नई दिल्ली भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है। रेंज के मामले में यह कार अपनी टेक्निकल कजिन किआ ईवी6 (Kia EV6) की बराबरी कर सकती है। कार को बढ़िया EPA रेटिंग मिली है। यह कार 500KM की रेंज ऑफर करेगी। 6 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रॉनिक वीकल रेंज बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ह्यूंदै भारत में 6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। इसमें कंपनी की फ्लैगशिप Ioniq EV 5 भी शामिल है। कार की ऑफिशल रेंज 480KM की है। Hyundai IONIQ 5 कंपनी की बेहद पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो कि विदेशी मार्केट में पहले से मौजूद है और जल्द ही इसकी इंडियन मार्केट में एंट्री होने वाली है। दरअसल, भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट का विस्तार हो रहा है और आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही है। ऐसे में ह्यूंदै भी अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। अपकमिंग आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह देखने में रेट्रो फील में मॉडर्न लुक वाली होगी, जिसमें फ्लैट सरफेस के साथ ही एक्सटीरियर को काफी आकर्षक रखा गया है। इलमें एलईडी लाइट्स, बेहतरीन अलॉय व्हील्ज समेत कई खास बातें दिखेंगी। अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Ioniq 5 की पावर, बैटरी रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स की बात करें तो इसमें 72.6kWh और 58kWh के दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे, जिनकी सिंगल चार्ज पर रेंज 481km और 385km तक की है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 169hp से लेकर 306hp तक की पावर और 350Nm से लेकर 605Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसे महज 5.2 सेकेंड में 0-100kph की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 185kph तक की है।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Saturday, December 11, 2021
महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर खरीदें Hero Splendor Plus, फिर 3 साल तक मंथली EMI इतनी December 11, 2021 at 07:14PM
नई दिल्ली।Hero Splendor Plus Loan Downpayment EMI Details: कार लोन की तरह ही बाइक लोन (Easy Bike Loan) भी काफी आसान है और आप अगर देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूट मोटरसाइक हीरो स्प्लेंडर बाइक (Best Selling Bike Hero Splendor) लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जिसमें आप मामूली राशि डाउनपेमेंट करने पर एक निश्चित राशि बाइक लोन पर 3 साल या इससे ज्यादा की अवधि के लिए भी ले सकते हैं और फिर हर महीने ईएमआई के रूप में मामूली रकम देते हुए धीरे-धीरे पैसे चुका सकते हैं। ये भी पढ़ें- माइलेज में जबरदस्तचलिए, आज हम आपको Hero Splendor Plus Self with Alloy Wheel वेरिएंट के साथ ही Splendor Plus Self with Alloy Wheel And i3S वेरिएंट पर मिलने वाले लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर की पूरी जानकारी देते हैं। फिलहाल आपको इसकी पावर और माइलेज बताएं तो हीरो स्प्लेंडर में 97.2 cc का इंजन लगा है, जो कि 8.02 PS की पावर जेनरेट कर सकता है। लुक और फीचर्स में भी अच्छी इस बाइक की माइलेज 65 से लेकर 81 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- Hero Splendor Plus Self with Alloy Wheel Loan EMI Details हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor Plus Self with Alloy Wheel वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 80,346 रुपये है। आप अगर फाइनैंस कराते हैं तो महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट पर भी यह धांसू बाइक अपने घर ला सकते हैं। बाइकवाले के ईएमआई कैलकुटर के मुताबिक, इस बाइक पर आपको 70,346 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9.5 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 36 महीनों के लिए आपकी मंथली ईएमआई बनती है 2,511 रुपये। कुल मिलाकर आपको इस बाइक पर 3 साल में 20,050 रुपये ब्याज लग जाएगा। ये भी पढ़ें- Hero Splendor Plus Self with Alloy Wheel And i3S Loan EMI Detailsहीरो स्प्लेंडर प्लस के इस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 81,647 रुपये है। आप इसपर बाइक लोन लेते हैं तो 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कराने पर 3 साल के लिए आपको 71,645 रुपये लोन मिलेगा, जिसकी ब्याज दर 9.5 पर्सेंट रहेगी। इसके बाद आपको 36 महीनों के लिए मंथली ईएमआई के रूप में 2,557 रुपये चुकाने होंगे। इस अवधि में कुल 20,407 रुपये आपका ब्याज के रूप में जाएगा। ये भी पढ़ें- आप भी अगर हीरो स्पलेंडर प्लस खरीदने का मन बना रहे हैं तो अपने नजदीकी हीरो डीलरशिप पर जानकर बाइक लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें, क्योंकि वहां आपको और भी लोन और ईएमआई ऑप्शंस मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें-
ये तो हद हो गई! इस महीने Mahindra XUV700 खरीदने पर मई 2023 में डिलिवरी, ग्राहक परेशान December 11, 2021 at 03:01AM
नई दिल्ली।Mahindra XUV700 December Booking And Delivery: क्या आपने कभी एक्सपीरियंस किया है कि आज आप कोई नई कार खरीदने जाओ और आपको बाद में कंपनी की तरफ से मैसेज आए कि आपने जो नई कार खरीदी है, वो आपको डेढ़ साल बाद डिलिवर की जाएगी? अगर आप ऐसे अनुभव से दो-चार नहीं हुए हैं तो अच्छी बात है, लेकिन इस महीने महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी खरीदने वाले एक ग्राहक को कंपनी की तरफ से मैसेज आया है कि उन्हें मई 2023 में यह एसयूवी डिविलर की जाएगी। हैं न अजीब बात? लेकिन यह सच है और इसके पीछे एक कहानी है, जो हम आपको आगे बताने वाले हैं। ये भी पढ़ें- महिंद्रा एक्सयूवी700 को लेकर जबरदस्त क्रेजदरअसल, महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग शुरू होते ही इस धांसू एसयूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। महज कुछ घंटों में कंपनी को 70,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है और अब भी लोग इसे खरीदने के लिए शोरूम में कतारों में लगे हैं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसकी जितनी डिमांड है, उतना प्रोडक्शन नहीं हो रहा है और इसी वजह से इसकी डिलिवरी की रफ्तार काफी सुस्त है। सेमीकंडक्टर शॉर्टेज की वजह से प्रोडक्शन कम है। हालांकि, कंपनी ने 14 जनवरी तक 14 हजार यूनिट डिलिवर करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में जहां फर्स्ट बैच की ही 25 हजार यूनिट डिलिवर करने में कंपनी को अगले साल जुन-जुलाई लग सकते हैं। ये भी पढ़ें- ‘20 महीने का इंतजार’अब बात करें मौजूदा समय की तो के मुताबिक, इसी महीने बीते दिनों एक कस्टमर ने महिंद्रा एक्सयूवी700 खरीदी और इसके बाद कंपनी की तरफ से उन्हें मैसेज आया कि आपने जो एसयूवी खरीदी है, उसे हम मई 2023 तक डिविलर कर पाएंगे। इस मैसेज को देखकर ग्राहक भड़क गया और उसने कहा कि 20 महीने की वेटिंग पीरियड... यह हद है! दरअसल, एक्सयूवी700 को काफी संख्या में लोग खरीद रहे हैं और ऐसी स्थिति में वेटिंग पीरियड काफी बढ़ता जा रहा है। इससे काफी ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कंपनी की भी अपनी मजबूरी है, जिसकी वजह से डिलिवरी में समय के साथ और देरी ही होती जा रही है। ये भी पढ़ें-
गजब! शोरूम में नहीं मिलेगी इससे सस्ती बाइक, 83 kmpl का देती है धांसू माइलेज December 11, 2021 at 01:32AM
नई दिल्ली। अगर आप साल के आखिरी महीने में एक बेहतर माइलेज वाली किफायती बाइक खरीदने चाहते हैं, तो आज आपको देश की सबसे सस्ती बाइक (Cheapest motorcycle in India) के बारे में बताने जा रहे हैं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें डीसेंट परफॉर्मेंस के साथ शानदार माइलेज (best mileage bike) मिलता है। हम बात कर रहे हैं (हीरो एचएफ डीलक्स) की, जो न सिर्फ हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल () है। बल्कि, यह देश की भी सबसे बाइक है। इस बाइक में जबरदस्त माइलेज ( in India) मिलता है, जिससे आप हर महीने बचत कर सकते हैं। आज हम आपको Hero HF Deluxe के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप यह खुद ब खुद तय कर सकेंगे कि आपके लिए देश की सबसे सस्ती बाइक (Cheapest bike) कितनी परफेक्ट है। तो डालते हैं एक नजर... हीरो की सबसे सस्ते बाइक में पावर के लिए बीएस-6 कम्पलायंट वाला 97.2cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। वहीं, इसमें 5000 आरपीएम पर 8.05Nm का पीर टॉर्क मिलता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक आपके लिए कितनी कम्फर्टेबल है, इसके लिए Hero HF Deluxe के डायमेंशन के बारे में जानना बहुत जरूरी है। इसकी लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। इसमें 165 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस और 1235 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। अब बात करते हैं कि यह बाइक किफायत में कैसी है। दावे के मुताबिक यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी की बात करें तो सुरक्षा के लिए इस बाइक में CBS फीचर मिलता है। इसके सस्पेंशन फीचर्स की बात करें तो Hero की HF Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिया गया है। आखिर में अब बात करते हैं Hero HF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स) की कीमत की, तो नीचे इसके सभी वैरिएंट्स की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें दी गई हैं।
Hero HF Deluxe के वेरिएंट्स | दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें |
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI | 53,700 रुपये |
किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI | 52,700 रुपये |
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI | 61,900 रुपये |
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- i3s | 63,400 रुपये |
सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- ALL BLACK | 62,500 रुपये |
पेट्रोल कार झट से बनेगी Electric Car, मारुति की एक और कार के लिए ईवी कन्वर्जन किट लॉन्च, देखें कीमत December 11, 2021 at 01:18AM
नई दिल्ली।Electric Conversion Kit For Maruti Ignis Micro SUV: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने की वजह से लोगों के खर्चे बढ़ गए हैं और लाखों लोग इसका विकल्प ढूंढ़ रहे हैं। इलेक्ट्रिक कार विकल्प तो है, लेकिन महंगी होने की वजह से सभी इसे खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में पुणे बेस्ड कंपनी Northway ने मारुति सुजुकी की माइक्रो एसयूवी मारुति इग्निस के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च की है, यानी इस ईवी किट की मदद से आप अपनी पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदल सकते हैं। इससे पहले ईवी आरएंडडी कंपनी नॉर्थवे ने मारुति डिजायर हैचबैक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च की थी। ये भी पढ़ें- देखें प्राइस और वेरिएंटमारुति इग्निस के लिए लॉन्च ईवी कन्वर्जन किट की कीमत की बात करें तो कार और इलेक्ट्रिक किट मिलाकर कुल कीमत 12.5 लाख रुपये से शुरू होती है। Maruti Ignis Alpha MT वेरिएंट के लिए ईवी कन्वर्जन कंपनी ने पेश की है, जिसके दो मॉडल हैं। सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की बैटरी रेंज वाली इग्निस की कीमत 12.5 लाख रुपये है और 240 किलोमीटर बैटरी रेंज वाले मॉडल की कीमत 14.5 लाख रुपये (कार और इलेक्ट्रिक किट समेत) है। आपके पास अगर मारुति इग्निस है तो आप इसमें आसानी से सीएनजी किट की तरह अब इलेक्ट्रिक किट भी लगवा सकते हैं। ये भी पढ़ें- स्पीड के मामले में जबरदस्तMaruti Ignis Electric को फिलहाल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। 170 Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकने वाली इस कार की टॉप स्पीड 140 kmph होगी, ऐसा दावा किया गया है। इसे चार्जिंग स्टेशन के साथ ही घर पर भी चार्ज किया जा सकेगा और उसे फुल चार्ज होने में 3 से 7 घंटे का वक्त लग सकता है। नॉर्थवे मारुति इग्निस ईवी कन्वर्जन किट के साथ 60,000 किलोमीटर या 2 साल की वॉरंटी दे रही है। इस कन्वर्टेड कार पर किसी तरह की सब्सिडी नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि मारुति इग्निस की इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट के साथ कुल लागत बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी से कम ही है। ये भी पढ़ें-
भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार Renault Kwid Electric जल्द हो सकती है लॉन्च, देखें डिटेल्स December 10, 2021 at 11:24PM
नई दिल्ली।Upcoming Electric Car Launch In India In 2022: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अगला साल यानी 2022 इलेक्ट्रिक कारों का होने वाला है, जहां एक से बढ़कर एक सस्ती और महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी। टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किआ मोटर्स, ह्यूंदै, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज समेत कई अन्य बजट और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करने वाली हैं। इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि रेनो भी जल्द ही भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार रेनो क्विड इलेक्ट्रिक (Renault Kwid Electric) लॉन्च कर सकती है, जिसका हाल ही में Dacia Spring EV नाम से ग्लोबल डेब्यू हुआ है। ये भी पढ़ें- सेफ्टी में अच्छा स्कोर नहींबीते अक्टूबर में रेनो क्विड इलेक्ट्रिक से पर्दा उठा और अब इस हफ्ते Euro NCAP में इसकी सेफ्टी रेटिंग चेक की गई, जिसमें इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को महज एक स्टार मिला। यहां बताना जरूरी है कि Dacia Spring दरअसल चीन में लॉन्च Renault City K-ZE का यूरोपियन वर्जन है। आने वाले दिनों में इसे भारत में Renault Kwid Electric के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, रेनो ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जिस रफ्तार से भारत में नई-नई इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं और इनकी अच्छी बिक्री हो रही है, वैसे में रेनो भी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में यहां एंट्री कर सकती है। ये भी पढ़ें- जरा क्विड इलेक्ट्रिक की कीमत-खासियत देख लेंरेनो क्विड इलेक्ट्रिक के यूरोपियन वर्जन को Dacia Spring EV तो जर्मनी में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत भारतीय करंसी में 10 लाख रुपये से कम (सब्सिडी के बाद) है। ऐसे में अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो ज्यादा संभावना है कि इसकी कीमत 10 लाख से कम होगी। फिलहाल आपको बता दें कि रेनो क्विड इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर से लेकर 305 किलोमीटर तक चल सकती और इसकी टॉप स्पीड 125 kmph की होगी। वहीं चार्जिंग की बात करें तो इसे डीसी फास्ट चार्जर से महज आधे घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। ये भी पढ़ें-
8 लाख रुपये से कम में मारुति डिजायर समेत ये 5 Sedan कारें आपके लिए बेस्ट, देखें दाम और माइलेज December 10, 2021 at 09:55PM
नई दिल्ली।Top 5 In India: भारत में भले हैचबैक और एसयूवी कार खरीदने वाले ज्यादा हैं, लेकिन सिडैन कार खरीदने वालों की संख्या भी कम नहीं है। लोग बजट सिडैन (Budget Sedan Cars In India) खरीदने पर ज्यादा जोर देते हैं, जो लुक और फीचर्स के मामले में तो अच्छी हो ही, साथ ही उसकी माइलेज (Best Mileage Sedan Cars) भी ऐसी हो कि लोग पेट्रोल, डीजल खर्च से ज्यादा परेशान नो हों। आप भी अगर इन दिनों कम दाम में अच्छी सिडैन कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको 8 लाख रुपये से कम की 5 खास सिडैन कारों की कीमत और माइलेज डिटेल्स बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- आपके पास ये रहे 5 शानदार ऑप्शनआपको जानकर अच्छा लगेगा कि 8 लाख रुपये से कम में आपको मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स, टाटा मोटर्स और होंडा की सिडैन कारें मिल जाएंगी, जिनमें कुछ कारें तो सीएनजी वेरिएंट्स में भी हैं। आपको 8 लाख रुपये से कम में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Dzire), मारुति स्विफ्ट डिजायर टूर (Maruti Swift Dzire Tour), टाटा टिगोर (Tata Tigor), ह्यूंदै औरा (Hyundai Aura) और होंडा अमेज (Honda Amaze) जैसी धांसू सिडैन मिल जाएंगी। ये कारें देखने में भी अच्छी हैं और ज्यादा माइलेज होने की वजह से इनकी बिक्री भी खूब होती है। ये भी पढ़ें- मारुति की दो धांसू सिडैन कारभारत में 8 लाख रुपये से कम में आपको बेस्ट सेलिंग सिडैन मारुति डिजायर भी मिल जाएगी, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। 1197cc तक के पेट्रोल इंजन वाले इस सिडैन की माइलेज 24kmpl तक की है। आप चाहें तो मारुति स्विफ्ट डिजायर टूर भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 6.02 लाख रुपये से लेकर 6.96 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में पेश इस सिडैन में 1197cc का इंजन लगा है और इसकी माइलेज 26kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- ह्यूंदै औरा और होंडा अमेजआपके पास 8 लाख रुपये से कम में ह्यूंदै मोटर्स की गुडलुकिंग सिडैन ह्यूंदै औरा (Hyundai Aura) खरीदने का भी ऑप्शन है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध इस धांसू कार में 1197cc का इंजन लगा है और कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 20kmpl तक की है। आप होंडा अमेज भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू होती है। पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश इस सिडैन की माइलेज 18kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- टाटा टिगोरआखिर में आपके पास टाटा की धांसू सिडैन Tata Tigor खरीदने का भी ऑप्शन है, जिसकी कीमत 5.67 लाख रुपये से लेकर 7.84 लाख रुपये तक है। पेट्रोल इंजन के साथ पेश इस सिडैन की माइलेज 20kmpl तक की है। इस कार में भी 1199 सीसी का इंजन लगा है। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)