Wednesday, June 17, 2020

No more oversize, Royal Enfield introduces riding gears and apparel for ‘her’ June 17, 2020 at 05:38PM

Female foraying into passion-fuelled riding is a steadily growing community. In 2010, one female rider out of 10 followed her dream of motorcycling

Electric Vehicle market likely to register 2.5 million unit sales in 2020: Report June 17, 2020 at 06:18AM

Toyota rolls out the 2021 Harrier in Japan June 17, 2020 at 04:48AM

नई होंडा सिटी से उठा पर्दा, जानें पूरी डीटेल June 17, 2020 at 02:51AM

नई दिल्ली।Honda ने भारतीय बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित कार नई होंडा सिटी (Honda City) से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने 2020 Honda City की ऑफिशल तस्वीरें जारी करने के साथ ही कार के फीचर्स, इंजन और माइलेज समेत कई प्रमुख डीटेल भी शेयर किए हैं। नई होंडा सिटी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। आइए आपको न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी (new-gen Honda City) के बारे में डीटेल में बताते हैं।

न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी नए प्लैटफॉर्म पर आधारित है, जो इसे पुराने मॉडल के मुकाबले हल्का और ज्यादा सुरक्षित बनाता है। नई सिटी 4,549mm लंबी, 1748mm चौड़ी, 1489mm ऊंची है और इसका वीलबेस 2,600mm है। पुराने मॉडल की तुलना में नई होंडा सिटी 109mm ज्यादा लंबी और 53mm ज्यादा चौड़ी है, जबकि ऊंचाई 6mm कम है। नई सिटी की बूट कपैसिटी (डिग्गी) 506 लीटर है।

न्यू-जेनरेशन सिटी में नया बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121hp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे।

नई सिटी का डीजल इंजन पुराने मॉडल से लिया गया है। बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर का यह डीजल इंजन 100hp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है।

नई होंडा सिटी के पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.8 किलोमीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। माइलेज के ये आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं।

नई सिटी शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और वेबलिंक कपैबिलिटी के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी और 32 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ होंडा कनेक्ट टेलेमैटिक्स सिस्टम है। नई सिटी भारत में अलेक्सा रिमोट कपैबिलिटी के साथ आने वाली पहली कार है। इनके अलावा नई कार में 7.0-इंच MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, ऑटो-डिमिंग IRVM (इनसाइड रियर व्यू मिरर), पैडल शिफ्टर्स (सिर्फ CVT वेरियंट में), रियर सनशेड, ऐम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट इंजन स्टार्ट और हैंड्स-फ्री बूट रिलीज जैसे फीचर मिलेंगे।

सेफ्टी की बात करें, तो नई होंडा सिटी में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, ऐजल हैंडलिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, होंडा लेन वॉच कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प्स व वाइपर्स जैसै फीचर दिए गए हैं।


पढ़ें: मारुति सुजुकी ला रही 3 नई कारें, जानें डीटेल

इंजन, फीचर्स और माइलेज समेत अन्य डीटेल के साथ होंडा ने नई सिटी की लॉन्चिंग टाइलाइन की भी जानकारी दी है। नई होंडा सिटी जुलाई में लॉन्च होगी, यानी इसकी कीमत की घोषणा अगले महीने कर दी जाएगी। मार्केट में नई होंडा सिटी की टक्कर मारुति सियाज, ह्यूंदै वरना, स्कोडा रैपिड, फोक्सवैगन वेंटो और टोयोटा यारिस जैसी कारों से होगी।


पढ़ें: गजब का स्कूटर, लॉन्चिंग से पहले ही हो गई बिक्री


Bajaj Auto says achieved 10% growth in last decade June 17, 2020 at 01:51AM

Hyundai, Kia work on EV tech, optimise electric range in cold conditions June 17, 2020 at 03:07AM

Mercedes-Benz India hints at EQC launch, says ‘just weeks away’ June 17, 2020 at 02:18AM

Scooters, e-bikes gain traction as virus lockdowns ease June 17, 2020 at 02:20AM

Some "micromobility" operators which cut back or shut down during the coronavirus lockdowns are now expanding to meet growing demands

₹99 लाख की धांसू SUV, जानें क्या है खास June 17, 2020 at 01:22AM

नई दिल्ली (Mercedes-Benz) ने भारतीय बाजार में नई GLS एसयूवी लॉन्च कर दी। न्यू-जेनरेशन GLS दो वेरियंट (GLS 400d और GLS 450) में बाजार में उतारी गई है। दोनों वेरियंट की कीमत 99.90 लाख रुपये है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई GLS एसयूवी लंबी और चौड़ी है। साथ ही इसका लुक भी अलग है। नई मर्सेडीज GLS एसयूवी मॉड्यूलर हाई आर्किटेक्चर (MHA) पर आधारित है। इसकी लंबाई 5207 mm, चौड़ाई 1999 mm, ऊंचाई 1823 mm और वीलबेस 3135 mm है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई GLS एसयूवी 77mm ज्यादा लंबी और 22 mm ज्यादा चौड़ी है। इसका वीलबेस भी 60mm ज्यादा लंबा है। पावर और स्पीड GLS 450 वेरियंट में 3.0-लीटर, 6-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 367hp की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम है, जो अतिरिक्त 22hp की पावर और 250Nm टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि यह 6.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। GLS 400d वेरियंट में 3-लीटर 6-सिलिंडर डीजल इंजन है, जो 330hp की पावर और 700Nm टॉर्क जेनरेट करता है। मर्सेडीज का दावा है कि डीजल इंजन वाली नई GLS एसयूवी 6.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। गियरबॉक्स की बात करें, तो इसके दोनों इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं और ऑल-वील ड्राइव सिस्टम के साथ आते हैं। शानदार फीचर्स से लैसनई मर्सेडीज-बेंज GLS कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 12.3-इंच की दो स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इस लग्जूरिअस एसयूवी में जेस्चर कंट्रोल और वॉइस कमांड के साथ मर्सेडीज का लेटेस्ट MBUX मल्टीमीडिया सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग, 5-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और रियर में वायरलेस चार्जिंग और रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स जैसे फीचर हैं। नई जीएलएस में LED हेडलैम्प, 21-इंच अलॉय वील्ज और एयर सस्पेंशन दिए गए हैं। एसयूवी के बूट (डिग्गी) में एक बटन है, जिससे दूसरी और तीसरी लाइन की सीट्स को फोल्ड किया जा सकता है। इसके बाद इसमें 2,400-लीटर का स्पेस मिलता है। नई जीएलएस में कुल 11 USB पोर्ट्स हैं।

BS6 Honda Grazia teased on social media, set to arrive in stylish avatar June 17, 2020 at 12:59AM

The current most toned-down model of the Grazia costs Rs 67,330 (ex-showroom)

European car sales show first signs of recovery June 17, 2020 at 12:58AM

गजब का स्कूटर, लॉन्चिंग से पहले ही हो गई बिक्री June 16, 2020 at 11:03PM

नई दिल्ली।इटली की स्कूटर मैन्युफैक्चरर Italjet एक ऐसा शानदार स्कूटर लेकर आई है, जो लॉन्च होने से पहले ही पूरी तरह बिक गया। यह कंपनी के आने वाले नए स्कूटर Italjet Dragster का स्पेशल एडिशन वर्जन है। इसे Dragster की लॉन्चिंग को सेलिब्रेट करने के लिए पेश किया गया है। Italjet Dragster Limited Edition नाम से आए इस स्पेशल वर्जन को खास कलर और ग्राफिक्स स्कीम के साथ पेश किया गया है। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं।

Italjet Dragster स्कूटर को सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसी के साथ यह स्पेशल एडिशन मॉडल भी आएगा। कंपनी ड्रैगस्टर स्पेशल एडिशन स्कूटर की सिर्फ 499 यूनिट बनाएगी। खास बात यह है कि लॉन्चिंग से पहले ही ये पूरे 499 स्कूटर बिक चुके हैं। कंपनी ने कहा है कि इनमें से ज्यादातर बुकिंग जापान में हुई है।

Italjet Dragster लिमिटेड एडिशन मॉडल की डिजाइन स्टैंडर्ड ड्रैगस्टर स्कूटर की तरह ही है। हालांकि, स्पेशल एडिशन स्कूटर को फ्रंट ऐप्रन, ट्रेलिस फ्रेम और हॉरिजॉन्टल फोर्क्स लेस सस्पेंशन सिस्टम पर गोल्डन-ब्रॉन्ज ऐक्सेंट्स के साथ ब्लैक बेस कलर में पेश किया गया है। इस पर ऐप्रन के पास और टेल पर 'लिमिटेड एडिशन' की ब्रैंडिंग भी है। इसके अलावा ट्विन एलईडी हेडलैम्प, फ्रंट ऐप्रन पर एयर वेंट जैसा पैनल, अप-राइट हैंडलबार, स्प्लिट स्टेप-अप सीट और एक्सपोस्ड ट्रेलिस फ्रेम जैसे अन्य डिजाइन एलिमेंट्स स्टैंडर्ड स्कूटर की तरह ही हैं।

ड्रैगस्टर स्कूटर दो इंजन ऑप्शन में आएगा, जिसमें 125 cc और 200 cc के इंजन शामिल हैं। 125 cc वाला इंजन 15 bhp की पावर और 12.5 Nm पीक टॉर्क, जबकि 200 cc वाला इंजन 20 bhp की पावर और 17 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Italjet Dragster स्कूटर को 20 से ज्यादा देशों में बेचा जाएगा। हालांकि, इन देशों में भारत शामिल नहीं है। बता दें कि Italjet कंपनी एक समय भारतीय बाजार में मौजूद थीं और यहां काइनेटिक के साथ साझेदारी में ब्लेज स्कूटर बेचती थी।

पढ़ें: मारुति सुजुकी ला रही 3 नई कारें, जानें डीटेल


Tata Motors increases services for commercial vehicles delivering necessary supplies June 17, 2020 at 12:03AM

Tata Motors set up ‘Saarthi Aaram Kendras’ for truck drivers across the entire Tata Motors operations networks

गजब का स्कूटर, लॉन्चिंग से पहले ही हो गई बिक्री June 16, 2020 at 11:03PM

नई दिल्ली।इटली की स्कूटर मैन्युफैक्चरर Italjet एक ऐसा शानदार स्कूटर लेकर आई है, जो लॉन्च होने से पहले ही पूरी तरह बिक गया। यह कंपनी के आने वाले नए स्कूटर Italjet Dragster का स्पेशल एडिशन वर्जन है। इसे Dragster की लॉन्चिंग को सेलिब्रेट करने के लिए पेश किया गया है। Italjet Dragster Limited Edition नाम से आए इस स्पेशल वर्जन को खास कलर और ग्राफिक्स स्कीम के साथ पेश किया गया है। आइए आपको इसके बारे में डीटेल में बताते हैं।

2020 Honda City details revealed, launch in July June 16, 2020 at 11:37PM

2020 Mercedes-Benz GLS launched at Rs 99.90 lakh June 16, 2020 at 09:50PM

Facelift BMW M5 makes global debut, appears in expressive and beastly avatar June 16, 2020 at 08:39PM