Sunday, June 27, 2021

​Yamaha FZ-X या TVS Apache RTR 160 में किसे खरीदना है समझदारी का फैसला? पढ़ें कम्पेरिजन June 27, 2021 at 05:30AM

नई दिल्ली। (यामाहा एफजेड-एक्स) हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। यामाहा की यह नियो रेट्रोल कम्यूटर बाइक 149 सीसी Yamaha FZ सीरीज पर बेस्ड है। इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलाव इसमें कई नए फीचर्स दिए हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect एप भी शामिल है। Yamaha FZ-X का भारतीय बाजार में () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही बाइक्स का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इन दोनों ही बाइक्स की कीमतों के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Yamaha FZ-X में पावर के लिए 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया जा सकता है।
  • TVS Apache RTR 160 में BS6 कम्प्लायंट वाला 159.7 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, SI, एयर-कूल्ड इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस
  • Yamaha FZ-X का इंजन 7,250 आरपीएम पर 12.4 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • TVS Apache RTR 160 का इंजन 8,400 आरपीएम पर 15.53 PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 13.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • 2021 Yamaha FZ-X का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • TVS Apache RTR 160 में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
वजन
  • नई Yamaha FZ-X का कर्ब वजन 139 किलोग्राम है।
  • TVS Apache RTR 160 के डिस्क वेरिएंट का वजन 140 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 139 किलोग्राम है।
फ्यूल टैंक
  • Yamaha FZ-X में 10 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 160 में 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है।
डायमेंशन
  • Yamaha FZ-X की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1,330 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिलीमीटर है।
  • TVS Apache RTR 160 की लंबाई 2085 मिलीमीटर, चौड़ाई 730 मिलीमीटर और ऊंचाई 1105 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है। जबकि, इसका व्हीलबेस 1300 मिलीमीटर है। इसकी सैडर हाइट 790 मिलीमीटर है।
ब्रेक
  • Yamaha FZ-X के फ्रंट में 282 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन
  • Yamaha FZ-Xके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में 7-स्पीड एडजस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 160 के फ्रंट में हाइड्रॉलिक डैंम्पर्स के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स के साथ स्प्रिंग एड दिया है।
कीमत
  • 2021 Yamaha FZ-X के स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस FZ-X की कीमत 1,19,800 रुपये है।
  • 2021 RTR 160 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,03,365 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,06,365 रुपये है।

अब से कुछ घंटे बाद भारत में लॉन्च होगी Skoda Kushaq, जानें क्या है इसका संस्कृत से रिश्ता? June 27, 2021 at 05:03AM

नई दिल्ली। एसयूवी भारतयी बाजार में लॉन्च के लिए तैयार हो गई है। कंपनी इसे कुछ घंटे के अंदर भारत में लॉन्च () कर देगी। Volkswagen के चकन प्लांट में '' का प्रोडक्शन (Skoda Kushaq Production) पहले ही शुरू चुका है। इस कार का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे किफायती प्राइस टैग के साथ लॉन्च कर सकती है। बता दें कि स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड मैनेजर जैक हॉलिस ने एक ट्वीट करके जानकारी दी थी कि Skoda Kushaq भारतीय बाजार में 28 जून 2021 को लॉन्च होगी। Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) का नाम Kushaq (कुशक) संस्कृत से लिया गया है। यह एक राजा या सम्राट को दर्शाता है। बता दें कि यह कंपनी की पहली कार है, जो नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। स्कोडा ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में इसका Vision IN कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था। Skoda Kushaq दो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च होगी होगी। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल होगा। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की पावर जेनरेट करेगा। इसके दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा। Skoda Kushaq पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं। बता दें कि इनमें हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड केवल Kushaq में ही मिलेंगे। Skoda Kushaq के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2,651 मिलीमीटर है। वहींस इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है। यह इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी कार है, जिसमें ग्राहकों को सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलेगा। भारतीय बाजार में Skoda Kushaq का Hyundai Creta, Kia Seltos, और MG Hector जैसी गाड़ियों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा।

Bajaj Pulsar के दीवानों के लिए खास, जानें किस मॉडल को सबसे ज्यादा खरीद रहे ग्राहक? June 27, 2021 at 04:38AM

नई दिल्ली। अगर आप भी () सीरीज के दीवाने हैं, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए। दरअसल, आज हम आपको बजाज पल्सर के सभी मॉडलों की मई महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि भारत से बाहर इन मॉडलों को कितना खरीदा गया। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि पल्सर का जो मॉडल आपको सबसे ज्यादा पसंद है, उसे देश में और भारत के बाहर कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... भारत में Bajaj Pulsar के किन मॉडलों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई?
Bajaj Pulsar के मॉडल मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया बिक्री में कितना अंतर आया
Bajaj Pulsar 125 28,636 यूनिट्स 35,891 यूनिट्स 7,255 यूनिट्स कम बिके 20.21 फीसदी घटी बिक्री
Bajaj Pulsar 150 8,638 यूनिट्स 21,100 यूनिट्स 12,462 यूनिट्स कम बिके 59.06 फीसदी कम बिक्री हुई
Bajaj Pulsar 160, 180, 200 1,325 यूनिट्स 5,681 यूनिट्स 4,356 यूनिट्स कम बिके 76.68 फीसदी कम बिक्री हुई
Bajaj Pulsar 220 F 1,026 यूनिट्स 3,914 यूनिट्स 2,888 यूनिट्स कम बिके 73.79 फीसदी कम बिक्री हुई
कुल बिक्री 39,625 यूनिट्स 66,586 यूनिट्स 26,961 यूनिट्स कम बिके 40.49 फीसदी घटी बिक्री
भारत से बाहर Bajaj Pulsar के किन मॉडलों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री?
Bajaj Pulsar के मॉडल मई 2021 में कितना निर्यात हुआ अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया निर्यात में कितना अंतर आया
Bajaj Pulsar 125 4,496 यूनिट्स 4,212 यूनिट्स 284 बढ़ानिर्यात 6.74 फीसदी बढ़ा निर्यात
Bajaj Pulsar 150 10,968 यूनिट्स 14,190 यूनिट्स 3,222 घटा निर्यात 22.71 फीसदी घटा निर्यात
Bajaj Pulsar 160, 180, 200 14,361 यूनिट्स 21,703 यूनिट्स 7,342घटा निर्यात 33.83 फीसदी घटा निर्यात
Bajaj Pulsar 220 F 360 यूनिट्स 2,432 यूनिट्स 2,072 घटा निर्यात 85.20 फीसदी घटा निर्यात
कुल बिक्री 30,185 यूनिट्स 42,537 यूनिट्स 12,352 घटा निर्यात 29.04 फीसदी घटा निर्यात

बुरी खबर! महंगी हो गईं Benelli की मोटरसाइकिलें, जानें कितनी बढ़ी कीमतें June 27, 2021 at 04:04AM

नई दिल्ली। बेनेली इंडिया (Benelli India) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी 500 सीसी सेगमेंट की मोटरसाइकिलों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने TRK 502 और Leoncino 500 की कीमतों को 10,000 रुपये तक बढ़ा दिया है। बता दें कि BS6 कंपनी की एडवेंचर टूरर बाइक है, जिसकी अब एक्स-शोरूम कीमत 4.86 लाख रुपये हो गई है। वहीं, TRK 502X की कीमत 5.26 लाख रुपये हो गई है। जबकि, BS6 की कीमत 4.70 लाख रुपये हो गई है।
Benelli के मॉडल पुरानी कीमतें नई कीमतें कितनी कीमत बढ़ी
Leoncino 4.60 लाख रुपये 4.70 लाख रुपये 10,000 रुपये
TRK 502 4.81 लाख रुपये 4.86 लाख रुपये 5,000 रुपये
TRK 502X 5.21 लाख रुपये 5.26 लाख रुपये 5,000 रुपये
Benelli ने अपनी TRK 502X BS6 बाइक को इस साल मार्च महीने में भारत में लॉन्च किया था। TRK 502 के मुकाबले इसमें ज्यादा ऑफरोडिंग फीचर्स को फोकस किया गया है। इसकी पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 500 सीसी का इनलाइन ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। BS6 Benelli TRK 502 BS6 Benelli TRK 502 एडवेंचर बाइक इस साल जनवरी महीने में भारत में लॉन्च हुई थी। इसमें 500 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह बाइक अब बीएस6 मानकों को पूरा करती है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 2021 Benelli Leoncino 500 Leoncino 500 का 2021 मॉडल इस साल फरवरी महीने में लॉन्च हुआ था। इसमें पावर के लिए DOHC, ट्विन-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 500 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8,500 आरपीएम 46 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

5.45 लाख रुपये ये शुरू होने वाली इन 4 कारों में कौन है आपकी पसंद, 2 मिनट में करें फैसला, देखें तस्वीरें June 27, 2021 at 12:50AM

नई दिल्ली। अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपको पूरी पढ़नी चाहिए। दरअसल, आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। इन कारों में Renault Kiger (रेनो किगर), 2021 Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) से लेकर 2021 Kia Seltos (2021 किया सेल्टॉस) और 2021 Kia Sonet (किया सोनेट) शामिल हैं।

आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। इन कारों में Renault Kiger (रेनो किगर), 2021 Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) से लेकर 2021 Kia Seltos (2021 किया सेल्टॉस) और 2021 Kia Sonet (किया सोनेट) शामिल हैं।


5.45 लाख रुपये ये शुरू होने वाली इन 4 कारों में कौन है आपकी पसंद, 2 मिनट में करें फैसला, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली।

अगर आप 10 लाख रुपये से कम कीमत में एक नई कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपको पूरी पढ़नी चाहिए। दरअसल, आज हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। इन कारों में Renault Kiger (रेनो किगर), 2021 Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) से लेकर 2021 Kia Seltos (2021 किया सेल्टॉस) और 2021 Kia Sonet (किया सोनेट) शामिल हैं।



Renault Kiger
Renault Kiger

रेनो किगर भारतीय बाजार में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।इसमें बेहतर राइडिंग के लिए Eco, Normal और Sport जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड EASY-R AMT और X-Tronic-CVT का भी विकल्प मिलता है। यह कार चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल है। यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी CMF-A प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जिस पर पहले से Renault Triber काम करती आ रही है।

भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.64 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 10.08 लाख रुपये तक जाती है।



2021 Maruti Suzuki Swift
2021 Maruti Suzuki Swift

2021 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में नए जेनरेशन का 1.2-litre डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मारुति की प्रीमियम हैचबैक Baleno में मिलता है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 88 bhp की पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नए इंजन में आइडियल स्टार्ट स्टॉप (ISS) तकनीक दी गई है, जिससे कारण इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलता है। इसके मैनुअल वेरिएंट में ARAI सर्टिफाइड 23.20 kmpl का माइलेज और AMT वर्जन में 23.76 kmpl का माइलेज मिलता है।

2021 Maruti Suzuki Swift Facelift की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये है।



2021 Kia Seltos ​
2021 Kia Seltos ​

2021 किया सेल्टॉस भारतीय बाजार में कुल 16 वेरिएंट्स में आती है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो और 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें अब ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी मिलेगा।ग्राहकों को इसमें 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का विकल्प मिलता है। नई Seltos मेंअब iMT तकनीक को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें नया 1.4T-GDI Petrol GTX (O) प्रीमियम वेरिएंट भी शामिल किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (iVT), 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलता है।

2021 Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है।



2021 Kia Sonet
2021 Kia Sonet

2021 किया सोनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो और 17 नए अपडेट्स दिए गए है।अब ग्राहकों को इसमें HTX ट्रिम भी मिलेगा। पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।

2021 Kia Sonet की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है।




2021 Audi e-tron इस दिन होगी भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगी 452 किलोमीटर June 26, 2021 at 10:16PM

नई दिल्ली। 2021 Audi e-tron भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। इस के नए वर्जन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि यह भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय बाजार में नई की 22 जुलाई 2021 से बिक्री शुरू हो जाएगी। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसकी लॉन्चिंग में देरी हो गई। भारतीय बाजार में इसका Mercedes-Benz EQC और Jaguar I-Pace जैसी इलेक्ट्रिक कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा। अपनी नई Audi e-tron को भारतीय बाजार में दो बॉडी स्टाइल में लॉन्च करेगी। इनमें एसयूवी और स्पोर्टबैक शामिल होंगे। नई Audi e-tron में स्पोर्टी लुक मिलेगा। इसमें बड़ा सिंगल-फ्रेम ग्रिल, मैट्रिक्स LED हेडलैंप्स के साथ LED DRLs, और कनवेंशनल रूफलाइन मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार के रियर हिस्से की बात करें, तो इसमें एंड-टू-एंड कनेक्टेड LED टेललाइट्स दी जाएंगी। इसके बंपर में डुअल-टोन ट्रिटमेंट मिलेगा। इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी इसमें और भी कई नए हाइटेक फीचर्स शामिल कर सकती है। 2021 Audi e-Tron एसयूवी में पावर के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए जाएंगे, जो 355 bhp की मैक्सिमम पावर और 561 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेंगे। बूस्ट मोड पर यह इलेक्ट्रिक कार 408 bhp की मैक्सिमम पावर और 664 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। रफ्तार के मामले में भी यह कार बेमिसाल होगी। यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार महज 6.6 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी। इसके 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसमें 452 किलोमीटर का रेंज मिलेगा। यानी यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर बिना रुके 452 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। इसमें 95 kWh का पैटरी पैक दिया जाएगा। रेगुलर चार्जर की मदद से यह इलेक्ट्रिक कार 8 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी।