नई दिल्ली एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रहा है। इसे नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। हाल में ऑस्ट्रेलिया में कार्स ने इस नाम को रजिस्टर्ड किया है। इससे पता चलता है कि होंडा अपनी इस को एशियन मार्केट में भी लॉन्च करेगा। होंडा ZR-V कंपनी के मौजूदा एसयूवी लाइनअप में शामिल होगी, जिनमें HR-V, CR-V, XR-V, UR-V, BR-V और WR-V शामिल हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह नई एसयूवी कुछ मार्केट्स में Honda WR-V को रिप्लेस करेगी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी नई ZR-V के साथ WR-V को भी बेचेगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि WR-V मूलरूप से कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Jazz का क्रॉसओवर वर्जन है, जबकि ZR-V को रग्ड एसयूवी डिजाइन मिलने की उम्मीद है। होंडा की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के न्यू-जेनरेशन होंडा सिटी वाले प्लैटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है। कंपनी इस एसयूवी के लिए होंडा अमेज वाले प्लैटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकती है। इस प्लैटफॉर्म को कई बॉडी स्टाइल और कई तरह के इंजन के अनुकुल होने का दावा किया जाता है। भारतीय बाजार नई होंडा ZR-V की टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू, फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और किआ सॉनेट जैसी एसयूवी से होगी। वहीं, जापान में इसका सीधा मुकाबला Toyota Raize से होगा। इंजन होंडा जेडआर-वी में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। ग्लोबल मॉडल में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टबोर्चार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो 122bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैन्युअल और सीवीटी, दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। होंडा की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। नई HR-V ला रहा होंडा होंडा न्यू-जेनरेशन HR-V भी लाने वाला है, जिसे साल 2020 के आखिर या 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। नया मॉडल होंडा के नए प्लैटफार्म पर आधारित होगा। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई HR-V थोड़ी बड़ी होगी, जिससे कंपनी को एक छोटी और किफायती एसयूवी लाने के लिए अच्छा स्पेस मिल जाएगा। नई होंडा एचआर-वी की मार्केट में किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै क्रेटा और निसान किक्स जैसी एसयूवी से टक्कर होगी।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Wednesday, May 6, 2020
HMSI reopens dealerships, issues operations resumption manual May 06, 2020 at 08:14PM
Honda two wheelers India on Thursday said that post government relaxation of rules on Covid-19, its dealerships are now step-wise moving towards a new way of doing business. Honda will continue to take added measures to provide liquidity support to its dealer family. The leading two-wheeler manufacturer issued a comprehensive dealership operations resumption manual.
Capacitive steering wheel to pilot 2020 Mercedes-Benz E-Class May 06, 2020 at 07:24PM
In the summer of 2020, the Mercedes-Benz E-Class will launch a new, comprehensively digitalized generation of steering wheels: Capacitive steering wheel. Its rim contains a two-zone sensor mat that detects whether the driver's hands are gripping the steering wheel. The touch control buttons placed in the spokes also work with digital signals.
...तो निसान ने बंद कर दी अपनी यह SUV May 06, 2020 at 04:32AM
नई दिल्लीBS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियों के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में बदलाव हुए हैं। नए एमिशन नॉर्म्स की वजह से कई मॉडल्स बंद भी कर दिए गए। अब Nissan ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी Terrano को वेबसाइट से हटा दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इंडियन मार्केट में को बंद कर दिया है। की बिक्री कम रही है। साथ ही इसे नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि इन दोनों वजह से कंपनी ने इस एसयूवी को बंद कर दिया है। टेरानो को भारत में साल 2013 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद 2017 में इसे अपग्रेड करके बाजार में उतारा गया। रेनॉ डस्टर वाले प्लैफॉर्म पर आधारित टेरानो दो इंजन ऑप्शन में आती थी। इनमें 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। पेट्रोल इंजन 103bhp का पावर और 148Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन दो पावर आउटपुट में उपलब्ध था, जिनमें 84bhp और 109bhp पावर वाले वर्जन शामिल हैं। यह एसयूवी तीन गियरबॉक्स ऑप्शन- 5 स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक में आती थी। जल्द आ रही बीएस6 किक्सनिसान जल्द बीएस6 कम्प्लायंट किक्स लॉन्च करने वाला है। इसमें नया टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल इंजन होगा। 1.3-लीटर का यह टर्बो-पेट्रोल इंजन 156bhp का पावर देता है। बीएस6 किक्स में 106bhp पावर वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। सस्ती एसयूवी ला रहा निसानबीएस6 किक्स के अलावा कंपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाली है, जिसे निसान मैग्नाइट नाम से लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये के आसपास होगी। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे।
Maruti Suzuki to restart production on May 12 May 06, 2020 at 03:08AM
Maruti Suzuki India will re-start production of vehicles at its Manesar plant from the May 12, 2020, the company said in a regulatory filing. "All activities would be carried out strictly in accordance with the government regulations and guidelines and observing the company's own concern for the highest standards of safety," Maruti Suzuki said.
Automobile manufacturers return to work in phases, introduce safety norms May 06, 2020 at 01:56AM
Leading car and motorcycle manufacturers are beginning preparations to resume operations and reopening dealerships after the lockdown was eased in various parts of the country on Monday. Industries had suspended manufacturing operations on March 23 in the wake of the spread of coronavirus. Here's a look at how different brands are strategizing and reinforcing plans to limp back to work.
Lotus Elise limited edition unveiled, only 100 cars to go on sale May 06, 2020 at 02:48AM
Lotus on Wednesday introduced four new limited-edition versions of the Elise, paying tribute to the company’s pioneering and successful racing history. They are on sale now across selected international markets. A total of just 100 cars will be made, with the final numbers of each variant dictated by customer demand.
Outbreak will slow auto industry 'for quite some time': BMW May 06, 2020 at 01:03AM
Automaker BMW saw net profit fall slightly in the first quarter from a year earlier, when the company had a large one-time expense. The company said it expected earnings to deteriorate during the first half of this year due to the coronavirus lockdowns and predicted the entire auto industry would be held back by the outbreak “for quite some time to come.”
रॉयल एनफील्ड ला रहा 650cc की धांसू बाइक? May 06, 2020 at 12:41AM
नई दिल्ली अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को बड़े स्तर पर अपडेट करने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी अपनी 350सीसी वाली बाइक्स के न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने वाली है, जिनमें बुलेट 350, क्लासिक 350 और थंडरबर्ड 350 शामिल हैं। इसके अलावा कई नई मोटरसाइकल्स पर भी काम कर रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है नई मोटरसाइकल में 650cc की एक स्कैम्बलर बाइक है। रॉयल एनफील्ड की 650cc लाइनअप में फिलहाल दो बाइक हैं। इनमें इंटरसेप्टर 650 स्ट्रीट बाइक, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 कैफे रेसर बाइक है। बीएस6 इंजन को छोड़कर इन दोनों बाइक में कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है। दूसरी ओर, 650सीसी वाली इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से सस्ती हो सकती है। इन दोनों वजहों से माना जा रहा है कंपनी 650सीसी की स्क्रैम्बर बाइक लॉन्च करेगी। 650सीसी वाली स्क्रैम्बलर बाइक की स्टाइलिंग कुछ हद तक रेट्रो बाइक जैसी होगी। इसमें एलईडी लाइटिंग, अलॉय वील्ज और ट्यूबलेस टायर जैसे मॉडर्न फीचर मिलेंगे। 650 ट्विन्स की बात करें, तो बीएस6 में अपग्रेड होने के बाद अब इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.64 लाख से 2.85 लाख रुपये और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2.80 लाख से 3.01 लाख रुपये के बीच है। दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली हेवी बाइक बन सकती हैं 650 ट्विन्सरॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स को पिछले साल 2018 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से अब तक कंपनी 25,356 यूनिट इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक की बिक्री कर चुकी है। ये दोनों बाइक दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली हेवी-कपैसिटी बाइक बन सकती हैं। पावर 650 ट्विन्स में BS6 कम्प्लायंट 648cc, पैरलल-ट्विन, एयर/ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 46.8bhp का पावर और 52Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
Maruti Suzuki rolls out safety norms, introduces doorstep car delivery May 05, 2020 at 09:58PM
Customers can experience the convenience of booking their cars or even personalizing through the company's websites. Customers can explore the entire product portfolio and electronically personalize cars by a mix and match of accessories. All the documents for vehicle purchase can also be submitted digitally, Maruti Suzuki said in a statement.
Maruti Suzuki rolls out safety norms, introduces doorstep car delivery May 05, 2020 at 08:58PM
Customers can experience the convenience of booking their cars or even personalizing through the company's websites. Customers can explore the entire product portfolio and electronically personalize cars by a mix and match of accessories. All the documents for vehicle purchase can also be submitted digitally, Maruti Suzuki said in a statement.
Subscribe to:
Posts (Atom)