नई दिल्ली।Top 10 Daily Commute Hero Bajaj TVS Honda Bikes In India: भारत में करोड़ों लोगों के लिए टू-व्हीलर्स के रूप में बाइक या स्कूटर डेली आवाजाही, यानी ऑफिस जाने-आने और अपना जरूरी काम निपटाने के लिए यातायात के प्रमुख साधन हैं, लेकिन कुछ वर्षों के दौरान पेट्रोल की कीमत में आग लगने के कारण लोग काफी परेशान है। हालांकि, काम है तो फिर बाइक और स्कूटर तो चलाने ही होंगे। भारत में लोग अब स्पोर्टी लुक और धांसू फीचर्स के साथ ही अच्छी माइलेज वाले टू-व्हीलर्स को प्राथमिकता देते हैं और आप अगर ऐसा सोचते हैं तो आज हम आपको डेली कम्यूट के लिए बेस्ट टॉप 10 बाइक और स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें- बेस्ट सेलिंग बाइक और स्कूटर डेली कम्यूट के लिए आपके पास कई शानदार बाइक्स और स्कूटर के विकल्प हैं, जिनकी कीमत 70 हजार रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये तक है। सस्ते ऑप्शन की तरफ देखें तो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor Plus आपके लिए अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 64,850 रुपये से लेकर 70,710 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह 65 से लेकर 81 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। इसके बाद आपके लिए Honda Activa 6G भी अच्छा ऑप्शन है, जिसके अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत 69,645 रुपये से लेकर 72,891 तक है। दावा है कि इसकी माइलेज 55 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- भारत में टीवीएस की ये बाइक्स खूब बिकती हैंभारत में टीवीएस मोटर कंपनी की धांसू बाइक TVS Apache RTR 160 4V भी अच्छा ऑप्शन है, जो शानदार लुक और फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये से लेकर 1.21 लाख रुपये तक है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 45 kmpl तक की है। TVS NTORQ 125 एक अच्छा स्कूटर है, जो स्पोर्टी लुक और कई खास फीचर्स से लैस है। इसकी कीमत 72,270 रुपये से लेकर 83,275 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की माइलेज 47 kmpl तक की है। भारत में Bajaj Pulsar 125 Neon भी अच्छी कम्यूट बाइक के रूप में पॉपुलर है, जिसकी कीमतें 78,490 रुपये से लेकर 85,331 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- बजाज और रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक्सकम्यूट बाइक के रूप में बजाज ऑटो की सबसे पॉपुलर बाइक Bajaj Pulsar 150 की भी अच्छी बिक्री होती है। इसकी कीमतें 99,418 रुपये से लेकर 1.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कंपनी का दावा है कि बजाज पल्सर 150 की माइलेज 50 kmpl तक की है। भारत में पावरफुल बाइक सेगमेंट में Royal Enfield Classic 350 भी कम्यूट बाइक के रूप में लोगों को पसंद आ रही है, जिसकी कीमतें 1.84 लाख रुपये से लेकर 2.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 35 से 37 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- युवाओं के लिए स्पोर्टी लुक वालीं बाइक्सआजकल युवाओं को स्पोर्टी लुक वालीं बाइक्स काफी पसंद आ रही हैं और वो 2 लाख रुपये तक की बाइक्स खरीदना बेहद पसंद करते हैं। इन बाइक्स को डेली कम्यूट के रूप में भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। आप भी अगर शानदार लुक वाली कम्यूट बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Bajaj Pulsar NS200 अच्छे विकल्प के रूप में है, जिसकी कीमत 1.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। दावा है कि इसकी माइलेज 35 kmpl तक की है। इसके साथ ही Bajaj Pulsar 220F भी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 40 kmpl तक की है। यामाहा की धांसू बाइक Yamaha YZF R15 V3 भी धड़ल्ले से कम्यूट बाइक के रूप में इस्तेमाल की जा रही हैं, जिसकी कीमत 1.52 लाख रुपये से लेकर 1.58 लाख रुपये तक है। इसकी माइलेज 40 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, October 21, 2021
दिवाली में खरीदनी है नई कार ? ये हैं सबसे धांसू माइलेज वाले 5 मॉडल October 21, 2021 at 06:38PM
नई दिल्ली भारतीय कार ग्राहक कार खरीदते वक्त हर छोटी बड़ी चीज पर ध्यान देते हैं जैसे कि कार का लुक, डिजाइन, मकैनिज्म। इन सब के साथ एक और ऐसी चीज है जिस पर कार बायर्स का फोकस सबसे ज्यादा रहता है वो है माइलेज। भारत जैसे बाजार में फ्यूल एफिशंट कारें बहुत पसंद की जाती हैं। अगर आप भी हाई फ्यूल इकॉनमी वाली कार खरीदने इच्छा रखते हैं तो आपके तो फिक्र न करें क्योंकि आज हम यहां आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप इस दिवाली पर खरीद सकते हैं और इनका माइलेज भी शानदार है। ह्यूंदै ग्रैंड i10 Nios माइलेज के मामले में यह कार आप की उम्मीदों पर बिल्कुल खरा उतरती है। इस कार का डीजल वर्जन 26.2kmpl माइलेज देता है वहीं इस कार का CNG वेरियंट 18.9 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देता है। ह्यूंदै ऑरा इस कार डीजल इंजन 25.35 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज आपको देता है। वहीं अगर आप इसका CNG वर्जन लेते हैं तो 28 किमी प्रति किग्रा एवरेज आपको मिलना वाला है। टाटा टिआगो अगर आपका बजट थोड़ा टाइट है और आप सेफ कार लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही ऑप्शन है। इस कार का पेट्रोल इंजन आपको 23.84 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देता है। मारुति वैगन आर यह देश की सबसे पॉप्युलर हैचबैक में से एक है। कार का पेट्रोल इंजन आपको 21.79 किमी प्रति लीटर का माइलेज आपको देती है। वहीं कार का CNG वर्जन 32.52 किमी प्रति किग्रा का एवरेज देती है। रेनॉ काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट भारत में काफी पॉप्युलर है। रेनॉ की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 20.53 किमी प्रति लीटर का माइलेज आपको देती है। इसे आप पेट्रोल इंजन के साथ खरीद सकते हैं।
इस दिन खत्म होगा इंतजार! जानें कब से शुरू हो रही है Mahindra XUV700 की डिलीवरी October 21, 2021 at 06:15AM
नई दिल्ली। Mahindra XUV700 () को लॉन्च हुए काफी समय हो गए। कंपनी ने इसकी 65,000 बुकिंग का आंकड़ा भी पार कर लिया है। लेकिन, ग्राहकों के मन में अभी भी एक सवाल है कि इसकी पहली डिलीवरी कब होगी? ऐसे में अगर आपके जहन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में महिंद्रा की तरफ से बताया गया है कि XUV700 की पहली डिलीवरी 30 अक्तूबर 2021 से शुरू होगी। महिंद्रा इसके पेट्रोल वैरिएंट्स की 30 अक्तूबर 2021 से डिलीवरी शुरू करेगी। जबकि, नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में इसके डीजल वैरिएंट्स की डिलीवरी शुरू होगी। Mahindra XUV700 की कीमत Mahindra XUV700 की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले वैरिएंट पर 22.89 लाख रुपये तक जाती है। Mahindra XUV700 के ट्रिम्स कंपनी ने इसके 20 से भी ज्यादा ट्रिम्स को भारतीय बाजार में उतारा है। Mahindra XUV700 का परफॉर्मेंस
Mahindra XUV700 का डायमेंशन Mahindra XUV700 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4695 मिलीमीटर, चौड़ाई 1890 मिलीमीटर और ऊंचाई 1755 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है। Mahindra XUV700 के ड्राइविंग मोड्स इसमें Zip, Zap, और Zoom जैसे तीन प्री-सेट ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को इसमें एक अतिरिक्त Custom सेटिंग मिलेगी। नई XUV700 में नया AdrenoX यूजर इंटरफेस दिया है। इसमें Amazon का Alexa वर्चुअल असिस्टेंस दिया गया है।
मॉडल | पेट्रोल | डीजल |
टाइप | डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) के साथ टर्बो पेट्रोल | CRDi के साथ टर्बो डीजल |
कैपिसिटी | 2.0 लीटर | 2.2 लीटर |
मैक्सिमम पावर | 5000 आरपीएम पर 200 PS | 3750 आरपीएम पर 155 PS, 3500 आरपीएम पर 185 PS |
पीक टॉर्क | 1750-3000 आरपीएम पर 380 Nm | 1500-2800 आरपीएम पर 360 Nm, 1600-2800 आरपीएम पर 4200 Nm (MT), 1750-2600 आरपीएम पर 450 Nm (AT) |
ट्रांसमिशन | 6-मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT) | 6मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT) |
74 kmpl का धांसू माइलेज देती है TVS की ये बाइक, इस दिवाली मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट October 21, 2021 at 05:44AM
नई दिल्ली। इस त्योहारी सीजन TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) अपनी () पर शानदार ऑफर दे रही है। अगर आप इस महीने TVS Sport को खरीदते हैं तो आपको इस पर 2000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह ऑफर () सीमित समय के लिए है। इसके अलावा यह ऑफर (Diwali festive offer on TVS bikes) अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकता है। TVS Sport कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 58,130 रुपये है, जो 64,655 रुपये तक जाती है। दावे के मुताबिक इसमें 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। यह कंपनी की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक है। इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। TVS Sport में 99.7 सीसी, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 7350 आरपीएम पर 8.1 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। TVS Sport के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1950 मिलीमीटर, चौड़ाई 705 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1236 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिलीमीटर है। इसमें 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। TVS Sport के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक और रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें CBS फीचर दिया गया है, जो इसके रियर में लगा है। TVS Sport के फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्ड सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। TVS Sport (टीवीएस स्पोर्ट्स) के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1950 मिलीमीटर, चौड़ाई 705 मिलीमीटर और ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1236 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिलीमीटर है।
इस दिवाली Yamaha Fascino पर मिल रहा बंपर ऑफर, घर बैठे होगी इतने रुपये की तगड़ी बचत October 21, 2021 at 04:42AM
नई दिल्ली। Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपने ( 125 FI हाइब्रिड) को इस साल जुलाई महीने में लॉन्च किया था। अब कंपनी की तरफ से इस पर फेस्टिव ऑफर (festive offer on 125 FI) दिया जा रहा है। अगर आप इस त्योहार नई Fascino 125 FI को खरीदते हैं तो इस पर आपको 4000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इस पर फाइनेंस स्कीम भी दी जा रही है। कंपनी Yamaha Fascino 125 के नॉन-हाइब्रिड वर्जन वाले स्कूटर पर भी यही ऑफर दे रही है। हालांकि, Fascino के दोनों मॉडलों पर यह ऑफर () केवल 31 अक्तूबर 2021 तक दिया जा रहा है। Yamaha Fascino 125 FI में पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 125 सीसी का ब्लू कोर सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। इसमें हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 8.2 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है। पुरानी Fascino के मुकाबले नई Fascino 125 FI पर ज्यादा पावर और माइलेज मिलता है। Yamaha Fascino 125 FI के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है। वहीं, इसके रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया गया है। इसके ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 190 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 190 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है। सेफ्टी के लिए कंपनी की तरफ से इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है। Yamaha Fascino 125 FI के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1920 मिलीमीटर, चौड़ाई 685 मिलीमीटर और ऊंचाई 1150 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है। भारतीय बाजार में Yamaha Fascino 125 FI की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,500 रुपये है, जो 78,530 रुपये तक जाती है।
'ऑफ्टर कार सर्विस' बाजार में क्या है VehicleCare की दावेदारी? अरविंद वर्मा से खास... October 21, 2021 at 03:45AM
नई दिल्ली।भारत में 'ऑफ्टर कार सर्विस' का बाजार पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ा है। भारतीय बाजार में इन दिनों कई ऐसी कंपनियां आ गई हैं, जो वाहनों पर ऑफ्टर सेल सर्विस दे रही हैं। इन कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। इनमें पिकअप और ड्रॉप सर्विस के साथ लॉयल्टी बोनस जैसे प्लान भी शामिल हैं। इसी कड़ी में () भी शामिल है, जो ऑफ्टर सेल कार सर्विस देने वाली एक स्टार्टअप कंपनी है। ऐसे में हमनें VehicleCare के को-फाउंडर अरविंद वर्मा (Arvind Verma) से इस सेगमेंट के भविष्य और ग्राहकों को दिए जा रहे स्पेशल ऑफर को लेकर कई सवाल किए। ये रहे उस इंटरव्यू के कुछ अंश... सवाल- व्हीकल केयर के तौर पर आप कार मालिकों को क्या और किस तरह से सर्विसेज दे रहे हैं? अरविंद वर्मा- व्हीकल केयर एक स्टार्टअप है जो कि ऑफ्टर सेल कार सर्विस मार्केट पर फोकस कर रहा है। इसमें रेगुलर सर्विस, रिपेयर और डेमेज व्हीकल्स के लिए सभी तरह की सर्विसेज शामिल हैं। ऐसे ग्राहक जो डीलरशिप के बाहर किफायती कार सर्विसेज, रेगुलर कार सर्विस, कार वॉश, व्हीकल मेंटनेंस, एलाइनमेंट, व्हीकल बैलेंसिंग जैसे कई तरह की सर्विसेज की तलाश कर रहे हैं, उनको हम बेहद बेसिक दरों पर ये सर्विस दे रहे हैं। इसके साथ ही व्हीकल केयर की जो कोर वैल्यूज हैं, उनमें उपलब्धता, अफोर्डेबिलिटी और, सुविधाजनक प्रमुख हैं। कोई भी ग्राहक हमारे प्लेटफॉर्म या ऐप पर आकर कार सर्विस के लिए टाइम, लोकेशन को चुन सकता है। उसके साथ ही पिक और ड्रॉप सुविधा भी उपलब्ध है। एक तरह से ग्राहकों की पूरी सुविधा का ध्यान रखा गया है। सवाल- एक ग्राहक जो किसी कंपनी से व्हीकल या बाइक खरीद रहा है वो आपसे सर्विस क्यों करवाए? उस ग्राहक के लिए आप अलग क्यों हैं? अरविंद वर्मा- आज के दौर में इंटरनेट और कस्टमर अवेयरनेस के चलते ग्राहकों के पास काफी विकल्प हो गए हैं। दूसरा डीलर की कार सर्विसेज और दूसरे रिपेयर के चार्जेज काफी अधिक होते हैं। ग्राहक हमारे ऐप पर आकर कार सर्विस पर आने वाले पूरे खर्च का अंदाजा पहले ही लगा सकता है। तीन से चार क्लिक पर ग्राहक कार सर्विस बुक कर सकते हैं। हम दिल्ली एनसीआर में कई लोकेशन पर सर्विसेज दे रहे हैं और यहां पर ये भी देखा गया है कि कार खरीदने के एक-दो साल तक ग्राहक को कार कंपनी से जो भी फ्री सर्विस मिल रही होती है, वह उसका उपयोग करता है। उसके बाद ग्राहक डीलर से अलग किसी ऐसी लोकेशन की तलाश कर रहे होते हैं, जिसमें वे अपनी कुछ बचत के साथ ही वैसी ही सर्विस पा सकें। हम ऐसे ग्राहकों के लिए पूरी तरह से सही विकल्प हैं। सवाल- आपके कहने के मुताबिक एक तरह से कंपनी सर्विस खत्म होने के बाद जो ग्राहक सर्विस करवाना चाहते हैं, उनको व्हीकल केयर पर कम खर्च में सर्विस मिल सकेंगी? जवाब- हमारे कार सर्विस के दाम डीलर्स के मुकाबले 40 फीसदी तक कम हैं। हम ग्राहकों को उनकी सुविधा और उनके दायरे में आने वाले खर्च में सर्विस देते हैं और हम उनके लिए आइडियल विकल्प हैं।
आ गया बंपर ऑफर! Yamaha के 125cc वाले 3 धांसू स्कूटर पर हजारों की छूट, देखें कितना फायदा October 21, 2021 at 03:38AM
नई दिल्ली।Discount Offers On Yamaha 125cc Scooters India: यामाहा ने फेस्टिवल सीजन में अपने 3 धांसू स्कूटर पर दीवाली ऑफर्स की घोषणा की है। यह ऑफर कंपनी के 125cc के स्कूटर्स पर है, जिसमें ग्राहक कैशबैक के साथ ही आकर्षक फाइनैंस स्कीम की सुविधा उठा सकते हैं। आप अगले 31 अक्टूबर पर Yamaha Fascino 125 Fi (Hybrid और Non-Hybrid मॉडल) के साथ ही Yamaha Ray ZR 125 Fi और Yamaha Ray ZR Street Rally 125 Fi (Hybrid और Non-Hybrid मॉडल) पर दीवाली ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें- कैशबैक और आकर्षक फाइनैंस ऑफरयामाहा के 125 सीसी सेगमेंट स्कूटर में यामाहा फैशिनो 125 के साथ ही यामाहा रे जेडआर 125 और यामाहा रे जेडआर स्ट्रीट रैली पर आप दीवाली ऑफर्स के तहत 3-4 हजार रुपये (नियम और शर्तों के साथ) का कैशबैक पा सकते हैं। इसके साथ ही 31 अक्टूबर तक इन स्कूटर पर आकर्षक फाइनैंस स्कीम का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर संपर्क करना होगा, क्योंकि वहीं इसके बारे में डिटेल जानकारी मिलेगी। ये भी पढ़ें- फिलहाल आपको बता दें कि यामाहा फैशिनो की भारत में कीमत 72,030 रुपये से लेकर 78,530 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं, Yamaha RayZR 125 स्कूटर की कीमत 73,330 रुपये से लेकर 83,830 रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- 125cc सेगमेंट में कई धांसू स्कूटरआपको बता दें कि भारत में 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में कई कंपनियों ने एक से बढ़कर एक स्कूटर पेश किए हैं, जिसके बाद से इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। हाल ही में टीवीएस मोटर कंपनी ने TVS Jupiter 125 लॉन्च किया है, जो बेहतर लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। हीरो, होंडा और यामाहा की भी इस सेगमेंट में धाक है। यामाहा ने भी स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स वाले 125cc के स्कूटर पेश किए हैं, जिनकी अच्छी बिक्री होती है। आप भी इस फेस्टिवल सीजन अगर यामाहा के स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो अच्छा मौका है, जहां आप 32 अक्टूबर तक छूट का लाभ उठा सकते हैं। ये भी पढ़ें-
2022 Hyundai Creta Facelift में क्या कुछ नया, लुक और संभावित फीचर्स की देखें डिटेल्स October 21, 2021 at 02:31AM
नई दिल्ली।2022 Hyundai Creta Facelift Launch Date Look Features: भारत मे अपनी मिड साइज एसयूवी Hyundai Creta को अब तक दो रूपों में पेश करने के बाद Hyundai Motors जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है, जो कि 2022 Hyundai Creta Facelift होगी और यह लुक और फीचर्स के मामले में काफी बेहतर होगी। कंपनी ने इसके लुक और डिजाइन की टीजर इमेज जारी की है और अगले महीने इसे ग्लोबली अनवील कर दिया जाएगा, जिसके बाद लोग इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक देख पाएंगे। फिलहाल आपको बताते हैं कि अपकमिंग ह्यूंदै क्रेटा लुक और फीचर्स के मामले में कैसी हो सकती है? ये भी पढ़ें- देखने में कुछ अलग होगी क्रेटा फेसलिफ्ट!2022 Hyundai Creta Facelift को बीते कुछ समय में साउथ कोरिया और इंडोनेशियाई मार्केट में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, जिसमें पता चल रहा है कि इसमें Hyundai Tucson की झलक दिख सकती है। इसमें हनीकंब मेश पैटर्न स्टाइल की फ्रंट ग्रिल, मस्कुलर हुड, डार्क फिनिश हेडलैंप क्लस्टर, स्प्लिट टेललैंप, एलईडी डीआरएल और रिडिजाइन्ड बॉनट के साथ ही शार्क फिन एंटिना, रूफ रेल्स, फॉक्स स्कीड प्ले और अलॉय व्हील्ज समेत अन्य कई खूबियां देखने को मिल सकती है। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फीचर्स दिखेंगेअपकमिंग ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटिड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा के साथ ही ADAS Level 2 जैसे फीचर्स भी दिख सकते हैं। ह्यूंदै अपनी अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट को कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश करने वाली है, जिससे कि इस बेस्ट सेलिंग एसयूवी की दोबारा मार्केट में धाक जम जाए। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन2022 Hyundai Creta Facelift के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 115 hp की पावर और 144 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो 115 hp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ज्यादातर संभावना है कि इसे 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जाए, जो कि 140 hp की पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करे। अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। भारत में ह्यूंदै क्रेटा फेसलिफ्ट को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
मात्र 97 पैसे में करें 1 Km का सफर, Tata की इन 2 धांसू कारों में हर महीने होगी बंपर बचत October 21, 2021 at 01:13AM
नई दिल्ली। अगर आप पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (petrol deisel price) से परेशान हैं तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको टाटा की उन दो इलेक्ट्रिक कारों (Tata electric cars) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर 1 किलोमीटर पर 1 रुपये से भी कम का खर्च आता है। जी हां, सही पढ़ा आपने। टाटा की ये दो इलेक्ट्रिक कारें (टाटा नेक्सन ईवी) और (टाटा टिगोर ईवी) हैं। आज हम आपको इन दोनों ही इलेक्ट्रिक कारों (Electric cars) के रेंज, बैटरी, परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी इलेक्ट्रिक कार () सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Tata Nexon EV ( व्हीकल) Tata Nexon EV सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी, अगर आप इसे एक बार फुल चार्ज करते हैं तो यह बिना रुके 312 किलोमीटर तक चलेगी। इसका नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन यह इलेक्ट्रिक कार 9.9 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। Tata Nexon EV में परमानेंट मैगनेट AC मोटर दिया गया है, जो 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें पावर के लिए IP67 सर्टिफाइड 30.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिस पर धूल और पानी का असर नहीं पड़ता है। Tata Nexon EV को फास्ट चार्जर की मदद से मजह 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, अगर आप होम चार्जर की मदद से इसे फुल चार्ज करते हैं तो कुल 8 घंटे का समय लगेगा। बता दें कि फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक कार 4 किलोमीटर प्रति मिनट का रेंज देती है। वहीं, अगर फास्ट चार्जर से आप इसे चार्ज करते हैं तो 50 फीसदी चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक कार 150 किलोमीटर का रेंज देती है।
- Nexon EV की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये, जो 16.85 लाख रुपये तक जाती है।
- Nexon EV पर एक किलोमीटर का खर्च 97 पैसे आएगा।
- Tata Tigor EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये, जो 13.14 लाख रुपये तक जाती है।
- Nexon EV पर एक किलोमीटर का खर्च 99 पैसे आएगा।
MG Astor SUV की बुकिंग फुल, करें अगले साल तक के लिए इंतजार, जानें डिलिवरी कब शुरू होगी October 20, 2021 at 11:49PM
नई दिल्ली।MG Astor SUV Booking Full Price Variants Features: भारत में लेटेस्ट फीचर्स से लैस हालिया लॉन्च एक शानदार मिड साइज एसयूवी के लिए अब लोगों को अगले साल तक के लिए इंतजार करना पड़ेगा। जी हां, बीते दिनों MG Motors ने अपनी शानदार मिड साइज एसयूवी MG Astor लॉन्च की और आज यानी 21 अक्टूबर को बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में यह सोल्ड आउट हो गई और अब अगले साल के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस एमजी ऐस्टर की फर्स्ट बैच की बुकिंग कुछ ही पलों में फुल हो गई और कई लोग देखते ही रह गए। ये भी पढ़ें- 1 नवंबर से डिविलरी शुरू होगीएमजी मोटर्स की शानदार SUV MG Astor की भारत में डिलिवरी 1 नवंबर 2021 से शुरू होगी और फर्स्ट बैच में कंपनी ने इस साल 5000 यूनिट डिलिवर करने की लक्ष्य रखा है। ऐसे में जो लोग अगले साल के लिए एमजी ऐस्टर बुक कराना चाहते हैं, वे एमजी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से या ऑथराइज्ड MG शोरूम पर जाकर 2022 के लिए Astor बुक कर सकते हैं। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा का कहना है कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री जिस ग्लोबल चिप संकट से गुजर रही है, उसे देखते हुए हम इस साल केवल सीमित संख्या में ही कार डिलिवर कर सकते हैं और हमें उम्मीद है कि अगले साल की पहली तिमाही से डिलिवरी बेहतर हो जाएगी। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स में बेहतरीन आपको बता दें कि भारत में एमजी मोटर्स ने अपनी लेटेस्ट मिड साइज एसयूवी MG Astor को Style, Super, Smart, Sharp और Savvy जैसै ट्रिम लेवल में कई वेरिएंट्स के साथ पेश किया है, जिसकी कीमतें 9.78 लाख रुपये से लेकर 17.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है। MG Astor भारत की पहली एसयूवी है, जिसमें पर्सनल AI Assistant और सेगमेंट फर्स्ट Autonomous Level 2 टेक्नॉलजी देखने को मिलती है। 80 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस इस एसयूवी में पावरफुल इंजन और बेहतरीन लुक के साथ ही ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। ये भी पढ़ें-
Royal Enfield जल्द ला रही सबसे पावरफुल बाइक RE Super Moto, यहां दिखेगी पहली झलक October 20, 2021 at 10:24PM
नई दिल्ली।Royal Enfield New 650cc cruiser Bike RE Super Moto: भारत में बीते दिनों 350सीसी सेगमेंट में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल New RE Classic 350 लॉन्च करने के बाद अब देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही 650cc सेगमेंट में पावरफुल क्रूजर बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कीमत के मामले में भी अब तक की सबसे महंगी बाइक हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड इस साल इटली में 2021 EICMA शो के दौरान अपनी नई 650 सीसी क्रूजर बाइक Royal Enfield Super Moto शोकेस करने वाली है, जो बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। ये भी पढ़ें- RE की सबसे महंगी बाइक!रॉयल एनफील्ड ने काफी पहले सुपर मोटो नाम से बाइक अमेरिकी मार्केट में पेश की थी और अब वह नए अवतार में भारत और यूरोपीय देशों समेत दुनिया के और भी देशों में RE Super Moto लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ रही है कि यह अपकमिंग सुपर मोटो प्रीमियम क्रूजर सेगमेंट की बाइक होगी और यह Royal Enfield Interceptor 650 और Royal Enfield Continental GT 650 जैसी धांसू बाइक्स से ऊपर स्थान लेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि यह भारत में अब तक की सबसे महंगी रॉयल एनफील्ड बाइक होगी। ये भी पढ़ें- देखने में होगी शानदार देसी कंपनी की अपकमिंग बाइक Royal Enfield Super Moto 650 के संभावित लुक, फीचर्स, इंजन और पावर की बात करें तो यह देखने में अपकमिंग क्रूजर बाइक Royal Enfield KX Concept बाइक से मिलती-जुलती होगी। इसमें राउंड हेडलैंप, राउंड टेललैंप्स और टर्न इंडिकेटर, बड़ी विंड स्क्रीन, अलॉय व्लील्ज के साथ ही स्लेंडर फ्यूल टैंक देखने को मिलेंगे। इसकी पहियों की साइज काफी बड़ी होगी। साथ ही स्प्लिट सीट, ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस और ट्रिपर नैविगेशन समेत अन्य फीचर्स दिखेंगे। ये भी पढ़ें- पावरफुल क्रूजर बाइकRoyal Enfield Super Moto 650 में 648cc का एयर ऑयल कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 47bhp तक की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह क्रूजर बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। अगले साल भारत में रॉयल एनफील्ड सुपर मोटो 650 लॉन्च कर दी जाएगी, जिसके बाद कंपनी की 650 सीसी की 3 बाइक भारतीय मार्केट में हो जाएगी। ये भी पढ़ें-
Tata Punch या Hyundai Grand i10 NIOS: 6 लाख रुपये से कम कीमत में कौन है सबसे धांसू कार? October 20, 2021 at 09:38PM
नई दिल्ली। भारत में हाल ही में () लॉन्च हुई है। टाटा मोटर्स की तरफ से इसमें कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के मामले में भी यह कार बेमिसाल है। कार क्रैश टेस्ट में Global NCAP की तरफ से 5 स्टार रेटिंग दी गई है। भारतीय बाजार में इसका () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों कारों का स्पेसिफिकेशन ( specification comparison) और प्राइज ( Tata Punch Vs Hyundai Grand i10 NIOS price comparison) कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
- Tata Punch माइक्रो एसयूवी में पावर के लिए 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है।
- Hyundai Grand i10 NIOS में 1.2 Kappa पेट्रोल, 1.0 टर्बो GDi पेट्रोल, 1.2 U2 CRDiडीजल और 1.2 Kappa बाई-फ्यूल पेट्रोल + सीएनजी
- Tata Punch का इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- Hyundai Grand i10 NIOS का इंजन 6000 आरपीएम पर 88 bhp की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- Tata Punch में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
- Hyundai Grand i10 NIOS में 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
- Tata Punch भारतीय बाजार में चार वैरिएंट्स में आती है। इनमें Pure, Adventure, Accomplished और Creative शामिल हैं।
- Hyundai Grand i10 NIOS भारतीय बाजार में पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Era, Magna, Sportz, Turbo और Astaशामिल है।
- भारतीय बाजार में Tata Punch कुल 7 कलर ऑप्शन्स में आती है।
- भारतीय बाजार में Hyundai Grand i10 NIOS कुल 5 कलर ऑप्शन्स में आती है।
- Tata Punch में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
- Hyundai Grand i10 NIOSमें 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
- Tata Punch की लंबाई 3827 मिलीमीटर, चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और ऊंचाई 1615 मिलीमीटर है। इसमें 2445 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है।
- Hyundai Grand i10 NIOS की लंबाई 3805 मिलीमीटर, चौड़ाई 1680 मिलीमीटर और ऊंचाई 1520 मिलीमीटर है। इसकी व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है।
- Tata Punch के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
- Hyundai Grand i10 NIOS के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
- Tata Punch के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोवर विशबोन, क्वाइल स्प्रिंग के साथ Mcpherson Strut दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सेमी-इंडीपेंडेंट ट्विस्ट बीम के साथ क्वाइल स्प्रिंग और शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है।
- Hyundai Grand i10 NIOS के फ्रंट में McPherson Strut दिया है। वहीं, इसके रियर में कपल्ड टॉरसन बीम एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।
- Tata Punch की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है।
- Hyundai Grand i10 NIOS की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है।
भारत में Hero Electric Scooters का जलवा, देखें TVS iQube, Bajaj Chetak कितनी बिकीं October 20, 2021 at 09:08PM
नई दिल्ली।Bajaj Chetak TVS iQube Hero Electric Scooter Sale: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के कारण लोगों का फोकस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ गया है और यही वजह है कि जहां एक तरफ काफी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च हो रहे हैं, वहीं सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत में पॉपुलर कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो TVS iQube और Bajaj Chetak लोगों को काफी पसंद हैं और बिक्री के मामले में इन दोनों में जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिलता रहता है। ये भी पढ़ें- आ रहे हैं नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटरबजट इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Hero Electric Scooters की बंपर बिक्री हो रही है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक और सिंपल एनर्जी ने भारतीय बाजार में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश किए हैं, जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं और जल्द ही इनकी बिक्री शुरू होने वाली है। चलिए, आपको बताते हैं कि भारत में टीवीएस, बजाज और हीरो इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे? ये भी पढ़ें- टीवीएस आईक्यूब लोगों को काफी पसंदबजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak की कुल 642 यूनिट पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बेची हैं, जो कि अगस्त 2021 के मुकाबले 76 फीसदी ज्यादा है। वहीं सितंबर 2020 के मुकाबले 122 फीसदी ज्यादा है, यानी बजाज चेतक ने 122 फीसदी सालान ग्रोथ की है। टीवीएस मोटर्स ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube की कुल 766 यूनिट पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में बेची हैं, जो कि अगस्त 2021 के मुकाबले 117 यूनिट ज्यादा है। सितंबर 2020 में टीवीएस आईक्यूब की महज 7 यूनिट बिकी थी। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा बिक्रीभारत में पिछले Hero Electric Scooters की बंपर बिक्री हुई। सितंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो इलेक्ट्रिक ने इस अवधि में कुल 6500 यूनिट बेचे और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर है। भारत में Hero Electric Optima और Hero Electric NYX की बंपर होती है। दरअसल, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर तुलनात्मक रूप से कम दाम में शानदार लुक-फीचर्स और अच्छी बैटरी रेंज वाले होते हैं। भारत में पेट्रोल और डीजल की प्राइस बढ़ने की वजह से छोटे-बड़े शहरों में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ज्यादा फोकस करने लगे हैं। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)