Wednesday, June 17, 2020
नई होंडा सिटी से उठा पर्दा, जानें पूरी डीटेल June 17, 2020 at 02:51AM
न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी नए प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे पुराने मॉडल के मुकाबले हल्का और ज्यादा सुरक्षित बनाता है। नई सिटी 4,549mm लंबी, 1748mm चौड़ी, 1489mm ऊंची है और इसका वीलबेस 2,600mm है। पुराने मॉडल की तुलना में नई होंडा सिटी 109mm ज्यादा लंबी और 53mm ज्यादा चौड़ी है, जबकि ऊंचाई 6mm कम है। नई सिटी की बूट कपैसिटी (डिग्गी) 506 लीटर है।
न्यू-जेनरेशन सिटी में नया बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।
नई सिटी का डीजल इंजन पुराने मॉडल से लिया गया है। बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर का यह डीजल इंजन 100hp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है।
नई होंडा सिटी के पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.8 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं।
नई सिटी शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कपैबिलिटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी और 32 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ होंडा कनेक्ट टेलेमैटिक्स सिस्टम है। नई सिटी भारत में अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी के साथ आने वाली पहली कार है। इनके अलावा नई कार में 7.0-इंच MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, ऑटो-डिमिंग IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), पैडल शिफ्टर्स (सिर्फ CVT वेरियंट में), रियर सनशेड, ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्ट और हैंड्स-फ्री बूट रिलीज जैसे फीचर मिलेंगे।
सेफ्टी की बात करें, तो नई होंडा सिटी में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, होंडा लेन वॉच कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प्स व वाइपर्स जैसै फीचर दिए गए हैं।
पढ़ें: मारुति सुजुकी ला रही 3 नई कारें, जानें डीटेल
इंजन, फीचर्स और माइलेज समेत अन्य डीटेल के साथ होंडा ने नई सिटी की लॉन्चिंग टाइलाइन की भी जानकारी दी है। नई होंडा सिटी जुलाई में लॉन्च होगी, यानी इसकी कीमत की घोषणा अगले महीने कर दी जाएगी। मार्केट में नई होंडा सिटी की टक्कर मारुति सियाज, ह्यूंदै वरना, स्कोडा रैपिड, फोक्सवैगन वेंटो और टोयोटा यारिस जैसी कारों से होगी।
पढ़ें: गजब का स्कूटर, लॉन्चिंग से पहले ही हो गई बिक्री
₹99 लाख की धांसू SUV, जानें क्या है खास June 17, 2020 at 01:22AM
गजब का स्कूटर, लॉन्चिंग से पहले ही हो गई बिक्री June 16, 2020 at 11:03PM
Italjet Dragster स्कूटर को सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसी के साथ यह स्पेशल एडिशन मॉडल भी आएगा। कंपनी ड्रैगस्टर स्पेशल एडिशन स्कूटर की सिर्फ 499 यूनिट बनाएगी। खास बात यह है कि लॉन्चिंग से पहले ही ये पूरे 499 स्कूटर बिक चुके हैं। कंपनी ने कहा है कि इनमें से ज्यादातर बुकिंग जापान में हुई है।
Italjet Dragster लिमिटेड एडिशन मॉडल की डिजाइन स्टैंडर्ड ड्रैगस्टर स्कूटर की तरह ही है। हालांकि, स्पेशल एडिशन स्कूटर को फ्रंट ऐप्रन, ट्रेलिस फ्रेम और हॉरिजॉन्टल फोर्क्स लेस सस्पेंशन सिस्टम पर गोल्डन-ब्रॉन्ज ऐक्सेंट्स के साथ ब्लैक बेस कलर में पेश किया गया है। इस पर ऐप्रन के पास और टेल पर 'लिमिटेड एडिशन' की ब्रैंडिंग भी है। इसके अलावा ट्विन एलईडी हेडलैम्प, फ्रंट ऐप्रन पर एयर वेंट जैसा पैनल, अप-राइट हैंडलबार, स्प्लिट स्टेप-अप सीट और एक्सपोस्ड ट्रेलिस फ्रेम जैसे अन्य डिजाइन एलिमेंट्स स्टैंडर्ड स्कूटर की तरह ही हैं।
ड्रैगस्टर स्कूटर दो इंजन ऑप्शन में आएगा, जिसमें 125 cc और 200 cc के इंजन शामिल हैं। 125 cc वाला इंजन 15 bhp की पावर और 12.5 Nm पीक टॉर्क, जबकि 200 cc वाला इंजन 20 bhp की पावर और 17 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Italjet Dragster स्कूटर को 20 से ज्यादा देशों में बेचा जाएगा। हालांकि, इन देशों में भारत शामिल नहीं है। बता दें कि Italjet कंपनी एक समय भारतीय बाजार में मौजूद थीं और यहां काइनेटिक के साथ साझेदारी में ब्लेज स्कूटर बेचती थी।
पढ़ें: मारुति सुजुकी ला रही 3 नई कारें, जानें डीटेल