Wednesday, July 1, 2020

​Volvo recalls over 2 million cars over seat belt fatigue July 01, 2020 at 06:35PM

The issue with the cars relates to a steel cable connected to the front seat belts, which under certain conditions "over time suffer from fatigue," eventually damaging the cable, "resulting in reduced seat belt restraint function."

Porsche India Director Pavan Shetty resigns July 01, 2020 at 05:45PM

Kaul will report directly to Gurpratap Boparai, Managing Director, Skoda Auto Volkswagen India, for strategic initiatives, the company said in a statement

Tesla becomes richest auto group as Detroit giants see sales drop July 01, 2020 at 06:04PM

Led by Elon Musk, Tesla has seen ups and downs but its shares have risen steadily since late 2019 as it met key production targets for its Model 3 car, with the automaker topping Japan's Toyota in market valuation

Toyota RAV4-based Suzuki ACross Plug-in SUV unveiled in Europe July 01, 2020 at 05:42AM

Lucid Air electric claims world’s most aero-efficient moniker July 01, 2020 at 04:38AM

फॉर्च्यूनर की टक्कर में आ रही धांसू SUV, जानें डीटेल July 01, 2020 at 03:34AM

नई दिल्लीMG Gloster भारतीय बाजार में MG Motor की बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इस प्रीमियम एसयूवी को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। अब कंपनी ने Gloster SUV को अपनी वेबसाइट पर ऑफिशली टीज किया है, जिससे इसकी लॉन्चिंग नजदीक होने का संकेत मिलता है। हालांकि, एमजी मोटर ने ग्लॉस्टर की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। की वेबसाइट पर 'जल्द आ रही शानदार ' टैगलाइन के साथ की टीजर तस्वीर लिस्ट की गई है। ग्लॉस्टर भारतीय बाजार में एमजी की चौथी कार होगा। यह एमजी मोटर इंडिया के प्रॉडक्ट लाइनअप में सबसे टॉप पर रहेगी। इंडियन मार्केट में ग्लॉस्टर की टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टूरस जी4 जैसी एसयूवी से होगी। एमजी ग्लॉस्टर का लुक काफी बोल्ड है। इसमें बड़ी क्रोम-फिनिश ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, फॉग लैम्प्स, सिल्वर फ्रंट स्किड प्लेट्स, 6-स्पोक अलॉय वील्ज, विंडो लाइन पर क्रोम स्ट्रिप, रूफ स्पॉइलर, ग्लॉसी ब्लैक रियर डिफ्यूजर और क्वॉड एग्जॉस्ट दिए गए हैं। साइज की बात करें, तो ग्लॉस्टर की लंबाई 5005mm, चौड़ाई 1932mm और ऊंचाई 1875mm है। एसयूवी का वीलबेस 2,950mm है। इंटीरियर एमजी की इस प्रीमियम एसयूवी में 12.3-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8-इंच MID (मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले) जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। इसकी फ्रंट सीट्स पर वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन जैसी खूबियां होंगी। इंजनएमजी ने भारतीय बाजार में आने वाली ग्लॉस्टर एसयूवी के मकैनिकल डीटेल अभी नहीं शेयर किए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। इंटरनैशनल मार्केट में यह एसयूवी 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।

मारुति, होंडा, MG... आ रहीं ये 5 शानदार कारें July 01, 2020 at 02:23AM

नई दिल्ली।इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। इस साल मई के मुकाबले जून में कारों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में कारों की सेल्स में और सुधार होगा। दूसरी ओर, जुलाई में कई नई कारें भी लॉन्च होने वाली हैं। इनमें से कुछ कारें तो मार्च या अप्रैल में ही लॉन्च होने वाली थीं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इनकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी। यहां हम आपको इस महीने भारतीय बाजार में आने वाली टॉप 5 कारों के बारे में बता रहे हैं।

होंडा अपनी क्रॉसओवर एसयूवी WR-V का अपडेटेड मॉडल ला रहा है। Honda WR-V फेसलिफ्ट 2 जुलाई को लॉन्च होगी। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन होंगे। बीएस4 वर्जन में पेट्रोल इंजन 89 bhp की पावर और 110Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 99 bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 वर्जन में भी यही पावर और टॉर्क आउटपुट रहने की उम्मीद है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि, बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 Honda WR-V का माइलेज थोड़ा कम होगा। अपग्रेडेड इंजन के अलावा इसके लुक में हल्के बदलाव और नए फीचर देखने को मिलेंगे। इनमें नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई सीट अपहोल्स्ट्री, एलईडी लाइटिंग पैकेज, नई ग्रिल और नया फ्रंट बंपर जैसे बदलाव शामिल हैं।

होंडा इस महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक Jazz का बीएस6 मॉडल भी ला रहा है। इसे अपडेटेड WR-V की लॉन्चिंग के बाद जल्द बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। बीएस6 जैज सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जबकि मौजूदा मॉडल में मिलने वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन को इसमें बंद कर दिया जाएगा। बीएस4 वर्जन में जैज का पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। बीएस6 इंजन के अलावा कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी हल्के बदलाव होंगे। एक्सटीरियर में नया फ्रंट बंपर और एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे, जबकि इंटीरियर में अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई सीट फैब्रिक और कुछ नए फीचर होंगे।

न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी इस साल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। नई सिटी को भी जुलाई में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। नए मॉडल की बुकिंग शुरू है। यह कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस है, जिनमें अलेक्सा रिमोट, G-मीटर के साथ नया 7-इंच एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, एजिल हैंडलिंग असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट और लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले नई होंडा सिटी की डिजाइन में बड़े बदलाव हुए हैं। साथ ही यह पुराने मॉडल से लंबी और चौड़ी है। न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन होंगे। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प होगा।

एमजी की यह 6/7 सीटर एसयूवी भी जुलाई में भारतीय बाजार में एंट्री करेगी। यह 5-सीट वाली हेक्टर एसयूवी से लंबी है। इसमें ज्यादा स्पेस व फीचर्स मिलेंगे। 5-सीटर हेक्टर के मुकाबले हेक्टर प्लस रिवाइज्ड फ्रंट ग्रिल, नए लोअर बंपर, स्लिम LED हेडलैम्प, एलईडी DRL और नए टेललैम्प के साथ आएगी। इसमें लेग स्वाइप बूट ओपनिंग फीचर मिलेगा। हेक्टर प्लस के इंजन हेक्टर एसयूवी से लिए जाएंगे। इनमें 2.0-लीटर डीजल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स सभी इंजन के साथ स्टैंडर्ड मिलेगा। पेट्रोल मॉडल में ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन होगा।

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस के पेट्रोल मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। बीएस4 वर्जन में यह सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती थी, लेकिन अब सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस क्रॉसओवर एसयूवी में मारुति ब्रेजा वाला इंजन मिलेगा। 1.5-लीटर का यह पेट्रोल इंजन 105 bhp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। एस-क्रॉस पेट्रोल सिर्फ तीन वेरियंट- Delta, Zeta और Alpha में आएगी। बीएस4 मॉडल में मिलने वाला एंट्री-लेवल वेरियंट Sigma इसमें नहीं मिलेगा। बीएस6 पेट्रोल इंजन के अलावा एस-क्रॉस में कोई और बड़ा बदलाव नहीं होगा।


पढ़ें: हीरो की नई बाइक या पल्सर-अपाचे, जानें कौन बेस्ट


Ford Mustang E-Mach booking opens, specs revealed July 01, 2020 at 12:31AM

Hero MotoCorp sold 4.5 lakh units in June, reaches 90% of pre-Covid sales July 01, 2020 at 12:50AM

Maserati Nettuno, rise of a new racing engine breed July 01, 2020 at 01:33AM

ब्रेजा-वेन्यू की टक्कर में सस्ती SUV, देखें झलक July 01, 2020 at 12:01AM

नई दिल्लीNissan की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी () इंडियन मार्केट में आने वाली बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इसे (Nissan Magnite) नाम से बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। 4-मीटर से छोटी इस नई एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू 16 जुलाई को होगा। इससे पहले कंपनी ने इसकी दो नई टीजर तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में एसयूवी की फ्रंट स्टाइलिंग और ओवरऑल प्रोफाइल की झलक मिल रही है। लेटेस्ट टीजर तस्वीर में निसान मैग्नाइट का सिर्फ फ्रंट-राइट लुक दिख रहा है। एसयूवी में मोटे वील आर्च, ऑफ-रोड टायर्स के साथ बड़े वील्ज और स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं, जिससे साफ है कि ये तस्वीरें कॉन्सेप्ट मॉडल की हैं। हालांकि, इन तस्वीरों से मैग्नाइट की कुछ अन्य जानकारी भी सामने आ गई है। मैग्नाइट में शार्प लुक वाली एलईडी हेडलाइट्स मिलेंगी, जो निसान किक्स एसयूवी की तरह हैं। वहीं, इसके L-शेप डीआरएल हाल में लॉन्च हुई दैटसन की रेडी-गो फेसलिफ्ट जैसे हैं। मैग्नाइट में बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसका लुक काफी हद तक दैटसन की कारों की तरह है। टीजर तस्वीर से यह भी साफ हुआ है कि एसयूवी के साइड में मोटी बॉडी क्लैडिंग होगी। इंजन ऑप्शन निसान मैग्नाइट में दो इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। एक 72hp पावर और 96Nm टॉर्क वाला 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो रेनॉ ट्राइबर में दिया गया है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। दूसरा, 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो करीब 95hp की पावर देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प होंगे। कितनी होगी कीमत? रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निसान की इस छोटी एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये के आसपास होगी। इतना ही नहीं, सीवीटी के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन मॉडल की कीमत भी 6 लाख रुपये से कम में शुरू होने की उम्मीद है। यह अपने सेगमेंट की सबसे हो सकती है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू से लेकर टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, किआ की आने वाली सॉनेट और रेनॉ की आने वाली काइगर जैसी एसयूवी से होगी। कब होगी लॉन्च? निसान ने घोषणा की है कि उसकी यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी फाइनैंशल ईयर 2020-21 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी। भारत में इसे जनवरी 2021 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, पहले इस एसयूवी को अगस्त 2020 में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई।

Volkswagen Tiguan electric breaks cover, sports new design avatar June 30, 2020 at 11:51PM

Chinese EV startup Byton to suspend production from July 1 for reorganisation June 30, 2020 at 11:00PM

The company, which is backed by state-owned automaker FAW Group and battery supplier Contemporary Amperex Technology Co Ltd, said it was also actively raising funds to address issues relating to unpaid staff salaries and that it hoped to start paying employees from July

Hero Xtreme 160R vs rivals: Price and performance June 30, 2020 at 10:18PM

Toyota Fortuner BS4: Great resale value explained June 30, 2020 at 10:19PM

Ride a KTM: Why should grown-ups have all the fun June 30, 2020 at 09:43PM

हीरो की नई बाइक या पल्सर-अपाचे, जानें कौन बेस्ट June 30, 2020 at 08:45PM

नई दिल्ली।Hero Xtreme 160R लॉन्च हो गई है। लंबे इंतजार के बाद यह बाइक बाजार में उतारी गई है। Xtreme 160R के साथ हीरो मोटोकॉर्प ने 160cc सेगमेंट में एंट्री की है। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर Bajaj Pulsar NS160 और TVS Apache RTR 160 4V से होगी। यहां हम आपको इन तीनों बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि इनमें से आपके लिए कौन सी बाइक बेस्ट रहेगी।

Hero Xtreme 160R में 160cc एयर-कूल्ड इंजन है, जो 15 bhp की पावर और 14 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Pulsar NS160 में 160.3cc का इंजन है, जो 17 bhp की पावर और 14.6 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। Apache RTR 160 4V में 159.7cc का इंजन है, जो 15.8bhp की पावर और 14.12 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। आंकड़ों के आधार पर पल्सर एनएस160 इन तीनों बाइक्स में सबसे ज्यादा पावरफुल है।

Xtreme 160R सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरियंट में आती है। दोनों वेरियंट में फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक है। वहीं, ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक, जबकि सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। पल्सर एनएस160 सिर्फ एक वेरियंट में आती है, जिसमें फ्रंट में 260 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। अपाचे RTR 160 4V भी दो वेरियंट, डिस्क और ड्रम में आती है। दोनों वेरियंट में फ्रंट में 270mm डिस्क ब्रेक है। वहीं, ड्रम वेरियंट में रियर में 130mm ड्रम ब्रेक और डिस्क वेरियंट में रियर में 200mm डिस्क ब्रेक हैं। तीनों बाइक सिंगल चैनल एबीएस से लैस हैं।

हीरो Xtreme 160R की लंबाई 2029 mm, चौड़ाई 793 mm, ऊंचाई 1052 mm और वीलबेस 1327 mm है। बाइक की सीट हाइट 790 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 167 mm है। पल्सर एनएस160 की लंबाई 2017 mm, चौड़ाई 803.5 mm, ऊंचाई 1060 mm और वीलबेस 1372 mm है। इसकी सीट हाइट 805 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 177 mm है। वहीं, अपाचे RTR 160 4V की लंबाई 2035 mm, चौड़ाई 790 mm, ऊंचाई 1050 mm और वीलबेस 1357 mm है। RTR 160 4V की सीट हाइट 800 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm है। इन तीनों में अपाचे की लंबाई और ग्राउंड क्लियरेंस सबसे ज्यादा है। पल्सर सबसे ज्यादा चौड़ी और ऊंची है। वहीं, हीरो की एक्सट्रीम 160आर की सीट हाइट सबसे कम है।

इन तीनों बाइक्स की फ्यूल टैंक कपैसिटी 12-लीटर है। हीरो एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वेरियंट का वजन 138.5 किलोग्राम और डबल डिस्क वेरियंट का 139.5 किलोग्राम है। पल्सर एनएस160 का वजन 151 किलोग्राम है। अपाचे RTR 160 4V के ड्रम वेरियंट का वजन 147 किलोग्राम, जबकि डिस्क वेरियंट का 149 किलोग्राम है। इन तीनों में हीरो एक्सट्रीम 160R सबसे हल्की है।

तीनों बाइक्स तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। Xtreme 160R में पर्ल सिल्वर वाइट, वाइब्रेंट ब्लू और स्पोर्ट्स रेड कलर के ऑप्शन हैं। पल्सर एनएस160 में फॉसिल ग्रे, वाइल्ड रेड और सैफायर ब्लू कलर के विकल्प हैं। अपाचे RTR 160 4V रेसिंग रेड, मेटैलिक ब्लू और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

हीरो एक्सट्रीम 160R के सिंगल डिस्क वेरियंट का दाम 99,950 रुपये और डबल डिस्क वेरियंट का 1.03 लाख रुपये है। पल्सर एनएस 160R की कीमत 1.06 लाख रुपये है। वहीं, अपाचे RTR 160 4V बाइक के ड्रम वेरियंट का दाम 1.03 लाख और डिस्क वेरियंट का 1.06 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।


पढ़ें: आ गई हीरो की धांसू बाइक, जानें कितनी है कीमत


Much-awaited Nissan B-SUV teased June 30, 2020 at 08:55PM