Monday, January 13, 2020

आ गया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत January 13, 2020 at 09:20PM

नई दिल्लीBajaj Auto ने मंगलवार को Chetak Electric स्कूटर लॉन्च कर दिया। इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है। यह स्कूटर दो वेरियंट (अर्बन और प्रीमियम) में उपलब्ध है। एक बार फुल चार्ज होने पर 95 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक चलेगा। बजाज ऑटो ने इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक ब्रैंड Urbanite के तहत पेश किया है। रेट्रो-मॉडर्न लुक वाला यह स्कूटर काफी प्रीमियम दिखता है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक रेट्रो स्टाइलिंग वाला स्कूटर है। इसका लुक काफी स्लीक और स्टाइलिश है। इसे बनाने में सॉलिड स्टील फ्रेम और हार्ड शीट मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिए गए हैं। स्कूटर के दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय वील्ज हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन मिलेगा। चेतक इलेक्ट्रिक में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसकी बैटरी को स्वैप नहीं किया जा सकता, लेकिन इसे घर के स्टैंडर्ड 15A पावर सॉकिट से चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर को 1 घंटे में 25 पर्सेंट और 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर चेतक इलेक्ट्रिक 95 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक चलेगा। बजाज ऑटो इस स्कूटर के साथ ग्राहकों को चार्जर भी देगा, जिसे टेक्निशियन इंस्टॉल करेगा। वॉरंटी और आफ्टर सेल्स सर्विस बजाज के पास चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सर्विस सेंटर और स्कूटर के लिए विशेषतौर पर टेक्निशियन होंगे। स्कूटर पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वॉरंटी मिलेगी। बजाज इस स्कूटर की 3 फ्री सर्विस देगा।

सेल्टॉस को पछाड़ क्रेटा का फिर नंबर-1 पर कब्जा January 13, 2020 at 08:33PM

नई दिल्ली एसयूवी भारतीय बाजार में हिट रही। की बादशाहत वाले सेगमेंट में आई इस एसयूवी ने बिक्री के मामले में क्रेटा को पछाड़ते हुए नंबर-1 पर कब्जा कर लिया था। मगर पिछले महीने, यानी दिसंबर 2019 में क्रेटा ने सेल्टॉस को पछाड़ते हुए फिर नंबर-1 पर वापसी कर ली है। वहीं, नवंबर के मुकाबले दिसंबर में सेल्टॉस की बिक्री में 67 पर्सेंट की गिरावट हुई है। दिसंबर 2019 में सिर्फ 4,645 यूनिट सेल्टॉस बिकीं, जबकि की बिक्री 6,713 यूनिट रही। इसी के साथ क्रेटा फिर से बिक्री के मामले में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में नंबर-1 पर वापस आ गई। नवंबर में सेल्टॉस की सेल्स 14005 यूनिट थी, जिसके मुकाबले दिसंबर में इसकी बिक्री 67 पर्सेंट कम हुई। नवंबर में क्रेटा की बिक्री 6,684 यूनिट थी, जिसकी तुलना में दिसंबर में ह्यूंदै की इस एसयूवी की बिक्री थोड़ी ज्यादा रही। पहली बार घटी सेल्टॉस की बिक्री लॉन्चिंग के बाद दिसंबर में पहली बार सेल्टॉस की बिक्री में गिरावट हुई है। सेल्टॉस की बिक्री अगस्त में शुरू हुई थी। अगस्त में कंपनी ने 6,236 सेल्टॉस बेचीं। इसके बाद सितंबर में इसकी बिक्री का आंकड़ा 7,754 यूनिट रहा। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में सेल्टॉस की सेल्स में करीब 65 पर्सेंट का इजाफा हुआ। अक्टूबर में 12,854 यूनिट सेल्टॉस की बिक्री हुई। बिक्री में बढ़ोतरी का सिलसिला नवंबर में भी जारी रहा। नवंबर में 14,005 बिकीं। मगर दिसंबर में इसकी सेल्स मात्र 4,645 यूनिट रही। पढ़ें: इंजन और कीमत ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 10 लाख से 15.72 लाख रुपये के बीच है। इस एसयूवी में दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। सेल्टॉस भी 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है। हाल में सेल्टॉस की कीमत में 35 हजार तक का इजाफा हुआ है। इसके बाद अब यह एसयूवी 9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। पढ़ें:

Jawa Motorcycles announces Perak Fridays January 13, 2020 at 07:23PM

Jawa Motorcycles commenced the Perak Fridays initiative for its customers, both existing and prospective, throughout the country. The program entails ‘Night Rides’ led by the newly-launched Jawa Perak across city streets and will offer customers a chance to test ride the Perak in its natural habitat – the after hours and the dark.

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग आज, जानें कितनी होगी कीमत January 13, 2020 at 06:54PM

नई दिल्ली इलेक्ट्रिक स्कूटर आज (14 जनवरी) लॉन्च होगा। इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 16 अक्टूबर को पेश किया गया था। चेतक इलेक्ट्रिक को सबसे पहले पुणे में बेचा जाएगा। इसके बाद बेंगलुरु और फिर अन्य मेट्रो शहरों में यह स्कूटर उपलब्ध होगा। चेतक को बजाज ने इलेक्ट्रिक ब्रैंड Urbanite के तहत पेश किया है। रेट्रो लुक वाले इस स्कूटर में कर्वी बॉडीवर्क, मल्टी-स्पोक अलॉय वील्ज, शानदार स्विचगियर, फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल कंसोल हैं। मिरर्स, साइड स्टैंड और फुट पेग्स जैसी जगहों पर हाई क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है। स्कूटर की सीट पर कंट्रास्ट स्टिचिंग है और इसका ओवरऑल लुक काफी प्रीमियम है। चेतक स्कूटर में 4kW इलेक्ट्रिक मोटर और IP67-रेटेड लिथियम-आयन बैटरी पैक है। स्कूटर में दो राइडिंग मोड (इको और स्पोर्ट) हैं। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक चलेगा। कंपनी ने कहा है स्कूटर की यह रेंज पुणे में सड़कों पर चलाकर (रियल वर्ल्ड टेस्टिंग) हासिल की गई है। इसका मतलब है कि ARAI प्रमाणिक रेंज का आंकड़ा इससे ज्यादा होगा। पढ़ें: केटीएम शोरूम से बिक्री बजाज शुरुआत में इस स्कूटर को केटीएम शोरूम से बेचेगा। कंपनी इसकी बिक्री के लिए नए डीलरशिप भी बनाएगी। मार्केट में स्कूटर ओकिनावा आई-प्रेज और अथर 450 जैसे स्कूटर को टक्कर देगा। पढ़ें:

Bajaj Chetak electric scooter launch: What to expect January 13, 2020 at 06:35PM

Bajaj Auto is set launch the rejuvenated scooter Chetak in its electric iteration on Tuesday. Chetak Electric will be pivotal for the company as it embarks on the e-mobility two-wheeler space. Will it find takers? Well, time will tell, however, here's a round-up of what we know so far and our price expectation.

Mumbai: Rooftop indicators for kaali peelis from February January 13, 2020 at 02:21PM

New kaali peelis must install rooftop indicators with colour codes to indicate if a cab is ‘occupied’ or ‘available for travel’ from February 1, transport commissioner Shekhar Channe said on Monday, adding that old kaali peelis will have to install them in the same month, while autorickshaw drivers will be told to do so in the coming weeks. The objective is to tackle refusals while inculcating discipline among drivers.

35% of compact sedan Aura sales will be diesel: Hyundai January 13, 2020 at 12:30PM

Hyundai Motor India is making a significant BSVI diesel play with its upcoming compact sedan Aura targeting at least 30%-35% sales to come from it. This is in contrast to competitors like Maruti Suzuki which will phase out the diesel engine option in Dzire on migrating to BSVI. Same holds true for Tata Tigor and Volkswagen Ameo which will offer only petrol options in BSVI versions. Ford Aspire and Honda Amaze however, will continue to offer BSVI diesel.

‘Mona Lisa of Mustangs,’ Raced in ‘Bullitt,’ sets auction record January 13, 2020 at 05:34PM

The 1968 Ford Mustang GT driven by Steve McQueen in the legendary chase scene in the movie “Bullitt” sold Friday for $3.74 million. “It’s a record auction price for any Mustang ever sold,” said Dana Mecum, principal of the auction house, Mecum Auctions, that sold the car. “It is the Mona Lisa of Mustangs.” The price was about 25% higher than even his presale estimate, Mecum said.

Tata Motors commences BS-VI bookings; roll out ahead of Auto Expo January 13, 2020 at 05:24AM

Tata Motors on Monday announced the bookings open of its completely updated BS-VI product portfolio consisting Tiago, Tigor and Nexon. With this portfolio launch, Tata Motors officially migrates to Bharat Stage-VI in the passenger vehicles segment. The new range of BS-VI products will sport revamped designs with all-new features and is set to be priced higher than their predecessors, the company said.

नई टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सॉन से उठा पर्दा, जानें डीटेल January 13, 2020 at 02:23AM

नई दिल्लीTata Motors ने अपने तीन अपडेटेड मॉडल्स की पहली तस्वीर जारी कर दी है। ये तीनों Tata Nexon, Tata Tiago और Tata Tigor के फेसलिफ्ट मॉडल हैं। मौजूदा मॉडल के मुकाबले तीनों कारों के लुक में बदलाव हुए हैं। साथ ही इनमें BS6 कम्प्लायंट इंजन मिलेगा। टाटा ने इन तीनों नई कारों की बुकिंग शुरू कर दी है। 11 हजार रुपये में कंपनी की डीलरशिप या वेबसाइट से इन कारों को बुक कर सकते हैं। टाटा मोटर्स ने कहा है कि नेक्सॉन, टियागो और टिगोर के फेसलिफ्ट मॉडल जनवरी के अंत में लॉन्च होंगे। उम्मीद है कि कंपनी अल्ट्रॉज को लॉन्च करने के कुछ दिन बाद इन तीनों कारों को बाजार में उतारेगी। अल्ट्रॉज 22 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। टाटा की इन तीनों फेसलिफ्ट कारों में कंपनी की नई इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 लैंग्वेज का इस्तेमाल हुआ है। नेक्सॉन फेसलिफ्ट की डिजाइन काफी हद तक कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक नेक्सॉन जैसी है। वहीं, फेसलिफ्टेड टियागो और टिगोर का फ्रंट लुक अल्ट्रॉज से प्रेरित है। दोनों कारों में क्रोम-लाइन ग्रिल और पहले के मुकाबले उठा हुआ बोनट दिया गया है। फेसलिफ्ट टियागो और टिगोर की हेडलाइट्स को फिर से डिजाइन किया गया है। साथ ही इनमें नई ग्रिल दी गई है, जिसमें कई Y शेप एमिमेंट्स मिले हुए हैं। टिगोर फेसलिफ्ट में फ्रंट बम्पर में एलईडी डीआरएल हैं। टाटा मोटर्स ने कहा है कि तीनों कारों के फेसलिफ्ट मॉडल में ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इनकी कीमत भी बीएस4 मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी। अपडेटेड लुक के अलावा उम्मीद है कि टाटा इन तीनों कारों के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव करेगा। इंजन इंजन की बात करें, तो नेक्सॉन फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन होंगे। फेसलिफ्ट मॉडल में ये दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे, जबकि अभी ये इंजन बीएस4 हैं। फेसलिफ्टेड टियागो और टिगोर में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। मौजूदा मॉडल में भी यही इंजन है, लेकिन अभी यह बीएस4 है। टियागो और टिगोर के फेसलिफ्ट मॉडल में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं होगा, क्योंकि कंपनी अपने छोटे डीजल इंजन को बीएस6 में अपग्रेड नहीं करेगी। बता दें कि इन दोनों कारों के बीएस4 मॉडल में 70hp पावर, 1.05-लीटर डीजल इंजन मिलता है। पढ़ें: कीमत टियागो और टिगोर के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत में ठीक-ठाक बढ़ोतरी होगी। वहीं, नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। नेक्सॉन का पेट्रोल मॉडल 60-90 हजार और डीजल मॉडल 1.4 लाख रुपये तक महंगा हो सकता है। अभी नेक्सॉन की कीमत 6.73 लाख से 11.4 लाख रुपये के बीच है। पढ़ें:

Ford ने बंद की पावरफुल इकोस्पोर्ट और ऑटोमैटिक फिगो January 13, 2020 at 01:11AM

नई दिल्ली ने भारतीय बाजार में मस्टैंग को छोड़कर अपनी बाकी सभी कारों की लाइनअप में बदलाव किए हैं। लीक डॉक्युमेंट से यह जानकारी सामने आई है। इनमें एंडेवर, इकोस्पोर्ट, फिगो, फ्रीस्टाइल और शामिल हैं। कंपनी ने लाइनअप में एक इंजन ऑप्शन, तो फिगो और एस्पायर का एक वेरियंट बंद किया है। वहीं, कुछ कारों में कलर ऑप्शन कम किए गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि ने इन कारों की लाइनअप में क्या बदलाव किए हैं। लीक डॉक्युमेंट के अनुसार, फॉर्ड ने इकोस्पोर्ट में मिलने वाला 1.0-लीटर इकोबूस्ट टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद कर दिया है। अब यह एसयूवी सिर्फ 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। इससे पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनी 1.0-लीटर इकोबूस्ट इंजन को बीएस6 में अपग्रेड नहीं करने वाली है। 1.0-लीटर इकोबूस्ट टर्बो-पेट्रोल इंजन इकोस्पोर्ट में दिया गया सबसे पावरफुल इंजन था, जो 125PS का पावर जेनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का पावर 123PS और 1.5-लीटर डीजल इंजन का पावर 100PS है। फिगो और एस्पायर का ऑटोमैटिक वेरियंट बंद फॉर्ड ने फिगो और एस्पायर के 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले ऑटोमैटिक वेरियंट्स बंद कर दिए। 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर का यह पेट्रोल इंजन 121 BHP का पावर और 150 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के ऑटोमैटिक वर्जन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया था, जिसे अब बंद कर दिया गया। लीक डॉक्युमेंट से यह भी पता चला है कि फिगो, एस्पायर और फ्रीस्टाइल में ऐब्सॉल्यूट ब्लैक कलर ऑप्शन अब नहीं मिलेगा। इसके अलावा फिगो और एस्पायर लाइनअप में डीप इम्पैक्ट ब्लू कलर भी बंद कर दिया गया है। पढ़ें: ऐंडेवर में कम हुए कलर ऑप्शन फॉर्ड ने अपनी प्रीमियम एसयूवी ऐंडेवर में कलर ऑप्शन कम किए हैं। कंपनी ने ऐंडेवर में स्मोक ग्रे, मूनडस्ट सिल्वर और सनसेट रेड कलर बंद कर दिए। पढ़ें:

Tesla cars will soon talk to pedestrians, teases Musk January 12, 2020 at 10:52PM

Tesla Cars will soon be talking to pedestrians, asking them to hop in or leave the way on congested roads, CEO Elon Musk has hinted. Sharing a video via Twitter where a Tesla car can be seen talking to pedestrians, Musk said the feature may make its way to the electric cars soon.

अर्टिगा की टक्कर में ह्यूंदै की नई कार, तस्वीरें लीक January 12, 2020 at 11:48PM

नई दिल्ली और भारतीय बाजार में ज्यादातर सेगमेंट में एक-दूसरे को टक्कर देती हैं। हाल में खबर आई थी कि भारत में एक एमपीवी लाने की तैयारी कर रही है, जो मारुति अर्टिगा के मुकाबले लॉन्च की जाएगी। अब इस की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। पहली बार दिखी तस्वीरों से ह्यूंदै के इस के काफी डीटेल सामने आए हैं। लीक तस्वीरों में ह्यूंदै की यह नई कार पूरी तरह कवर की हुई है। इसमें ट्रैपिजॉइडल ग्रिल और 5-स्पोक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इस एमपीवी में स्लाइडिंग रियर डोर मिलने की उम्मीद है। लीक तस्वीर में एमपीवी के अंदर ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री और दूसरी लाइन में कैप्टन सीट्स हैं। पीछे की सीट्स पर बैठने वालों के लिए सेंटर कंसोल पर अलग एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसमें दी गई मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील ऊपर और नीचे फ्लैट है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ह्यूंदै की यह एमपीवी कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसे दो सीटिंग ऑप्शन (6 सीटर और 7 सीटर) में लॉन्च किया जा सकता है। ह्यूंदै की एमपीवी की ये तस्वीरें चीन में लीक हुई हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन में जल्द इसका प्रॉडक्शन शुरू होने वाला है, जबकि मार्केट लॉन्चिंग इस साल के अंत में होगी। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई ऑफिशल घोषणा नहीं हुई है। अर्टिगा और मराजो से टक्करपहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ह्यूंदै, मारुति अर्टिगा की टक्कर में एक एमपीवी लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में उम्मीद है ह्यूंदै इस एमपीवी को भारत में भी लॉन्च करेगी। अगर ह्यूंदै की यह नई कार भारतीय बाजार में लॉन्च होती है, तो यहां इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो जैसी एमपीवी से होगा। पढ़ें:

Paytm becomes largest issuer of FASTags in India January 12, 2020 at 09:57PM

Paytm Payments Bank (PPB) on Monday announced it has become the largest FASTag issuer in India as it has issued three million FASTags so far, thus, accelerating the adoption of electronic payments across toll plazas.

आ रही रेनॉ की नई SUV, ब्रेजा-वेन्यू से मुकाबला January 12, 2020 at 09:48PM

नई दिल्लीRenault ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है। कोडनाम वाली यह एसयूवी नाम से लॉन्च हो सकती है। इस नई एसयूवी को हाल में चेन्नै के बाहरी इलाके में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जहां से इसकी तस्वीरें लीक हुई हैं। लीक तस्वीरों से एचबीसी के बारे में कई डीटेल सामने आए हैं। यह एसयूवी मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। लीक तस्वीरों में कवर की हुई है। इसकी लंबाई लगभग पूरी 4-मीटर लग रही है, जिससे एसयूवी के अंदर और डिग्गी में पर्याप्त जगह मिलने की उम्मीद है। टेस्टिंग मॉडल में 16-इंच के वील्ज और बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस है। स्टाइलिंग की बात करें, तो इसका शेप क्रॉसओवर जैसा दिख रहा है। लीक तस्वीरों से संकेत मिल रहे हैं कि रेनॉ काइगर की डिजाइन काफी हद तक पिछले साल लॉन्च रेनॉ ट्राइबर और अपडेटेड क्विड से ली गई है। कार फ्रंट में क्विड की तरह दोनों तरफ स्लिम ट्राइऐंग्युलर लाइट्स के साथ ट्विन-स्लेट ग्रिल होगी। मेन हेडलैम्प्स को फ्रंट बंपर पर नीचे की ओर लगाया गया है। एसयूवी के पीछे की तरफ स्लोपिंग विंडशील्ड दी गई है। लीक तस्वीर में इसमें पीछे वाइपर, शार्क फिन एंट्रीना और 5-स्पोक अलॉय वील्ज हैं। इससे माना जा रहा है कि टेस्टिंग मॉडल की लीक हुई तस्वीरें रेनॉ काइगर के टॉप वेरियंट की हैं। पावर रेनॉ की इस नई एसयूवी में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस एसयूवी में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। लॉन्चिंगरेनॉ 4-मीटर से छोटी अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में क्लोज-टू-प्रॉडक्शन वर्जन (काफी हद तक फाइनल मॉडल) में प्रदर्शित करेगी। वहीं, मार्केट में इसे 2020 की दूसरी छमाही में उतारा जाएगा। रेनॉ काइगर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के लोअर-एंड में आएगी, जिससे इसकी कीमत इस सेगमेंट की दूसरी एसयूवी के मुकाबले कम रहने की उम्मीद है।