक |
Maruti SuzukiWagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) | 33,000 रुपये तक |
Maruti SuzukiCelerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो) | 25,000 रुपये तक |
Maruti SuzukiSwift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) | 33,000 रुपये तक |
Maruti SuzukiDzire (मारुति सुजुकी डिजायर) | 22,500 रुपये तक |
Maruti SuzukiEeco (मारुति सुजुकी इको) | 33,000 रुपये तक |
टाटा की कारों के नाम | कुल डिस्काउंट |
Tata Tiago (टाटा टियागो) | 28,000 रुपये तक |
Tata Tigor (टाटा टिगोर) | 28,000 रुपये तक |
Tata Harrier (टाटा हैरियर) | 25,000 रुपये तक |
Tata Safari (टाटा सफारी) | 45,000 रुपये तक |
Tata Nexon (टाटा नेक्सन) | 20,000 रुपये तक |
ह्यूंदै की कारों के नाम | कुल डिस्काउंट |
Hyundai Aura (ह्यूंदै औरा) | 50,000 रुपये तक |
Hyundai Grand i10 Nios (ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस) | 35,000 रुपये तक |
Hyundai i20 (ह्यूंदै आई20) | 40,000 रुपये तक |
Hyundai Santro (ह्यूंदै सैंट्रो) | 40,000 रुपये तक |
महिंद्रा की कारों के नाम | कुल डिस्काउंट |
Mahindra Alturas G4 (महिंद्रा अल्तूरस) | 3,01,500 रुपये तक |
Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) | 34,000 रुपये तक |
Mahindra XUV500 (महिंद्रा एक्सयूवी500) | 1,79,800 रुपये तक |
Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) | 49,000 रुपये तक |
Mahindra Bolero (महिंद्रा बोलेरो ) | 13,000 रुपये तक |
Mahindra Bolero NEO (महिंद्रा बोलेरो नियो) | 19,000 रुपये तक |
Mahindra KUV100 (महिंद्रा केयूवी100) | 61,000 रुपये तक |
Mahindra Marazzo (महिंद्रा मराजो) | 42,00 रुपये तक |
टोयोटा की कारों के नाम | कुल डिस्काउंट |
Toyota Glanza (टोयोटा ग्लांजा) | 22,000 रुपये तक |
Urban Cruiser (अर्बन क्रूजर) | 28,000 रुपये तक |
Subscribe to:
Posts (Atom)