Wednesday, July 14, 2021

गोवा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कसी कमर, अगले 5 सालों में 11000 वाहनों पर मिलेगी सब्सिडी July 14, 2021 at 07:38PM

नई दिल्ली। गोवा सरकार ने हाल ही में राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक ड्राफ्ट स्कीम जारी किया है। इसके तहत अगले पांच सालों के लिए 11,000 का ऑफर किया जाएगा। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि साल 2025 तक वह अपने कुल वाहन पंजीकरण का 30 प्रतिशत करे। इस उद्देश्य से राज्य सरकार ने 10,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया, 500 इलेक्ट्रिक तीन पहिया और लगभग 500 इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों को सब्सिडी देने की योजना बनाई है। दोपहिया वाहनों के लिए सब्सिडी राशि प्रति वर्ष 10 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी। वहीं, तीन पहिया वाहनों के लिए इसे 1 करोड़ रखा गया है। जबकि, चार पहिया वाहनों के लिए यह सीमा 14 करोड़ रुपये है। कुल मिलाकर इलेक्ट्रिक वाहनों पर सालाना सब्सिडी 25 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होगी। कथित तौर पर, राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि सब्सिडी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के लिए इंसेंटिव 30,000 प्रति वाहन पर कैप किया गया है, जबकि इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर पर दी जाने वाली अधिकतम इंसेंटिव 1.5 लाख रुपये प्रति वाहन तक होगी। सब्सिडी एक ही किश्त में वितरित की जाएगी। मालिक को केवल आरसी बुक और बीमा सहित खरीद के डॉक्यूमेंट पेश करने होंगे। ड्राफ्ट स्कीम में यह भी कहा गया है कि यदि वाहन के साथ बैटरी नहीं बेची जाती है तो वाहन मालिक को परचेज इंसेंटिव 50 प्रतिशत दिया जाएगा। 50 प्रतिशत तक की शेष राशि ऊर्जा ऑपरेटरों को किसी भी जमा की लागत को चुकाने के लिए प्रदान की जाएगी, जो कि एक स्वैपेबल बैटरी के उपयोग के लिए एंड यूजर्स से आवश्यक हो सकती है। आपको बता दें,केंद्र सरकार ने पहले राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लान (एनईएमपीपी) के तहत 2020 तक भारतीय सड़कों पर 6 से सात मिलियन इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन रखने का टारगेट रखा था। भारत सरकार के भारी उद्योग विभाग द्वारा वाहन (FAME) योजना शुरू की गई है। FAME योजना के लॉन्च के पीछे प्रमुख कारण 120 मिलियन बैरल तेल की बचत, 4 मिलियन टन CO2 को कम करना और 2020 तक वाहनों से होने वाले उत्सर्जन में 1.3 प्रतिशत की कमी करना था।

Bolero Neo के लॉन्च पर CEAT ने मिलाया महिंद्रा से हाथ, पेश किए CZAR HP रेंज के टायर्स July 14, 2021 at 07:34PM

नई दिल्ली। टायर निर्माता, () ने नए लॉन्च किए गए () के लिए महिंद्रा के साथ अपने सहयोग की घोषणा की। सिएट नए बोलेरो नियो (Bolero Neo) के लिए CZAR HP श्रेणी के टायरों की आपूर्ति करेगा। कार में जो आकार फिट किया जाएगा वह 217/75R15 है। सिएट का CZAR HP एक हाई परफॉर्मेंस टायर है, जो सभी स्पीड पर बेहतर कंट्रोल और आरामदायक राइडिंग अनुभव देता है। इसके इंटर कनेक्टेड ग्रोव्स, ऑप्टिमाइज्ड सीक्वेंस ट्रेड ब्लॉक पैटर्न सटीक वाहन कंट्रोल और सभी गति पर कम शोर सुनिश्चित करते हैं। CEAT CZAR HP टायर को बेहतर स्टीयरिंग कंट्रोल और हाई फ्यूल इफीशियंट बनाने के लिए खास डिजाइन किया गया है। इस मौके पर सिएट टायर्स लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा, “हमें महिंद्रा के साथ अपने जुड़ाव पर गर्व है, जो पिछले कुछ सालों में बढ़ा है। हमने 2015 से एक लंबा सफर तय किया है, और महिंद्रा बोलेरो नियो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पादों की पेशकश करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम महिंद्रा के साथ एक लंबी और उपयोगी साझेदारी की आशा करते हैं” इससे पहले हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra Bolero का नया अवतार भारत में लॉन्च किया। Mahindra Bolero Neo (महिंद्रा बोलेरो नियो) की भारतीय बाजार में शुरुआती (N4 वैरिएंट) एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये है। वहीं, इसके N10 वैरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये है। बता दें कि अभी कंपनी ने इसके टॉप स्पेसिफिकेशन वाले N10 (O) ट्रिम की कीमत पर से पर्दा नहीं हटाया है। Mahindra Bolero Neo के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1493 सीसी का 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3750 आरपीएम पर 100 bhp की मैक्सिमम पावर और 1750-2250 आरपीएम पर 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

KTM के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 31 अगस्त तक 25000 सस्ती हुई यह बाइक July 14, 2021 at 06:49AM

नई दिल्ली। KTM के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी को 25,000 रुपये तक सस्ता कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने कुछ दिनों के लिए ही इसकी कीमतों में कटौती की है। बता दें कि कंपनी ने 250 Adventure को केवल अगस्त 2021 तक सस्ता किया है। पहले इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.55 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.30 रुपये हो गई है। कीमतों में बदलाव के अलावा इस एडवेंचर बाइक में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। KTM 250 Adventure के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इस नई एडवेंचर बाइक में 248.8 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,000 आरपीएम पर 29.5 bp की मैक्सिमम पावर और 7,500 आरपीएम पर 24 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। KTM 250 Adventure में 14.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। बाइक की टंकी को एक बार फुल करने पर 400 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है। इसमें ऑफ रोड एबीएस फीचर के साथ LCD स्क्रीन मिलती है। इसके दूसरे फीचर्स की बात करें, तो इसमेंजीपीएस ब्रैकेट, क्रैश बंग्स, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, हेडलैंप प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड मिलते हैं। इसके फ्रंट में 19 इंच का व्हील दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 17 इंच का व्हील दिया गया है। इसमें डुअल परपज के लिए MRF टायर्स दिए गए हैं। लंबी दूरी और किसी भी रास्ते पर बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसके फ्रंट में 43 मिलीमीटर का WP APEX USD फॉर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट यूनिट में 170 मिलीमीटर का ट्रेवल और रियर में 177 मिलीमीटर का रियर शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। हालांकि, 390 ADV के मुकाबले इसमें ग्राहकों को राइड-बाय-वायर और फुल-एलईडी हेडलैम्प नहीं दिए गए हैं।

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से रातों-रात सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, जानें आपको क्या होगा फायदा July 13, 2021 at 10:37PM

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government on Electric Vehicle) ने नई ड्राफ्ट (electric vehicle) पॉलिसी जारी कर दी है, जिसमें लोगों को कई इंसेंटिव्स के जरिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर प्रोत्साहित करने की कोशिश की गई है। इस ड्राफ्ट में ऐसी नीति तैयार की गई है, जिससे चार्जिंग स्टेशन का एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो सके। राज्य में ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) को अपनाने और निर्माण में तेजी लाने के लिए वित्तीय और गैर-वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राज्य ने फरवरी 2018 में अपनी ईवी नीति जारी की थी। हालांकि, महाराष्ट्र में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) की पहुंच कम रही है और इसलिए अब राज्य ने अपनी ईवी नीति को फिर से संशोधित किया है। किए गए नए संशोधन में बीईवी को अधिक प्रोत्साहन प्रदान किया है और राज्य में उनकी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत इंन्फ्रास्टक्चर डेवलप किया है। महाराष्ट्र ईवी नीति 2021 का प्राथमिक उद्देश्य राज्य में बीईवी को अपनाने में तेजी लाना है, ताकि वे 2025 तक नए वाहन पंजीकरण में 10 प्रतिशत का योगदान दे सकें। जब इसे अगल- अलग भागों में बांट दिया जाएगा, तो राज्य 2025 तक इलेक्ट्रीफिकेशन के टार्गेट अनुसार टू व्हीलर्स के लिए 10 फीसदी, थ्री व्हीलर्स के लिए 20 फीसदी और 5 फीसदी इलेक्ट्रीफिकेशन के लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब हो सकेगा। 2025 तक फ्लीट ऑपरेटरों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रीफिकेशन लक्ष्य 25 प्रतिशत निर्धारित किया गया है और इसमें शहरी क्षेत्रों में संचालित ई-कॉमर्स ब्रांड, लास्ट मील कनेक्टिविटी ऑप्शन्स और मोबिलिटी एग्रीगेटर शामिल हैं। MSRTC अपने मौजूदा बस फ्लीट के 15 प्रतिशत को भी इलेक्ट्रिक में बदल देगा। 2, 3 व्हीलर्स के इंसेंटिव प्लान महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को राज्य में प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के इंसेंटिव्स देने की घोषणा की है। नए ड्राफ्ट के अनुसार पॉलिसी के मुताबिक 1 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 10,000 रुपये तक इंसेंटिव प्लान दिया जाएगा, जबकि 15000 इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पर 30,000 रुपये तक इंसेटिव दिया जाएगा, वहीं थ्री व्हीलर्स की बात करें तो 10,000 थ्री व्हीलर पर भी 30,000 रुपये तक इंसेटिव देने की योजना है। इलेक्ट्रिक कारों, बसों पर भी मिलेगा बंपर इंसेंटिव इंसेंटिव योजना इलेक्ट्रिक कारों पर भी लागू की जाएंगीं, 10,000 इलेक्ट्रिक कारों पर 1.5 लाख रुपये तक इंसेंटिव देने की योजना बनाई गई है। वहीं इलेक्ट्रिक बसों की बात करें तो 1000 इलेक्ट्रिक बसों पर अधिकतम 20 लाख रुपये तक का इंसेंटिव दिए जाने की योजना है। इस इंसेंटिव का लाभ केवल सरकारी बस पर लागू होगा। इलेक्ट्रिक गाड़ियों का होगा रोड टैक्स माफ महाराष्ट्र सरकार साल 2025 तक सरकारी बसों के बेड़े में 25 परसेंट तक इलेक्ट्रिक बसें करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, महाराष्ट्र में जितनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची जाएंगी उन सभी पर रोड टैक्स माफ होगा। महाराष्ट्र सरकार का 2375 पब्लिक और सेमी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन 7 शहरी इलाकों और चार नेशनल हाईवे पर बनाए जाने का लक्ष्य है, इसके अलावा साथ ही अप्रैल 2022 से सभी नई सरकारी गाड़ियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स होंगी।

मारुति की इन 8 धांसू कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इस जुलाई 43000 रुपये तक की होगी तगड़ी बचत July 13, 2021 at 10:07PM

नई दिल्ली। इस जुलाई महीने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर (Maruti Suzuki Offers) दे रही है। इसके तहत ग्राहक मारुति की 8 गाड़ियों पर कुल 43,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। कंपनी की तरफ से इन कारों पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक दिया रहा है। ऐसे में आज हम आपको मारुति की इन सभी कारों पर मिल रहे ऑफर्स (Discount on Cars) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर.... (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) : कुल डिस्काउंट 40000 रुपये
वेरिएंट कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
LXi & VXi 10,000 रुपये 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये 35,000 रुपये तक
दूसरे वैरिएंट्स 15,000 रुपये 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये 40,000 रुपये तक
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो): कुल डिस्काउंट 44,000 रुपये
मॉडल कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
पेट्रोल 25,000 रुपये 15,000 रुपये तक 4,000 रुपये 44,000 रुपये तक
CNG 16,000 रुपये 15,000 रुपये तक 3,000 रुपये 34,000 रुपये तक
Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी इको): कुल डिस्काउंट 34,000 रुपये
मॉडल कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
पेट्रोल 15,000 रुपये 15,000 रुपये तक 4,000 रुपये 34,000 रुपये तक
CNG कार्गो वैरिएंट 10,000 रुपये 15,000 रुपये तक 3,000 रुपये 28,000 रुपये तक
CNG दूसरे वैरिएंट्स 15,000 रुपये 15,000 रुपये तक 3,000 रुपये 33,000 रुपये तक
(मारुति सुजुकी ओल्टो): कुल डिस्काउंट 43,000 रुपये
मॉडल कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
पेट्रोल स्टैंडर्ड वैरिएंट 15,000 रुपये 15,000 रुपये तक 3,000 रुपये 33,000 रुपये तक
पेट्रोल दूसरे वैरिएंट्स 25,000 रुपये 15,000 रुपये तक 3,000 रुपये 43,000 रुपये तक
CNG 18,000 रुपये 15,000 रुपये तक 3,000 रुपये 3,000 रुपये तक
Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर): कुल डिस्काउंट 34,000 रुपये
मॉडल कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
Petrol 15,000 रुपये 15,000 रुपये तक 4,000 रुपये 34,000 रुपये तक
CNG 8,000 रुपये 15,000 रुपये तक 4,000 रुपये 26000 रुपये तक
Maruti Suzuki Brezza (मारुति सुजुकी ब्रिजा): कुल डिस्काउंट 40000 रुपये
कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट
15,000 रुपये 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये
(मारुति सुजुकी डिजायर): कुल डिस्काउंट 38000 रुपये
वेरिएंट कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
L और V वैरिएंट्स ( मैनुअल ट्रांसमिशन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) 13,000 रुपये 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये 38,000 रुपये तक
दूसरे वैरिएंट्स ( मैनुअल ट्रांसमिशन, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) 10,000 रुपये 20,000 रुपये तक 5,000 रुपये 35,000 रुपये तक
Maruti Suzuki Celerio (मारुति सुजुकी सेलेरियो): कुल डिस्काउंट 19,000 रुपये
मॉडल कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
पेट्रोल - रुपये 15,000 रुपये तक 3,000 रुपये 18,000 रुपये तक
CNG - रुपये 15,000 रुपये तक 4,000 रुपये 19,000 रुपये तक
नोट- बता दें कि मारुति सुजुकी की तरफ से दिए जा रहे ये ऑफर्स 31 जुलाई तक के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर्स अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं।