Saturday, October 3, 2020
आ रही Tata की नई मिनी एसयूवी, टेस्टिंग के दौरान नजर आया धांसू लुक October 03, 2020 at 08:26PM
Royal Enfield को टक्कर देने आ रही बजाज की नई बाइक, जानें डीटेल October 03, 2020 at 01:31AM
Tata Motors ने दर्ज की बंपर सेल, तोड़ा 8 साल का रेकॉर्ड October 02, 2020 at 08:15PM
नई दिल्ली
Tata Motors के लिए सितंबर का महीना सेल के मामले में शानदार रहा। कंपनी ने सितंबर 2020 में 21,200 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की, वहीं पिछले साल इसी महीने यानी सितंबर 2019 में कंपनी ने सिर्फ 8,097 यूनिट सेल की थीं। इस तरह कंपनी ने 162 फीसदी की जबर्दस्त ग्रोथ दर्ज की।
तोड़ा 8 साल का रेकॉर्ड
सितंबर 2020 में कंपनी ने अपना 8 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। सेल में 162 फीसदी का उछाल बीते 8 सालों में कंपनी सबसे शानदार आंकड़ा है। कंपनी ने इससे पहले सितंबर 2012 में 21,652 यूनिट्स सेल की थी।
भारत में तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स
इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टाटा मोटर्स ने भारत में तीसरी पोजीशन बरकरार रखी है। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा अपनी चौथी पोजीशन को बरकरार नहीं रख सकी। महिंद्रा को पीछे छोड़ किआ ने चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया है।
सॉनेट और सेल्टॉस के दम पर किआ 4 नंबर पर
किआ ने हाल ही में सॉनेट लॉन्च की थी। जिसे भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इससे पहले कंपनी सेल्टॉस के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। फिलहाल कंपनी भारत की चौथी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है।
Kia की कार का बड़ा धमाका, सिर्फ 12 दिन में रेकॉर्डतोड़ सेल October 02, 2020 at 09:12PM
नई दिल्ली
Kia Motors ने पिछले महीने के तीसरे हफ्ते में Kia Sonet कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की थी। इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला। कार की लॉन्चिंग के बाद 12 दिन में ही इस कार की 9,266 यूनिट्स सेल हुई। इस तरह कंपनी ने 147 फीसदी इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की। सितंबर महीने में कंपनी ने कुल 18,676 यूनिट्स सेल की। किआ की यह कार टेक लाइन और GT लाइन दो फॉर्मेट में आती है।
17 वेरियंट में उपलब्ध है कार
किआ सॉनेट दो फॉर्मेट में कुल 17 वेरियंट्स के साथ आती है। कार की टेक लाइन में HTE, HTK, HTK ,HTX और HTX+ वेरियंट्समिलते हैं। यह कार धांसू लुक और स्पोर्टी डिजाइन के साथ आती है।
मेड इन इंडिया कार है सॉनेट
किआ सॉनेट को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट में मैन्युफैक्चर किया गया है। यहीं से इसे दुनिया के अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी ने इसे एक कनेक्टेड कार के तौर पर पेश किया है। यह कार iMT और वायरस प्रटेक्शन जैसे हाईटेक फीचर्स के साथ पेश की गई है।
3 इंजन के साथ आती है सॉनेट
किआ ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है। किआ सॉनेट GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स मिलेंगे।